Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Rajsamand313324
राजसमंद के देलवाड़ा में चोरों का आतंक, सूने मकानों को निशाना बनाया
DSdevendra sharma2
Oct 09, 2025 05:03:11
Rajsamand, Mohi, Rajasthan
राजसमंद के देलवाड़ा में चोरों का आतंक। तीन से चार सूने मकानों को बनाया निशाना, आभूषण और नगदी लेकर हुए फरार। बढ़ती चोरी की घटनाओं को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश और डर का माहौल। राजसमंद देवल्वाड़ा कस्बे और उसके आस-पास के क्षेत्रों में चोरों ने आतंक मचा दिया। एक के बाद एक कई सूने मकानों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये की चांदी, नकदी और अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ करने की जानकारी मिल रही है। कस्बे में बढ़ती चोरी की घटनाओं को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश और डर का माहौल है
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRajesh Kumar Sharma
Oct 09, 2025 07:26:13
Delhi, Delhi:गोवा के केसिनो में जुआ खेलने पंजाबी बाग से लाखों चोरी 7 दिन में 1260 सीसीटीवी खंगालकर, 4 को भेजा तिहाड़ घर से गोल्ड, डायमंड और कैश चोरी करके हुए सभी फरार पंजाबी बाग थाना की पुलिस ने एक घर के अलमीरा से लाखों के गोल्ड, डायमंड और कैश चोरी करने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 30 लाख रुपए का गोल्ड जूलरी और कैश बरामद किया गया है। आरोपियों की पहचान जयप्रकाश, बेगन साह, जयराम साह और गणेश के रूप में हुई है। यह सभी बिहार के सीतामढ़ी और दिल्ली के करोल बाग के रहने वाले हैं। पुलिस के अनुसार जयप्रकाश लूट और चोरी के 15 मामलों में शामिल है। जयराम 7 मामलों में शामिल है। डीसीपी वेस्ट शरद भास्कर दराडे के अनुसार इनमें से एक दिल्ली पुलिस का घोषित बीसी है। इसके ऊपर जहांगीरपुरी थाना सहित कई दूसरे थाना में काफी मामले दर्ज हैं। पंजाबी बाग पुलिस को शिकायत मिली थी, की उसके घर से लाखों के गोल्ड, डायमंड की जूलरी और कैश चोरी किया गया है। एसीपी शिवम की देखरेख में SHO संजय दहिया और कीर्ति नगर थाना के कॉन्स्टेबल हंसराज की टीम ने सप्ताह में 1260 सीसीटीवी फुटेज रिंग रोड पंजाबी बाग से जहांगीरपुरी एरिया तक स्कैन किया। उससे मिली जानकारी के पर जयप्रकाश के यहां रेड किया गया और उसे गिरफ्तार किया। उससे जब पूछताछ हुई तो उसने वारदात के बारे में जानकारी दी। उसके बाद उसके साथी बेगन साह और जयराम साह को पकड़ा गया। इन्होंने बताया कि एक ज्वेलर्स को इन्होंने जूलरी बेची थी। पुलिस ने फिर गणेश नाम के ज्वैलरी को भी गिरफ्तार किया। पता चला कि ये लोग गोवा में एक क्लब Big Daddy Casino का टिकट बुक करवा रखा था। ये कैसिनो में गैंबलिंग खेलने के हैबिचुअल हैं। साथ ही ऑनलाइन गेम में भी इन्वॉल्व हैं। चुराए गए कैश और जूलरी को बेचकर गोवा जाने वाले थे। लेकिन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
0
comment0
Report
RKRajesh Kumar Sharma
Oct 09, 2025 07:25:56
Delhi, Delhi:ऑनलाइन जॉब फ्रॉड गैंग का भंडाफोड़ तीन जालसाज गिरफ्तार करोड़ो की ठगी का खुलासा चीनी नागरिक से कनेक्शन पश्चिमी जिला साइबर सेल को मिली बड़ी कामयाबी पुलिस ने इनके पास से पांच लाख की नगदी दस बैंक पासबुक 14 चेकबुक पांच मोबाईल फोन बरामद पश्चिमी जिला दिल्ली पुलिस की साइबर थाना कीटीम ने ऑनलाइन जॉब फ्रॉड के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मोहम्मद सरफराज एमबीए किए हुआ है और सिंडिकेट मास्टर माइंड है। दूसरा आरोपी मोहम्मद दिलशाद जो यूपी गोरखपुर डीयू से स्नातक की पढ़ाई कर रखो है तीसरा आरोपी सब्बीर अहमद के रूप में हुई है। गिरफ्तर आरोपियों के तार सीधे एक चीनी नागरिक से जुड़े पाए गए हैं। आरोपियों से पांच मोबाइल फोन, दस बैंक पासबुक, चौदह चेकबुक और ₹5 लाख नकद बरामद हुआ है।पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने ठगी की रकम भारतीय बैंक खातों के जरिए जमा कराई और फिर उसे क्रिप्टोकरेंसी (USDT) में बदलकर विकेंद्रीकृत वॉलेट्स से चीनी नागरिकों तक पहुँचाया। अब तक करीब ₹2.60 करोड़ की राशि इन खातों से घुमाई गई है। पश्चिमी जिला डीसीपी शरद भास्कर दराडे ने बताया कि11 सितंबर 2025 को तिलक नगर निवासी एक महिला नर्स ने शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि इंस्टाग्राम पेज “Alos12” पर पार्ट-टाइम जॉब का विज्ञापन देखकर वे जुड़ीं और बाद में टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया। ऊँचे मुनाफे का लालच देकर उन्हें बार-बार निवेश के लिए प्रेरित किया गया। शिकायतकर्ता ने कुल ₹15.94 लाख निवेश कर दिए लेकिन बाद में लगातार और पैसे मांगने का दबाव बनाया गया। कैसे हुआ खुलासा पुलिस की तकनीकी जांच और मनी ट्रेल से पता चला कि अधिकतर रकम आरोपी सब्बीर अहमद के खातों में गई। आरोपी अल्प समय के लिए खाते खोलते और ठगी की रकम निकालते थे। पुलिस टीम ने उत्तम नगर से सब्बीर अहमद को पकड़ा, जिसके बाद बैंक के सीसीटीवी फुटेज से दो अन्य आरोपियों की पहचान हुई। आगे की छापेमारी में बटला हाउस से मोहम्मद सरफ़राज़ और मोहम्मद दिलशाद को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में बड़ा खुलासा पूछताछ में दिलशाद ने कबूल किया कि वह तकनीकी रूप से दक्ष है और एक साल पहले टेलीग्राम पर चीनी नागरिक से जुड़ा था। उस नागरिक ने उसे भारतीय बैंक खातों की व्यवस्था करने का काम दिया था। इसके एवज में दिलशाद को 5% और नकदी निकालने वाले सब्बीर अहमद को 1% कमीशन मिलता था। डीसीपी पश्चिम जिला डीसीपी शरद भास्कर दराडे ने जानकारी देते हुए बताया कि जांच जारी है। अन्य सहयोगियों की पहचान की जा रही है और चीनी नागरिकों तक पहुंचे पैसों का ट्रेल खंगाला जा रहा है।
0
comment0
Report
NANasim Ahmad
Oct 09, 2025 07:25:43
Delhi, Delhi:राजधानी दिल्ली में विकास के दावे तो बहुत किए जाते हैं, लेकिन हकीकत कुछ और ही बयां करती है। उत्तरी दिल्ली की बुराड़ी विधानसभा के अंतर्गत आने वाले मुकुंदपुर डी ब्लॉक की तस्वीर देख कर आप समझ जाएंगे कि यहां के लोग किस हाल में जी रहे हैं। टूटी सड़कों और जल-जमाव ने लोगों की जिंदगी दूभर कर दी है। मछली चौक से लेकर मुकुंदपुर डी ब्लॉक तक का मुख्य मार्ग पूरी तरह से खस्ताहाल हो चुका है। जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे और कीचड़ भरी सड़कों से गुजरना किसी चुनौती से कम नहीं। सड़क निर्माण कार्य महीनों से अधर में अटका हुआ है। बुराड़ी अथॉरिटी से मुकुंदपुर D ब्लॉक DDA रामलीला ग्राउंड तक सड़क जर्जर हालत के कारण आए दिन वाहन फंस जाते हैं, दोपहिया सवार फिसल कर घायल हो जाते हैं। बरसात के मौसम में स्थिति और भी भयावह हो जाती है। सड़क पर जमा पानी और गंदगी से पूरे इलाके में बदबू फैल गई है, जिससे लोग मच्छरों और बीमारियों से परेशान हैं। आपको बता दे मुकुंद पुर D ब्लॉक को जोड़ने वाले दो रास्ते है। पहला मार्ग MCD स्कूल से डी ब्लॉक को जोड़ने वाला है तो वही मछली चोक से D ब्लॉक को जोड़ने वाला दूसरा मार्ग भी किसी दर्द भरी कहानी से कम नहीं। टूटे-फूटे रास्ते, जल-जमाव और कीचड़ की वजह से बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कतें होती हैं। बुजुर्ग और महिलाएं भी इन टूटी सड़कों पर रोज़ाना जोखिम उठाकर गुजरते हैं।स्थानीय जनता का कहना है कि हमारी गलियों की हालत इतनी खराब है कि पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। सरकार से कई बार शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती। बारिश में तो पूरी सड़क तालाब बन जाती है। इलाके के लोगों का कहना है कि प्रशासन और नेताओं ने सिर्फ वादे किए, लेकिन ज़मीनी स्तर पर काम आज तक शुरू नहीं हुआ। टूटी सड़कों और गंदगी की वजह से लोग डेंगू, मलेरिया और त्वचा रोग जैसी बीमारियों से जूझ रहे हैं। राजधानी दिल्ली के मुकुंदपुर डी ब्लॉक की ये तस्वीर बताती है कि यहां विकास का पहिया थम चुका है। जनता बार-बार मांग कर रही है कि सड़क निर्माण कार्य जल्द पूरा किया जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके। लेकिन जब तक जिम्मेदार विभाग जागेंगे, तब तक शायद मुकुंदपुर की ये सड़के और जनता दोनों की हालत और बिगड़ जाए।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar
Oct 09, 2025 07:25:30
Delhi, Delhi:एएटीएस/एनईडी द्वारा सक्रिय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़। वाहनचोर गिरोह का पर्दाफाश कर नाबालिग समेत चार दबोचे, 11 वाहन बरामद। यमुनापार के उत्तर पूर्वी जिला एएटीएस ने एक सक्रिय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश कर तीन कुख्यात अपराधियों और एक नाबालिग को पकड़ा है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी के कुल 11 वाहन बरामद किए हैं। पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि एएटीएस इंचार्ज इंस्पेक्टर योगेश वशिष्ठ की टीम ने सात अक्तूबर की रात दो संदिग्धों रहीस और जाबिद उर्फ पतला को काले रंग की चोरी की स्कूटी के साथ पकड़ा। बाद में उनकी निशानदेही पर दो अन्य आरोपियो समीर उर्फ मामा और एक नाबालिग को भी पकड़ा गया। इनसे पूछताछ के बाद पुलिस ने चोरी के 10 अन्य बरामद किए गए। मुख्य आरोपी 40 वर्षीय रहीस पर पहले भी चोरी और लूट के 14 मामले दर्ज हैं, जबकि 24 वर्षीय जाबिद पर चोरी के तीन मामले हैं। सभी आरोपी सुंदर नगरी इलाके के रहने वाले हैं।
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Oct 09, 2025 07:25:13
Delhi, Delhi:बिहार चुनाव से पहले NIA की बड़ी कार्रवाई.. बिहार में हथियार तस्करी केस में NIA की बड़ी कार्रवाई.. आरोपी के घर से हथियार और कैश बरामद.. NIA ने बुधवार को बिहार के वैशाली ज़िले में एक आरोपी के घर पर छापा मारकर बड़ी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद किए है... ये कार्रवाई 2024 में दर्ज किए गए एक हथियार तस्करी केस से जुड़ी हुई है... NIA की टीम ने आरोपी संदीप कुमार सिन्हा उर्फ छोटू लाला के घर से एक 9 एमएम पिस्टल, 18 जिंदा कारतूस, दो पिस्टल मैगज़ीन, एक डबल बैरल बंदूक, 35 जिंदा कारतूस और 4.21 लाख नकद बरामद किए... NIA के मुताबिक संदीप आरोपी विकास कुमार का करीबी साथी है और हथियार तस्करी नेटवर्क का सक्रिय सदस्य है... यह केस उस गिरोह से जुड़ा है जो नागालैंड से बिहार में अवैध हथियारों की तस्करी करता था... इस केस की शुरुआत बिहार पुलिस ने तब की थी जब AK-47 राइफल और जिंदा कारतूस बरामद किए गए थे... बाद में, अगस्त 2024 में ये केस NIA को सौंपा गया.. अब तक जांच में चार आरोपियों विकास कुमार, सत्याम कुमार, देवमणि राय उर्फ अनीश और मोहम्मद अहमद अंसारी को गिरफ्तार कर चार्जशीट दायर की जा चुकी है... हाल ही में एक और आरोपी मंजूर खान को भी पकड़ा गया है...जो फिलहाल पटना जेल में बंद है... NIA ने कहा है कि मामले की आगे की जांच जारी है और इस नेटवर्क से जुड़े बाकी लोगों की तलाश की जा रही है..
0
comment0
Report
MSMrinal Sinha
Oct 09, 2025 07:25:02
Giridih, Jharkhand:एभीबी : बिरनी प्रखंड के चिताखारो गांव में बुधवार देर रात करीब 12 बजे करीब आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों नें हथियार के बल पर डकैती की घटना को अंजाम दिया है. बदमाशों नें गांव के सीएससी संचालक संजय वर्मा (पिता दामोदर महतो) के घर के पीछे दरवाज़े की कुंडी तोड़कर घर में प्रवेश किया और ढाई लाख रुपये नकद सहित कई जरूरी कागजात, कीमती सामान व इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चोरी कर लिए. घटना की जानकारी सुबह होने पर पूरे ग्रामीणों को मिली जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अमला तुरंत हरकत में आया. रात में ही बगोदर - सरिया एसडीपीओ धनंजय राम, भरकट्टा ओपी प्रभारी अमन कुमार, जिप सदस्य सूरज सुमन, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि राजू मंडल सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीण घटनास्थल पर पहुँच गए. एसडीपीओ और ओपी प्रभारी ने रात्रि में ही पूरे क्षेत्र में छापेमारी अभियान शुरू कर दिया. पुलिस ने आस-पास के इलाकों में जगहों - जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से साक्ष्य एकत्र किए. गुरुवार सुबह करीब 6 बजे सरिया इंस्पेक्टर अजय कुमार और एसआई आनंदी प्रसाद भी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचकर विस्तृत जानकारी ली. फिलहाल पुलिस ने बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है और आस-पास के संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है.पीड़ित संजय वर्मा ने बताया की घटना के वक्त सभी परिजन सोए हुए थे, तभी घर के पीछे की कुंडी तोड़कर बदमाश अंदर घुसे और वारदात को अंजाम दिया. इधर घटना को लेकर एसडीपीओ धनंजय राम ने कहा की पुलिस पूरी सक्रियता के साथ काम कर रही है. रात से ही पूरे क्षेत्र में नाकेबंदी और छापेमारी की गयी है. बहुत जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल लिखित आवेदन अब तक पीड़ित की ओर से नहीं दिया गया है, पर पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेकर जांच शुरू कर दी है.
0
comment0
Report
PJPrashant Jha
Oct 09, 2025 07:24:47
Patna, Bihar:यह तस्वीर सिर्फ एक बाइक या एक व्यक्ति की नहीं है, यह उस मानसिकता का आईना है जिसने कभी बिहार को भय, अराजकता और जंगलराज की गहराइयों में धकेल दिया था। देखिए ध्यान से — इस बाइक पर नंबर प्लेट की जगह रिवॉल्वर की तस्वीर और बड़े अक्षरों में RJD लिखा गया है। यानि कानून की खुली अवहेलना, प्रशासन की सीधी चुनौती और राजद की पुरानी गुंडागर्दी की मानसिकता का जीता-जागता उदाहरण! बिहार के हर जागरूक नागरिक को यह समझना होगा कि —जहाँ कानून की जगह बंदूक की तस्वीर और पार्टी का नाम नंबर प्लेट बन जाए, वहाँ लोकतंत्र नहीं, दबंगई का तंत्र चलता है। जिस पार्टी की पहचान ही भय और अराजակता से जुड़ी हो, वह कभी भी बिहार के भविष्य की पार्टी नहीं बन सकती! अब बिहार फिर से जंगलराज के पंजे में नहीं फँसेगा। जनता अब कानून, विकास और स्थिरता चाहती है — न कि रिवॉल्वर वाली राजनीति।
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Oct 09, 2025 07:24:29
Noida, Uttar Pradesh:दिल्ली पुलिस की बड़ी कारवाई 28 बंग्लादेशी पकड़े।अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों पर बड़ी कार्रवाई: दक्षिण पूर्व जिले के बांग्लादेशी सेल द्वारा एक सफल ऑपरेशन के बाद 28 अवैध बांग्लादेशी प्रवासी पकडे गए • 28 अवैध बांग्लादेशी अप्रवासी पकड़े गए, वे भारत में वैध दस्तावेज़ों के बिना रह रहे थे • उन्हें दिल्ली में विभिन्न स्थानों से पकड़ा गया भारत में अनाधिकृत निवास पर एक बड़े अभियान के तहत, दक्षिण पूर्व जिला पुलिस के बांग्लादेशी सेल ने सफलतापूर्वक 28 अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को पकड़ा है । ये सभी भारत में अवैध रूप से रह रहे थे। पुलिसकर्मियों को दिए गए दिशा-निर्देश:- राजधानी में बांग्लादेशी नागरिकों सहित प्रवासियों के अनाधिकृत प्रवास पर बढ़ती चिंताओं को दूर करने के लिए, दक्षिण पूर्व जिले ने उन व्यक्तियों की पहचान करने, हिरासत में लेने और प्रत्यावर्तित करने के प्रयासों को तेज कर दिया है जो वैध भारतीय दस्तावेज़ों के बिना रह रहे हैं। तदनुसार, पुलिसकर्मियों ने स्थानीय मुखबिरों को जागरूक करके और मानवीय खुफिया जानकारी जुटाकर गंभीर प्रयास शुरू किए। पुलिसकर्मियों ने भारत आने के लिए अवैध प्रवासियों द्वारा उपयोग किए जाने वाले मार्गों की पहचान पर भी काम किया। टीम, पूछताछ और गिरफ्तारी। फील्ड इंटेलिजेंस, मुखबिर नेटवर्क और पूछताछ का करते हुए कार्यवाही की । झुग्गियों, श्रमिक शिविरों और अनाधिकृत कॉलोनियों में सत्यापन अभियान चलाए गए| यह ऑपरेशन सतर्क निगरानी के साथ शुरू हुआ, जिसके परिणामस्वरूप इलाके के विभिन्न स्थानों से 28 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में, यह खुलासा हुआ कि उन्होंने कई अन्य अज्ञात व्यक्तियों के साथ, खुल्ना सीमा, पश्चिम बंगाल के रास्ते अवैध रूप से भारत में प्रवेश किया था। पकड़े गए सभी 28 अवैध प्रवासी भारत में किसी भी वैध यात्रा या आवासीय दस्तावेज़ के बिना रह रहे थे। सभी व्यक्तियों को अब एक केंद्र में रखा गया है, जहाँ उनके प्रत्यावर्तन के लिए आगे की आवश्यक कानूनी औपचारिकताएँ सक्रिय रूप से चल रही हैं। अब तक इस वर्ष मे कुल 235 अवैध बांग्लादेशियों को डिपोर्ट किया जा चुका है और हाल ही में गिरफ्तार किए गए 28 अवैध प्रवासियों के निर्वासन की प्रक्रिया चल रही है。
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Oct 09, 2025 07:24:04
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Oct 09, 2025 07:23:40
Noida, Uttar Pradesh:काशी में साधु-संतों की बड़ी बैठक में प्रस्ताव,शस्त्र से लैस प्रशिक्षण प्राप्त 50 करोड़ सनातनियों को एकजुट करने की अपील वाराणसी में धार्मिक मुद्दों पर चल रहे विवाद के बीच काशी में आज साधु-संतों का एक बड़ा जमावड़ा हुआ, जिसमें सनातन धर्म की रक्षा के लिए कई अहम और विवादित प्रस्तावों पर चर्चा हुई। शहर के भदऊचुंगी स्थित यमुनेश्वर आश्रम में हुए इस संत समागम में सैकड़ों की संख्या में साधु-संतों ने हिस्सा लिया। बैठक में सनातन धर्म को मजबूत करने और कथित खतरों से निपटने के लिए लगभग 50 करोड़ लोगों को शस्त्र के साथ तैयार रहने का एक प्रस्ताव पास किया गया। शंकराचार्य नरेंद्रानंद सरस्वती का बड़ा बयान बैठक की अध्यक्षता कर रहे काशी सुमेरु पीठाधीश्वर शंकराचार्य नरेंद्रानंद सरस्वती ने Zee Media से Exclusive बातचीत में कहा कि जिन्हें भी भारत में भगवान शिव, मां दुर्गा और हनुमान चालीसा से कोई समस्या है, वे अपनी आस्था के अनुसार किसी दूसरे देश में जा सकते हैं। यह देश सनातनियों का है और यहाँ सनातनी परंपराओं का ही पालन होगा।
0
comment0
Report
YKYOGESH KHARE
Oct 09, 2025 07:23:25
Nashik, Maharashtra:शहरात बिबट्या आल्याचे AI निर्मित फोटो व्हायरल प्रकरणी वन विभागाकडून पोलिसांकडे तक्रार वन विभागाने सायबर क्राइम पोलीस ठाण्यात केला गुन्हा दाखल काही खोडसाळ लोकांकडून बिबट्या शहरात घुसल्याचे AI निर्मित फोटो केले गेले व्हायरल आधीच नागरीवस्ती कडे बिबट्याच्या वाढलेल्या वावरमुळे त्रस्त असलेले नागरिकांना या प्रकारामुळे अधिकचा मनस्ताप शहरातील देवळाली, नाशिक रोड, उपनगर ल,सिडको या भागात AI करून काढलेले फोटो viral करत बिबट्याक घुसल्याचे sms झाले होते वायरल नागरिकांनी खातरजमा करून मगच पोस्ट व्हायरल करण्याची वनविभागाकडून आवाहन विशेष म्हणजे गेल्या काही दिवसात बिबट्याच्या हल्ल्यात 4 जणांचा झालाय मृत्यू तर काही जण जखमी आतापर्यंत नाशिक आणि परिसरात 5 बिबट्यांना देखील वनविभागाने केले आहे जेरबंद
0
comment0
Report
PSPIYUSH SHUKLA
Oct 09, 2025 07:23:06
Panna, Madhya Pradesh:ग्रामीणों का आरोप पन्ना जिले में किसान को खाद नहीं मिल रही है लेकिन अवैध शराब गांव गांव में मिल रही है। अवैध शराब को महिलाओं पुरुषों ने मिलकर पकड़ा, नशामुक्ति के नारे के बीच सामाजिक चेतना का उदाहरण देखने को मिला। प्रशासन की सुस्ती के कारण अब ग्रामीणों ने स्वयं नशे के विरुद्ध खोला मोर्चा। पन्ना जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार अवैध शराब की बिक्री के मामले सामने आ रहे हैं। बीते रोज शाहनगर थाना क्षेत्र की महिलाओं ने थाने में जाकर अपने गांव में शराब की अवैध बिक्री को रोकने की मांग की थी और बीती रात 8 अक्टूबर 2025 को रात लगभग आठ बजे 1 पेटी अवैध शराब (सफेद प्लेन 50 पाव) पन्ना जिले के सिमरिया थानांतर्गत ग्राम हरदुआ खमरिया बस स्टैंड में पकड़ी गई। नशे के विरुद्ध आम जन की यह पहल इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इस धरपकड़ अभियान में पुरुषों के साथ साथ महिलाएं भी बराबरी से साथ दे रहीं है। तत्काल ही पुलिस मौके पर पहुंची और शराब जप्त करने की कार्रवाई हुई। दो आरोपी मौके से फरार हो गए लेकिन उनकी मोटरसाइकिल जप्त कर ली गई है।
0
comment0
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
Oct 09, 2025 07:22:48
Raj Nandgaon, Chhattisgarh:एंकर। राजनांदगांव पुलिस ने नशे के सौदागरों पर बड़ी कार्रवाई की है। कोतवाली पुलिस और सायबर सेल की संयुक्त टीम ने नशीली टेबलेट की सप्लाई करने वाले एक ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि महाराष्ट्र से एक ट्रक के जरिए नशीली टेबलेट की खेप राजनांदगांव लाई जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने शहर के पास नेशनल हाइवे पर ट्रक की घेराबंदी कर तलाशी ली। जांच में ड्राइवर के पास नाइट्रोसम नाम की 190 नशीली टेबलेट बरामद हुईं। पूछताछ में ड्राइवर ने अपना नाम किशोर सिन्हा बताया और खुलासा किया कि वह यह नशीली दवा राजनांदगांव के दो युवकों किसन सेन और विशाल सिन्हा को सप्लाई करता है। ड्राइवर के बयान के आधार पर पुलिस ने दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया। नशीली टेबलेट की अवैध सप्लाई में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके खिलाफ NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि जिले में नशे के कारोबार पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। बीते दिनों डोंगरगढ़ में भी उत्तर प्रदेश से आकर नशीली टेबलेट बेचने वाले आरोपी पकड़े गए थे। पुलिस अब इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top