Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaisalmer345001
जैसलमेर के जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप का समापन, बेस्ट एथलीटों के अवॉर्ड से उत्साह बढ़ा
SDShankar Dan
Oct 13, 2025 07:50:49
Jaisalmer, Rajasthan
जिला-जैसलमेर विधानसभा-पोकरण खबर की लोकेशन-रामदेवरा खिलाड़ी हमारी धरोहर हैं जिन्हें आगे बढ़ाना हम सब का कर्तव्य बनता है। जब एक खिलाड़ी अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करता है तो द्रोणाचार्य को गौरव की अनुभूति होती है। महंत प्रताप पुरी ने जिला स्तरीय एथेलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय राठौड़ा में व्यक्त किए। इससे पूर्व मुख्य अतिथि महंत प्रताप पुरी विधायक पोकरण ने मां भारती, मां सरस्वती और बाबा रामदेव के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। प्रतियोगिता संयोजक एवं आयोजन सचिव भवानी सिंह तंवर ने प्रतियोगिता का वृत्त प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए प्रतियोगिता के दौरान की गई व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुए सफल रूप से प्रतियोगिता सम्पन्न करवाने के लिए शारीरिक शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। विशिष्ट अतिथि उगम सिंह तंवर ने ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के सफल आयोजन करवाने के लिए विद्यालय को बधाई दी और इसी तरह आगे बढ़ते रहने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर बेस्ट एथलीट का अवॉर्ड छात्र वर्ग में करणी बाल जैसलमेर के अनिल कुमार और छात्रा वर्ग में सांकडिया की रेखा को दिया गया। मॉडर्न क्लास रूम का उद्घाटन किया इस अवसर पर विधायक पोकरण ने विद्यालय में प्रधान भगवत सिंह द्वारा बनाए गए मॉडर्न क्लास रूम की पट्टिका का शिलान्यास किया। और महंत प्रताप पुरी ने डिजिटल शिक्षण को प्रभावी बनाने के लिए विद्यालय परिवार को बधाई दी। विकास कार्यों की सौगात इस अवसर पर विधायक पोकरण ने विद्यालय विकास के लिए 11 लाख 43 हजार रुपए के निर्माण कार्य और प्रधान भगवत सिंह तंवर ने मुख्य सड़क से विद्यालय को जोड़ने के साथ विद्यालय परिसर में इंटरलॉक सड़क बनाने की स्वीकृति जारी की।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KYKaniram yadav
Oct 13, 2025 10:36:05
Agar, Madhya Pradesh:एंकर- मध्यप्रदेश में खाद संकट लगातार गहराता जा रहा है, और अब इस संकट की तस्वीरें सिस्टम पर सवाल खड़े कर रही हैं। आगर मालवा से आई एक ऐसी अनोखी लेकिन दर्द भरी कहानी — जहां लाइन में अब इंसान नहीं, बल्कि आधार कार्ड, जमीन के कागज़ और यहां तक कि पत्थर खड़े हैं! क्योंकि किसान अब खुद से ज़्यादा अपने दस्तावेज़ों पर भरोसा करने लगे हैं… खाद की आस में हर सुबह 6 बजे से लगती है लंबी लाइन और फिर शुरू होता है इंतज़ार…उम्मीद… और नाराज़गी का सिलसिला। वीओ- एमपी गजब है, सबसे अजब है, ये कहावत आज आगर मालवा में सच होती दिखी। जहां खाद के लिए सुबह सूरज निकलने से पहले ही किसान कतार में खड़े हो जाते हैं। मगर हालात ऐसे कि अब उन्होंने खुद नहीं, बल्कि अपने आधार कार्ड और जमीन के दस्तावेज़ों को लाइन में लगा दिया है। कई किसानों ने तो अपने नाम पत्थरों पर लिख कर उसे भी लाइन में सजा दिया है — ताकि नंबर छूट न जाए, और पहचान मिटे नहीं। बाइट – बनेसीह किसान बाइट - किसान बाइट - गोविंद किसान वीओ- अब सिस्टम की सच्चाई देखिए। हर दिन सिर्फ 40 किसानों को ही कूपन दिए जा रहे हैं, जिनके आधार पर बाद में खाद का वितरण होता है। जैसे ही ये कूपन बांटने वाला कर्मचारी पहुंचता है — लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है… और वहीं से शुरू होती है अफरा-तफरी, नाराज़गी और धक्का-मुक्की。 बाइट – कालू सिंह किसान बाइट - कन्यालाल वीओ- महिलाएं भी इस संघर्ष से अछूती नहीं — सुबह 7 बजे से ही घर के सारे काम छोड़कर इस लाइन में जुट जाती हैं। कहीं आधार कार्ड, कहीं जमीन की कॉपी, तो कहीं नाम लिखा पत्थर — सब जमीन पर सजे हैं… जैसे ये कोई प्रशासनिक फाइलें नहीं, बल्कि किसानों की जीती-जागती उम्मीदें हों। बाइट – गीता बाई महिला किसान वीओ - ये तस्वीर सिर्फ एक जिले की नहीं — बल्कि उस व्यवस्था की झलक है, जहां किसान को अपनी पहचान भी जमीन पर रखनी पड़ रही है। खाद के लिए किसान अब अपनी ओरिजिनल आईडी और जमीन के कागज़ों को धूप में सड़कों पर बिछा रहे हैं… और सिस्टम अब भी कूपन गिन रहा है。 वीओ- किसानों की यह तस्वीर जितनी अजीब है, उतनी ही कटु सच्चाई भी है। जब एक ओर सरकार “खेत तक सुविधाएं पहुंचाने” की बात करती है, तो दूसरी ओर किसान अपनी पहचान तक को खेत और सड़क पर रखकर खाद की आस में बैठा है। अब सवाल यही है — क्या यह लाइन कभी खत्म होगी…या किसान यूं ही पत्थरों पर अपना नाम लिखकर उम्मीद की फसल बोता रहेगा?
0
comment0
Report
SPSanjay Prakash
Oct 13, 2025 10:35:44
0
comment0
Report
VVvirendra vasinde
Oct 13, 2025 10:34:54
0
comment0
Report
DVDinesh Vishwakarma
Oct 13, 2025 10:34:22
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Oct 13, 2025 10:34:12
Ratlam, Madhya Pradesh:रतलाम में आदिवासी बहुल क्षेत्र के पांच गांवों के ग्रामीणों ने कलेक्टरेट कार्यालय पर जोरदार धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष केशु निनामा ने किया। उन्होंने प्रशासन को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि यदि आदिवासी क्षेत्रों में ग्राम सभा की अनुमति के बिना दी गई खदानों की एनओसी तत्काल निरस्त नहीं की गई, तो शहर को धोलावाड़ जलाशय से मिलने वाला पानी बंद कर दिया जाएगा। निनामा ने कहा कि “जब पानी रुकेगा, तभी अधिकारी हमारे पास आएंगे।” लेकिन अब धरना प्रदशान मे इस तरह केबयान ने सवाल खडे कर दिए है की अपनी मांग मांगवाने केलिए लाखो लोगो के पानी की व्यवस्था ठप्प करने जैसे बयान उचित है प्रदर्शनकारि आदिवासी ग्रामीणों की मुख्य मांग है कि उनके ग्राम सभा मे बगैर परमिशन हुए सभी अवैध खदानों की स्वीकृति रद्द की जाए। फिलहाल कलेक्टरेट परिसर में धरना जारी है और प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है。
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Oct 13, 2025 10:33:28
Morena, Madhya Pradesh:एंकर-ग्वालियर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि सिर्फ दीपावली ही नहीं बल्कि पूरे साल स्वदेशी को अपनाने की जरूरत है। क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत, विकसित भारत और स्वदेशी भारत का आव्हान किया है. इसलिए दीपावली ही नहीं पूरे साल हमें स्वदेशी को अपनाना होगा। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि गुना इटावा रेल लाइन के बाद ग्वालियर श्योपुर ब्रॉड गेज का काम जल्द से जल्द पूरा होगा. फिलहाल ग्वालियर से सबलगढ़ तक रेलवे लाइन का काम पूरी तरह से हो चुका है और कैलारस तक ट्रेन भी चलने लगी है जल्द ही इसे आगे श्योपुर के लिए बढ़ाया जाएगा। वहीं एक समय ग्वालियर से भिंड और श्योपुर की लाइफ लाइन कही जाने वाली नेरोगेज को भी हेरिटेज ट्रेन के रूप में विकसित कर चलाया जाएगा.इसके लिए रेल मंत्रालय से निरंतर बात चल रही है दोनों ही प्रोजेक्ट्स पर उनके पूज्य पिताजी स्वर्गीय माधवराव सिंधिया ने पहल की थी जिसे जल्द ही मूर्त रूप दिया जाएगा।
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Oct 13, 2025 10:33:13
Morena, Madhya Pradesh:एंकर-ग्वालियर संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर एवं देवी देवताओं को लेकर सोशल मीडिया पर की जा रही पोस्ट को लेकर पुलिस की पैनी नजर उन आईपी एड्रेस पर है जहां से आपत्तिजनक पोस्ट हिंदू देवी देवता अथवा संविधान निर्माता डॉक्टर अंबेडकर के खिलाफ की जा रही है। इसके साथ ही 15 अक्टूबर के संभावित आंदोलन को देखते हुए जिले भर में पुलिस की चेकिंग सोमवार से शुरू कर दी गई है। जिले की सीमाओं के अलावा शहरी क्षेत्र में भी स्थानीय एवं बाहरी वाहनों पर पुलिस का फोकस है, उन्हें चेक किया जा रहा है. पुलिस बल भरी संख्या में गाड़ियों के साथ शहर की सड़कों पर दिखाई दे रहा हे,पुलिस का कहना है कि 15 अक्टूबर के साथ ही दीपावली का त्यौहार देखते हुए जिले भर में पुलिस एहतियात के तौर पर अपनी तैयारी कर रही है। किसी भी व्यक्ति को शहर का आपसी सौहार्द बिगाड़ने की परमिशन नहीं दी जाएगी और जो लोग भी माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेंगे उनके खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा।
0
comment0
Report
ANAnil Nagar1
Oct 13, 2025 10:32:09
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Oct 13, 2025 10:31:49
Chittorgarh, Rajasthan:रायपुर अपडेट पीसीसी चीफ दीपक बैज का विभिन्न मसलो पर बयान कलेक्टर कॉन्फ्रेंस को लेकर कहा-  मुख्यमंत्री ने कलेक्टर कॉन्फ्रेंस ली. कलेक्टर कॉन्फ्रेंस औपचारिक रहा.. प्रदेश में अवैध रेत उत्खनन बंद क्यों नही हुआ. हम लगातार अवैध रेत खनन का मुद्दा उठाते आए.. सरकार के संरक्षण में रेत खनन हो रहा.. इसे सरकार ने सही साबित किया. सीएम कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में राजस्व के मामले पर भी चर्चा हुई. कई मामले लंबित हैं.. किसान दर दर भटकने मजबूर रहे.. कहीं गड़बड़ी हुई तो कलेक्टर जिम्मेदार होंगे.. हम फिर कहते हैं.. धान खरीदी में नीति बनाना सरकार का काम, लेकिन अब कलेक्टरों पर दबाव बनाया जा रहा.. कवर्धा में आदिवासी समाज के आंदोलन को लेकर कहा-  कवर्धा छावनी में तब्दील हो गया. कवर्धा के आदिवासी ने सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ विगुल फूंक दिया.. बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ 25 हजार आदिवासी विरोध पर उतर गए. कवर्धा में आदिवासियों का बड़ा प्रदर्शन ये बता रहा है सरकार से असंतोष है.. कलेक्टर-एसपी कांफ्रेस दो दिन किए जाने पर कहा-  कलेक्टर एसपी कांफ्रेस अब दो दिन का हो गया. तीन दिन का कार्यक्रम दो दिन में क्यों समाप्त हो गया.. यदि सुशासन पर चर्चा होती तो साहस नहीं होती सुशासन पर चर्चा की.  सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है.. लूट डकैती आम हो गई.किस मुंह से सरकार सुशासन का ढोल पितवाईएगी. सुशासन का पोल न खुल जाए इसलिए स्थगित कर दी.. बलौदाबाजार में आदिवासी युवक की पुलिस द्वारा पिटाई मामले में कहा-  बलौদाबाजार में पुलिस चेकिंग के दौरान आदिवासी युवक की बेरहमी से पिटाई की गई. पुलिस ने न केवल गालीगलौज की बल्कि पीछे के हिस्से में 7 टांके लगे.. इस सरकार में पुलिस क्या इतनी बर्बर हो गई. गुंडे बदमाशों को पकड़ नही पा रही. आखिर इतनी बर्बरता क्यों? सरकार को जवाब देना चाहिए. क्या सरकार गुंडे बदमाशों को कंट्रोल नहीं कर पा रही.. इसलिए बेगुनाओ को पीटा जा रहा. क्या एसपी कॉन्फ्रेंस में इस बात की चर्चा होगी. सूदखोर तोमर बंधुओ के अब तक फरार होने पर कसा तंज सूदखोर फरार तोमर बंधुओ के साथ भाजपा का रिश्ता जगजाहिर.. आखिर तोमर बंधुओ को जमीन निगल गई या आसमां.  छत्तीसगढ़ किसान संघ का प्रदर्शन.. प्रदर्शन को लेकर PCC चीफ दीपक बैज का बयान प्रदेश के किस समझ चुके हैं 15 साल BJP ने झूठ बोला.. किसानी 3286 रुपए देने के बदले सरकार 3100 ही दे रही.. BJP संगठन के ही किसान  संगठन विरोध कर रहे हैं.. सरकार किसानों का पैसा नहीं दे रही.. सरकार किसानों का पैसा दबा रही है बाइट- दीपक बैज, पीसीसी चीफ
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top