Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302006
MMTC सिक्कों की 99.99% शुद्धता का दावा; नकली से असली की पहचान आसान
ACAshish Chauhan
Oct 14, 2025 08:06:13
Jaipur, Rajasthan
असली और नकली की उलझन दूर कीजिए, सोने-चांदी के सिक्कों को खरीदने से पहले कर ले पहचान, MMTC का शुद्धता पर 99.99 प्रतिशत का दावा जयपुर- दीपावली पर सोने-चांदी के सिक्के जमकर बरसेंगे. लेकिन उपभोक्ता नकली-असली के फेर में उलझे हुए है. इसीलिए ग्राहकों का सबसे ज्यादा भरोसा MMTC के सिक्कों पर होता है. क्योंकि 99% तक इसकी शुद्धता का दावा किया जाता है... आखिरकार सोने चांदी के असली और नकली सिक्कों की बाजार में कैसे पहचान करें, देखें इस खास रिपोर्ट में! असली नकली के फेर से कैसे बाहर निकलें- बाजार में दीपावली पर हर कोई असली और नकली के फेर में उलझा हुआ है. चाहे देसी घी हो या मिठाईया या फिर सोना-चांदी. दीपावली नजदीक है, ऐसे में आपको सोने चांदी के सिक्के खरीदने से पहले उनकी शुद्धता का जानना बेहद जरूरी है. बाजार में सबसे ज्यादा Minerals and Metals Trading Corporation Limited यानि MMTC के सिक्कों पर सबसे ज्यादा भरोसा करते हैं, क्योंकि दावा किया जाता है कि ये सिक्के 99.99% शुद्धता पर खरे उतरते हैं. लेकिन फिर भी नकली सोने चांदी के सिक्के के फेर से बचने के लिए आप बिल्कुल सतर्क रहे. MMTC के असली सिक्कों की पैकिंग पर बार कोड तो होता ही है, इसके साथ साथ हर सिक्के पर अपना सीरियल नंबर भी लिखा होता है. यदि इसकी असली पहचान होती है. इसलिए आप बाजार में MMTC के सिक्के खरीद रहे हैं तो ये पहचान जरूर कर ले. जयपुर में कॉनफैड के स्टोर्स पर बाजार और MMTC से 2-3 प्रतिशत सस्ते सिक्के उपलब्ध है. बाजार में सोने चांदी की अस्थिरता को देखते हुए कॉनफैड ने उपभोक्ताओं के लिए पहले ही सिक्कों की व्यवस्था की. क्योंकि बाजार से चांदी की कमी देखी जा रही है. शुद्धता के सभी पैमाने पर खरा उतरने के कारण ही MMTC के सिक्कों पर ग्राहक पूरा भरोसा करते हैं. उपहार स्टोर पर 10,20,30,50,100,500 ग्राम चांदी के सिक्के-बार उपलब्ध है. वहीं सोने के 10 और 20 ग्राम के सिक्के भी मिलेंगे. सिक्कों के रेट मौजूदा सोने चांदी के भाव के आधार पर ही होंगे. यह खबर फीड ओएफसी से MMTC_R स्लग से भेजी गई है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRupesh Kumar
Oct 14, 2025 11:21:38
Betul, Madhya Pradesh:जहरीली कफ सिरप मामले में अब एक नया मोड़ सामने आया है। आदिवासी संगठन जयस ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जयस ने दावा किया है कि बैतूल जिले के जामुन बिछुआ और कलमेश्वरा गांव में जहरीली कफ सिरप से हुई बच्चों की मौत के बाद अब तक परिजनों को कोई आर्थिक सहायता नहीं मिली है। संगठन ने यह भी आरोप लगाया कि एसडीएम आमला मृत बच्चों के इलाज से जुड़े सभी मूल दस्तावेज लेकर चले गए, लेकिन अब तक न तो परिजनों को कोई जानकारी दी गई और न ही पोस्टमार्टम करवाया गया। जयस नेता जामवन्त सिंह कुमरे ने बताया कि छिंदवाड़ा और बैतूल में अब तक 25 बच्चों की दर्दनाक मौत जहरीली कफ सिरप पीने से हो चुकी है। इसी सिलसिले में वे जामुन बिछुआ गांव पहुंचे, जहां दो मासूमों की मौत हुई थी। परिजनों से मुलाकात के दौरान उन्होंने बताया कि उनके इकलौते बेटे की मौत जहरीली दवा पीने से हुई, और इसके लिए डॉ. प्रवीण सोनी और कोल्ड्रिप कफ सिरप बनाने वाली कंपनी जिम्मेदार हैं। एसडीएम द्वारा सभी इलाज संबंधी दस्तावेज़ जब्त कर लिए जाने के बाद न तो मीडिया को कुछ बताया गया और न ही परिवारों को किसी कार्रवाई की जानकारी दी गई। उन्होंने चेतावनी दी कि बिना पोस्टमार्टम रिपोर्ट के न्याय की लड़ाई कमजोर पड़ जाएगी, क्योंकि परिजनों के पास अब कोई सबूत नहीं बचा है। वहीं सांसद और केंद्रीय जनजाति राज्य मंत्री डीडी उइके ने न तो अब तक पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और न ही मीडिया के सामने कोई बयान दिया है। जयस ने सरकार से मांग की है कि पीड़ित परिवारों को शीघ्र मुआवजा दिया जाए और जांच निष्पक्ष तरीके से कराई जाए।
0
comment0
Report
ADArjun Devda
Oct 14, 2025 11:21:20
0
comment0
Report
RJRakesh Jaiswal
Oct 14, 2025 11:20:48
Khargone, Madhya Pradesh:पांच वर्षों से सिर्फ मां नर्मदा जल पीकर तप और साधना से जुड़े रहने वाले जीवित संत दादागुरु खरगोन पहुँचे। उन्होंने राधाकुंज सभागृह में मां नर्मदा संवाद किया। इस दौरान उन्होंने लोगों को अपनी धारा, धर्म और संस्कृति के प्रति योगदान और जिम्मेदारी सुनिश्चित करने की बात कही। उन्होंने कहा हमारे पास गंगा, नर्मदा और गौ के रूप में शक्तियां प्रत्यक्ष हैं। यही हमारी प्रसन्नता और संपन्नता का आधार है। हमारी जीविका के आधार हैं। इनके प्रति हमें अपनी भूमिका और योगदान को निभाना पड़ेगा। आज पूरा विश्व भयभीत है मगर हम संक्रमणों और आपदाओं के बाद भी भय रहित जीवन जी रहे हैं। आगे उन्होंने नर्मदा मैया की महिमा बताते हुए बताया वेग शक्ति के रूप में प्रभावित हैं और देव शक्ति के रूप में गौ माता। भारत देश इन शक्तियों से प्रफुल्लित है। आप अपने गुरु एवं धर्म को मानते हुए एक वृक्ष को जरूर लगाए ताकि आप उसकी देखभाल भी अच्छे से करें। नर्मदा संवाद आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े एवं पूर्व कृषि मंत्री बालकृष्ण पाटीदार भी आशीर्वाद लेने पहुंचे।
0
comment0
Report
DKDAVESH KUMAR
Oct 14, 2025 11:20:29
Delhi, Delhi:दिल्ली में दिवाली और छठ को लेकर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए की गई व्यवस्था का जायजा लेने के लिए दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी पहुंचे थे। कोशिश की जा रही है कि यात्रियों को त्योहार पर किसी प्रकार की असुविधा न हो। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सीएम का निरीक्षण करते हुए पाया गया कि यहां यात्रियों के लिए एक बड़ा यात्री सुविधा केंद्र खुला है, जहां हजारों लोग रोज वेटिंग एरिया का लाभ ले सकते हैं। टिकट के लिए काउंटर खोले गए हैं और हर तरह की सुविधा—बैठने से लेकर सुरक्षा—दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद, त्योहार के मौके पर दिल्ली वासियों के गांव जाने की भीड़ के कारण रेलवे पर मूवमेंट रहता है, इसे देखते हुए यह व्यवस्था की गई है। पूरे देश में 75 जगहों पर यात्री सुविधा केंद्र खोले जा रहे हैं, जिसमें दिल्ली का केंद्र मात्र 3 महीने में बनकर तैयार हुआ है। यात्रियों को ध्यान में रखते हुए इसे सुन्दर और सुविधाजनक बनाया गया है; 3000 नई ट्रेनों पूर्वांचल के लोगों के लिए शुरू की गई हैं। छठ और दिवाली के मौके पर नागरिकों की सुविधा के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। दिल्ली वासियों को रोज़ नई सुविधाओं के साथ खुशखबरी मिलती रहेगी; जनता की सरकार जनता के साथ है। मनोज तिवारी ने कहा कि पहली बार पूर्वांचल के यात्रियों के ध्यान में रखते हुए इतनी बड़ी व्यवस्था की गई है। जहां-जहाँ से लोग घर जाते हैं, उनके लिए तमाम तरह की सुविधाएं दी गई हैं। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा केंद्र अलग से बनाया गया है ताकि जनता को किसी अव्यवस्था का सामना न करना पड़े; लगभग 20 काउंटर टिकट लेने के लिए बनाए गए हैं। 3000 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलने के कारण यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए यह व्यवस्था की गई है। दिल्ली में यमुना किनारे छठ इस साल भी बड़े पैमाने पर किया जाएगा और जो लोग घर जाना चाहते हैं, उन्हें भी सुविधाजनक तरीके से घर पहुंचाने के प्रयास जारी हैं। बिहार चुनाव के संदर्भ में भावी नीति और योजनाओं पर चर्चा जारी है।
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Oct 14, 2025 11:20:15
Jaipur, Rajasthan:पावटा (कोटपूतली बहरोड) पावटा उपखंड क्षेत्र के ग्राम भोनावास निवासी जवान भीम सिंह का पार्थिव देह 70 दिन बाद बरामद होने के बाद सुबह पैतृक गांव भोनावास पहुंचा जहाँ जवान की अंतयेष्टि सैन्य सम्मान से की गई। जवान भीम सिंह उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली स्थित हर्षिल घाटी कैम्प में बादल फटने की घटना के बाद से लापता हो गया था। जिसकी डीएनए टेस्ट से पहचान भीम सिंह पुत्र महेश सिंह निवासी भोनावास के रूप में हुई। भीम सिंह भारतीय सेना की 14 राजपूताना राईफल्स में अग्निवीर के रूप में कार्यरत थे। praghpur police थाने से भौनावास तक विशाल तिरंगा यात्रा में हजारों की संख्या में जवानों ने शामिल होकर जवान को अंतिम विदाई दी। भारत माता की जय और वीर शहीद अमर रहे के नारे क्षेत्र गूंज उठा। चौहान की अंतिम यात्रा में जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह, उद्योग मंत्री कर्नल STATEवर्धन सिंह राठौड़, कोटपूतली विधायक हंसराज पटेल, बानसूर विधायक देवी सिंह जिला कलेक्टर और एसपी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और युवा शामिल रहे। जवान को गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम विदाई दी और फ्लैग ऑफ करके परिजनों को सौंपा गया। नम आंखों से जनप्रतिनिधि और युवाओं ने जवान को अंतिम विदाई दी और भारत माता की जय और वीर शहीद अमर रहे के नारे लगाए। सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि सैनिक का बलिदान युद्ध हताहत श्रेणी में है। श्रेणी में नियम अनुसार लाभ सैनिक परिवार को मिलेंगे। जवान को पुष्प चक्र अर्पित करने के कार्यक्रम में सांसद हुए अचानक बेहोश मचा हड़कंप।
0
comment0
Report
RKRishikesh Kumar
Oct 14, 2025 11:19:56
CHANDI, Harnaut, Bihar:नालंदा जिले में नामांकन के चौथे दिन हरनौत विधानसभा के जदयू प्रत्याशी सह पूर्व शिक्षा मंत्री हरिनारायण सिंह ने नामांकन पर्चा भरने का काम किया। वहीं दूसरी ओर हरनौत विधानसभा क्षेत्र के चंडी प्रखंड में जेडीयू के नाराज और बागी कार्यकर्ताओं ने हरिनारायण सिंह का जमकर विरोध किया। जदयू नेताओं ने परिवारवाद का आरोप लगाते हुए एक तरफ नामांकन तो दूसरी तरफ विरोध किया। जदयू के बागी नेता संजयकांत सिन्हा ने कहा कि हम अपने नीतीश कुमार का नहीं बल्कि हरनौत विधानसभा के जदयू प्रत्याशी हरिनारायण सिंह का विरोध करते हैं। संजयकांत सिन्हा ने कहा कि कुछ लोगों के द्वारा नीतीश कुमार को हाईजैक कर लिया गया है। आज जब कार्यकर्ताओं कि मान सम्मान की बारी आई तो कार्यकर्ताओं को दरकिनार करते हुए जो उम्मीदवार चल नहीं सकते उन्हें चुनावी मैदान में फिर से उतारा गया है। वहीं प्रत्याशी हरिनारायण सिंह ने कहा कि मैं गलत काम करके नौ बार विधायक नहीं बना हूं। लेकिन जो लोग आज हमारा विरोध कर रहे हैं उनका चरित्र सही नहीं है। हमें पूर्ण भरोसा है कि 10 वीं बार हम 35000 मतों से जीतने का काम करेंगे। हमारे ऊपर नेता नीतीश कुमार और जनता का पूर्ण भरोसा है。
4
comment0
Report
MTMadesh Tiwari
Oct 14, 2025 11:19:37
Bihar:ATTN :- BIHAR DESK/13.10.2025 FROM :-MADESH TIWARI/ GOPALGANJ SLUG:1310_ZBJ_GOP_NOMINATION_R ANCHOR:- बिहार विधानसभा चुनाव का अधिसूचना जारी हो गया है नामांकन के 3 दिन शेष बचे हैं ऐसे में किसी भी बड़े दल के प्रत्याशियों ने नामांकन नही किया है महागठबंधन ने प्रत्याशियों की घोषणा नही की है वही भाजपा ने बैकुंठपुर से मिथिलेश तिवारी को उमीदवार बनाया है जबकि बरौली व सदर हथुआ व कुचायकोट से उम्मीदवार की घोषणा नही हुई है आज 100 बरौली विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी सीता देवी ने नामांकन किया बरौली से कुल 2 नामांकन हुए वही अन्य विधानसभा से नामांकन नही हुआ निर्बलीय प्रत्याशी सीता देवी ने बताया कि उनका परिवार बरौली विधानसभा में सेवा करता है उनको बरौली की जनता ने बुलाया है जीतेंगी तो बरौली का विकास करेंगी बाइट-सीता देवी,निर्दलीय प्रत्याशी, बरौली
0
comment0
Report
PSPradeep Soni
Oct 14, 2025 11:19:26
Jaipur, Rajasthan:कजाकिस्तान में MBBS छात्र राहुल के बीमार होने का मामला, परिजन और ग्रामीण बैठे धरने पर, छात्र राहुल को सरकारी खर्चे पर एयरलिफ्ट कर भारत लाने की कर रहे मांग, मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की दी चेतावनी, पिछले 8 दिनों से वेंटिलेटर पर है छात्र राहुल, SDM संजीव खेदड़ ने धरनार्थियों से की समझाइश, लेकिन धरनार्थी अपनी मांग पर अड़े, बड़ी संख्या में परिजन और ग्रामीण धरने पर मौजूद, शाहपुरा के नारायण स्मृति पार्क के सामने चल रहा है धरना। एंकर ...कजाकिस्तान में एमबीबीएस कर रहे बीमार छात्र राहुल घोसल्या की भारत वापसी को लेकर आज शाहपुरा में नारायण स्मृति पार्क के सामने परिजन और ग्रामीणों ने धरना शुरू किया। परिजनों का कहना है कि राहुल पिछले आठ दिनों से वेंटिलेटर पर हैं, लेकिन अब तक उसे भारत लाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। धरने में शामिल ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सरकार इस गंभीर मामले में लापरवाही बरत रही है। उन्होंने मांग की कि राहुल को तुरंत सरकारी खर्चे पर एयरलिफ्ट कर भारत लाया जाए। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। धरना के दौरान राहुल की बहन ने एसडीएम संजीव खेदड़ के सामने गुहार लगाई और भावुक होकर बेहोश हो गई। बताया गया कि राहुल सात बहनों में इकलौता भाई है और फिलहाल परिवार ने उसके माता-पिता को उसकी हालत की पूरी जानकारी नहीं दी है। मौके पर पहुंचे एसडीएम ने धरनार्थियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे। धरना स्थल पर बड़ी संख्या में परिजन और स्थानीय लोग मौजूद रहे।
0
comment0
Report
MKMUKESH KUMAR
Oct 14, 2025 11:18:23
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Oct 14, 2025 11:17:47
Tonk, Rajasthan:टोंक दीपावली पर पटाखा बिक्री को लेकर जिला प्रशासन सख्त, तंग गलियों में बिक्री पर पाबंदी दीपावली नजदीक आते ही पटाखों की दुकानों पर रौनक बढ़ने लगी है। शहर में जिला प्रशासन द्वारा लाइसेंस जारी किए जाने के बाद कई स्थानों पर पटाखों की दुकानों का संचालन शुरू हो गया है। दुकानदारों को इस बार सख्त गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य किया गया है। प्रशासन ने इस बार खासतौर पर शहर की तंग गलियों में पटाखों की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया है। अगर कोई दुकानदार इन नियमों का उल्लंघन पाये गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन की ओर से पटाखा बिक्री की पूरी मॉनिटरिंग की जा रही है। वहीं दीपावली की रात आतिशबाजी के दौरान एक-दूसरे पर पटाखे फेंकने वालों पर भी नजर रखी जाएगी। इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। नगर परिषद की दमकल टीम को अलर्ट मोड पर रखा गया है, ताकि आगजनी की किसी भी घटना से तुरंत निपटा जा सके। साथ ही, इस बार प्रतिबंधित पटाखों की बिक्री पूरी तरह से बंद रहेगी और किसी भी तरह की अवैध बिक्री पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिले में इस बार पटाखा लाइसेंस जारी करने की जिम्मेदारी उपखंड अधिकारियों को सौंपी गई है, जिससे प्रक्रिया पारदर्शी बनी रहे।
0
comment0
Report
DKDAVESH KUMAR
Oct 14, 2025 11:17:31
Delhi, Delhi:कैबिनेट मंत्री प्रवेश वर्मा दिल्ली में पानी के बिल ज्यादा आना काफी समय से हम सुन रहे थे, जनता को परेशान होती थी, बिल जमा न करने कर पेनल्टी लगती है, 100 का 170 बन जाता था, लोग इंतजार करते है कि कोई स्कीम आएगी。 हमारी सरकार बनी थी इसकी चिंता थी, हमने देखा जो यहां का सॉफ्टवेयर था पुराना था उसको बदलने की जरूरत थी, जल बोर्ड के अधिकारी को बधाई कम समय में उन्होंने यह काम किया。 29 लाख के पास हमारे कस्टमर है, 2 बड़ी स्कीम के बारे सीएम दिल्ली की जनता को राहत दे रही है, जल बोर्ड को रेवेन्यू लॉस होगा लेकिन दिल्ली की जनता को फायदा होगा。 पीएम ने पहले ही gst का तोहफा दिया था, जल बोर्ड कर्जे में है उसको भी ठीक करेगे, यमुना साफ करनी है, सभी व्यवस्था करनी है, जल बोर्ड बड़ी स्कीम लेकर आ रहा है。 रेखा गुप्ता सीएम दिल्ली पिछली सरकार ने जो काम नहीं किया वो सिर्फ 7 महीने की सरकार करने जा रही है जो अवैध कनेक्शन लगाए हुए हैं घरेलू कनेक्शन को सिर्फ 1 हजार में लगा पाएंगे कमर्शियल कनेक्शन को सिर्फ़ 5 हजार में लगा पाएंगे पूरी माफी योजना हम ला रहे है लेट पेमेंट सरचार्ज को पूरी तरह से माफ किया जाएगा पेनल्टी और इंट्रेस्ट पूरी तरह माफ किया जाएगा 31 जनवरी 2026 तक पूरी छूट है 31 मार्च से पहले 70 फीसदी होगी ये 11 हजार करोड़ की राशि है जो माफ की जा रही है पेनल्टी को भी 5 से 2 परसेंट पर लाया जाएगा जो पिछली सरकार ने कमी रखी, जल बोर्ड काम नहीं कर पा रहा था सीएम रेखा गुप्ता, दिल्ली दिल्ली में यमुना में छठ पूजा होगी, दिल्ली सरकार की पूरी तैयारी चल रही है दिल्ली में छठ पूजा पूरी भव्य तरीके से होगी, दिवाली और छठ भव्यता से मनाएगी आधी दिल्ली बिना पानी की पाइप लाइन के बिना जी रही है जल बोर्ड को हमने पावर दी ताकि काम आगे बढ़ पाए विकाश तेजी से हो सके सिस्टम को रिवाइव किया है डिवीजन बनाए जा रहे है यमुना को साफ़ करने के लिए काम हो रहा है तेज़ी से काम हो रहा है बहुत जल्द यमुना साफ़ होगी छठ का महा पर्व भव्य मनाया जाएगा दिल्ली की जनता झाग नहीं देखेगी इस बार यमुना के अंदर
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma1
Oct 14, 2025 11:17:23
Jaipur, Rajasthan:NSUI प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ सहित छात्र नेताओं की गिरफ्तारी मामला जेल में बंद छात्र नेताओं से मुलाकात करने पहुंचे पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा डोटासरा बोले संदेह के घेरे में न्यायिक व्यवस्था राजस्थान यूनिवर्सिटी में RSS के कार्यक्रम के दौरान हुए विवाद के बाद NSUI नेताओं को गिरफ्तार किया गया था NSUI प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ सहित महेश चौधरी और किशोर चौधरी अभी जयपुर के सेंट्रल जेल में बंद है पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा आज छात्र नेताओं से मुलाकात करने पहुंचे डोटासरा ने आरोप लगाते हुए कहा पुलिस अधिकारी RSS के दबाव में है ये लोग सोच रहे है पूरे देश में हम ने ये किया राजस्थान में पोस्टर कैसे फाड़ दिया। डोटासरा ने कहा राजस्थान में पोस्टर भी फड़ेग और सरकार भी जाएगी ये चेहरे भी बदलेंगे जो लोग भ्रष्टाचार में डूबे हुए है वो जेल में भी बंद होगे कांग्रेस के लोग जेल जाने से डरते तो देश आजाद नहीं होता न्याय व्यवस्था भी संदेश के घेरे में आने लग गई है ऐसा क्या जुर्म कर दिया था उन बच्चों ने वहां कार्यक्रम स्थगित हो गया था दूसरी जगह कार्यक्रम शिफ्ट हो गया था उसके बाद एक पोस्टर ने फाड़ दिया जिस को लेकर 9 लोगों के मुकद्दर में दर्ज किए गए 6 की जमानत हो गई पुलिस और सरकार मिलकर जो कर रही है वह ठीक नहीं है इससे मैसेज ठीक नहीं जा रहा है संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कोर्ट का दुरुपयोग कर रहे हैं ये उनके लिए ठीक नहीं है कुछ कमियां हमारी रही होगी हम ने RSS के लोगों को समय रहते पहचान नहीं पाए जहां पर इन्होंने गलतियां की उस समय पीछा नहीं किया । ये लोग बच्चों को परेशान करने का काम कर रहे हैं इन लोगों ने प्रतिष्ठा का सवाल बनाया हुआ है कि RSS का पोस्टर कैसे फाड़ दिया पूरे देश में बिना चुनाव लड़े RSS के लोग सत्ता का दुरुपयोग कर रहे है RSS का कोई व्यक्ति चुनाव नहीं लड़ता फिर भी राजस्थान में परदे के पीछे से सरकार चला रहे है तानाशाही लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है ये लोग संविधान को नहीं मानते। बाइट PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top