Back
जयपुर के एसएमएस ट्रॉमा सेंटर में आग, 7 मौतें, राजनीति तेज
VPVinay Pant
Oct 06, 2025 11:04:11
Jaipur, Rajasthan
जयपुर
7 मरीजों की दर्दनाक मौत के बाद अब राजनीति तेज हो गई है। हादसे के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने इस पूरे मामले की न्यायिक जांच की मांग की, वहीं भाजपा सरकार के मंत्री और उपमुख्यमंत्री ने गहलोत पर राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि सरकार संवेदनशील है तथा हर संभव सहायता देने में जुटी है। वहीं मृतकों के परिजनों और सरकार के बीच में सहमति बनने के बाद एसएमएस ट्रॉमा सेंटर में परिजनों के द्वारा किया जा रहा धरना समाप्त किया गया।
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत आज जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचे। उन्होंने ट्रॉमा सेंटर में आग लगने की घटना के बाद हालात का जायजा लिया और मृतकों के परिजनों से मुलाकात की। गहलोत ने इस दौरान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस घटना की न्यायिक जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यहां की स्थिति बेहद खराब है—मृतकों के परिजन तक नहीं जानते कि उनके परिजन कहां हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि न तो कोई मंत्री मौके पर है और न ही कोई वरिष्ठ अधिकारी।
बाइट– अशोक गहलोत, पूर्व मुख्यमंत्री– राजस्थान
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि राजस्थान की जनता इस घटना से बेहद आहत है। सरकार को तत्काल मृतकों के परिजनों को मुआवजा देना चाहिए और जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को इस मामले की गंभीरता से जांच करानी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
बाइट- टीकाराम जूली, नेता प्रतिपक्ष
अशोक गहलोत के बयान पर भाजपा नेताओं ने पलटवार किया। उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि मुख्यमंत्री और तमाम मंत्री रात में ही अस्पताल पहुंचे थे और हालात का जायजा लिया था। मुख्यमंत्री ने तत्काल जांच समिति गठित करने के निर्देश दिए हैं। सरकार पीड़ित परिवारों को हरसंभव राहत देने के लिए प्रतिबद्ध है।
बाइट – प्रेमचंद बैरवा, उपमुख्यमंत्री– राजस्थान
वहीं प्रदेश के गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि यह बेहद दुखद घटना है। आग की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और वे स्वयं अस्पताल पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। बेढम ने कहा कि कांग्रेस इस तरह की घटना पर राजनीति कर रही है, जबकि सरकार संवेदनशीलता से काम कर रही है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम जारी है और सरकार चाहती है कि मृतकों का सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार हो।
बाइट– जवाहर सिंह बेढम, गृह राज्यमंत्री– राजस्थान
इस बीच जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत भी सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचे और घटना को बेहद दुखद बताया। उन्होंने विपक्ष से अपील की कि ऐसे समय में राजनीति करने के बजाय पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हों। रावत ने कहा कि सरकार ने हाई लेवल कमेटी का गठन कर दिया है, जो सीमित समय में जांच पूरी करेगी।
बाइट– सुरेश सिंह रावत, जल संसाधन मंत्री– राजस्थान
फाइनल वीओ – कुल मिलाकर, सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में आग से हुई मौतों ने प्रदेश की राजनीति को हिला दिया है। कांग्रेस जहां सरकार पर असंवेदनशीलता और लापरवाही का आरोप लगा रही है, वहीं सरकार कह रही है कि वह पूरी तरह सक्रिय और संवेदनशील है। जांच कमेटी के नतीजे आने बाकी हैं, लेकिन सवाल अब भी वही है—आख़िर राज्य के सबसे बड़े अस्पताल में सुरक्षा के इतने इंतज़ाम होने के बावजूद इतनी बड़ी चूक कैसे हुई? जयपुर से संवाददाता विनय पंत की रिपोर्ट。
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
VSVISHAL SINGH
FollowOct 06, 2025 14:07:260
Report
AMATUL MISHRA
FollowOct 06, 2025 14:06:390
Report
RSR.B. Singh
FollowOct 06, 2025 14:06:280
Report
VKVINOD KANDPAL
FollowOct 06, 2025 14:06:160
Report
PCPUSHKAR CHAUDHARY
FollowOct 06, 2025 14:05:550
Report
VKVIJAY KUMAR
FollowOct 06, 2025 14:05:400
Report
PJPrashant Jha2
FollowOct 06, 2025 14:05:230
Report
PJPrashant Jha2
FollowOct 06, 2025 14:05:140
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
FollowOct 06, 2025 14:05:040
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowOct 06, 2025 14:04:500
Report
RSRAKESH SINGH
FollowOct 06, 2025 14:04:370
Report
PSPIYUSH SHUKLA
FollowOct 06, 2025 14:04:260
Report
AMAsheesh Maheshwari
FollowOct 06, 2025 14:04:100
Report
TBTarsem Bhardwaj
FollowOct 06, 2025 14:04:020
Report
NKNished Kumar
FollowOct 06, 2025 14:03:110
Report