Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302006
जयपुर: मंत्री संजय शर्मा ने CM भजनालाल शर्मा से मुलाकात; वन-पर्यावरण मंत्री ने शुभकामनाएं
AVArun Vaishnav
Oct 18, 2025 06:48:34
Jaipur, Rajasthan
जयपुर- मंत्री संजय शर्मा ने की CM भजनालाल शर्मा से मुलाकात मुख्यमंत्री निवास पर वन, पर्यावरण मंत्री ने की मुलाकात दीपोत्सव के पावन पर्व की दी शुभकामनाएं
10
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SKSACHIN KASABE
Oct 18, 2025 14:50:05
Pandharpur, Maharashtra:लक्ष लक्ष दिव्यांनी उजळले भीमा तीर , शेकडो पंढरपूरकरांनी साजरा केला दीपोत्सव चंद्रभागा तीरावर दिपोत्सव हा पंढरपूर येथे मागील अनेक वर्षांपासून साजरा केला जातो.हा दीपोत्सव धनत्रयोदशीच्या दिवशी, मोठ्या उत्साहाने साजरा होतो. यावेळी चंद्रभागेच्या घाटांवर, विशेषतः महाद्वार घाटावर, भाविक आणि वारकरी मिळून लक्ष लक्ष दिवे लावतात, ज्यामुळे नदीचा किनारा उजळून निघतो. हा दीपोत्सव वारकरी संप्रदाय आणि पंढरपूरकरांसाठी खूप महत्त्वाचा आहे.दीपोत्सवानिमीत्त नदीघाटाच्या परिसरात आकर्षक विद्युत रोषणाई करण्यात आली होती. तसंच फटाक्याचीही आतषबाजी यावेळी करण्यात आली. सोबतच नदीघाटावर आकर्षक रांगोळ्याही काढण्यात आल्या होत्या.
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Oct 18, 2025 14:49:31
Ujjain, Madhya Pradesh:आज से पूरे देश में पांच दिवसीय दीप पर्व की शुरुआत हो चुकी है, और इस पावन अवसर पर मैं मौजूद हूँ उज्जैन के अति प्राचीन गज लक्ष्मी मंदिर में — एक ऐसा मंदिर जो करीब दो हजार वर्ष पुराना बताया जाता है। तस्वीरों में आप देख सकते हैं माता गज लक्ष्मी की अद्भुत प्रतिमा, जो देश में अपने आप में अद्वितीय है, क्योंकि यहां माता लक्ष्मी गज यानी हाथी के ऊपर विराजमान हैं। आज इस प्राचीन मंदिर का विशेष श्रृंगार किया गया है — तकरीबन चालीस लाख रुपए की भारतीय मुद्रा से मंदिर को सजाया गया है। विद्युत सज्जा के साथ-साथ मंदिर के हर हिस्से को पारंपरिक रूप से अलंकृत किया गया है। मंदिर के पुजारी बताते हैं कि इस मंदिर की स्थापना राजा विक्रमादित्य के समय में हुई थी। स्कंद पुराण में वर्णित चौबीस महादेवी स्थलों में से एक यह गज लक्ष्मी मंदिर आज भी श्रद्धा का प्रमुख केंद्र है। धनतेरस के इस प्रथम दिवस पर 201 लीटर दूध से माता का अभिषेक किया गया। इसके बाद 51 ब्राह्मणों द्वारा श्रीसूक्त पाठ के साथ आरती सम्पन्न हुई। अभिषेक के बाद भक्तों को पीली कौड़ी और पीले चावल बरकत के रूप में बांटे गए — ताकि सबके जीवन में धन, धान्य और समृद्धि बनी रहे। माना जाता है कि यहां दीपोत्सव का यह पर्व धनतेरस से शुरू होकर भाई दूज तक बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया जाता है। इस दौरान मंदिर परिसर में हर दिन विशेष अनुष्ठान आयोजित किए जाते हैं, जिनमें उज्जैन ही नहीं बल्कि पूरे मध्यप्रदेश और देश-विदेश से भक्त पहुंचते हैं। यहां की एक और विशेष परंपरा है — दीपावली के दूसरे दिन अखंड सुहाग के प्रतीक के रूप में कुमकुम वितरण की। यह परंपरा सैकड़ों सालों से चली आ रही है और महिलाओं के लिए बेहद शुभ मानी जाती है। मंदिर का वास्तु और प्रतिमा दोनों ही बेहद अनोखे हैं। माता गज लक्ष्मी की प्रतिमा स्पटिक पत्थर से निर्मित है और श्रीसूक्तम के मंत्रों पर आधारित है। गज लक्ष्मी का अर्थ है — स्थिर शुभ और धन देने वाली देवी, जो अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं। कहा जाता है कि जगद्गुरु शंकराचार्य भी यहां माता गज लक्ष्मी की आराधना कर चुके हैं, और समय-समय पर यहां पर अन्य संत भी विशेष पूजन के लिए पधारते रहे हैं। आज दीपोत्सव के इस आरंभिक दिन पर मंदिर का दृश्य भव्यता और आस्था से परिपूर्ण है। माता गज लक्ष्मी की दिव्य छटा से पूरा परिसर आलोकित है और भक्तों के चेहरों पर आनंद और विश्वास झलक रहा है।
2
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Oct 18, 2025 14:49:07
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन: बाबा महाकाल की सवारी की शान माने जाने वाले श्यामू हाथी पर अब 'संकट के बादल' मंडरा रहे हैं। गुजरात की एक NGO कंपनी और उज्जैन के डॉक्टरों की टीम द्वारा किए गए चेकअप में श्यामू हाथी को कथित तौर पर 'अनफिट' पाया गया है। इस रिपोर्ट के बाद उसे उपचार के लिए वंतरा (गुजरात) या इंदौर के चिड़ियाघर में ले जाने की बात सामने आई है, जिस पर महावत और लोगो में नाराजगी है और उन्होंने इसका कड़ा विरोध करना शुरू कर दिया है। इनका का कहना है कि उन्होंने श्यामू हाथी के साथ अपना बचपन बिताया है और महाकाल मंदिर के आसपास खेलते-कूदते बड़े हुए हैं। श्यामू सिर्फ एक हाथी नहीं, बल्कि उनकी आस्था का प्रतीक है, जिस पर बाबा महाकाल का 'मन महेश' स्वरूप विराजमान होकर सावन-भादों की सवारी में नगर भ्रमण کرتا है। लोगों का स्पष्ट मत है कि वे श्यामू को उज्जैन से बाहर नहीं ले जाने देंगे। श्यामू हाथी से करीब 10 महावत और उनके परिवारों का भरण-पोषण जुड़ा हुआ है। महावत परिवारों के लिए श्यामू ही उनकी आजीविका का एकमात्र सहारा है। श्यामू को ले जाने से उनके भरण-पोषण का सहारा भी छिन जाएगा। महावत सरमन गिरी बाबा ने इस पूरी कवायद को एक 'षडयंत्र' बताया है। उन्होंने गुजरात की 'सगुन बैन' नामक मैडम पर आरोप लगाया कि उन्होंने उनके मना करने के बावजूद श्यामू को गोलियां खिलाईं और हड्डियां कमजोर होने की बात कहकर उसे जबरदस्ती बीमार करार दिया। महावत ने दावा किया कि श्यामू महाकाल मंदिर की संपत्ति है, पूरी तरह स्वस्थ है और बीमार नहीं है। उन्होंने कहा कि उनके गुरु महाराज ने श्यामू को सन 1980 में लाया था और सन 2016 तक उनके गुरु महाराज ने और 2016 से 2025 तक वह स्वयं बाबा महाकाल की निरंतर सेवा कर रहा है। श्यामू हर धार्मिक कार्यक्रम, गणेशोत्सव और नवदुर्गा में शामिल होता है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह उसे ले जाने की साजिश है और मांग की कि श्यामू का इलाज महाकाल मंदिर परिसर या उज्जैन में ही हो, कहीं बाहर ले जाने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने पिछली घटनाओं का जिक्र करते हुए यह भी कहा कि उनके एक अन्य साधु के हाथी को भी इसी तरह बहला-फुसलाकर ले जाया गया था। इन्होंने बताया कि रामू हाथी के निधन के बाद 2006 से श्यामू ही महाकाल की सवारी की सेवा कर रहा है। भगवान चंद्रमौलेश्वर और मन महेश स्वरूप श्यामू पर ही विराजमान होते हैं। उन्होंने कहा, "हमारा उससे प्रेम है, वह आस्था का प्रश्न है। और कहा कि अगर श्यामू के रखरखाव करने वाले महावत असमर्थ होते हैं और टीम उसे ले जाने की कोशिश करती है, तो नगर के जितने भी लोग उससे प्रेम करते हैं, उन्हें आगे आना पड़ेगा and विरोध करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि महावत के साथ-साथ शहरवासी भी श्यामू को उज्जैन से बाहर नहीं جانے देंगे। लोगो और महावत परिवार की मांग है कि श्यामू हाथी का इलाज और देखरेख उज्जैन में ही की जाए और उसे किसी भी बहाने से महाकाल मंदिर की नगरी से बाहर नहीं ले जाया जाए। उनका मानना है कि श्यामू बाबा महाकाल के राजसी ठाठ का अभिन्न अंग है और उसे उज्जैन में ही रहने दिया जाना चाहिए。
0
comment0
Report
MGManoj Goswami
Oct 18, 2025 14:48:43
Datia, Madhya Pradesh:गोविंदा की हत्या, पांच साल बाद पुलिस को मिला हत्यारा, पत्नी से अवैध संबंध के संदेह में की गई हत्या दतिया के ग्राम घूंघसी के रहने वाले 20 वर्षीय गोविंद रावत को उसके भतीजे हनुमंत रावत ने मारकर गटर में उसकी लाश फेंक दी। घटना पांच वर्ष पूर्व की है; पांच साल से न तो घर पर चाचा गोविंद पहुंचे और न ही उसका भतीजा हनुमंत रावत। हनुमंत ने शक किया कि गोविंदा की नजर उसकी पत्नी पर है, इसी संदेह के चलते उसने हत्या कर दी और पत्नी को लेकर इंदौर आकर रहने लगा। सूचना थाना बड़ौनी पुलिस को गोविंदा की मां कमला रावत ने दी थी। पुलिस की जांच के दौरान हनुमंत इंदौर में रहने वाला पाया गया; उसने बताया कि उसने अपने चाचा गोविंदा की हत्या की और शव को गटर में छिपा दिया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
0
comment0
Report
APAbhay Pathak
Oct 18, 2025 14:48:07
Anuppur, Madhya Pradesh:अनूपपुर जिले के बिजुरी थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग कालरी कर्मचारी से पीएफ की राशि निकलवाने के नाम पर करीब 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी दंपति को बिजुरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, फरियादी राजकुमार महरा पिता स्व. बिरझू महरा उम्र 60 वर्ष, निवासी ग्राम मौहरी ने 01 अक्टूबर 2025 को थाना बिजुरी में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके नाती योगेश चन्द्रा और उसकी पत्नी हेमा चन्द्रा ने मनोज गुप्ता के साथ मिलकर धोखाधड़ी करते हुए पीएफ फंड निकलवाने का झांसा देकर ₹9.44 लाख रुपये हड़प लिए। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी बिजुरी विकास सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसमें साइबर सेल की भी सहायता ली गई। प्रारंभिक जांच और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने आरोपी दंपत्ति को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी योगेश चन्द्रा, पिता स्व. आनंदराम चन्द्रा, उम्र 39 वर्ष, हेमा चन्द्रा, पति योगेश चन्द्रा, उम्र 31 वर्ष, पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी दंपत्ति ने अपने ही बुजुर्ग रिश्तेदार (नाना) की अनपढ़ता और उम्र का फायदा उठाकर उसके साथ धोखाधड़ी की योजना रची थी। इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 406, 120-बी के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जबकि तीसरे आरोपी मनोज गुप्ता की तलाश अब भी जारी है।
0
comment0
Report
DBDURGESH BISEN
Oct 18, 2025 14:47:56
Pendra, Chhattisgarh:धनतेरस के मौके पर बीते वर्षों से ठंडा दिखा बाजार, अब तक नहीं देखी बाजार में पहले जैसी रौनक, बर्तन पटाखे और सराफा व्यापारियों को है ग्राहकों का इंतजार, धान काटने से पहले दीपावली होने से बाजार की रौनक दिखाई कम, ज्यादातर व्यापारी और नौकरी पेशा लोग ही कर रहे हैं खरीदारी। हिंदुओं के सबसे बड़े पर्वों में से एक धनतेरस से लेकर दीपावली तक का इंतजार आम लोगों से ज्यादा व्यापारी वर्ग करता है, क्योंकि इस दौरान बाजार में हर प्रकार की चीजों की जमकर खरीदारी होती है जिससे ना सिर्फ बाजार गुलजार हो जाता है बल्कि देश की अर्थव्यवस्था भी ऊंची उड़ती है, इसी को ध्यान में रखते हुए दीपावली के पूर्व ही शासन ने जीएसटी की प्रचलित दरों में सुधार करते हुए बड़ी छूट प्रदान की गई ताकि लोग जमकर खरीदारी करें पर फिलहाल बाजार पिछले वर्ष से मंदा नजर आ रहा है, धनतेरस के दिनों में आमतौर पर सोने चांदी के साथ-साथ बर्तन और इलेक्ट्रॉनिक सामानों की खरीदी की परंपरा रही है, बाजार भी परंपरा के मुताबिक ही सज कर तैयार है, पर बीते वर्षों की तुलना में इस वर्ष ग्राहकों की खरीदारी देखने को नहीं मिली जिसका दुकानदारों को इंतजार है, हालांकि सोने चांदी की कीमतों में हुई बेहिसाब वृद्धि की वजह से लोग सोने की खरीदी काफी कम कर रहे हैं जो सोना खरीद भी रहे हैं वह पुराना सोना बदल कर खरीद रहे हैं, ज्वेलरी और सराफा की दुकान में जो ग्राहक आ रहे हैं वह ज्यादातर चांदी ही खरीद रहे हैं दुकानदार को भी पता है कि सोने चांदी की कीमतों में हुई बेतहाशा वृद्धि की वजह से ग्राहकी कमजोरी है। वahi जीएसटी पर मिली बड़ी छूट के बावजूद होम एप्लायंसेज और इलेक्ट्रॉनिक की खरीदी भी बीते वर्षों की तुलना में काफी कम है, जो लोग खरीदी करने आ भी रहे हैं वह या तो नौकरी पैसा है या व्यापारी वर्ग के लोग हैं, दरअसल इस बार दीपावली बीते वर्ष से 15 दिन पहले ही आ गई और अब तक धान की कटाई नहीं हो पाई है जिसकी वजह से किसानों और आमजन के जेब में पैसे कम हो गए हैं, धनतेरस जैसे बड़े त्यौहार में अब तक बाजार में बूम देखने को नहीं मिला, व्यापारियों का अनुमान है कि 15 दिन बाद बाजार जरूर खेलेगा और ग्राहकी मजबूत होगी। जबकि पटाखा व्यापारी इस बार ग्रीन पटाखे लेकर बाजार में मौजूद हैं, छत्तीसगढ़ में पटाखा पर कोई कड़ा प्रतिबंध नहीं है बावजूद इसके बाजार में कम प्रदूषण वाले पटाखे आ रहे हैं, पटाखों का बाजार फिलहाल गुलजार नजर आ रहा है।
0
comment0
Report
VMVimlesh Mishra
Oct 18, 2025 14:47:40
Mandla, Madhya Pradesh:मण्डला - जिले में कुत्तों का आतंक थमने का नाम नही ले रहा । 4 दिनों पूर्व जंहा बिछिया जनपद के कुछ ग्रामो में कुत्तों ने दर्जनों लोगों को अपना शिकार बनाया था वंही आज फिर शहर से लगे ग्राम बिनेका ओर खेरी में कुत्तों ने आधा दर्जन से अधिक लोगों को लहूलुहान कर दिया, घायलों में 2 की हालत गंभीर है । कुत्तों ने महिला, पुरुष और बच्चो को अपना शिकार बनाया है जिनका जिला अस्पताल में इलाज जारी है । पीड़ितों के अनुसार कुत्तों ने जंहा घर पर काम कर रहे लोगों पर हमला किया वंही राह चलते लोगों पर भी हमला किया है । कुत्तों के लगातार बढ़ते आतंक से ग्रामीण ओर शहरी क्षेत्रों में दहशत हे वंही लगातार बढ़ रहे डोगबाइट्स के मामलों के बावजूद स्थानीय व जिला प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है । फिलहाल घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है । चिकित्सक के मुताबिक सभी का उपचार किया जा रहा है । सामान्य लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गईं है जबकि गंभीर घायलों को भर्ती कर उपचार ओर निगरानी की जा रही है ।
0
comment0
Report
NKNaveen Kumar Kashyap
Oct 18, 2025 14:47:27
Noida, Uttar Pradesh:मध्य प्रदेश की राजनीति के दिग्गज और सरकार के कद्दावर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने धनतेरस के पावन अवसर पर अपनी दशकों पुरानी पारिवारिक किराना दुकान पर बैठकर ग्राहकी की और राजनीतिक बयान भी दिए। विजयवर्गीय ने अपनी पारंपरिक दुकान से खरीददारों को अपने हाथों से सामान बेचा, वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय और स्थानीय मुद्दों पर खुलकर बात की।_VO_ मीडिया से चर्चा के दौरान, मंत्री विजयवर्गीय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की पैदल यात्राओं पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, कि राहुल गांधी कितनी भी पैदल यात्रा कर लें, लेकिन जब तक देश को जानने के लिए दिमाग न हो, तब तक आप देश को नहीं जान सकते। उनका यह बयान ऐसे समय आया है जब कांग्रेस नेता लगातार सरकार की नीतियों पर हमलावर हैं, लेकिन विजयवर्गीय ने सीधे उनकी समझ और नेतृत्व क्षमता पर सवाल खड़ा कर दिया।_BITE_ कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री_BITE_ बिहार विधानसभा चुनाव पर बोलते हुए, विजयवर्गीय ने एनडीए गठबंधन की जीत का दावा किया और स्पष्ट किया कि नीतीश कुमार एक बार फिर मुख्यमंत्री की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं और वह जल्द ही मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालते हुए नजर आएंगे।_BITE_ कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री_VO_ वहीं, हाल ही में इंदौर में हुए किन्नर विवाद के मुद्दे पर उन्होंने एक बड़ा खुलासा किया। विजयवर्गीय ने बताया कि लगभग 150 किन्नरों का एक दल उनसे मिलने आया था और उन्होंने अपनी व्यथा सुनाई। मंत्री ने चिंता जताई कि शहर में किन्नरों के बीच हिंदू और मुस्लिम दोनों धर्मों की पुरानी परंपराएं निभाई जाती रही हैं, लेकिन कुछ तत्वों ने जानबूझकर उनके बीच तनाव पैदा करने की कोशिश की है। उन्होंने तुरंत इस मामले में इंदौर कलेक्टर से बात की है और सख्त निर्देश दिए हैं कि किन्नरों की सदियों पुरानी परंपराओं से किसी भी तरह की छेड़छाड़ न की जाए।_BITE_ कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री_VO_ मंत्री विजयवर्गीय के लिए यह किराना दुकान केवल परंपरा नहीं, बल्कि उनकी जड़ों से जुड़ाव है। उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि जितनी उनकी उम्र है, उतनी ही इस दुकान की भी उम्र हो चुकी है। यह दुकान नंदा नगर क्षेत्र के रहवासियों के लिए 'संगम' है, जहां बिना किसी राजनीतिक भेदभाव के लोग खरीदारी करने आते हैं। उन्होंने गर्व से कहा, "यहां बीजेपी नहीं, कांग्रेस के भी लोग बिना राजनीति के खरीदी करने पहुंचते हैं।" उन्होंने स्वीकार किया कि इस दुकान से उनके परिवार का आर्थिक खर्च भी चलता है। उन्होंने दृढ़ता से कहा कि वह किसी भी बड़े पद पर क्यों न बैठ जाएं, लेकिन धनतेरस पर दुकान पर व्यापार करने जरूर पहुंचते हैं।_BITE_ शहर में पिछले दिनों शराब कारोबारी सूरज रजक द्वारा की गई कथित फायरिंग की घटना पर, मंत्री ने नाम लिए बिना सख्त टिप्पणी की। उन्होंने याद दिलाया कि भाजपा सरकार से पहले शहर में खुलेआम गैंग वार होता था और आमने-सामने की फायरिंग हुआ करती थी, जिसे सरकार ने रोक दिया है। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि जिस प्रकार की घटना शहर में हुई है, उस पर पुलिस प्रशासन उचित और सख्त तरीके से कार्रवाई करेगा, ताकि अपराधियों को कड़ा संदेश मिल सके।_BITE_ मंत्री विजयवर्गीय का धनतेरस पर अपनी दुकान पर बैठकर किया गया यह व्यापार और राजनीतिक संवाद, इंदौर की जनता और सियासी गलियारों में एक साथ चर्चा का विषय बना हुआ है。
0
comment0
Report
OTOP TIWARI
Oct 18, 2025 14:47:09
Surajpur, Chhattisgarh:धनतेरस के दिन जहां चारों ओर खरीदारी और उत्सव का माहौल रहा, वहीं सूरजपुर पुलिस विभाग ने आम लोगों को एक अलग ही खुशी दी, आज के दिन सूरजपुर एसपी की पहल पर कुल 154 लोगों को लगभग 40 लाख रुपए का खोया हुआ मोबाइल फोन वापस लौटाया. एसपी ने लोगों को मोबाइल सौंपते हुए कहा कि आम लोगों की छोटी-छोटी खुशियों का ध्यान रखना ही पुलिस की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है, उन्होंने बताया कि सूरजपुर पुलिस द्वारा पिछले कुछ महीनों में गुमशुदा मोबाइल की लगातार ट्रेसिंग की जा रही थी, जिसका परिणाम आज धनतेरस के शुभ दिन देखने को मिला. मोबाइल वापस पाने वालों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी, मोबाइल पाने वालों ने बताया कि उनके मोबाइल में जरूरी डॉक्यूमेंट्स, फोटोज़ और निजी जानकारियाँ थीं, जिनके खो जाने से वे काफी परेशान थे, लेकिन पुलिस की मेहनत और सतर्कता से अब उन्हें राहत मिली है, धनतेरस जैसे शुभ दिन पर पुलिस की इस पहल ने न सिर्फ लोगों को उनका जरूरी सामान लौटाया, बल्कि आम जनता के बीच विश्वास और भरोसे की दीपावली भी जलाई है.
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Oct 18, 2025 14:46:53
Jaipur, Rajasthan:काशीराम जयपुर। बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार में रहे डिप्टी सीएम। डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा तीन नामांकन रैलियों में हुए शामिल। रामगढ़ से भाजपा प्रत्याशी अशोक कुमार सिंह, मोहनियां विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी संगीता कुमारी और सासाराम से एनडीए प्रत्याशी स्नेहलता कुशवाहा की रैलियों में हुए शामिल। नामांकन सह आशीर्वाद जनसभा कार्यक्रमों में शामिल हुए। डिप्टी सीएम ने कहा, सभा में उमड़ा अपार जनसमूह। इससे स्पष्ट है कि बिहार की जनता विकास और सुशासन की राह पर चलने वाली एनडीए सरकार के साथ खड़ी है। पूर्ण विश्वास है कि बिहार में एक बार एनडीए की सरकार बनेगी। विकास, आत्मनिर्भरता और समृद्धि के नए युग का सूत्रपात होगा। इस मौके पर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, पूर्व सांसद अरुण कुमार सहित कई जनप्रतिनिधि रहे उपस्थित。
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Oct 18, 2025 14:46:43
Bhilwara, Rajasthan:भीलवाड़ा। शहर सहित जिले भर में धनतेरस के साथ पांच दिवसीय दीपोत्सव पर्व का आगाज हुआ। शुभ मुहूर्त में खरीदारी के लिए शहर के सभी बाजार खरीदारों की भीड़ से गुलजार रहे, जिससे बाजार में रौनक और उत्साह देखते ही बन रहा था। धनतेरस पर मिट्टी, स्टील और सोना खरीदना शुभ माना जाता है, लेकिन इस बार ग्राहकों का सर्वाधिक रुझान चांदी की ओर रहा। बाजार में सोने-चांदी के भाव काफी तेज होने के बावजूद, ज्वेलरी शोरूम में ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ी। सोने से ज्यादा चांदी की खरीदारी हुई, विशेष रूप से शुभ माने जाने वाले चांदी के सिक्कों और गहनों की जमकर बिक्री हुई। वाहनों की बिक्री बढ़ी, ईवी सेगमेंट में जबरदस्त उछाल देखने को मिल। ऑटोमोबाइल सेक्टर ने भी इस धनतेरस पर जबरदस्त बूम देखा। टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर की अच्छी सेल दर्ज की गई। बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, पिछले साल के मुकाबले इस साल ईवी इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट का मार्केट बूम पर है। पर्यावरण-अनुकूल वाहनों की बढ़ती मांग ने कई बड़ी कंपनियों की गाड़ियों की सेल को बढ़ाया। धनतेरस पर केवल धातु ही नहीं, बल्कि इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की भी अच्छी खरीदारी हुई। टीवी, फ्रिज, एलईडी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकानों पर भी ग्राहकों की भीड़ लगी रही। आधुनिकता के साथ पारंपरिक खरीदारी का मेल देखने को मिला, जहां घरेलू साज-सजावट के सामान, दिए, बर्तन, कपड़े और खाने-पीने सौंफ-सुपारी आदि के उत्पादों की स्टॉल्स पर भी जमकर खरीदारी हुई।
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma
Oct 18, 2025 14:46:28
Jaipur, Rajasthan:अंता विधानसभा चुनाव को लेकर दंगल शुरू हो गया है। बीजेपी प्रत्याशी मोरपाल सुमन ने नामांकन दाखिल किया। इधर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भैया पर जमकर हमला बोला। राठौर ने कहा प्रमोद जैन भैया अपराधी हैं। स्टार प्रचारक घोषित होने के बाद राठौर ने कहा हम सबसे आगे हम ही चुनाव जीतेंगे। अंते विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है। कांग्रेस ने पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भैया को प्रत्याशी बनाया है। बीजेपी ने प्रधान मोरपाल सुमन को मैदान में उतारा है। बीजेपी से नाम घोषित होने और मोरपाल सुमन के नामांकन दाखिल करने के बाद जनता में चुनावी दंगल जोरदार हो गया है। चुनावी दंगल शुरू होने के साथ ही प्रत्याशियों और पार्टी को लेकर नेताओं के आरोप-प्रत्यारोप भी तेज होंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा प्रतिद्वंदी के मुकाबले हम चुनाव में आगे पड़ गए हैं। हमारे उम्मीदवार की घोषणा हुई है, इसके साथ ही हमने माइलेज ले लिया है। हमारा उम्मीदवार आम नागरिक की पंसद का उममीदवार है। मोरपाल सुमन निष्कलंक, सेवा भावी और संस्कार वान है । वही सामने उम्मीदवार पर दर्ज मुकदमे हैं, उन पर अपराधों की पराकाष्टा है। कांग्रेस के पूर्व मंत्री भारत सिंह कुंदनपुर और राजेंद्र गुड़ा ने मंत्री रहते हुए कई आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था भाया ने खाया खूब खाया । विधानसभा के अंदर और बाहर भी कई बार आप लगे। प्रमोद जैन भैया पर कई मुकदमे है। राठौर ने कहा प्रथम दृष्टया जनता ने तय किया है, जिसकी पृष्ठ भूमि अपराधिक नहीं है, जनसेवक है, आम आदमी के बीच उठने बैठने वाला है, हाईफाई नहीं है। जनता तो उसे चुनेगी। मदन राठौड़ ने कहा रूट लेवल हमारा काम चल रहा है। बूथ लेवल, पन्ना प्रमुख गठित है, हमारा कार्यकर्ता उत्साहित है। राठौर ने दावा किया हम निश्चित रूप से जीतेंगे। बातचीत में आगे star प्रचारकों की सूची कांग्रेस से पहले जारी करने पर उन्होंने कहा हमने सूचना की घोषणा कर दी। हमारे स्टार प्रचारकों के अलावा कई ऐसे लोग हैं जिन्हें नाम चाहिए नहीं।/star प्रचारकों की घोषणा हुई वह ठीक है। कई लोग नाम के लिए काम नहीं करते। संस्कारों के आधार पर नीतिगत सोच के आधार पर काम करते हैं।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top