Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302006
राजस्थान में भाषिणी और स्टार्टअप महाकुंभ से भाषा-आधारित सेवाओं को बल
DGDeepak Goyal
Nov 06, 2025 12:39:12
Jaipur, Rajasthan
राजस्थान सरकार ने डिजिटल गवर्नेंस और स्टार्टअप इकोसिस्टम को नया आयाम देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। एक ओर तकनीक को भाषा के करीब लाने की पहल, दूसरी ओर नवाचार को मंच देने की तैयारी। राजस्थान की यह दोहरी पहल दिखा रही है कि राज्य अब “भाषा से भारत” और स्टार्टअप से समृद्धि के मिशन पर बढ़ चला है। जयपुर में हुए दो अहम एमओयू एक ‘भाषिणी प्लेटफॉर्म’ और दूसरा ‘स्टार्टअप महाकुंभ’ ने यह साफ कर दिया है कि राज्य की टेक्नोलॉजी अब आम लोगों की भाषा बोलेगी और युवाओं के सपनों को मंच देगी। जयपुर के भामाशाह डेटा सेंटर से राजस्थान की डिजिटल यात्रा का नया अध्याय शुरू हुआ। आज दो महत्वपूर्ण एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। पहला एमओयू राज्य सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग और केंद्र सरकार के डिजिटल इंडिया भाषिणी प्रभाग के बीच हुआ। दूसरा एमओयू स्टार्टअप महाकुंभ को लेकर हुआ। राज्य सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग और केंद्र सरकार के डिजिटल इंडिया भाषिणी डिवीजन के बीच हुए एमओयू से अब प्रदेश में सरकारी सेवाएं क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध कराने की राह खुल गई है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने की। उन्होंने कहा राजस्थान में भाषा हर कुछ कोस पर बदलती है। इसलिए सरकार का लक्ष्य है कि हर नागरिक को उसकी मातृभाषा में सेवा मिले। इसी दिशा में अब भाषिणी और डीओआईटी मिलकर कार्य करेंगे तथा आधुनिक तकनीकों की मदद से भाषाई अवरोधों को दूर किया जाएगा। अब सरकारी वेबसाइटों पर टेक्स्ट टू स्पीच और स्पीच टू टेक्स्ट सुविधा उपलब्ध होगी। किसान अपनी भाषा में मौसम और फसल से जुड़ी जानकारी पाएंगे, महिलाएं अपने व्यवसाय को आगे बढ़ा सकेंगी, और विद्यार्थी मातृभाषा में सीखने के नए अवसर पाएंगे। भाषिणी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ नाग ने बताया कि भाषिणी केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत शुरू की गई है। इसका उद्देश्य आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और प्राकृतिक भाषा प्रसंस्करण तकनीकों के माध्यम से भारत में भाषाई बाधाओं को समाप्त करना है, जिससे 22 अनुसूचित भारतीय भाषाओं में डिजिटल सेवाओं और सूचनाओं तक सहज पहुंच सुनिश्चित की जा सके। भविष्य में अन्य क्षेत्रीय भाषाओं को भी इस सुविधा से जोड़ा जाएगा। सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के शासन सचिव रवि कुमार सुरपुर ने बताया कि विभाग भाषिणी के साथ मिलकर उपलब्ध डाटा के आधार पर नागरिकों को क्षेत्रीय भाषाओं में संवाद की सुविधा उपलब्ध कराएगा। इससे किसानों, महिलाओं, युवाओं और जनजातीय क्षेत्रों में गुड गवर्नेंस को सशक्त बनाया जा सकेगा। दूसरा एमओयू सी-साइड स्टार्टअप समिट और आई-स्टार्ट राजस्थान के बीच हुआ, जिसके तहत जयपुर में आगामी जनवरी-फरवरी में होगा ‘स्टार्टअप महाकुंभ’। चार दिवसीय इस आयोजन में देश-विदेश के फाउंडर, निवेशक और इनोवेटर एक ही मंच पर जुटेंगे। हम चाहते हैं कि राजस्थान के युवा सिर्फ नौकरी खोजने वाले नहीं, बल्कि नौकरी देने वाले बनें। जयपुर स्टार्टअप्स की नई राजधानी बने। उन्होंने कहा कि राजधानी जयपुर में आगामी जनवरी-fरवरी माह में चार दिवसीय स्टार्टअप महाकुंभ का आयोजन प्रस्तावित है, जिसमें देश-विदेश के स्टार्टअप फाउंडर, निवेशक और हितधारक भाग लेंगे। बहरहाल,राजस्थान अब तकनीकी नवाचार और भाषाई समावेशन दोनों मोर्चों पर अग्रणी बनने की दिशा में बढ़ चला है। जहां ‘भाषिणी’ के ज़रिए नागरिक अपनी मातृभाषा में सरकार से संवाद कर पाएंगे। वहीं ‘स्टार्टअप महाकुंभ’ नई पीढ़ी के सपनों को पंख देगा। एक ओर भाषा की दीवारें टूटेंगी, तो दूसरी ओर उद्यमिता के नए पुल बनेंगे। डिजिटल राजस्थान की यह दोहरी छलांग अब हर नागरिक को तकनीक से जोड़ने की तैयारी है।
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SSsubhash saheb
Nov 06, 2025 14:34:33
Dhamtari, Chhattisgarh:धमतरी जिले के नगरी वन परिक्षेत्र के हरदी भांठा के पास एक मादा चीतल की सड़क हादसे में मौत हुई। जानकारी के मुताबिक, चीतल सड़क पार कर रही थी, तभी तेज रफ्तार से आ रही अज्ञात बस ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही चीतल की जान चली गई। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने चीतल के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर अक्सर जंगली जानवर सड़क पार करते हैं, इसलिए गति पर नियंत्रण और चेतावनी बोर्ड की सख्त ज़रूरत है ताकि ऐसे हादसे दोबारा न हों
0
comment0
Report
SPSatya Prakash
Nov 06, 2025 14:34:05
Raipur, Chhattisgarh:रायपुर ब्रेकिंग- छत्तीसगढ़ में SIR को लेकर कांग्रेस हुई एक्टिव. SIR के मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने किया कमिटी का गठन. निगरानी और कॉर्डिनेशन का काम करेगी कमेटी. पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम को बनाया गया कमिटी का संयोजक. धनेंद्र साहू और रविंद्र चौबे बनाये गए सह संयोजक. कमेटी में उमेश पटेल रायगढ़, देवेंद्र यादव बिलासपुर क्षेत्र के प्रभारी. मोहम्मद अकबर राजनांदगांव और राजेंद्र साहू दुर्ग के प्रभारी. जयसिंह अग्रवाल को कोरबा और शफी अहमद को सरगुजा की जिम्मेदारी. शैलेश नितिन त्रिवेदी रायपुर और तारिणी चंद्राकर को महासमुंद की जिम्मेदारी. रेखचंद जैन बस्तर और वीरेश ठाकुर को कांकेर का प्रभारी बनाया गया. समिति करेगी SIR अभियान की निगरानी और समन्वय。
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Nov 06, 2025 14:33:55
Kanpur, Uttar Pradesh:हिस्ट्रीशीटर के गुर्गों ने 8 घंटे तक युवक की बेरहमी से पिटाई की कानपुर में हिस्ट्रीशीटर की विरोध करने पर उसके गुर्गों ने एक युवक को बंधक बनाकर जमकर पीटा. दबंगों ने 8 घंटों तक पिटाई की. सीने में पैर रखकर उसका गला दबाकर पीटते रहे. मारपीट के दौरान युवक को उल्टियां हुई और वह बेहोश हो गया. दबंगों ने उससे कमरे में सफाई कराई. वीडियो में हिस्ट्रीशीटर अमर वर्मा के गुर्गे एक युवक को कमरे में बंधक बनाकर थप्पड़ जड़ते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं सामने बैठा एक युवक उसका वीडियो बना रहा है. पीड़ित के बोलने पर हिस्ट्रीशीटर का गुर्गा धीरे आवाज में बात करने की हिदायत देते हुए उसके थप्पड़ जड़ रहा, जिस पर वीडियो बनाने वाला युवक उससे कह रहा है- पांडेय हट जा. वहीं दूसरे वीडियो में हिस्ट्रीशीटर का साथी युवक के कपड़े उतार कर उसको पीटता है और उसका गला दबा कर सिर दीवार में भिड़ा रहा है. इसके बाद युवक को कुर्सी में बैठा कर उसका बनियान से गला दबाया जा रहा है. वहीं पास में शराब से भरा गिलास रखा हुआ दिख रहा है. युवक के आंखों से आंसू गिर रहे हैं, इसके बाद युवक को बिस्तर में गिरा कर एक युवक उसके सीने में पैर रख कर गला दबाता नजर आ रहा है. बेरहमी से मारपीट के बाद युवक को उल्टियां होती हैं, और वह बेहोश हो जाता है. होश में आने पर उससे कमरे की सफाई कराई है. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बनाया.
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Nov 06, 2025 14:32:41
Jaipur, Rajasthan:Anchor: हाड़ौता का राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला। मंच पर लोकनृत्य की थाप, नुक्कड़ नाटक में समाज को आईना और भीड़ में उमंग से लबरेज हजारों महिलाएँ। यह था जयपुर जिला प्रशासन की अनोखी पहल “नारी चौपाल” का एक और अध्याय, जो अब महज कार्यक्रम नहीं, बल्कि महिला जागरूकता और आत्मविश्वास का आंदोलन बनता जा रहा है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशा के अनुरूप और जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की पहल पर आयोजित इस नारी चौपाल में महिलाओं ने “हम होंगे कामयाब” और “मेरा काम-मेरा सम्मान” जैसे गीतों से आत्मनिर्भरता का संदेश दिया। भारतीय पुलिस सेवा की अधिकारी श्रीमती ऊषा यादव और भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री मृणाल कुमार की मौजूदगी ने चौपाल को और प्रेरक बना दिया। चौपाल में आत्मरक्षा प्रशिक्षण, लोक नृत्य, हस्ताक्षर अभियान और सफलता की कहानियों के जरिए महिलाओं ने दिखाया कि अब वे मदद पाने वाली नहीं, मदद करने वाली भूमिका में हैं। कार्यक्रम में स्वास्थ्य, सुरक्षा, शिक्षा और रोजगार से जुड़ी सरकारी योजनाओं की जानकारी के लिए अलग-अलग विभागों के स्टॉल लगाए गए। ताकि “सरकार महिलाओं तक नहीं, महिलाएं सरकार तक पहुँचें। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी मृणाल कुमार ने विजेताओं को सम्मानित किया और महिलाओं को बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलाई। महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक डॉ. राजेश डोगीवाल ने बताया कि “नारी चौपाल अब संवाद का मंच नहीं, बल्कि सशक्तिकरण का विद्यालय बन गई है।” उन्होंने कहा कि जयपुर जिले के सभी उपखंडों में चरणबद्ध रूप से ये चौपालें होंगी, जिनके जरिये महिलाओं को सरकारी योजनाओं, अधिकारों और अवसरों की जानकारी दी जाएगी। हाड़ौता की यह नारी चौपाल एक संदेश बनकर उभरी। जब महिलाएँ जागरूक होती हैं, तो समाज खुद सक्षम हो जाता है।
0
comment0
Report
ASASHISH SHRIVAS
Nov 06, 2025 14:32:24
Raebareli, Uttar Pradesh:कटंगी क्षेत्र में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई है. कटंगी के वार्ड नंबर 02 में दंपति का खून से लथपथ शव घर के भीतर मिला है. रमेश हाके, उम्र करीब 65 वर्ष, शव बेडरूम में खून से लतफत हालत में मिला, वहीं उनकी पत्नी पुष्पलता हाके का शव किचन में है. दोनों के गले धारदार हथियार के निशान हैं और बॉडी खून से पूरी तरह सनी हुई है, जिससे हत्या की बेरहमी का अंदाजा होता है. सुबह साढ़े आठ बजे दूध वाले ने दरवाजा खटखटाया लेकिन दरवाजा नहीं खुला. उसने दूध की बोतल रखकर चला गया. पड़ोस में रहने वाले भांजे ने मामा-मामी के साथ दिल दहला देने वाली घटना की सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंचकर CCTV आदि से जांच शुरू की. 8:45 बजे पुलिस को सूचित किया गया और 9 बजे तक मौके पर पहुंची. पड़ोसinds में भांजे ने दरवाजे खोले तो चारों तरफ हल्ला मच गया और महकमा मौके पर पहुँच गया. फॉरेंसिक टीम सबूत जुटाने में लगी हुई है. मामला इतना गंभीर है कि 52 दिन पहले कटंगी से 10 किलोमीटर दूर नांदीमोहगांव में भी इसी पैटर्न की घटना हुई थी, लेकिन अब तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी. इलाके में डबल मर्डर जैसे घातक घटनाओं के कारण दहशत बढ़ गई है. मृतक रमेश के मित्र भी उसी मोहल्ले में रहते हैं और उन्होंने भी डर व्यक्त किया कि उनके साथ भी ऐसी घटना न हो जाए. इलाके में गश्त और सुरक्षा पर लोगों का भरोसा कम होता जा रहा है; कुछ लोग पुलिस पर लापरवाही का आरोप भी लगा रहे हैं.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top