302006अंता उपचुनाव: मोरपाल सुमन ने खुद को बेचारा बताकर वोट पाने की कोशिश की
BDBabulal Dhayal
Oct 18, 2025 11:45:35
Jaipur, Rajasthan
भाया के सामने भाजपा उम्मीदवार ने खुद को बताया बेचारा आखिर सूबे में सरकार होने बावजूद बेचारा बताने की क्यों आई नौबत अंता में मोरपाल सुमन ने दाखिल किया नामांकन अंता से भाजपा उम्मीदवार मोरपाल सुमन ने आज नामांकन दाखिल किया, दीपोत्सव की वजह से नामांकन दाखिले के वक्त बीजेपी ने ज्यादा भीड नहीं जुटाई, सांसद दुष्यंत सिंह से लेकर मंत्री जोगाराम पटेल तक ने भाजपा उम्मीदवार मोरपाल सुमन की जीत का दावा किया, तो मोरपाल सुमन ने खुद को बेचारा बताकर जनता का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की भाजपा उम्मीदवार ने भाया के सामने खुद को बताया बेचारा मोरपाल सुमन ने नामांकन दाखिल करने के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा, मैं बेचारा उम्मीदवार हूं मैं अंता की जनता सुख दुख का साथी हूं बरसों से चुनाव लड़ने और लड़ाने का तजुर्बा है अब तक सबको साथ लेकर चलता आया हूं जनता के लिए किये गये कामों की वजह से मुझे चुनाव लड़ने का सौभाग्य मिला है बरसों से पार्टी के कार्यक्रमों में बढचढकर भाग लिया है सबको साथ लेकर चुनावी मैदान में उतरा हूं मोरपाल बोले, पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया ने जमकर भ्रष्टाचार किया है उनसे जनता त्रस्त रही है मैं जनता का सेवक बनकर चुनाव लड़ रहा हूं मैं सीधा सादा बेचारा उम्मीदवार हूं चुनाव जीतने पर डबल इंजन की सरकार अंता में विकास की गंगा बहायेगी मोरपाल अपनी साधारण कार्यकर्ता की छवि और भाया के सामने कमजोर आर्थिक स्थिति पर मतदाताओं की सहानुभूति चाहते हैं इसलिए उन्होंने खुद को बेचारा करार दिया उम्मीदवारी के एलान के वक्त प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने उपचुनाव की लड़ाई को दिये और तूफान की जंग करार दिया था दुष्यंत सिंह बोले गरीब को उम्मीदवार बनाया है छत्तीस कौम का मिलेगा समर्थन कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया के सामने मोरपाल सुमन के चुनाव को राजा और रंक की लड़ाई करार दिया जा रहा है जिसमें एक तरफ भाया की करोड़ों रूपयों की मिल्कियत की बातें हो रही हैं तो दूसरी तरफ मोरपाल सुमन की गरीबी के चर्चे यही वजह है कि सांसद दुष्यंत ने प्रमोद जैन भाया और मोरपाल सुमन के मुकाबले को अमीर बनाम गरीब के चुनाव से जोड़ दिया है दुष्यंत का दावा है मोरपाल सुमन को छत्तीस कौम का साथ मिलेगा और डबल इंजन की सरकार में भाजपा की जीत से विकास की गंगा बहेगी वसुंधरा राजे के करीबी हैं मोरपाल, इसलिए अंता में स्थानीय बनाम बाहरी का मुददा गरमाने से बीजेपी को स्थानीय प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारना पड़ा है उम्मीदवार चयन में दावा सबकी सहमति का किया जा रहा है पर मोरपाल सुमन वसुंधरा राजे के करीबियों में शुमार रहे हैं वसुंधरा राजे की इस इलाके में मजबूत पकड़ और भजनलाल सरकार के विकास कार्यों की बदौलत बीजेपी इस चुनाव में कांग्रेस पर भारी पड़ने की तैयारी में जुटी है अगले तीन दिन पूरा देश प्रदेश दीपावली की खुशियां मनायेगा पर अंता के उम्मीदवार दीपावली की रामा श्यामा में घर घर पहुंचेंगे जनता का समर्थन हासिल करने की कोशिश करेंगे पर वोटर किस उम्मीदवार की दीपावली दीयों से रोशन करेंगे इसका पता तो चुनावी नतीजों में ही सामने आ पाएगा
0हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|