Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302006
अंता चुनाव में भाजपा प्रभारी का दावा: हमने जन भावनाओं का सम्मान किया
VSVishnu Sharma
Nov 18, 2025 10:33:56
Jaipur, Rajasthan
बीजेपी प्रभारी का बड़बोला बयान, बोले- अगर हम गलत कंट्रोल करते तो अंता चुनाव हमारी जेब में होता जयपुर vishnu अंता विधानसभा सीट पर हुई हार के बाद बीजेपी प्रदेश प्रभारी डॉ राधा मोहनदास अग्रवाल का बड़बोला बयान आया है। डॉ अग्रवाल ने कहा कि दिल्ली और राजस्थान में हमारी सरकार है। अगर हम चुनाव को राजनीतिक, प्रशासनिक और मतदाता सूची के आधार पर गलत तरीके से नियंत्रण करना चाहते तो अंता चुनाव हमारी जेब में हो सकता था, लेकिन हमने जन भावनाओं का सम्मान किया। अग्रवाल ने कहा अंता चुनाव वोट चोरी का आरोप लगाने वाली कांग्रेस के गाल पर झन्नाटेदार तमाचा है॥ प्रदेश बीजेपी कार्यालय में सरदार पटेल की जयंती के उपलक्ष में आयोजित कार्यशाला में शामिल होने आए प्रदेश प्रभारी डॉ राधा मोहनदास अग्रवाल ने पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बयान पर पलटवार किया। अंता में चुनाव प्रचार के लिए नेताओं के नहीं जाने से हुई बीजेपी की हार पर प्रदेश प्रभारी डॉ अग्रवाल ने कहा यह मेरा काम भी नहीं, उप चुनाव में सीएम, पूर्व सीएम और कार्यकर्ता पूरी ताकत से सभी लगे हुए थे। मैं कोर कमेटी की बैठक में हिस्सा नहीं था। चुनाव में हार जीत राजनीतिक जीवन का अहम हिस्सा है। हम बहुत चुनाव जीतते हैं एक आध चुनाव उन्हें कभी कभी उन्हें जिताते रहेंगे तो वो लोग जिंदा तो रहेंगे। राधा मोहनदास अग्रवाल ने कहा कि बीजेपी निष्पक्ष चुनाव लड़ती है. दिल्ली और राजस्थान में हमारी सरकार है और 6 महीने पहले पता था कि चुनाव होने वाला है. अगर हम चुनाव को राजनीतिक, प्रशासनिक और मतदाता सूची के आधार पर गलत तरीके से नियंत्रण करना चाहते तो अंता चुनाव हमारी जेब में हो सकता था, लेकिन हमने जन भावनाओं का सम्मान किया। पूरी ईमानदारी शत प्रतिशत निष्पक्षता के साथ चुनाव लड़ा। दूसरा उदाहरण दे सकता हूं जम्मू कश्मीर का श्रीनगर में अधिकांश सीटें हमारी है. वहां 70 प्रतिशत मतदान हुआ और अंता में 80 प्रतिशत मतदान है । जो लोग बीजेपी पर वोट चोरी का आरोप लगाते है, अंता चुनाव उनके गाल पर झन्नाटेदार तमाचा है। बीजेपी सिद्धांतों की जीत है हम लोकतंत्र में विश्वास करते हैं और जो जनता कहेगी वैसा करते हैं। गहलोत हो रहे टाइम बाहर ..... प्रदेश प्रभारी डॉ मोहनदास अग्रवाल ने कहा कि अशोक गहलोत अब धीरे-धीरे टाइम बाहर हो रहे हैं. हम जुमले बाजी करते होते तो बुरी तरह बिहार जिस तरह से हम बिहार जीते, महाराष्ट्र जीते, हरियाणा जीते, दिल्ली जीते हैं. यह क्यों जीत रहे है. ? राधामोहन दास अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री का रोल और जनता का मन दोनों समरस हो चुका है. प्रधानमंत्री जो संवाद करते है. वह जनता के मन में सीधा उतर जाता है. आज की राजनीति में जुमलेबाजी कहा जा सकता है. कांग्रेस ने 65 साल तक यही किया गरीबी हटाओ का नारा दिया और गरीबों को हटा देते थे. हमने 11 साल में लोगों का जीवन बदल दिया यह भाषण नहीं अहसास का विषय है. यह जुमलेबाजी कांग्रेस - SIR को लेकर कांग्रेस के आरोपों पर राधामोहन दास अग्रवाल ने कहा कि चुनाव कमिशन दिल्ली में नीतिगत निर्णय लेता है. चुनाव कमीशन के कोई टीम होती ही नहीं है. कांग्रेस एसआईआर की प्रक्रिया को पढ़ ले. उन्होंने कहा कि SIR बहुत पारदर्शिता है. चुनाव आयोग के हस्तक्षेप का इसमें कोई विषय नहीं है. बीएलओ इसमें वोटर को फाइनल करता है. पूरा कार्यक्रम बिल्कुल निष्पक्ष और पारदर्शी तक साथ हो रहा है यह सिर्फ कांग्रेस की बौखलाहट है जो सिमटती राजनीति का उदाहरण है. कांग्रेस कहां थी ,कहां पहुंच गई... डॉ राधा मोहनदास अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस का हार पर SIR पर आरोप लगाना यह एक राजनीतिक स्टंट है. 65 साल तक कांग्रेस ने शायद इसी तरह से इलेक्शन कमीशन को हाईजैक किया होगा इसलिए उन्हें मौजूदा समय में भी यही लगता है. लेकिन ऐसा नहीं है कि मौजूदा समय मे भी यही होता हो, इलेक्शन कमीशन अपने आप में एक स्वतंत्र एजेंसी है. गहलोत बिहार जाकर अपने विधायकों को संभालें - राधा मोहनदास अग्रवाल ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, वो पहले बिहार में जाएं जहां पर उनके बड़ी मुश्किल से जो 6 विधायक जीत कर आये हैं. अब वह भी जनता दल यू में शामिल हो रहे हैं. वह जाए और वहां पर उन विधायकों को पहले इस तरह से रस्सी से बांध दे जिस तरह से उन्होंने अपने शासनकाल के समय कांग्रेस विधायकों को होटल में ले बंधक बनाया था. राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस जिस तरह से हासिए पर चली जा रही है. उसके बाद अब वह सिर्फ इसी तरह की अलग-अलग भ्रामक बयान बाजी कर सकती है. उनके आरोपों में किस तरह की कोई सत्यता नहीं है. बाइट - राधामोहन दास अग्रवाल , प्रदेश प्रभारी भाजपा
113
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DNDinesh Nagar
Nov 18, 2025 11:46:43
0
comment0
Report
RMRam Mehta
Nov 18, 2025 11:46:16
Baran, Rajasthan:बारां में एसआईआर के तहत जिले में 31 प्रतिशत फार्म सबमिट। एंकर- बारां जिले के अंता विधानसभा में चुनाव संपन्न होने के बाद अब मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम का कार्य तेज हो गया है । जिले के तीन विधानसभाओं बारां-अटरू , किशनगंज , छबड़ा में फिलहाल एसआईआर को लेकर बीएलओ द्वारा फार्म घर घर वितरित कर दिए गए है, इन तीनों विधानसभाओं में कुल 7 लाख 56 हजार 75 मतदाताओं को प्रपत्र भरवाने का काम जारी है । साथ ही आज तक वितरित फार्मो में से 31 प्रतिशत से अधिक फार्म डिजिटाइजेशन भी हो चुका है । आज जिला कलेक्ट्रेट स्तिथ मिनी सचिवालय सभागार में जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रोहिताश्व सिंह तोमर द्वारा एसआईआर के काम में बेहतरीन काम करने वाले जिले के तीन बीएलओ को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया । फिलहाल जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा लगातार राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से बैठक कर एसआईआर के काम को जल्द से जल्द पूर्ण करने के प्रयास किया जा रहे हैं। हाल ही में अंता विधानसभा में हुए उपचुनाव को लेकर एसआईआर का काम स्थगित है , निर्वाचन आयोग द्वारा अग्रिम आदेशों के बाद अंता विधानसभा क्षेत्र में भी मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी । बाइट- रोहिताश्व सिंह तोमर , जिला निर्वाचन अधिकारी, बारां ।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Nov 18, 2025 11:45:50
Sikar, Rajasthan:लोकेशन श्रीमाधोपुर सीकर थोई में अवैध खनन व हैवी ब्लास्टिंग के विरोध का मामला, तहसीलदार जगदीश प्रसाद बैरवा,खनन विभाग के अधिकारी पहुंचे धरनास्थल,ग्रामीणों से वार्ता कर दरार आए मकानों का किया वीजीट,खनन विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर 10 दिन के लिए रूकवाया काम,खनन पुलिस तथा प्रशासनिक विभाग की टीमों का हुआ गठन,10 दिन में सम्पूर्ण जांच होने तक ब्लास्टिंग तथा सम्पूर्ण काम नहीं करने के लिए किया पांबद,तहसीलदार बैरवा के आश्वासन के बाद 10 दिन के लिए ग्रामीणों ने किया धरना स्थगित एंकरः सीकर जिले के श्रीमाधोपुर इलाके के थोई क्षेत्र में अवैध खनन और हैवी ब्लास्टिंग के विरोध को लेकर पिछले 13 दिनों से जारी ग्रामीणों का धरना प्रशासन के आश्वासन के बाद 10 दिन के स्थगित कर दिया गया। तहसीलदार जगदीश प्रसाद बैरवा और खनन विभाग के अधिकारी आज धरनास्थल पहुंचे, जहां उन्होंने ग्रामीणों से वार्ता की। टीम ने ग्रामीणों के साथ मौके का निरीक्षण कर मकानों में आई दरारों का वीजीट भी किया। शिकायतों के आधार पर अधिकारियों ने खनन मालिक से बातचीत कर 10 दिनों के लिए ब्लास्टिंग और संपूर्ण खनन कार्य रुकवाने के आदेश दिए। साथ ही पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीमों का गठन कर सम्पूर्ण जांच रिपोर्ट आने तक कार्य पूरी तरह पाबंद कर दिया गया।ग्रामीणों ने प्रशासन को बताया कि करड़का–थोई सड़क मार्ग स्थित सफेद डूंगरी पर हो रही अवैध ब्लास्टिंग के कारण आसपास के मकानों वभोमिया जी महाराज मंदिर में दरारें आ चुकी हैं, जिससे लोगों में भय और आक्रोश है। ग्रामीणों का आरोप है कि समय रहते कार्रवाई न करने से हालात बिगड़े और प्रशासन की मिलीभगत के कारण खनन वर्षों से निर्बाध चल रहा था। इससे पहले ग्रामीणों ने अपनी शिकायत यूडीएच मंत्री झाबरसिंह खर्रा तक भी पहुंचाई थी, जिन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए एडीएम को जांच के निर्देश दिए थे।हालांकि खनन मालिक लव कुमार सैनी ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है।प्रशासनिक आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने 13 दिन से चल रहा धरना 10 दिनों के लिए स्थगित कर दिया है。
0
comment0
Report
PSPrince Suraj
Nov 18, 2025 11:40:07
Noida, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग -पटना लाला यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट एक पत्रकार को फोन कर बात चीत का डाला वीडियो अपने पोस्ट में लिखी जो लोग लालू जी के नाम कुछ करना चाहते हैं , तो ऐसे लोगों को झूठी हमदर्दी जताना छोड़ कर हॉस्पिटल्स में अपनी अंतिम सांसें गिन रहे उन लाखों - करोड़ों गरीब लोगों, जिन्हें किडनी की जरूरत है , को अपनी किडनी देने के लिए आगे आना चाहिए और लालू जी के नाम पर अपनी किडनी दान करनी चाहिए .. पिता को किडनी देने वाली शादी - शुदा बेटी को गलत बताने वाले हिम्मत जुटा कर उस बेटी से खुले मंच पर खुली बहस करें .. जरूरतमंदों को किडनी देने के महादान की शुरुआत पहले वो करें जो बेटी की किडनी को गंदा बताते हैं , फिर हरियाणवी महापुरुष करे , चाटुकार पत्रकार करें और हरियाणवी के भक्त ट्रोलर्स करें जो मुझे गाली देते नहीं थकते .. एक बोतल खून देने के नाम पर जिनका खून सूख जाता है , वो किडनी देने पर उपदेश देते हैं ?
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top