Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Chittorgarh312001
रायपुर में अमृत मिशन 2.0 पाइप चोरी मामला, ठेकेदार समेत 5 के खिलाफ शिकायत दर्ज
RNRajesh Nilshad
Oct 09, 2025 04:47:20
Chittorgarh, Rajasthan
रायपुर एक्सक्लुसिव ब्रेकिंग राजधानी रायपुर से बड़ी खबर. अमृत मिशन 2.0 प्रोजेक्ट की 7 लाख की पाइप चोरी.. माना इलाके में अमृत मिशन प्रोजेक्ट के तहत पाइप बिछाने का चल रहा था काम.. चोरी की गई इन पाइप का इस्तेमाल नगर निगम के कामों में हो रहा उपयोग.. नगर निगम के ठेकेदार चोरी की 107 नग पाइप को 3 लाख 32 हजार रुपये में खरीद कर निगम के लिए कर रहा इस्तेमाल.. अमृत मिशन प्रोजेक्ट की ठेका कंपनी ने चोरी की गई पाइप को निगम के कामों में इस्तेमाल करते रंगे हाथों दबोचा.. निगम ठेकेदार, इंजीनियर समेत 5 लोगों के खिलाफ थाने में कई शिकायत.. माना थाना क्षेत्र का मामला..
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
BSBhanu Sharma
Oct 09, 2025 07:20:19
Dholpur, Rajasthan:धौलपुर की मनियां थाना पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से एक देशी पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। यह कारवाई हिनौता चौकी के पास हुई, जहां पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति हथियार के साथ घूम रहा है। पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई की और संदिग्ध रिंकू उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक अवैध देशी पिस्टल बरामद हुई। वहीं, दूसरे युवक ओमवीर के पास से चार जिंदा कारतूस मिले। दोनों युवकों को गिरफ्ता कर लिया गया है और उनके खिलाफ मुकदमा दायर किया गया है। मनियां थाना पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के निर्देशन में हुई पुलिस अवैध हथियारों के खिलाफ सख्त है और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्पर है。
0
comment0
Report
TSTushar Srivastava
Oct 09, 2025 07:19:42
Lucknow, Uttar Pradesh:लखनऊ में बसपा की रैली को यातायात डाइवर्जन लागू किया गया है कई चौराहों को बैरिकेडिंग करके बंद किया गया है मायावती की रैली को लखनऊ में यातायात डाइवर्जन लागू रहेगा कानपुर मार्ग / आलमबाग / पारा की तरफ से आने वाले वाहन बाराबिरवा चौराहा से गीतापल्ली मोड़, बंगलाबाजार चौराहा, कांशीराम स्मारक स्थल की तरफ नहीं जाएंगे। इन्हें बौद्ध विहार (बदनाम लडडू) मार्ग या आलमबाग चौराहा, टेढ़ी पुलिया या पिकेडली तिराहा होते हुए भेजा जाएगा। बंगलाबाजार पुल चौराहा से गीतापल्ली मोड़, कांशीराम स्मारक स्थल, पकरी पुल चौराहा, बाराबिरवा चौराहा की तरफ वाहन नहीं जाएंगे। इन्हें बंगला बाजार पुल पारकर बौद्ध विहार मार्ग या बंगला बाजार पुलिस चौकी तिराहा, किला चौराहा या जेल हाउस चौराहा, फतेहअली तालाब तिराहा होते हुए जाना होगा। चारबाग / केकेसी की तरफ से आने वाले वाहन कुंवर जगदीश चौराहा से जेल हाउस चौराहा बंगला बाजार चौराहा की तरफ नहीं जाएंगे। इन्हें फतेहअली तालाब, आलमबाग, छप्पन चौराहा, करियप्पा चौराहे की तरफ जाना होगा। गोमती नगर । हजरतगंज से अमौसी एयरपोर्ट, कानपुर रोड की तरफ जाने वाले वाहन करियप्पा चौराहे से कुंवर जगदीश चौराहा, जेल हाउस चौराहा, कांशीराम स्मारक स्थल की तरफ नहीं जाएंगे। इन्हें तेलीबाग चौराहा, उतरेथिया चौराहा, शहीद पथ की ओर भेजा जाएगा। फतेह अली तालाब चौराहा से जेल हाउस चौराहा, बंगला बाजार चौराहा की तरफ जाने वाले वाहन आलमबाग टेढ़ी पुलिया या कुंवर जगदीश चौराहा, करियप्पा चौराहा होकर जाएंगे रायबरेली मार्ग से आने वाले वाहन तेलीबाग पुल चौराहा से बंगला बाजार पुल चौराहा की तरफ नहीं जाएंगे। इन्हें तेलीबाग
0
comment0
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
Oct 09, 2025 07:19:19
Shahdol, Madhya Pradesh:शहडोल मेडिकल में सॉल्यूशन से मरीजों की त्वचा झुलसी शहडोल मेडिकल कॉलेज से बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है।यहां ऑपरेशन और प्रसव से पहले इस्तेमाल किए जाने वाले एंटीसेप्टिक सॉल्यूशन से मरीजों की त्वचा झुलस गई। कई प्रसूताओं को गंभीर स्किन एलर्जी और फफोले की शिकायतें हुई हैं।अब कॉलेज प्रबंधन ने जांच शुरू कर दी है और संदिग्ध बैच की सभी बोतलें वापस मंगाई जा रही हैं। परिजनों का कहना है कि ऑपरेशन के करीब आठ दिन बाद मरीजों की त्वचा पर जलन और फफोले दिखने लगे। जिसके बाद डॉक्टरों ने उपचार शुरू किया। महिलाओं को फिलहाल राहत मिल रही है, लेकिन इस घटना ने अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही पर सवाल खड़े कर दिए हैं। डीन के मुताबिक सॉल्यूशन में कौन-सा रासायनिक घटक रिएक्शन का कारण बना, यह जांच से ही स्पष्ट होगा।मेडिकल कॉलेज ने ड्रग कंट्रोलर को घटना की जानकारी दे दी है और पुराने स्टॉक को वापस बुलाने की प्रक्रिया जारी है।डीन का कहना है कि पूरे साल करीब 5000 मरीजों पर यही सॉल्यूशन लगाया गया,जिनमें से केवल दस से बारह मरीजों में ही हल्की एलर्जी देखने को मिली। फिलहाल अस्पताल प्रभावित बैच को बाजार से हटाने का आदेश दे दिया है।नया बैच आने तक किसी भी ऑपरेशन में इस सॉल्यूशन का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। डीन ने इसे स्पोरैडिक केस यानी कभी-कभी होने वाली दुर्लभ प्रतिक्रिया बताया है। प्रशासन की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि आखिर मरीजों की त्वचा झुलसने की वजह क्या थी — सॉल्यूशन में मिलावट या फिर लापरवाही। लेकिन सवाल यह भी उठ रहा है कि अगर जांच और क्वालिटी कंट्रोल समय पर होता, तो गर्भवती महिलाओं को इस दर्दनाक स्थिति का सामना नहीं करना पड़ता। सत्येंद्र सेन (पीड़ित महिला का पति) डीन गिरीश बी.रामटेके(बिरसा मुंडा मेडिकल कालेज शहडोल) “ये एक हल्का एलर्जिक रिएक्शन था। सभी मरीजों का इलाज किया गया है और अब वे पूरी तरह ठीक हैं।” संबद्ध बैच को वापस मंगाया गया है और जांच रिपोर्ट आने के बाद ही सॉल्यूशन का उपयोग दोबारा किया जाएगा।
0
comment0
Report
MPMahesh Pareek
Oct 09, 2025 07:18:57
Jaipur, Rajasthan:हाइकोर्ट के शॉट और याचिकाकर्ता प्रहलाद शर्मा की बाईट इंट्रो- प्रदेश के अधिवक्ताओं की नियामक संस्था बार कौंसिल ऑफ राजस्थान के चुनाव के नामांकन की फीस दस हजार से बढाकर 1.25 लाख रुपए करने के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। याचिका में चुनाव कराने की जिम्मेदारी देने के लिए कमेटी गठित करने को भी चुनौती दी गई है। हाईकोर्ट बार के पूर्व अध्यक्ष और बीसीआर का चुनाव लडने वाले अधिवक्ता प्रहलाद शर्मा की ओर से दायर इस याचिका पर अदालत 10 अक्टूबर को सुनवाई करेगी। याचिका में बार कौंसिल ऑफ इंडिया के सचिव और बार कौंसिल ऑफ राजस्थान के सचिव को पक्षकार बनाया गया है। बॉडी- याचिका में कहा गया कि बार कौंसिल ऑफ इंडिया नियम, 1961 के नियम 3 में प्रावधान है कि राज्य बार कौंसिल का सचिव रिटर्निंग ऑफिसर होगा और उसकी ही चुनाव कराने की जिम्मेदारी रहेगी। वहीं बीसीआर चुनाव नियम,1968 के नियम 8 में हुए संशोधन में प्रावधान है कि नामांकन फीस दस हजार रुपए रहेगी। इसके बावजूद भी बार कौंसिल ऑफ इंडिया ने गत 25 सितंबर को आदेश जारी कर बार कौंसिल ऑफ राजस्थान के चुनाव कराने के लिए सात अधिवक्ताओं की कमेटी का गठन कर दिया। इसके अलावा प्रत्याशियों से नामांकन फीस के तौर पर दस हजार रुपए के स्थान पर 1.25 लाख रुपए लेने का प्रावधान किया। याचिका में कहा गया कि राज्य बार कौंसिल के चुनाव को लेकर बीसीआई को दिशा-निर्देश जारी करने का अधिकार ही नहीं है। इसके अलावा नियमों के विपरीत जाकर भी बीसीआई आदेश जारी नहीं कर सकती। ऐसे में बीसीआई के इस आदेश को रद्द किया जाए। गौरतलब है कि बार कौंसिल ऑफ राजस्थान में 25 सदस्य होते हैं। कौंसिल का मुख्य कार्य वकीलों को पंजीकृत कर उनके लिए कल्याणकारी कदम उठाना है। इसके अलावा वकीलों के खिलाफ होने वाली शिकायतों को सुनने का काम भी कौंसिल करती है। BYTE- प्रहलाद शर्मा, याचिकाकर्ता। महेश पारीक, ज़ी मीडिया जयपुर।
0
comment0
Report
ARAarti Rai
Oct 09, 2025 07:18:39
Noida, Uttar Pradesh:मध्य प्रदेश में बच्चों की मौत से जुड़े मामले में cough syrup के पीछे Tamil Nadu–आधारित दवा कंपनी के मालिक को गिरफ्तार किया गया है। Ashok Nagar पुलिस की मदद से आरोपी को Madhya Pradesh पुलिस ने गिरफ्तार किया। यह घटना छिंदवाड़ा जिले के másḍhyā में 10 से अधिक बच्चों और राजस्थान के दो बच्चों की मौत से जुड़ी है, जिन्‍हें Tamil Nadu में निर्मित Coldriff cough syrup पिलाई गई थी; Madhya Pradesh पुलिस ने Chennai पुलिस की मदद से आरोपी Ranganathan को चेन्नई से गिरफ्तार किया। जांच में पाया गया कि cough syrup में diethylene glycol नामक विषाक्त रसायन अधिक मात्रा में था, जिससे बच्चों को किडनी फेलियर हुआ। इसके बाद Coldriff cough syrup को Tamil Nadu, Madhya Pradesh और कई अन्य राज्यों में बैन कर दिया गया। Sunguvarchatram, Kanchipuram जिले की Srisan Pharma के खिलाफ केस दर्ज किया गया और इस कंपनी के बारे में deaths के सम्बन्ध में स्पष्टीकरण मांगा गया। बाद में Srisan Pharma के मालिक Ranganathan (75) पर Parasia Police Station, Madhya Pradesh में केस दर्ज हुआ। MP पुलिस, Ashok Nagar पुलिस की मदद से रात के समय Kodambakkam, Chennai के Nagarjuna Nagar, Second Street पर reside करते हुए Ranganathan को गिरफ्तार किया गया, जिनके Srisan Pharma premises Sunguvarchatram ले जाने की रिपोर्ट है। आगे की जांच Srisan Pharma premises Sunguvarchatram, Kanchipuram जिले के लिए होगी।
0
comment0
Report
RSRavi sharma
Oct 09, 2025 07:17:03
Jammu, :भारतीय जनता पार्टी की नेता व जम्मू कश्मीर वक्त बोर्ड की चेयरपर्सन draksha Andrabi आंध्रवी ने नेशनल कांफ्रेंस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि नेशनल कांफ्रेंस की सरकार जम्मू कश्मीर में लोगों के साथ किए गए वादे करने में नाकाम रही है, उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में आए बाढ़ बाढ़ के बाद भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने भी अपनी तनख्वाह से पैसा रिलीफ फंड में दिया है, उन्होंने कहा कि जो मेनिफेस्टो में वादे नेशनल कांफ्रेंस में जम्मू कश्मीर के लोगों के साथ किए थे वह पूरे नहीं हुए, उन्होंने कहा कि जो लोग जम्मू कश्मीर की बेहतरीन बदलाव और डेवलपमेंट के लिए वोट देना चाहते हैं उनके लिए भाजपा ही मात्र एक विकल्प है,
0
comment0
Report
VKVIJAY KUMAR2
Oct 09, 2025 07:16:53
New Delhi, Delhi:रंगदारी नहीं देने पर केबल कंपनी मालिक की लाठी डंडों से पिटाई, वीडियो वायरल ज़ी मीडिया के लिए विजय कुमार की रिपोर्ट लोकेशन अंबेडकर नगर अंबेडकर नगर इलाके में रंगदारी नहीं देने पर केबल कंपनी मालिक की लाठी डंडों से बुरी तरह पिटाई कर दी। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी उनसे नकद रकम व फ्री केबल और नेट कनेक्शन की रंगदारी मांग कर रहे थे। मना करने पर आरोपियों ने इलाके में उनके केबल के तार काटने शुरु कर दिए। पीड़ित इलाके में केबल कटने की सूचना के बाद जांच के लिए निकले तो उनके साथ मारपीट की वारदात को अंजाम दिया गया। मारपीट की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कैद हो गई। बुधवार को फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। इधर, शिकायत पर अंबेडकर नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है。 मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़ित अनिल अंबेडकर नगर इलाके में परिवार के साथ रहते हैं। उनका केबल का काम है। पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित अनिल ने आरोप लगाया कि रुस्तम नामक व्यक्ति के गुर्गों ने 28 अगस्त को कॉल करके उनसे फ्री पांच केबल व पांच नेट कनेक्शन समेत 10 हजार रुपये महीने की रंगदारी की मांग की थी। पीड़ित ने यह सब देने से मना कर दिया। इसके बाद पीड़ित के केबल इलाके में कटने शुरू हो गए। आए दिन कहीं न कहीं का केबल काट दिया जाता और इससे पीड़ित के ग्राहकों को परेशानी होती थी। शनिवार को भी केबल की तार कटने की सूचना मिलने पर पीड़ित इसकी जांच के लिए निकले थे। वह केबल की जांच के लिए देर रात 11 बजे ब्लॉक एक से गुजर रहे थे। इसी दौरान पाँच से आठ युवकों ने उन्हें घेर लिया। लाठी, डंडों से उनके ऊपर हमला किया गया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। तीन मिनट 16 सेकंड की वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले ने तूल पकड़ा। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी बाल पकड़कर पीड़ित की बुरी तरह से पिटाई करते हुए पीड़ित को बाइक समेत गली में गिरा देते हैं। इसके बाद पूरी गली में गिरा -गिरा कर उनकी जमकर पिटाई करते हैं। दो तीन आरोपी पीड़ित को गर्दन से पकड़ लेते हैं और फिर बाकी आरोपी बेरहमी से लाठी डंडों से उन पर हमला करते हैं। वीडियो में करीब एक दर्जन आरोपी पीड़ित की पिटाई करते नजर आ रहे हैं। फिलहाल अंबेडकर नगर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है。
0
comment0
Report
VKVIJAY KUMAR2
Oct 09, 2025 07:16:09
New Delhi, Delhi:रंगदारी नहीं देने पर केबल कंपनी मालिक की लाठी डंडों से पिटाई, वीडियो वायरल ज़ी मीडिया के लिए विजय कुमार की रिपोर्ट लोकेशन अंबेडकर नगर अंबेडकर नगर इलाके में रंगदारी नहीं देने पर केबल कंपनी मालिक की लाठी डंडों से बुरी तरह पिटाई कर दी। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी उनसे नकद रकम व फ्री केबल और नेट कनेक्शन की रंगदारी मांग कर रहे थे। मना करने पर आरोपियों ने इलाके में उनके केबल के तार काटने शुरु कर दिए। पीड़ित इलाके में केबल कटने की सूचना के बाद जांच के लिए निकले तो उनके साथ मारपीट की वारदात को अंजाम दिया गया। मारपीट की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कैद हो गई। बुधवार को फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। इधर, शिकायत पर अंबेडकर नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है。 मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़ित अनिल आंबेडकर नगर इलाके में परिवार के साथ रहते हैं। उनका केबल का काम है। पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित अनिल ने आरोप लगाया कि रुस्तम नामक व्यक्ति के गुर्गों ने 28 अगस्त को कॉल करके उनसे फ्री पांच केबल व पांच नेट कनेक्शन समेत 10 हजार रुपये महीने की रंगदारी की मांग की थी। पीड़ित ने यह सब देने से मना कर दिया। इसके बाद पीड़ित के केबल इलाके में कटने शुरू हो गए। आए दिन कहीं न कहीं का केबल काट दिया जाता और इससे पीड़ित के ग्राहकों को परेशानियाँ होती थी।। शनिवार को भी केबल की तार कटने की सूचना मिलने पर पीड़ित इसकी जांच के लिए निकले थे। वह केबल की जांच के लिए देर रात 11 बजे ब्लॉक एक से गुजर रहे थे। इसी दौरान पांच से आठ युवकों ने उन्हें घेर लिया। लाठी, डंडों से उनके ऊपर हमला किया गया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। तीन मिनट 16 सेकंड की वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी बाल पकड़कर पीड़ित की बुरी तरह से पिटाई करते हुए पीड़ित को बाइक समेत गली में गिरा देते हैं। इसके बाद पूरी गली में गिरा -गिरा कर उनकी जमकर पिटाई करते हैं। दो तीन आरोपी पीड़ित को गर्दन से पकड़ लेते हैं और फिर बाकी आरोपी बेरहमी से लाठी डंडों से उन पर हमला करते हैं। वीडियो में करीब एक दर्जन आरोपी पीड़ित की पिटाई करते नजर आ रहे हैं। फिलहाल अंबेडकर नगर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है。
0
comment0
Report

G1GULSHAN 1
Oct 09, 2025 07:15:25
Jind, Haryana:
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Oct 09, 2025 07:02:29
Aligarh, Uttar Pradesh:अलीगढ़ के मेरिज रोड स्टेट केएफसी आउटलेट के फ्रिज में बुधवार को वेज और नॉनवेज खाद्य सामग्री एक साथ रखी मिली। खाद्य सुरक्षा एवं औषधीय प्रशासन (एफएसडीए) की टीम ने जांच के दौरान चिकन पीस और वेज बर्गर एक साथ फ्रिज में रखे मिले। मंडलिय सहायक आयुक्त खाद अजय जायसवाल के नेतृत्व वाली टीम ने मेरिज रोड स्थित केएफसी के आउटलेट पर 20 मिनट तक जांच पड़ताल की। अजय जायसवाल का कहना है कि केएफसी के आउटलेट पर एक ही फ्रिज में वेज और नॉनवेज खाद्य सामग्री रखी मिली है। आउटलेट में मिली इस अनियमितता पर आऱ विवाह की ओर से आउटलेट को एक नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में केएफसी को भविष्य में विशेष सावधानी बरतने और खाद्य पदार्थों के भंडारण में मानकों पर पूर्ण पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।
2
comment0
Report
Advertisement
Back to top