Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Chittorgarh312001
नक्सल इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा सरेंडर: 208 माओवादियों ने आत्मसमर्पण
RNRajesh Nilshad
Oct 17, 2025 08:00:12
Chittorgarh, Rajasthan
नक्सल इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा नक्सली सरेंडर.. 153 हथियारों के साथ 110 महिला और 98 पुरुष नक्सलियों समेत कुल 208 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण.. सरेंडर करने वाले माओवादियों को संविधान की किताब और फूल भेंट कर किया स्वागत.. डीजीपी अरुण देव गौतम की मौजूदगी में किया आत्मसमर्पण.. इसी के साथ अधिकतम अबूझमाड़ और उत्तर बस्तर से लाल आतंक समाप्ति की कगार पर.. Dandakaranya Surrender: Total Cadre Profile 1) CCM 01 cadre 2) DKSZC 04 cadres 3) Regional Committee Member 01 cadre 4) DVCM 21 cadres 5) ACM level 61 cadres 6) Party Members 98 cadres 7) PLGA member/ RPC members/ Others 22 nos Total 208 cadres Total 110 Female, 98 Male *Dandakarnya Surrender: Total Weapon Details* 1) AK 47 Rifle 19 nos 2) SLR rifle 17 nos 3) INSAS rifle 23 nos 4) INSAS LMG 01 nos 5) .303 Rifle 36 nos 6) Carbine 04 nos 7) BGL Launcher 11 nos 8) 12 Bore/ Single shot 41 nos 9) Pistol 01 nos Total 153 weapons
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HUHITESH UPADHYAY
Oct 17, 2025 10:13:04
Pratapgarh, Rajasthan:जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़ हेडर/हेडलाईन : सुखाड़िया स्टेडियम पटाखा मार्केट में भीषण आग का मॉक ड्रिल अभ्यास, प्रशासन ने परखी त्वरित कार्रवाई की तैयारी एंकर/इंट्रो : दीपावली पर्व से पहले सुरक्षा इंतजामों को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। इसी कड़ी में शुक्रवार को शहर के सुखाड़िया स्टेडियम मैदान में लगे पटाखा मार्केट में भीषण आग लगने की स्थिति को ध्यान में रखते हुए मॉक ड्रिल अभ्यास आयोजित किया गया। अभ्यास के दौरान आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी, दमकल विभाग और नगर परिषद का अमला तुरंत मौके पर पहुंचा। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाने की प्रक्रिया का वास्तविक अंदाज में अभ्यास किया। मॉक ड्रिल के दौरान रेस्क्यू ऑपरेशन, फायर कंट्रोल और लोगों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदमों की रिहर्सल की गई। मौके पर अधिकारियों ने पूरे अभियान की निगरानी करते हुए आपात स्थिति में विभिन्न विभागों के बीच समन्वय का जायजा लिया। नगर परिषद का अमला भी सक्रिय रूप से मौजूद रहा और सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने बताया कि ऐसे अभ्यासों से आपदा के समय त्वरित प्रतिक्रिया और टीमों की कार्यप्रणाली को मजबूत बनाने में मदद मिलती है। त्योहारों के दौरान पटाखा बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह मॉक ड्रिल आयोजित की गई, ताकि किसी भी आकस्मिक घटना पर तत्काल और प्रभावी कार्रवाई की सके।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar
Oct 17, 2025 10:12:46
Delhi, Delhi:शास्त्री पार्क इलाके में गोलीबारी में घायल युवक नदीम की जीटीबी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. इस वारदात में गुरुवार रात ही उसके मौसेरे भाई उमाम उर्फ उभम की मौके पर ही मौत हो गई थी. दोनों की मौत से कैलाश नगर इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है मृतक उमाम के पिता मोहम्मद मियां ने बताया कि उनका बेटा गुरुवार रात शास्त्री पार्क इलाके में अपनी मां को लाने गया था. वह अपने मौसेरे भाई नदीम के साथ निकला था. रात करीब दो बजे परिजनों को सूचना मिली कि दोनों को किसी ने गोली मार दी है. पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को जेपीसी अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उमाम को मृत घोषित कर दिया जबकि नदीम को गंभीर हालत में जीटीबी अस्पताल रेफर किया गया था. शनिवार सुबह इलाज के दौरान नदीम ने भी दम तोड़ दिया परिजनों ने बताया कि उमाम अपने पिता के साथ पेंटिंग का काम करता था जबकि नदीम रंगाई का काम करता था. मोहम्मद मियां ने कहा कि उनके बेटे की किसी से कोई रंजिश नहीं थी और वह मेहनत-मजदूरी कर परिवार चलाता था. इस दोहरे हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं और आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. पुलिस के अनुसार वारदात के पीछे पुरानी रंजिश या आपसी विवाद की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. अपराधियों की तलाश में कई टीमों को तैनात किया गया है. दोनों युवकों की मौत के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है और स्थानीय लोग बढ़ते अपराधों को लेकर पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
0
comment0
Report
LSLaxmi Sharma
Oct 17, 2025 10:12:33
Dausa, Rajasthan:जिला दौसा वीडियो बाइट अटैच है लालसोट PWD में एसीबी की ट्रैप की कार्रवाई तीन कार्मिकों को रिश्वत लेते किया ट्रैप सहायक प्रशासनिक अधिकारी समुंदर सिंह ट्रैप दो संविदाकर्मियों को भी किया गिरफ्तार छह हजार रुपए की रिश्वत लेते किया ट्रैप 1500 रुपए सत्यापन के समय के चुके थे आरोपी डी क्लास ठेकेदारी का लाइसेंस देने की एवज में मांगी थी रिश्वत एसीबी डिप्टी एसपी नवल किशोर मीणा के नेतृत्व में कार्रवाई जारी दौसा एसीबी टीम ने लालसोट पीडब्ल्यूडी विभाग में ट्रैप की कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है एसीबी के डिप्टी एसपी नवल किशोर मीणा ने बताया सहायक प्रशासनिक अधिकारी समुद्र सिंह ने डी क्लास ठेकेदारी का लाइसेंस जारी करने की एवज में पांच हजार रुपए की रिश्वत की डिमांड की थी तो वही कंप्यूटर ऑपरेटर हंसराज ने ढाई हजार रुपए रिश्वत के मांगे थे परिवादी ने 15 अक्टूबर को एसीबी में शिकायत दी थी शिकायत के सत्यापन के दौरान आरोपियों ने परिवादी से ₹1500 की रिश्वत ली और आज समुद्र सिंह को ₹5000 वह हंसराज को ढाई हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया समुद्र सिंह ने रिश्वत की राशि विभाग के ही चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी विष्णु कुमार सैनी को दी ऐसे में उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया अब एसीबी पूरे मामलों को लेकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है बाइट नवल किशोर मीणा डिप्टी एसपी एसीबी दौसा
0
comment0
Report
DPDharmendra Pathak
Oct 17, 2025 10:12:09
Chatra, Jharkhand:हथियारों के जखीरा व कई कांडो में संलिप्त टीएसपीसी नक्सली संगठन के एरिया कमांडर कुणाल उर्फ कुलदीप व रोहिणी गंझू ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया। चतरा : चतरा पुलिस को नक्सल उन्मूलन के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हाथ लगी है। नक्सली संगठन टीएसपीसी के एरिया कमांडर कुणाल उर्फ कुलदीप व रोहिणी गंझू ने शुक्रवार को चतरा पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। मौके पर डीसी कृति श्री जी, एसपी सुमित अग्रवाल भी उपस्थित थे। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली कुणाल के विरुद्ध चतरा व पलामू क्षेत्र में 16 तथा रोहिणी के विरुद्ध 10 से अधिक मामले दर्ज हैं। शुक्रवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में बोकारो प्रक्षेत्र के आईजी सुनील भास्कर के समक्ष नक्सलियों ने सरेंडर किया। यह सरेंडर चतरा पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने नक्सली कुणाल को सरेंडर कर मुख्य धारा में शामिल होने के लिए प्रेरित किया। एसपी की बातों से सहमत होकर नक्सली ने हथियार डालने का मन बनाया। नक्सलियों ने अपने हथियार एक एसएलआर, एक सेमी राइफल व लगभग 200 राउंड जिंदा कारतूस भी सरेंडर किया है। यहां बताते चले की चतरा सहित पूरे झारखंड में नक्सलियों के विरुद्ध अभियान तेज हो गया है। पिछले कुछ माह में कई नक्सली मारे गए हैं। पुलिस के इस अभियान का ही असर है कि नक्सली सरेंडर कर रहे हैं। डीआईजी ने सभी नक्सलियों को आत्मसमर्पण करने की नसीहत दी । अन्यथा गोली खाने के लिए तैयार रहने की बात कही।
0
comment0
Report
MKMUKESH KUMAR
Oct 17, 2025 10:11:26
Darbhanga, Bihar:स्लग-दरभंगा जाले बिधान सभा से निवर्तमान मंत्री सह भाजपा प्रत्यासी जीवेश कुमार ने किया नामंकन, साइकिल से पहुंचे डीडीसी कार्यालय,दो वार के बिधायक ने तीसरी वार किया नामंकन,कहा चुनाव आयोग का निर्देश पर्यावरण को ले 5 आदमी पांच साइकिल पर पहुँच किया नोमेनेश, जनता और क्षेत्र का विकास प्रथम, दरभंगा:-बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नामांकन प्रक्रिया के बीच शुक्रवार को दरभंगा जिले के जाले विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी और राज्य के मंत्री डॉ. जीवेश कुमार मिश्रा ने अपने विशिष्ट अंदाज में नामांकन किया। मंत्री मिश्रा जाले से निकलने के बाद दरभंगा शहर पहुंचे और साइड साइकिल पर सवार होकर नामांकन स्थल जिला निर्वाचन कार्यालय (डीडीसी ऑफिस) तक पहुंचे।उनके साथ दर्जनों कार्यकर्ता साइकिल पर सवार होकर चल रहे थे,जिससे पूरे रास्ते में माहौल उत्साहपूर्ण बना रहा। समर्थकों ने “फिर एक बार जीवेश मिश्रा सरकार” के नारे लगाते हुए उनका स्वागत किया。 जीवеш मिश्रा ने कहा कि वे हमेशा से जनता के बीच सादगी और सहजता के साथ जुड़े रहे हैं।“मैं क्षेत्र के लोगों के बीच बिना तामझाम के,सामान्य नागरिक की तरह ही रहता हूं। आज भी उसी भावना के साथ साइकिल से नामांकन करने आया हूं। उन्होंने आगे बताया कि उन्होंने चुनाव कार्यालय के मानक के अनुसार कम कार्यकर्ताओं के साथ आकर नामांकन किए हैं।दो सेट में अपना नामांकन पत्र जमा किया है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प भी दोहराया। 52 वर्षीय डॉ. जीवेश कुमार मिश्रा जाले विधानसभा क्षेत्र से लगातार दो बार विधायक रह चुके हैं और वर्तमान में बिहार सरकार में मंत्री हैं। एलएलबी और पीएचडी की डिग्रीधारी मिश्रा क्षेत्र में हिंदुत्व विचारधारा के मजबूत स्तंभ माने जाते हैं। भाजपा नेतृत्व ने उन्हें तीसरी बार टिकट देकर उनके कार्य, ईमानदारी और जनसंपर्क को सम्मान दिया है। बाइट-जीवेश कुमार
0
comment0
Report
JMJAVED MULANI
Oct 17, 2025 10:10:38
Baramati, Maharashtra:बारामती उपमुख्यमंत्री अजित पवार शिवाजीराव कर्डिले निधन सकाळी संग्राम जगताप यांचा फोन आला होता तिथल्या दवाखान्यात त्यांना ऍडमिट केलं होतं डॉक्टरांशी पण मी बोललो. डॉक्टरांनी सांगितलं माझ्या दवाखात्यात त्यांनी आणलं पण दवाखान्यात येण्याच्या अगोदरच दुर्दैवाने त्यांचं निधन झालं होतं. मी संग्रामला सांगितलं की संग्राम आता ते आपल्यात हयात नाहीत आणि सगळ्यांनी स्वतःला सावरा आणि या प्रसंगाला सामोरे जा. 1995 च्या निवडणुकीत आम्ही काँग्रेस पक्षातून निवडून आलो होतो 80 लोक आमदार. 1985 साली शिवाजीराव कर्डिले पहिल्यांदाच अपक्ष निवडून आले होते. त्यावेळेस हळूच येऊन ते माझ्या पाठीमागे बसले. त्यावेळेस मी त्यांना सांगितलं होतं की रोलिंग पार्टी काँग्रेस आहे त्यांच्याबरोबर तुम्ही राहिला तर तुमची विकासाचे प्रश्न सुटतील. तेव्हापासून त्यांच्या माझ्या संबंध होते. मध्यंतरी शिर्डी मध्ये त्यांची माझी भेट झाली होती तेवढीच मी त्यांना बोललो होतो शिवाजीराव काळजी घ्या चेहरा जरा मला पांढरा झालेला दिसतोय. पण काळाच्या आणि नियतीच्या पुढे तुमचं माझं काही चालत नाही. नेमकं आज ते दिवाळीच्या पहिल्या दिवशी आपल्याला सोडून गेले. मी त्यांना भावपूर्ण श्रद्धांजली अर्पण करतो. ते अहिल्यानगरच्या जिल्हा बँकेचे ही चेअरमन म्हणून काम पाहत होते. अनेक राजकीय लोकांचा त्यांचा संबंध आला होता. महाविकास आघाडीचे सरकार आलं होतं विलासराव देशमुख मुख्यमंत्री होते तेव्हा सरकार राहणार की जाणार राहणार ते जाणार अशी चर्चा सुरू होती. त्याही काळात शिवाजीराव कर्डिले यांनी आम्हाला सपोर्ट केलेला आठवतो. नेहमी आमच्याबरोबर काम करणारा एक सहकारी आम्ही आज गमावला आहे. त्यांच्या कुटुंबीयावर असती श्रेय मोठा दुःखाचा डोंगर ओढवलेला आहे.
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Oct 17, 2025 10:09:14
Noida, Uttar Pradesh:लखनऊ यूनिट से रवाना होगी ब्रह्मोस की पहली खेप, स्वदेशी रक्षा उत्पादन को मिलेगी नई उड़ान शनिवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे ब्रह्मोस की पहली खेप का फ्लैग ऑफ उत्तर प्रदेश डिफेंस कॉरिडोर के लिए होगा ऐतिहासिक अवसर , यूपी बनेगा एयरोस्पेस और डिफेंस का हब कार्यक्रम के माध्यम से मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड में उत्तर प्रदेश बनेगा सशक्त साझेदार बूस्टर, एयरफ्रेम और वारहेड भवन के प्रदर्शन के साथ दिखाई देगी तकनीकी नवाचार की झलक डीजी ब्रह्मोस की ओर से मुख्यमंत्री को सौंपा जाएगा चेक और जीएसटी बिल, राज्य को मिलेगा राजस्व लाभ लखनऊ, 17 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ शनिवार को रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में एक नया इतिहास रचने जा रही है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरोजिनी नगर स्थित ब्रह्मोस एयरोस्पेस यूनिट से तैयार की गई ब्रह्मोस मिसाइलों के पहले बैच का फ्लैग ऑफ करेंगे। यह दिन न केवल उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर (UPDIC) के लिए मील का पत्थर साबित होगा, बल्कि भारत की रक्षा उत्पादों में आत्मनिर्भरता के संकल्प को भी नई ऊर्जा प्रदान करेगा। ब्रह्मोस एयरोस्पेस, जो विश्व की सबसे तेज और घातक सटीक प्रहार क्षमता वाली “ब्रह्मोस” सुपरसोनिक मिसाइल प्रणाली की निर्माता है, ने लखनऊ की नई इंटीग्रेशन एंड टेस्ट सुविधा से मिसाइल सिस्टम की पहली खेप सफलताप्रवक Prepar करने के बाद मिसाइलें भारतीय सशस्त्र बलों के लिए तैनाती हेतु तैयार की जाती हैं। विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन कार्यक्रम के दौरान रक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री बूस्टर भवन का उद्घाटन करेंगे तथा बूस्टर डॉकिंग प्रक्रिया का प्रदर्शन भी देखेंगे। इसी क्रम में एयरफ्रेम और एवियोनिक्स, वारहेड भवन में पीडीआई (प्री डिस्पैच इंस्पेक्शन) तथा ब्रह्मोस सिम्युलेटर उपकरणों का प्रेजेंटेशन किया जाएगा। इसके अलावा वृक्षारोपण कार्यक्रम, स्टोरेज ट्रॉली प्रदर्शन, जीएसटी बिल प्रस्तुतीकरण और मोबाइल ऑटोनमस लॉन्चर का प्रदर्शन भी इस अवसर पर आयोजित होगा। कार्यक्रम के दौरान डीजी (ब्रह्मोस) डॉ. जयतीर्थ आर. जोशी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक चेक और जीएसटी बिल सौंपेंगे, जिससे राज्य सरकार को राजस्व प्राप्त होगा। ब्रह्मोस मिसाइलों के उत्पादन से उत्तर प्रदेश को निरंतर जीएसटी आय प्राप्त होगी और उच्च कौशल वाले युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे。 डिफेंस कॉरिडोर की सबसे महत्वाकांक्षी परियोजना सरोजिनी नगर के भटगांव स्थित अत्याधुनिक ब्रह्मोस यूनिट उत्तर प्रदेश डिफेंस कॉरिडोर की सबसे महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है। यहां मिसाइलों के असेंबली, इंटीग्रेशन और टेस्टिंग का कार्य उच्च तकनीकी मानकों के अनुरूप किया जाता है। इस यूनिट से पहली खेप के रवाना होने के साथ ही प्रदेश ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड’ के अभियान में एक सशक्त साझेदार बन गया है। लखनऊ ब्रह्मोस यूनिट उत्तर प्रदेश डिफेंस कॉरिडोर की पहली ऐसी सुविधा है, जहां मिसाइल सिस्टम के निर्माण से लेकर अंतिम परीक्षण तक की पूरी प्रक्रिया देश में ही की जाती है। यह परियोजना न केवल रणनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि प्रदेश में रोजगार, निवेश और तकनीकी नवाचार के नए अवसर भी सृजित कर रही है。 उत्तर प्रदेश बनेगा भारत का अगला एयरोस्पेस और रक्षा विनिर्माण हब ब्रह्मोस एयरोस्पेस ने भारतीय सशस्त्र बलों की बढ़ती आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अपनी उत्पादन क्षमता में तेजी से विस्तार किया है। लखनऊ का यह मैन्युफैक्चरिंग सेंटर न केवल भारतीय सेना की आवश्यकताओं को समयबद्ध रूप से पूरा करेगा, बल्कि आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय निर्यात बाजार की मांगों को भी पूरा करने में सक्षम होगा। लखनऊ में स्थापित यह समर्पित ब्रह्मोस यूनिट उत्तर प्रदेश को भारत के अगले एयरोस्पेस और रक्षा विनिर्माण हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। यहाँ विकसित की जा रहीं अत्याधुनिक तकनीकें भविष्य में ब्रह्मोस एयरोस्पेस को और भी उन्नत वेरिएंट के मिसाइल सिस्टम विकसित करने में मदद करेंगी।
1
comment0
Report
SPSanjay Prakash
Oct 17, 2025 10:06:47
Noida, Uttar Pradesh:अलवर – सरिस्का टाइगर रिज़र्व का जंगल उस वक्त रोमांच से भर उठा, जब सैलानियों की एक सफारी गाड़ी के ठीक सामने बाघिन एसटी-09 ने पल भर में एक कुत्ते को अपना शिकार बना लिया। हर कोई जहां बाघ की झलक पाने की उम्मीद में कैमरे थामे बैठा था, वहीं यह दृश्य इतना चौंकाने वाला था कि कुछ देर तक सन्नाटा पसर गया। नेचर गाइड कमल जानावत और वाहन चालक रामकरण के मुताबिक, उस इलाके में पहले से ही बाघ एसटी-21 और बाघिन एसटी-07 की मौजूदगी की खबर थी। पर्यटक उन्हीं की एक झलक पाने को बेताब थे। लेकिन किसे पता था कि किस्मत उनके लिए इससे कहीं ज्यादा सनसनीखेज अनुभव लिख चुकी है! पुरानी जोहड़ी क्षेत्र की घनी झाड़ियों के बीच अचानक हरकत हुई, और जैसे ही सभी की निगाहें उधर गईं – वहां थी बाघिन एसटी-09। उसकी चाल में शिकारी की परिपक्वता थी, आँखों में जंगल की सत्ता का गुरूर। पलक झपकते ही वह झाड़ियों से निकली, और धूप सेंक रहे कुत्ते पर टूट पड़ी। एक झपट्टा... और शिकारी-शिकार की यह कहानी जंगल के नियमों की गूंज बन गई। इन दिनों सरिस्का जंगल सफारी में सैलानियों की खूब भीड़ देखी जा रही है। देशभर से लोग यहां प्रकृति के इस अद्भुत संसार का हिस्सा बनने आ रहे हैं। लेकिन हर किसी को ऐसा दुर्लभ नज़ारा देखने को नहीं मिलता – जब प्रकृति का सबसे ताकतवर शिकारी अपने असली रूप में सामने आ जाए।
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Oct 17, 2025 10:06:28
Noida, Uttar Pradesh:अयोध्या दीपोत्सव 2025 अयोध्या राम की पैड़ी पर बनेगी 80 हजार दीयों से सजी रंगोली - योगी सरकार का दीपोत्सव बना कला और संस्कृति का उत्सव - दीपों से सजे रंग और श्रद्धा के स्वर, राम की पैड़ी पर बनेगी जीवंत रंगोली - कलश, स्वास्तिक और कमल पुष्प की आकृतियों से सजेगी रामनगरी की धरती - हर दीया हमारी आस्था का प्रतीक है” कलाकार सरिता द्विवेदी अयोध्या, 17 अक्टूबर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप इस बार का नवम दीपोत्सव-2025 अयोध्या को नई सांस्कृतिक ऊँचाइयों पर ले जाने वाला है। रामनगरी न केवल लाखों दीपों की रोशनी में नहाएगी, बल्कि उत्तर प्रदेश की लोक कला, परंपरा और आध्यात्मिकता का अनूठा संगम भी प्रस्तुत करेगी। इस वर्ष राम की पैड़ी का दृश्य सबसे अलग होगा। यहां 80 हजार दीयों से सजाई जा रही रंगोली अद्भुत दृश्य पेश करेगी, जो भक्तिभाव, सौंदर्य और कला की गहराई को एक साथ दर्शाएगी। लोककला की नई परिभाषा 80 हजार दीपों से बनेगी जीवंत रंगोली अयोध्या दीपोत्सव के इतिहास में पहली बार राम की पैड़ी पर इतनी बड़ी दीप-रंगोली बनाई जा रही है। यह पारंपरिक चौक पूरने की कला पर आधारित है, जिसमें मिट्टी के दीयों, रंगों और फूलों का संयोजन किया जा रहा है। इस अद्वितीय रंगोली में लगभग 80 हजार दीपों को इस प्रकार सजाया जाएगा कि ऊपर से देखने पर यह ईश्वर आमंत्रण के प्रतीकात्मक रूप में नजर आएगी मानो खुद श्रीराम के आगमन के स्वागत में धरती सजी हो। कलश, स्वस्तिक और कमल पुष्प की रूपरेखा में झलकेगी श्रद्धा रंगोली की डिज़ाइन में कलश, स्वास्तिक और कमल पुष्प जैसे पारंपरिक प्रतीकों का समावेश किया गया है।कलश समृद्धि और मंगल का प्रतीक है, स्वास्तिक शुभता और सकारात्मकता का संकेत देता है,और कमल पुष्प भक्ति, पवित्रता और श्रीराम के दिव्य जीवन का प्रतीक माना गया है। इन प्रतीकों को रंगों और दीपों से इस तरह गूंथा जा रहा है कि प्रत्येक रेखा और हर दीया एक कथा कहेगा श्रद्धा, सौंदर्य और संस्कृति की। चौक पूरने की परंपरा जब ईश्वर को आमंत्रित किया जाता है लोक संस्कृति में “चौक पूरना” वह शुभ क्षण होता है जब किसी देवता को आमंत्रित किया जाता है। यह कला न केवल सजावट का माध्यम है, बल्कि यह उस संवाद का प्रतीक भी है जो मनुष्य और ईश्वर के बीच होता है। राम की पैड़ी पर यह चौक पूरने की शैली एक भव्य और जीवंत रूप में प्रस्तुत होगी रंगों से सजी, दीपों से जगमगाती और भक्ति की ऊर्जा से ओतप्रोत। अवध विश्वविद्यालय की 50 छात्राओं की रचनात्मक टीम इस अनूठी दीप-रंगोली को तैयार कर रही है डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या की कला विभाग की टीम। 50 छात्राओं ने मिलकर इस रंगोली को डिजाइन और तैयार किया है। हर छात्रा अपने हिस्से की दीया सज्जा, रंग भराई और पैटर्न बनाने में पूरी निष्ठा से लगी हुई है। रंगोली की प्रमुख संयोजक और कला विभाग की प्रतिभाशाली कलाकार डॉ सरिता द्विवेदी ने बताया राम की पैड़ी पर बनाई जा रही यह रंगोली हमारे लिए केवल एक कला नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक अनुभव है। हर रंग, हर दीया, हर आकृति में हमने अपनी भावना और श्रद्धा उड़ेल दी है। जब इतने सारे दीप एक साथ प्रज्वलित होंगे, तो वह दृश्य सिर्फ प्रकाश नहीं बिखेरेगा, बल्कि यह पूरी अयोध्या की आत्मा को प्रकाशित करेगा। रंगों, मिट्टी और दीपों का त्रिवेणी संगम रंगोली बनाने में पारंपरिक गेरू, चावल के आटे, प्राकृतिक रंग और मिट्टी का प्रयोग किया जा रहा है ताकि इसकी मौलिकता और पारंपरिक सौंदर्य बना रहे। दीपों को सजाने के लिए मिट्टी के स्थानिक कारीगरों की भी मदद ली गई है। हर हिस्से को इस तरह जोड़ा गया है कि जब सूर्य अस्त होगा और दीप प्रज्वलित होंगे, तब पूरी रंगोली एक दिव्य छवि में परिवर्तित हो जाएगी, मानो धरती पर देवताओं ने स्वयं दीप जला दिए हों। योगी सरकार की पहल से अयोध्या बनी कला की राजधानी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से दीपोत्सव केवल एक धार्मिक पर्व नहीं रहा, बल्कि यह कला, संस्कृति और नवाचार का उत्सव बन चुका है। इस वर्ष अयोध्या का दीपोत्सव भारतीय लोक कला को अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाने का माध्यम बन रहा है। मुख्यमंत्री का स्पष्ट दृष्टिकोण है दीपोत्सव केवल दीपों का नहीं, बल्कि अयोध्या की आत्मा को जगमगाने का पर्व है। जब हर दीया बोलेगा जय श्रीराम राम की पैड़ी पर 80 हजार दीपों से सजी यह रंगोली जब दीपोत्सव की रात चमकेगी, तो उसका दृश्य ऐसा होगा मानो धरती पर सितारे उतर आए हों। अयोध्या के हर कोने में तब एक ही स्वर गूंजेगा “जय श्रीराम!”और उस क्षण यह रंगोली केवल एक कलाकृति नहीं, بلکه भक्ति और भारतीयता की जीवंत तस्वीर बन जाएगी。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top