Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Chittorgarh312001
नक्सल इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा सरेंडर: 208 माओवादियों ने आत्मसमर्पण
RNRajesh Nilshad
Oct 17, 2025 08:00:12
Chittorgarh, Rajasthan
नक्सल इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा नक्सली सरेंडर.. 153 हथियारों के साथ 110 महिला और 98 पुरुष नक्सलियों समेत कुल 208 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण.. सरेंडर करने वाले माओवादियों को संविधान की किताब और फूल भेंट कर किया स्वागत.. डीजीपी अरुण देव गौतम की मौजूदगी में किया आत्मसमर्पण.. इसी के साथ अधिकतम अबूझमाड़ और उत्तर बस्तर से लाल आतंक समाप्ति की कगार पर.. Dandakaranya Surrender: Total Cadre Profile 1) CCM 01 cadre 2) DKSZC 04 cadres 3) Regional Committee Member 01 cadre 4) DVCM 21 cadres 5) ACM level 61 cadres 6) Party Members 98 cadres 7) PLGA member/ RPC members/ Others 22 nos Total 208 cadres Total 110 Female, 98 Male *Dandakarnya Surrender: Total Weapon Details* 1) AK 47 Rifle 19 nos 2) SLR rifle 17 nos 3) INSAS rifle 23 nos 4) INSAS LMG 01 nos 5) .303 Rifle 36 nos 6) Carbine 04 nos 7) BGL Launcher 11 nos 8) 12 Bore/ Single shot 41 nos 9) Pistol 01 nos Total 153 weapons
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MKMohammed Khan
Nov 11, 2025 14:17:53
0
comment0
Report
MVManish Vani
Nov 11, 2025 14:17:44
Alirajpur, Madhya Pradesh:जनजाति युवा सम्मेलन में मंत्री नागर सिंह चौहान का बड़ा आरोप, जयस संगठन के लोगों को ईसाइयों से मिले होने का आरोप, राम का नाम लेने से आदिवासियों को दूर रखना चाहते हैं यह लोग मनीष वाणी जी मीडिया आलीराजपुर आलीराजपुर में आयोजित युवा जनजाति सम्मेलन में नागर सिंह चौहान ने बड़े आरोप जयस संगठन पर लगाए हैं, नागर सिंह चौहान ने विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम को विदेशी फंडिंग से संचालित बताया, जयस संगठन के लोगों को ईसाइयों से मिले होने का लगा आरोप, मंत्री ने कहा कि इसीलिए जयस संगठन धर्मांतरण का नहीं करता विरोध, जयस संगठन को राम-राम बोलने में भी आपत्ति है इसलिए जयस संगठन के लोग जय जोहार बोलते हैं, आदिवासी लोगों को जयस संगठन कमजोर करना चाहता है आदिवासियों को राम नाम से दूर रखना चाहते हैं नागर सिंह ने कहा राम नाम शब्द में बड़ी ताकत है, नागर सिंह चौहान के इस बयान से जिले में राजनीतिक भूचाल आ गया है, अब जयस संगठन नागर सिंह के इस बयान पर आपत्ति दर्ज कर रहे हैं वीडियो नागर सिंह चौहान का मंच से बयान
0
comment0
Report
KSKamal Solanki
Nov 11, 2025 14:16:58
Dhar, Madhya Pradesh:दिल्ली में कल कार में हुए धमाके के बाद अब मध्यप्रदेश के धार जिले में भी पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है, सुरक्षा के मद्देनज़र धार पुलिस ने रात से ही शहर में सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया था, धार एसपी मयंक अवस्थी के निर्देशन में एएसपी विजय डावर, सीएसपी आईपीएस सुजावल जग्गा और कोतवाली टीआई व बल के साथ पुलिस ने शहर के मुख्य इलाकों में गश्त बढ़ा दी है, बस स्टैंड, घोड़ा चौपाटी और शहर के अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में वाहनों की सख्त जांच की जा रही है, हर आने-जाने वाले वाहन पर पुलिस की पैनी नजर है, पुलिस ने आज शाम फ्लैग मार्च भी निकाला और शहर के होटल, लॉज व अन्य ठहरने की जगहों की गहन जांच की, संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है, धार पुलिस का कहना है कि फिलहाल जिले में सुरक्षा के लिहाज़ से हर सतर्कता बरती जा रही है, ओर इस तरह की कार्यवाही समय समय पर पुलिस द्वारा की जाती रही है जो आगे भी जारी रहेगी, आपको बता दे कि दिल्ली धमाके के बाद अब मध्यप्रदेश के सभी जिलों में पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके..
0
comment0
Report
KYKaniram yadav
Nov 11, 2025 14:16:40
Agar, Madhya Pradesh:आगर मालवा में भाजपा की अंदरूनी कलह अब खुलकर सड़क पर आ गई है। पिछले सप्ताह भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान हुआ विवाद अब और गहराता दिख रहा है। दरअसल, जनपद अध्यक्ष धर्मकुंवर आज अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ विधायक मधु गेहलोत के खिलाफ सड़क पर उतर आईं। समर्थकों के साथ रैली के रूप में नारेबाजी करते हुए वे कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया। जनपद अध्यक्ष ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर विधायक पर महिला जनप्रतिनिधियों का अपमान करने और पुलिस प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाया। साथ ही विधायक के इशारे पर कार्यकर्ताओं पर पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज का आरोप भी लगाते हुए पूरे मामले की जांच की बात कही। धर्मकुंवर, जनपद अध्यक्ष राघु सिंह, पूर्व जिला उपाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा भाजपा की यह अंदरूनी खींचतान अब पार्टी के लिए सिरदर्द बनती जा रही है। देखना होगा कि संगठन इस विवाद को सुलझाने के लिए क्या कदम उठाता है।
0
comment0
Report
ANAnil Nagar1
Nov 11, 2025 14:16:26
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल कल शाम को दिल्ली में जो ब्लास्ट हुआ उसमें जो लोग शहीद हुए उन्हें हम श्रद्धांजलि देते हैं जिसने इस घटना को अंजाम दिया भारत सरकार, गृह मंत्री, प्रधानमंत्री ऐसा उदाहरण पेश करे जिसे कोई भूल नहीं सके यह माँग करते हैं यह दुख की बात है की १२ घंटे पहले ब्लास्ट हुआ, लेकिन हमारे पीएम भूटान जाते हैं वहां जाकर संवेदना व्यक्त करते हैं केरवा डैम मामले पर बोले जीतू पटवारी अलीबाबा चालीस चोर की सरकार है कांग्रेस नवसृजन प्रशिक्षण शिविर पर जीतू पटवारी ने कहा जिलाध्यक्षों की ट्रेनिंग के बाद अब मंडल और ब्लॉक स्तर पर प्रशिक्षण दिए जाएंगे सरकार के खिलाफ रणनीति तैयार हुई , जो आगामी समय में दिखाई देगी संगठन को बदलने की जरूरत के लिहाज से काम की शैली को भी बदलने की जरूरत है , इस पर प्रशिक्षण शिविर में चिंतन मंथन हुआ है बीजेपी के संगठन का विस्तार हुआ कई जगह विरोध हुआ , पोस्टरों पर कालिख पोती गई बिहार चुनाव एग्जिट पोल को लेकर बोले जीतू पटवारी 3 दिन बाद सब सामने आ जाएगा SIR को लेकर बोले जीतू पटवारी देशभक्त पार्टी का जो जिम्मेदारी होती है वह हमारी पार्टी निभाएगी
0
comment0
Report
Nov 11, 2025 14:15:38
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top