Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bikaner334001
बीकानेर में वसुंधरा राजे ने डूडी परिवार से मुलाकात कर श्रद्धांजलि दी
RVRaunak Vyas
Oct 09, 2025 10:42:29
Bikaner, Rajasthan
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पहुंचीं स्व. रामेश्वर डूडी के निवास, परिजनों से की मुलाकात, दी श्रद्धांजलि और साझा की यादें, कहा-डूडी जी बेहद नेक इंसान थे, भगवान उन्हें अपने चरणों में स्थान दें Intro - पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आज बीकानेर के दौरे पर रही जहाँ बीकानेर में राजे स्वर्गीय रामेश्वर डूडी के निवास पर पहुंचीं। उन्होंने स्व. डूडी की धर्मपत्नी एवं विधायक सुशीला डूडी, पुत्र अजय डूडी, अतुल डूडी सहित परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की इस दौरान पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी, विधायक जेठानंद व्यास, विश्वनाथ मेघवाल, भेराराम चौधरी, ताराचंद सारस्वत, जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़, श्याम पंचारिया, उपाध्यक्ष दीपक पारीक, दिलीप पूरी सहित कई नेता मौजूद रहे। राजे ने स्व. डूडी को याद करते हुए कहा कि उन्होंने पिछले 25 महीनों में बहुत दुख सहे, मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करती हूँ। भगवान उनके परिवार को शक्ति दें। वे बेहद नेक इंसान थे जब मैं मुख्यमंत्री थी और वो नेता प्रतिपक्ष थे, तब हमारे बीच कई मुद्दों पर नोकझोंक होती थी, लेकिन कभी वैर नहीं था डूडी जी स्वास्थ्य को लेकर बहुत सचेत रहते थे भले आदमी थे, भगवान उन्हें अपने चरणों में स्थान दें
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SYSHRIPAL YADAV
Oct 09, 2025 15:03:15
Raigarh, Chhattisgarh:रायगढ़ ब्रेकिंग , आरकेएम पावर प्लांट हादसा अपडेट आरकेएम पावर प्लांट हादस� में चार मजदूरों की मौत के बाद मुआवजे की घोषणा। उद्योग प्रबंधन ने प्रत्येक मृतक के परिजन को ₹15 लाख का मुआवजा दिया। इसके साथ ही ₹1 लाख क्रियाकर्म हेतु और ₹50,000 आने-जाने के खर्च के लिए प्रदान किए गए। सभी मुआवजे की राशि सौंपे जाने के बाद परिजन मृतक अशोक का शव लेकर अपने गृहनगर रवाना हुए। हादसे में घायल छह मजदूरों का इलाज रायगढ़ जिंदल फोर्टिस हॉस्पिटल में जारी। सभी घायलों की स्थिति अभी भी गंभीर बताई जा रही है। हादसा किलन की सफाई के दौरान लिफ्ट का चैन टूटने से हुआ था। लगातार हादसों से आरकेएम पावर प्लांट बना मजदूरों का कब्रगाह।
0
comment0
Report
MMMohd Mubashshir
Oct 09, 2025 15:02:44
Delhi, Delhi:राष्ट्रीय उर्दू भाषा विकास परिषद, शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्रिी संग्रहालय, नई दिल्ली में आयोजित एक ऐतिहासिक समारोह में इतिहास में पहली बार वीर सावरकर के विचार उर्दू भाषा के माध्यम से राष्ट्र को समर्पित किए गए। प्रसिद्ध लेखक, पत्रकार और पूर्व केंद्रीय सूचना आयुक्त श्री उदय माहूरकर तथा श्री चिराय पंडित द्वारा लिखित 'वीर सावरकर : द मैन हू कुड हव प्रीवेंटेड पार्टिशन' के अनुवाद 'वीर सावरकर और तक़सीम-ए-हिन्द का अलमिया' का भव्य लोकार्पण किया गया। केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल एवं न्याय मंत्री ने समारोह की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय उर्दू भाषा विकास परिषद के इस अभिनव प्रयास की मुक्त-Kंठ से सराहना की। उन्होंने अपने संबोधन में वीर सावरकर के अद्वितीय बलिदान पर प्रकाश डाला। उर्दू की मीठी जुबान में यह कृति सावरकर के विचारों को देश और दुनिया के व्यापक जनसमुदाय तक पहुँचाएगी, जिससे हर भारतीय नागरिक के हृदय में राष्ट्र की अखंडता का विचार और मजबूती होगा। किताब के लेखक और पूर्व केंद्रीय सूचना आयुक्त श्री उदय माहूरकर ने कहा: "इतिहास में पहली बार, वीर सावरकर के बिना फ़िल्टर किए गए विचार—जो सभी धरमों और जातियों के लिए समान अधिकारों की उनकी दृष्टि पर आधारित हैं—उर्दू की ज़ुबान में मुस्लिम समुदाय तक पहुँच रहे हैं। सावरकर सिर्फ एक स्वतंत्रता सेनानी नहीं हैं; मेरा विश्वास है कि यह उर्दू संस्करण भारतीय मुसलमानों के एक बड़े वर्ग को राष्ट्र की मुख्यधारा से जोड़ने का रास्ता दिखाएगा"। jamia millia islamia विश्वविद्यालय के कुलपति और पुस्तक के अनुवादक प्रो. मज़हर आसिफ ने कहा कि यह विमोचन वीर सावरकर की चेतना का पुन जागरण है और उनके विचार भाषायी सीमाओं को तोड़कर राष्ट्र को एक सूत्र में बांधने का संकल्प सिद्ध करेगा। राष्ट्रीय उर्दू भाषा विकास परिषद के निदेशक डॉ श्याम सचिवालय ने कहा कि इस किताब का उर्दू में प्रकाशन भारतीय समाज के बारे में पहली गलतफहमी दूर करने में मददगार होगा और नई पीढ़ी के इतिहास के निष्पक्ष अध्ययन को संभव करेगा। इस किताब को पत्रकार और पूर्व सूचना आयुक्त उदय माहूरकर ने लिखा है जिसका उर्दू अनुवाद जामिया इस्लामिया के वाइस चांसलर प्रोफेसर मगर आसिफ ने किया है और इसका प्रकाशन एनसीपीयूएल द्वारा किया गया है।
0
comment0
Report
SYSHRIPAL YADAV
Oct 09, 2025 15:02:31
Raigarh, Chhattisgarh:रायगढ़ ब्रेकिंग , आरकेएम पावर प्लांट हादसा अपडेट आरकेएम पावर प्लांट हादसमें चार मजदूरों की मौत के बाद मुआवजे की घोषणा। उद्योग प्रबंधन ने प्रत्येक मृतक के परिजन को ₹15 लाख का मुआवजा दिया। इसके साथ ही ₹1 लाख क्रियाकर्म हेतु और ₹50,000 आने-जाने के खर्च के लिए प्रदान किए गए। सभी मुआवजे की राशि सौंपे जाने के बाद परिजन मृतक अशोक का शव लेकर अपने गृहनगर रवाना हुए। हादसे में घायल छह मजदूरों का इलाज रायगढ़ जिंदल फोर्टिस हॉस्पिटल में जारी। सभी घायलों की स्थिति अभी भी गंभीर बताई जा रही है। हादसा किलन की सफाई के दौरान लिफ्ट का चैन टूटने से हुआ था। लगातार हादसों से आरकेएम पावर प्लांट बना मजदूरों का कब्रगाह।
0
comment0
Report
RKRaj Kishore Soni
Oct 09, 2025 15:02:15
Raisen, Madhya Pradesh:भोपाल के मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम में आज खेली गई संभागीय शालेय हॉकी प्रतियोगिता में अंडर 19 बालिका वर्ग के फाइनल में रायसेन ने भोपाल को 10-0 से बालक वर्ग में रायसेन ने सौरभ के गोल के बदौलत भोपाल को 1-0 से पराजित कर ख़िताब पर कब्जा किया । अंडर -17 आयु में बालिका वर्ग के फ़ाइनल में रायसेन ने विदिशा को 8-0 , बालक वर्ग में भोपाल ने रायसेन को 5-0 से पराजित कर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया । रायसेन जिले की टीम में खेलो इंडिया स्माल सेंटर मंडीदीप के खिलाड़ी थे वही अंडर -17 बालक वर्ग में भोपाल टीम मध्यप्रदेश राज्य खेल अकादमी (स्टेट हाई परफ़ॉर्मेंस सेंटर) के खिलाड़ियों से सुसज्जित थी । अंडर -17 बालिका वर्ग में रायसेन के लिए भूमिका पटेल ने 4 पायल नौरिया ने 2, प्रतीक्षा एवं महक मालवी ने 1-1 गोल किए | अंडर 19 बालिका वर्ग में रायसेन को विजेता बनाने में प्रियांशी ने 4, सलोनी एंव इशिता ने 2-2 गोल किए ।
0
comment0
Report
Oct 09, 2025 15:01:59
Madhubani, Bihar:FLAG MARCH,MADHUBANI,BINDU BHUSHAN मधुबनी में द्वितीय चरण में 11 नवम्बर को मतदान है।ऐसे में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव और मतदाताओ को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रही है। मधुबनी डीएम और एसपी के नेतृत्व में पुलिस और अर्धसैनिक बलों का पैदल संयुक्त फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च नगर थाना से प्रारम्भ हुआ और स्टेशन चौक शंकर चौक सहित कई इलाकों से गुजरी।डीएम ने कहा अधिक से अधिक मतदान को लेकर लोगों को कई तरीके से जागरूक किता जा रहा है।फ्लैग मार्च में डीएम के साथ एसपी योगेंद्र कुमार एसडीओ चंदन झा डीएसपी सहित दर्जनों पुलिस अधिकारी और अर्द्ध सैनिक बल थे।सभी पैदल ही फ्लैग मार्च कर रहे थे,अधीकारियों का वाहन साथ मे चल रही थी।
0
comment0
Report
GYGAUKARAN YADU
Oct 09, 2025 15:01:28
Bemetara, Chhattisgarh:मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज बेमेतरा जिले के बेसिक स्कूल मैदान में आयोजित भूमिपूजन लोकपर्ण कार्यक्रम में शामिल हुए जहां जिलेवासियों को 140 करोड़ 96 लाख 09 हजार रुपये से अधिक की विकास कार्यों की सौगात दी। बेमेतरा के में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के कुल 47 कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया, जिनमें 27 भूमिपूजन कार्य और 20 लोकार्पण कार्य शामिल हैं.सीएम ने कहां की बेमेतरा विधानसभा को 140 करोड़ के विकास कार्यों का सौगात मिला है जिसमें परिवहन के कार्य है सिंचाई के कार्य है साथ ही नालंदा परिसर का निर्माण होगा जहां प्रतियोगी परीक्षाएं सम्पन्न होगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहां की गौ माता की चिंता हम कर रहे है सभी सनातनी भाइयों से अपील है कि गौ माता को अपनी अपनी गाय की चिंता करे जिससे एक भी गाय सड़क में नहीं दिखेगी । सीएम ने कहां की 15 नवम्बर से धान खरीदी शुरू हो रही है हमारा वादा है कि 3100 रु प्रति क्यूंटल का वादा निभाएंगे। सीएम ने कहां की देश से 2026 तक देश से नक्सलवाद समाप्त होगा आपरेशन में जवानों को सफलता मिल रही है बस्तर क्षेत्र में भी विकास की गंगा बहेगी। सीएम ने कहां की शिवनाथ नदी में मोगरा बैराज और सिंचाई की मांग हुई है जिसे पूरा करने की घोषणा करता हूं बैराज निर्माण होने से 35 गांव में पेयजल व्यवस्था अच्छी होगी 25 गांव में सिंचाई होगा 200 से 250 करोड़ की लागत आएगी जिसकी घोषणा करता हूं। बेमेतरा जिला में बिजली को लेकर 6 स्थानों में बिजली सबस्टेशनों की घोषणा की है।
0
comment0
Report
ADArjun Devda
Oct 09, 2025 15:00:48
Harda, Madhya Pradesh:जिला कांग्रेस कमेटी हरदा द्वारा आज शाम घंटाघर चौक पर कैंडल मार्च निकाला गया। यह कैंडल मार्च छिंदवाड़ा में जहरीली सिरप पीने से 20 मासूम बच्चों की मौत के विरोध में आयोजित किया गया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यह हादसा प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं की लापरवाही का परिणाम है। उन्होंने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था भगवान भरोसे चल रही है। कांग्रेस ने मांग की कि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तत्काल इस्तीफा दें, और मृतक परिवारों को उचित राहत राशि सरकार की ओर से तुरंत प्रदान की जाए। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और सामाजिक संगठन के लोग मौजूद रहे, जिन्होंने मोमबत्तियाँ जलाकर मृत बच्चों को श्रद्धांजलि दी और सरकार से जवाबदेही की मांग की।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top