Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bikaner334001
बीकानेर से बड़ी खबर: युद्ध मैदान से युवक अजय गोदारा की मदद की पुकार
RVRaunak Vyas
Sept 16, 2025 08:34:53
Bikaner, Rajasthan
Assign desk feed through TVU Rounak vyas bikaner Story - बीकानेर से बड़ी खबर रूस-यूक्रेन के जंग के मैदान से युवक अजय गोदारा की गुहार का मामला, रि.कर्नल हेमसिंह शेखावत ने कहा - ये न्याय संगत नहीं, दो देशों में अगर लड़ाई हो रही तो अपने नागरिकों को युद्ध में भेजना चाहिए, ना की जो कोई स्टडी के लिए आए है, दोनों देशों को इस पर बात करनी चाहिए, दोनों देशों के रिश्तों पर असर पड़ता है, रक्षा और विदेश मंत्रालय को विधायक और परिवार बात रखें, केंद्रीय क़ानून मंत्री को भी इस पर बात रखनी चाहिए, युवकों को बहला फुसलाकर युद्ध में ना धकेला जाये, देश हित में जो लोग पढ़ने काम करने जा रहे है उसी उद्देश्य से उन्हें रखा जाये Logsheet shorts बाईट - 121 - हेमसिंह शेखावत (रि.कर्नल,भारतीय सेना )
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MGMOHIT Gomat
Nov 13, 2025 16:37:16
Bulandshahr, Uttar Pradesh:बुलंदशहर: कोतवाली परिसर को शादी के मंडप की तरह सजवाने पर नाराज हुए डीआईजी मेरठ कलानिधि नैथानी। डीआईजी कलानिधि नैथानी की नाराजगी के बाद कोतवाली में लगे टेंट को उतारती नजर आई बुलंदशहर पुलिस। कोतवाली में टेंट और कालीन को खुद उठाते दिखे पुलिसकर्मी। खुर्जा कोतवाली का निरीक्षण करने खुर्जा पहुंचे थे डीआईजी कलानिधि नैथानी। डीआईजी ने कोतवाली परिसर में सजावटी तामझाम देख टेंट उतरवाने तक निरीक्षण भी टाला। कोतवाली परिसर में लगे टेंट को हटवाने के बाद ही किया डीआईजी कलानिधि नैथानी ने कोतवाली का निरीक्षण। कोतवाल पंकज राय ने कोतवाली को मंडप की तरह सजाने के लिए खर्च किए थे लाखों रुपए। कोतवाली में सजावटी तामझाम देखकर नाराज हुए डीआईजी कलानिधि नैथानी। डीआईजी कलानिधि नैपाय यूपी के ईमानदार पुलिस अफसरों में शुमार हैं। खुर्जा कोतवाली की यह घटना आज जनपद में चर्चा का विषय बनी रही
0
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Nov 13, 2025 16:36:57
Sri Ganganagar, Rajasthan:एंकर बीएसएफ की स्थापना के 60 वर्ष पूरे होने पर बीएसएफ के जवानों के द्वारा जम्मू से लेकर गुजरात के भुज तक लगभग 1726 किमी की बाइक रैली का आयोजन किया जा रहा है। इस रैली में 60 जवान शामिल है जिसमें 4 महिला जवान भी शामिल है। बीएसएफ के जवानों की बाइक रैली के अनूपगढ़ पहुंचने पर जगह-जगह पर स्थानीय लोगों के द्वारा बाइक रैली में शामिल जवानों को फूल माला पहनाकर, पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया। जब बाइक रैली अनूपगढ़ पहुंची तो अनूपगढ़ के वातावरण में भारत माता की जय के जय घोष गूंज उठे। बाइक रैली अनूपगढ़ के मुख्य बाजार से होते हुए बीएसएफ केंपस पहुंची जहां बीएसएफ के अधिकारियों व जवानों के द्वारा रैली का जोरदार स्वागत किया। केंद्रीय स्कूल के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी। करीब 3 घंटे अनूपगढ़ में रुकने के बाद बाइक रैली बीकानेर के लिए रवाना हो गई। बाइक रैली में शामिल असिस्टेंट कंपनी कमांडेड पाटिल सागर ने कहा कि इस रैली का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रहने, राष्ट्र की सुरक्षा में सीमा सुरक्षा बल का योगदान, भावी पीढ़ी में देशभक्ति की अलख जगाने के लिये बीएसएफ में भर्ती होने के लिए प्रेरित करना तथा देशवासियों के बीच एकता, सदभावना और राष्ट्र प्रेम का संदेश देना है। उन्होंने कहा कि यह बाइक रैली 19 नवंबर को भुज पहुंचेगी। सीमा सुरक्षा बल का है गौरवशाली इतिहास। बाइक रैली में शामिल महिला जवान जुनेजा ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल अपनी 60वीं वर्षगांठ की डायमंड जुबली मना रहा है उसी उपलक्ष्य में यह बाइक रैली निकाली जा रही है। उन्होंने कहा कि इस बाइक रैली में चार महिलाओं को भी शामिल होने का मौका मिला है। बीएसएफ में महिला जवान पुरुष जवानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर परिस्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहती हैं। उन्होंने देश की युवतियों से भी अपील की है कि वह भी बीएसएफ में भर्ती होकर देश की रक्षा करें। उन्होंने कहा सीमा सुरक्षा बल का एक गौरवशाली इतिहास है जो शौर्य त्याग व बलिदानों से भरा है। बीएसएफ देश की फर्स्ट लाइन ऑफ डिफेंस है हमारे जांबाज सरहद पर जागते हुए कठिन परिस्थितियों में ड्यूटी देते हैं तभी देश चैन की नींद सोता है। समय-समय पर मैराथन और बाइक रैलियों का आयोजन कर देशवासियों में देशभक्ति की चेतना प्रज्ज्वलित करते हैं। आज इस अवसर पर महक फाउंडेशन सोसायटी के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल, विपन बजाज, प्रवीण तायल, दिनेश सेतिया, राधा भाटी, प्रेम नागपाल, तिलकराज चुघ, लक्की आहूजा, सतीश नागपाल, पार्षद सन्नी धायल, मेघराज नायक, व्यापार मंडल अध्यक्ष विजय नागपाल सहित अन्य शहरवासियों ने बाइक रैली का जोरदार स्वागत किया। बाईट- जुनेजा, महिला जवान
0
comment0
Report
DIDamodar Inaniya
Nov 13, 2025 16:36:42
Nagaur, Rajasthan:मकराना के होम सिग्नल निवासी व्यवसायी जाकिर हुसैन भाटी को कथित तौर पर आनंदपाल सिंह के भाई विक्की के नाम से धमकियां देकर 50 लाख रुपये की अवैध वसूली की कोशिश करने का मामला सामने आया है. व्यवसायी ने गुरुवार को पुलिस उपाधीक्षक विक्की नागपाल को रिपोर्ट दी हैं. पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक डीडवाना-कुचामन और डीजीपी से जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है. जाकिर हुसैन भाटी पुत्र अहमद हसन भाटी ने बताया कि विवाद की शुरुआत 2018 में हुई एक खनन साझेदारी से शुरू हुई. शेख खुर्शीद चौधरी ने कालानाडा रेंज की बापी खान संख्या 22 की थड़ी बेचने के लिए करार किया था. इसमें 60 प्रतिशत हिस्सा चार अन्य व्यक्तियों को जुबानी भागीदारी दी गई. बाद में इन चारों ने बिना अनुमति के आरोपी को अपना हिस्सेदार बना लिया. बार-बार निवेदन के बाद इकरारनामा लिखवाया गया, लेकिन उसकी कॉपी भी पीड़ित के पास नहीं है. खान का लाइसेंस और पर्यावरण मंजूरी (ईसी) न होने से 2019 से खदान बंद पड़ी है. जाकिर ने स्पष्ट किया कि आरोपी से कभी कोई रकम नहीं ली और चारों भागीदारों व आरोपी के बीच हुए लेन-देन की कोई जानकारी नहीं है. आरोपी लालच में आकर गलत तरीके से भागीदार बनकर रकम ऐंठने की कोशिश कर रहा है. पीड़ित ने बताया कि उसने आरोपी के भाई की टायर दुकान से 3-4 बार में डेढ़ लाख रुपये के टायर खरीदे. कोरोना काल में चाचा की दुकान से भी डेढ़ लाख का सामान लिया. पड़ोसी सुरेश बावरी को गारंटी पर कुचामन से डेढ़ लाख का उधार सामान दिलवाया, लेकिन बिल नहीं दिए गए. कुल मिलाकर करीब 4.50 लाख रुपये के इन सामानों के लिए दोनों भाई 11.50 लाख रुपये (गलत एंट्री और ब्याज जोड़कर) मांगने लगे. उसने बताया कि पिछली सर्दी में दुबई से लौटने पर आरोपी ने घर बुलाकर धमकी दी, जिससे ड्राइवर की मदद से कुछ लोग आकर छुड़वाया. दो दिन बाद रवि चौधरी की खदान पर बुलाकर फिर दबाव डाला. बिल मांगने पर डायरी में गलत एंट्री दिखाई. जान बचाने के दबाव में फयाज भाटी से दो किस्तों में 11.50 लाख रुपये दिलवाए. इसके बावजूद परेशानी नहीं थमी. सितंबर 2025 में खदान पर आकर आरोपी ने इकरारनामा विक्की के नाम करने को कहा और फोटो दिखाते हुए दावा किया कि विक्की उसकी पत्नी का धर्मभाई है. अब विक्की के नाम से वीडियो कॉल पर 50 लाख मांग रहा है, नहीं देने पर उठवा लेने की धमकी दे रहा है.
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Nov 13, 2025 16:36:16
Morena, Madhya Pradesh:मुरैना ब्रेकिंग- तेज रफ्तार ट्रक ने सास और बहू को कुचला मौके पर ही मौत राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 44 धौलपुर की ओर जाने वाले रास्ते पर गुप्ता सॉल्वेंट के सामने हुआ bhiषण हादसा तेज रफ्तार ट्रक ने सास बहू को कुचला मौके पर ही हुई मौत घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने किया राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 44 पर चक्काजाम करीब 45 मिनट तक लग रहा भयंकर जाम मौके पर पहुंची सिविल लाइन थाना पुलिस एवं पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मृतक महिलाओं के परिजनों को दिया कार्यवाही करने का आश्वासन बतादे की तेज रफ्तार ट्रक ने हिंगोना निवासी सास बहू को बुरी तरीके से कुचल दिया वहीं आसपास के ग्रामीणों का आरोप है कि राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 44 पर गुप्ता सॉल्वेंट नामक एक फैक्ट्री है जिसकी ट्रक आए दिन सड़कों पर खड़े रहते हैं जिसके कारण बनती है हादसों की संभावना है पूर्व में भी हो चुके हैं कई हादसे पूर्व में भी कई लोग गवा चुके हैं जान
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Nov 13, 2025 16:35:54
Ratlam, Madhya Pradesh:रतलाम में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के दौरे के दौरान बड़ा बयान सामने आया। पटवारी ने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार आदिवासियों के नाम पर करोड़ों रुपये के फंड का दुरुपयोग करती है। उन्होंने आरोप लगाया कि ये पैसे विकास कार्यों में नहीं, बल्कि आयोजनों के टेंट और अय्याशी पर खर्च होते हैं। पटवारी ने कहा कि भाजपा के भाषणों में आदिवासियों का गौरव दिखाई देता है, लेकिन ज़मीनी हकीकत में आदिवासी समुदाय के खिलाफ साजिश है। वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने पलटवार किया कि कांग्रेस को शासन का लंबा समय मिला, पर उसने आदिवासी समाज के लिए ठोस काम नहीं किया। उन्होंने कहा कि जो पार्टी अय्याशी में डूबी रही, उसे इसके सिवा कुछ न दिखता। भाजपा सरकार ने आदिवासियों के सम्मान और विकास के लिए कई योजनाएं शुरू कीं, जिनका लाभ सीधे आदिवासी समुदाय तक पहुँचा है।
0
comment0
Report
AGAdarsh Gautam
Nov 13, 2025 16:35:34
Sidhi, Madhya Pradesh:एंकर सीधी से सिंगरौली तक करीब 100 किलोमीटर लंबी एनएच-39 फोरलेन सड़क का निर्माण बीते एक दशक से अधर में लटका हुआ है। कभी एक तरफ सड़क बनती है तो दूसरी तरफ उखड़ जाती है। हालत ये है कि ये सड़क अब पूरे प्रदेश ही नहीं, बल्कि देशभर में चर्चाओं का विषय बन गई है। विगत दिनों यह सड़क तब और भी सुर्खियों में आई जब सीधी-सिंगरौली सांसद राजेश मिश्रा और मध्यप्रदेश की राज्यमंत्री राधा सिंह ने गोपद के समीप ‘बाधा निवारक हवन’ कर डाला। वहीं कांग्रेस के CWC सदस्य और सिहावल से पूर्व विधायक कमलेश्वर पटेल ने इस पर तंज कसते हुए कहा “भगवान इन्हें सद्बुद्धि दें।” करीब 13 साल से बन रही इस सड़क को लोग अब मज़ाक में ‘टेढ़ी खीर’ कहने लगे हैं — जो न कभी पूरी बनती है, न खाने लायक होती है। निर्माण की कहानी भी उतनी ही टेढ़ी है जितनी सड़क खुद। शुरुआत में इसका ठेका गेमन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को मिला, जिसने काम टेक्नो यूनिक को सौंप दिया और खुद किनारा कर लिया। नतीजा — साल दर साल बीतते गए, पैसा खर्च होता रहा, लेकिन सड़क अधूरी की अधूरी रही। बाद में सरकार ने गेमन इंडिया को ब्लैकलिस्ट कर दिया। फिर जिम्मेदारी टीवीसीएल कंपनी को दी गई, लेकिन दो साल में काम की रफ्तार और गुणवत्ता दोनों बेहद खराब रहीं। नतीजतन टीवीसीएल को भी ब्लैकलिस्ट कर दिया गया। अब तीसरी बार नया टेंडर प्रक्रिया में है। इस बीच सांसद राजेश मिश्रा का कहना है कि टेंडर प्रक्रिया पूरी होने वाली है और हवन उन्होंने इसी खुशी में किया। कमलेश्वर पटेल बाइट वहीं कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने इस हवन को लेकर सरकार पर कटाक्ष किया। जैसा कि कहा गया है – सड़क निर्माण की स्थिति क्या होगी? फिलहाल इस सड़क के निर्माण को 13 साल हो चुके हैं। दो बार टेंडर निरस्त हो चुके हैं और अब तीसरी बार प्रक्रिया चल रही है। यहां तक कि केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी संसद में इस देरी के लिए माफी मांग चुके हैं। अब सवाल यही है — क्या इस बार सच में सड़क पूरी होगी?या फिर एनएच-39 यूँ ही ‘टेढ़ी खीर’ बनकर जनता के सब्र की परीक्षा लेती रहेगी?
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Nov 13, 2025 16:35:02
Morena, Madhya Pradesh:RBI द्वारा आपकी पूंजी आपका अधिकार अभियान चल रहा है। इसी कड़ी में ग्वालियर कलेक्ट्रेट में कल शिविर आयोजित होगा। इसके जरिए जिले की अलग-अलग बैंकों में खोले गए 2 लाख 77 हजार 336 खाते धारकों को बड़ी राहत मिल सकती है, ऐसे खाते जो 10 सालों से निष्क्रिय हैं, उनके फंसी हुई 124 करोड़ की रकम पर दावा करके खाताधारक हासिल कर सकेंगे। वित्तीय सेवाएं विभाग, वित्त मंत्रालय ने दिसंबर तक सभी जिलों में बैंकों को शिविर लगाने के निर्देश दिए हैं ताकि निष्क्रिय खातों में जमा धन जो अनक्लेम्ड है और किन्हीं कारणों से निकल नहीं पाया है, उसे वापस दिलाया जा सके। यह शिविर ग्वालियर कलेक्ट्रेट में RBI द्वारा आयोजित किया गया है। 10 साल से निष्क्रिय खातों में जमा राशि जो राष्ट्रीयकृत है उसके लिए संबंधित व्यक्ति दावा कर सकता है; निधन हो चुके खाताधारकों के नॉमिनी भी दावा कर सकेंगे। इसके लिए मृत्यु प्रमाण पत्र और ई-केवाईसी/PAN आधार सहित अन्य दस्तावेज जरूरी होंगे।
0
comment0
Report
STSATISH TAMBOLI
Nov 13, 2025 16:34:25
Kawardha, Chhattisgarh:हाई टेंशन तार की चपेट में आई धान से भरी ट्रॉली, बड़ा हादसा टला कवर्धा जिले के बोडला थाना क्षेत्र के ग्राम लेंजाखार में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जानकारी के अनुसार, धान की खेप लेकर जा रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक हाई टेंशन तार की चपेट में आ गई, जिससे ट्रॉली में भरी धान की फसल में आग लग गई। देखते ही देखते पूरी फसल जलकर खाक हो गई। हालांकि, ट्रैक्टर चालक की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया। चालक ने तुरंत ट्रॉली को हाई टेंशन तार से अलग किया। घटना के बाद ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिशें शुरू कीं। इस घटना में किसान को भारी नुकसान हुआ है, क्योंकि पूरी धान की खेप आग की लपटों में जल गई।
0
comment0
Report
ATAlok Tripathi
Nov 13, 2025 16:33:57
0
comment0
Report
BBBhupendra Bishnoi
Nov 13, 2025 16:33:22
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर से खबर चौहाबोर्ड थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी की वारदात का खुलासा कर वाहन चोर दुर्गाराम देवासी और खरीददार जोगाराम बंजारा को गिरफ्तार किया। पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश (IPS) और पुलिस उपायुक्त पश्चिम विनीत कुमार बंसल (IPS) के निर्देशन में थानाधिकारी ईश्वरचन्द्र पारीक की टीम ने यह कार्रवाई की। आरोपी दुर्गाराम ने अप्रैल में सेंट्रल एकेडमी स्कूल चौहाबोर्ड के बाहर खड़ी बाइक चोरी की थी और उसके पार्ट्स तोड़कर 2500 रुपये में जोगाराम को बेच दिए। पुलिस ने चोरी के वक्त बाइक में रखा मोबाइल फोन बरामद किया तथा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। चौहाबोर्ड पुलिस की सतर्कता से वारदात का त्वरित खुलासा हुआ.
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Nov 13, 2025 16:33:10
Bikaner, Rajasthan:बीएसएफ की विशेष मोटरसाइकिल रैली आज जूनागढ़ किले से हुई रवाना, 60वें स्थापना दिवस पर जम्मू से भुज तक निकली रैली का उद्देश्य देशभक्ति बढ़ाना, बीएसएफ के डीआईजी और पुलिस अधिकारियों ने दिखाई हरी झंडी, रैली ने लोगों में जोश और राष्ट्रप्रेम का संदेश दिया, 1727 KM का सफ़र कर रही तय सीमा सुरक्षा बल के 60वें स्थापना दिवस के अवसर पर बीएसएफ की विशेष मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया गया। यह रैली जम्मू से शुरू होकर गुजरात के भुज तक जाएगी। यात्रा के दौरान यह रैली देश के विभिन्न ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थलों से होकर गुजर रही है आज यह रैली बीकानेर के ऐतिहासिक जूनागढ़ किले से रवाना हुई। इस मौके पर किला परिसर देशभक्ति के नारों से गूंज उठा। बीएसएफ के जवानों ने अपनी दमदार मौजूदगी और अनुशासन से लोगों का ध्यान आकर्षित किया रैली का मुख्य उद्देश्य देशभर में सीमा सुरक्षा बल के योगदान की जानकारी आमजन तक पहुँचाना और लोगों में देशभक्ति तथा राष्ट्रप्रेम की भावना को और मजबूत करना। इस अभियान के जरिए बीएसएफ यह संदेश दे रही है कि देश की सुरक्षा केवल सीमाओं तक सीमित नहीं, बल्कि हर नागरिक की भावना से जुड़ी है इस अवसर पर बीएसएफ के डीआईजी समेत पुलिस विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने रैली में शामिल जवानों का उत्साहवर्धन किया और उनके जज़्बे को सलाम किया। रैली के दौरान स्थानीय लोगों ने भी सैनिकों का गर्मजोशी से स्वागत किया और देशभक्ति के गीतों के साथ माहौल को देश रंग में रंग दिया
0
comment0
Report
BBBhupendra Bishnoi
Nov 13, 2025 16:32:49
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर से बड़ी खबर विवेक विहार थाना पुलिस ने चोरों की गैंग का पर्दाफाश किया, 08 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद जोधपुर। विवेक विहार थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वाहन चोरी करने वाली एक सक्रिय गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने नाबालिग सहित चार आरोपियों को दस्तयाब किया, जिनमें से तीन को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। आरोपियों के कब्जे से कुल 08 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं。 यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश, पुलिस उपायुक्त जोधपुर पश्चिम विनीत कुमार बंसल, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रोशन मीणा तथा सहायक पुलिस आयुक्त वृत बोरानाडा आनन्दसिंह राजपुरोहित के निर्देशन में थाना अधिकारी दिलीप खदाव के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा की गई。 घटना के अनुसार, प्रार्थी प्रधान चौधरी की मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर प्लस 3 अक्टूबर की रात को उनके घर के बाहर से चोरी हो गई थी। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस टीमों ने तकनीकी सहायता, सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की मदद से आरोपियों की पहचान की。 पूछताछ में आरोपियों ने कुड़ी भगतासनी और विवेक विहार क्षेत्र से 08 मोटरसाइकिलें चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने सभी चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया, जबकि एक नाबालिग को किशोर गृह भिजवाया गया। आरोपी रात के समय सुनसान जगहों और घरों के बाहर खड़ी मोटरसाइकिलों की रैकी करते थे। चोरी के बाद वे असली नंबर प्लेट तोड़कर फर्जी नंबर प्लेट लगाते और सस्ते दामों में बेचने की फिराक में रहते थे。 पुलिस की तत्परता से चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद, आरोपियों से पूछताछ जारी है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top