Back
महिला अभियंताओं ने 4 लाख छात्रों को सड़क सुरक्षा सिखाई: क्या आप जागे?
DGDeepak Goyal
Sept 15, 2025 11:17:50
Jaipur, Rajasthan
DEEPAK GOYAL-99829-33000
LOCATION-JAIPUR
FEED-OFC
::::::::::::::::::::::::::::::::
:
एंकर- आमतौर पर अभियंता सिर्फ सड़कों और पुलों के निर्माण तक ही सीमित माने जाते हैं, लेकिन इस बार अभियंताओं ने ‘जीवन बचाने’ का बीड़ा उठाया। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अभियंताओं, खासकर महिला अभियंताओं ने प्रदेशभर के स्कूल-कॉलेजों में जाकर चार लाख से अधिक छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया और उन्हें सुरक्षा दूत बनाया। अभियंता दिवस पर आयोजित इस ऐतिहासिक पहल के समापन समारोह में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने अभियंताओं की इस अलग भूमिका की सराहना की।
::::::::::::::::::::::::::::::::::
वीओ-1-राजस्थान में सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग और उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सुरक्षित सड़क मार्ग (सुसमा) अभियान का आज समापन हुआ....9 अगस्त से 15 सितंबर तक चले इस अभियान के तहत प्रदेश के राजकीय व निजी विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के नियम, सावधानियां और निर्धारित मानकों के बारे में प्रशिक्षित किया गया। इस अभियान की कमान विभाग की 60 महिला अभियंताओं ने संभाली। एआईसीटीई केन्द्र ,झालाना ,जयपुर के सभागार में आयोजित सुरक्षित सड़क मार्ग अभियान समापन एवं अभियंता दिवस समारोह में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा की अक्सर देखा जाता है कि हेलमेट या सीट बेल्ट न लगाने पर पुलिस कार्रवाई करती है......लेकिन अब यातायात नियम तोड़ने वालों को सिर्फ पुलिस नहीं, बल्कि आम लोग भी रोके-टोके। उन्होंने कहा किसी का चालान कटे या न कटे, लेकिन उसकी जिंदगी बचनी चाहिए। अगर कोई बिना हेलमेट चल रहा है तो हमें भी गाड़ी रोककर उसे समझाना चाहिए, क्योंकि मामला केवल उसकी नहीं बल्कि दूसरों की सुरक्षा का भी है। दिया कुमारी ने अभियान की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए इसे जनता से सीधे जुड़ा हुआ अभियान बताया और कहा कि अब इस मुहिम को राजनीतिक प्रतिनिधियों से जोड़कर जनआंदोलन का रूप दिया जाएगा। हम सभी सांसदों और विधायकों से कहेंगे कि वे अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सड़क सुरक्षा अभियान के मैसेज को शेयर करें, ताकि संदेश गांव-गांव तक पहुंचे। उपमुख्यमंत्री ने संकेत दिए कि अभियान को अब और बड़े स्तर पर जनआंदोलन बनाया जाएगा। इसके लिए सभी सांसदों और विधायकों से कहा जाएगा कि वे अपने सोशल मीडिया पर सड़क सुरक्षा से जुड़े संदेश साझा करें। समारोह में अभियंताओं को स्पष्ट निर्देश देते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सप्ताह में दो दिन सड़कों का निरीक्षण अनिवार्य किया जाए। उन्होंने साफ शब्दों में कहा आगे से चेतावनी नहीं दी जाएगी, सीधी कार्रवाई होगी। जो सड़कें बन रही हैं या बन चुकी हैं, उन पर अभियंताओं को खुद जाकर रिपोर्ट देनी होगी। केवल फाइल पर साइन करने से जिम्मेदारी खत्म नहीं होती।
::::::::::::::::::::::::::::::::::
बाइट-दिया कुमारी, उपमुख्यमंत्री
::::::::::::::::::::::::::::::::::
सुरक्षित सड़क मार्ग (सुसमा) अभियान के तहत 9 अगस्त से 15 सिंतबर तक चले इस अभियान के दौरान प्रदेश के 1097 स्कूल कॉलेजों के 4 लाख 18 हजार 345 छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया गया.......अभियान के दौरान करौली जिले के सर्वाधिक 112 संस्थानों के 41 हजार 31 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण प्रदान किया गया....पहले स्थान पर रहने वाले करौली जिले की मास्टर ट्रेनर कविता मीणा, रेणू मीणा और अधिशाषी अभियंता गुण नियंत्रण हरिनारायण मीणा को उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी और राज्य मंत्री मंजू बाघमार ने स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया...इसके अतिरिक्त सीकर,डूंगरपूर, झुंझुनू और जयपुर के अधिकारियों को सम्मानित किया गया। राज्यमंत्री डॉ.मंजू बाघमार ने अपने संबोधन में कहा की सड़क सुरक्षा सिर्फ सरकारी आदेशों का हिस्सा नहीं बल्कि जीवन जीने की आदत बननी चाहिए। हेलमेट पहनना, सीट बेल्ट लगाना, लाल बत्ती पर रुकना और मोबाइल पर बात न करना, ये छोटे-छोटे नियम ही जिंदगी को बचाते हैं। हमें इन पर अमल करके समाज में बदलाव लाना होगा। इस दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रवीण गुप्ता, मुख्य अभियंता टीसी गुप्ता सहित विभाग के आलाधिकारी एवं महिला मास्टर ट्रेनर उपस्थित रहें।
::::::::::::::::::::::::::::::::::
बाइट-डॉ.मंजू बाघमार, राज्यमंत्री, पीडब्ल्यूडी
::::::::::::::::::::::::::::::::::
बहरहाल, अभियान के जरिए दिया कुमारी ने सड़क सुरक्षा पर तो बात की ही, साथ ही अप्रत्यक्ष रूप से अभियंताओं को कठोर संदेश, और जनप्रतिनिधियों को सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने का टास्क भी सौंपा। यह आयोजन अभियंता दिवस और सड़क सुरक्षा के संगम पर तो हुआ, लेकिन इसकी गूंज जन-जागरूकता से ज्यादा, प्रशासनिक सख्ती और राजनीतिक अपील के रूप में सामने आई। कुल मिलाकर, रोको-टोको का यह नारा सड़क सुरक्षा को जनता के हाथों सौंपने जैसा है। अब देखना यह होगा कि जयपुर से उठी यह अपील प्रदेशभर की सड़कों पर कितनी जल्दी असर दिखाती है। दीपक गोयल जी मीडिया जयपुर
4
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RSRajendra sharma
FollowSept 15, 2025 12:51:290
Report
ASABHISHEK SHARMA1
FollowSept 15, 2025 12:51:180
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowSept 15, 2025 12:50:550
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
FollowSept 15, 2025 12:50:420
Report
CSChandrashekhar Solanki
FollowSept 15, 2025 12:50:330
Report
RRRakesh Ranjan
FollowSept 15, 2025 12:50:210
Report
HGHarish Gupta
FollowSept 15, 2025 12:50:130
Report
NSNiroj Satapathy
FollowSept 15, 2025 12:49:590
Report
MGManoj Goswami
FollowSept 15, 2025 12:49:501
Report
AMAsheesh Maheshwari
FollowSept 15, 2025 12:49:290
Report
MSManish Sharma
FollowSept 15, 2025 12:49:160
Report
MGManoj Goswami
FollowSept 15, 2025 12:49:000
Report
ASAkash Sharma
FollowSept 15, 2025 12:48:490
Report
RNRajesh Nilshad
FollowSept 15, 2025 12:48:350
Report