Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191201
राजभवन में सुनील शर्मा का बिजली-जल संकट पर तेज राहत की मांग
WMWaqar Manzoor
Sept 18, 2025 05:01:41
Ganderbal,
Leader of Opposition in the J&K Legislative Assembly, Sunil Sharma, on Wednesday called on Hon’ble Lieutenant Governor Manoj Sinha at Raj Bhawan and held an extensive discussion on several critical issues affecting the people of Jammu and Kashmir in the wake of recent natural calamities. During the meeting, Sharma highlighted the issue of road connectivity across the Union Territory, particularly in areas cut off due to landslides and floods. He stressed that many villages and towns remain disconnected, which is severely hampering public movement, delivery of essentials, and access to healthcare. The power supply and water supply crisis was also raised in detail. Sharma pointed out that many flood-hit and hilly regions are facing acute electricity cuts and irregular drinking water facilities, creating immense hardships for common people. He urged the administration to ensure restoration on a war footing. On the matter of flood relief, Shri Sharma emphasized that the current allocation for damaged houses is grossly inadequate. He requested that the financial support for affected families be increased substantially, so that people whose homes have been destroyed or partially damaged can rebuild their lives with dignity. The postponement of competitive examinations, including the JKPSC Lecturer recruitment and Munsiff examinations, was also discussed at length. Sharma conveyed the concerns of aspirants who are unable to prepare or even reach examination centres due to poor connectivity, floods, and internet issues. He appealed to the administration to ensure fairness by rescheduling these exams. The Hon’ble Lieutenant Governor Manoj Sinha gave a patient hearing to all the issues raised and assured Shri Sunil Sharma that these matters will be taken up on priority for timely resolution. Sunil Sharma expressed gratitude to the Hon’ble LG for his understanding and prompt assurance. He said, “As Leader of Opposition, it is my duty to be the voice of the people of Jammu and Kashmir. I will continue to raise their concerns with full sincerity and commitment, ensuring that every citizen’s voice is heard and addressed.”
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Sept 18, 2025 06:37:39
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के सरकारी अस्पतालों में जंग लगे सर्जिकल ब्लेड्स की सप्लाई और रीएजेंट की कमी को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच ने इस मामले में सरकार से जवाब मांगा है। सुनवाई में शासन की ओर से बताया गया कि, सभी खराब और जंग लगे ब्लेड्स वापस मंगा लिए गए हैं। शासन की ओर से बताया गया कि, अब रीएजेंट की खरीदी सीधे खुले बाजार से की जा रही है। दरअसल, कुछ समय पहले महासमुंद मेडिकल कॉलेज सह जिला अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में 50 से ज्यादा सर्जिकल ब्लेड्स जंग लगे पाए गए थे। नर्सिंग स्टाफ ने इस पर अधीक्षक को लिखित शिकायत दी थी और मरीजों के लिए जानलेवा बताया था।मामले के उजागर होते ही हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेकर जनहित याचिका पर सुनवाई शुरू की थी। प्रदेशभर में सरकारी अस्पतालों की सप्लाई व्यवस्था को लेकर लगातार सवाल उठते रहे हैं। खासकर जिला अस्पताल बिलासपुर में रीएजेंट की कमी की शिकायतें मिल रही थीं। इस पर सीजीएमएससीएल ने कोर्ट को आश्वस्त किया कि, अब जरूरत की सामग्री सीधे खुले बाजार से खरीदी जा रही है ताकि मरीजों की जांच और इलाज में कोई बाधा न आए।
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Sept 18, 2025 06:37:28
Mathura, Uttar Pradesh:नवदुर्गा और रामलीला में मुस्लिमों को रोकने के लिए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, संतों का समर्थन मथुरा। श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर मामले के मुख्य याचिकाकर्ता दिनेश फलाहारी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर नवदुर्गा और रामलीला जैसे हिंदू त्योहारों में मुस्लिमों के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में अपने 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर भी एक ट्वीट किया है। फलाहारी ने अपने पत्र में तर्क दिया है कि मुस्लिम समाज के लोग हिंदू त्योहारों में व्यापार करने के लिए आते हैं, लेकिन वे हिंदू धर्म को 'काफिरों का धर्म' कहते हैं। लव जिहाद और अशांति का आरोप दिनेश फलाहारी ने आरोप लगाया है कि त्योहारों के दौरान मुस्लिम युवक मंदिरों के आसपास खड़े हो जाते हैं, जिससे 'लव जिहाद' जैसी घटनाएं होती हैं। उनका कहना है कि गरबा और डांडिया जैसे आयोजनों में ये लोग महिलाओं को गलत तरीके से छूते हैं, जिससे माहौल खराब होता है और अशांति फैलती है। फलाहारी के अनुसार, यदि 'भाईजान' को इन त्योहारों से दूर रखा जाए तो शांति बनी रहेगी। संतों और महंतों का मिला समर्थन फलाहारी की इस मांग को कई प्रमुख संतों का समर्थन मिला है। महामंडलेश्वर रामदास जी महाराज ने कहा कि 'विधर्मी' लोग अक्सर टीका लगाकर या भेष बदलकर ऐसे आयोजनों में आते हैं और 'लव जिहाद' की घटनाओं को अंजाम देते हैं। उन्होंने इस तरह के तत्वों पर लगाम लगाने की आवश्यकता पर जोर दिया। अनमोल शास्त्री जी ने भी इस मांग का समर्थन करते हुए कहा कि इन लोगों का रामलीला से कोई लेना-देना नहीं है। वे केवल माहौल खराब करने और महिलाओं के साथ अभद्रता करने के लिए आते हैं। देवी प्रिया किशोरी भारद्वाज ने तो यहां तक कहा कि मुस्लिमों का प्रवेश सिर्फ त्योहारों तक ही सीमित नहीं होना चाहिए, बल्कि मंदिरों में भी पूरी तरह से बंद कर देना चाहिए क्योंकि वे 'बिन बुलाए' वहां आ जाते हैं। महामंडलेश्वर राधानंद गिरी जी महाराज ने भी दिनेश फलाहारी की इस मांग का समर्थन किया है, जिससे इस मुद्दे को और बल मिला है। इन संतों और महंतों का मानना है कि त्योहारों में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए ऐसे कदम उठाना जरूरी है। इस पत्र और संतों के समर्थन के बाद यह मुद्दा अब चर्चा का विषय बन गया है।
0
comment0
Report
VAVINEET AGARWAL
Sept 18, 2025 06:36:29
Amroha, Uttar Pradesh:स्लग 1809ZUP_AMR_MAUT_R एंकर अमरोहा जनपद के आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव ओगपुरा में छत से गिरकर ग्राम प्रधान की पुत्रवधू की मौत, बेटी की शादी से पहले खुशियों में मातम अमरोहा जनपद के आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव ओगपुरा में दर्दनाक हादसे में ग्राम प्रधान के पुत्र की पत्नी माया देवी (40) की मौत हो गई। वह छत पर सामान रखने गई थीं, तभी अचानक चक्कर आने से नीचे गिर पड़ीं। गंभीर हालत में परिजन पहले गांव के चिकित्सक और फिर ढबारसी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।मौत की खबर से परिवार में चीख-पुकार मच गई। मृतका अपने पीछे तीन बच्चों को छोड़ गई हैं, जिनमें एक बेटी की जल्द शादी होनी थी। घर में खुशियों की तैयारियां मातम में बदल गईं। परिजन बिना किसी कानूनी कार्रवाई के अंतिम संस्कार की तैयारी में जुट गए। बाइट मृतक का ससुर ग्राम प्रधान रिपोर्ट विनीत अग्रवाल अमरोहा
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Sept 18, 2025 06:35:54
Dungarpur, Rajasthan:जिला डूंगरपुर विधानसभा डूंगरपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन डूंगरपुर हेडलाइन - भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ का दौरा, मीडिया से हुए रूबरू, परमाणु बिजली घर से कई फायदे, विरोध करने वाले सिर्फ भ्रम फैलाकर राजनीति कर रहे : मदन राठौड़ एंकर इंट्रो - भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ आज डूंगरपुर जिले के दौरे पर रहे। सर्किट हाउस में भाजपा पदाधिकारियों ओर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वे पार्टी कार्यालय पहुंचे। जहा उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की तैयारियों को लेकर चर्चा की। वही मीडिया से भी रूबरू हुए। बॉडी - मीडिया से मुखातिब होते हुए प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने बांसवाड़ा में परमाणु बिजलीघर का विरोध करने वालों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इसके कई फायदे है। सबसे बड़ा फायदा पूरे क्षेत्र में बिजली की समस्याएं खत्म हो जाएगी। उद्योग, किसान, व्यापार सभी के लिए बिजली मिलेगी। इससे कई लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा। ओर सबसे बड़ी बात जमीज की कीमत से 4 गुना ज्यादा पैसा मिल रहा है। विरोध करने वाले सिर्फ भोले भाले लोगों को गुमराह कर अपनी राजनीति कर रहे है। उन्होंने जीएसटी रिफॉर्म को लेकर कहा कि पहले लोग कई तरह के टैक्स देकर परेशान हो जाता था। लेकिन सरकार ने उसमें बदलाव किया और एक जीएसटी पर लेकर आए। अब उसमें की रोजाना ओर खाने पीने की चीजों पर टैक्स फ्री या कम कर दिया। इससे खाने पीने की चीजें सस्ती हो जाएगी। वही विलासिता की चीजें महंगी होगी तो तो इसमें फायदा लोगो का है। वही जीएसटी के रिफार्म होने से आने वाले समय में देश में महंगाई की दर घटकर 1 फीसदी ही रह जाएगी। मानगढ़ ओर काली बाई का पाठ हटाने की बाते सिर्फ गुमराह करने वाली, 5वीं ओर 7वीं कक्षा में जोड़ा है राजस्थान पाठ्य पुस्तकों से मानगढ़ धाम का पाठ हटाने के सवाल पर राठौड़ ने कहा कि पूरी तरह से गलत ओर गुमराह करने वाली बात है। मानगढ़ धाम का पाठ चौथी कक्षा की किताब में था। लेकिन अब इसमें बदलाव कर 5वीं कक्षा की किताब में लिया गया है। उन्होंने अपने मोबाइल पाठ से जुड़े हुए तथ्य रखे। उन्होंने ये भी कहा कि काली बाई के इतिहास की हटाने की भी झूठी अफवाहें उड़ाई जा रही है। जबकि काली बाई के इतिहास ओर पाठ को अब 7वीं कक्षा में जोड़ा गया है। ताकि बच्चा उसे अच्छी तरह से समझ सके। वही राठौड़ से प्रदेश संगठन के विस्तार को लेकर सवाल किया गया तो राठौड़ सवाल को हसते हुए टाल गए। बाइट -1 मदन राठौड़ प्रदेश अध्यक्ष भाजपा बाइट -2 मदन राठौड़ प्रदेश अध्यक्ष भाजपा बाइट -3 मदन राठौड़ प्रदेश अध्यक्ष भाजपा अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
comment0
Report
SGSANJEEV GIRI
Sept 18, 2025 06:34:02
Latehar, Jharkhand: एंकर :- लातेहार सदर थाना क्षेत्र लातेहार के आरागुड़ी पंचायत अंतर्गत टेमकी गांव में जितिया पर्व के अवसर पर लगे मेले में बुधवार की शाम ठेले में चाऊमिन खाने से 35 बच्चे फूड प्वाइजन के शिकार हो गए। चाऊमीन खाने के 2 घंटे बाद ही सभी बच्चे अचानक बीमार पड़ने लगे। बच्चों को लगातार उल्टी-दस्त होने लगे, जिससे परिजनों में अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव को सूचित किया। ज़िप सदस्य ने तुरंत सदर अस्पताल से एंबुलेंस भेजकर सभी बच्चों को अस्पताल पहुंचाया, जहां चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ जय प्रकाश जायसवाल ने सभी का ईलाज किया। उन्होंने बताया कि फूड प्वाइजन से पीड़ित करीब 35 बच्चे आए थे। जिसे तत्काल उपचार किया गया। 10 प्रतिशत ऐसे बच्चे थे। जो क्रिटिकल स्थिति में थे। उन बच्चों को भी बेहतर ट्रीटमेंट दिया गया है। सभी बच्चों की स्थिति सामान्य है। सभी का ईलाज चल रहा है। स्थिति सामान्य होने के बाद सभी बच्चों को छोड़ दिया जाएगा। बच्चों के अभिभावक संतोषी देवी, बिना देवी आदि ने बताया कि गांव में जितिया मेला लगा था। जितिया मेला के एक दिन बाद भी सांस्कृतिक कार्यक्रम था। कार्यक्रम में ठेला में चाऊमीन बचने के लिए एक व्यक्ति बाहर से लोग आए थे। बच्चे वही चाऊमीन खाने के 2 घंटे बाद ही सभी बच्चे उल्टी दस्त करने लगे। उसकी हालत खराब होने लगी। इधर, ज़िप सदस्य विनोद उरांव ने कहा कि मेले में चाऊमिन खाने के कारण बच्चे बीमार हुए हैं। हालांकि, सभी को समय पर इलाज मिल गया है और स्थिति नियंत्रण में है।इधर सदर में मौजूद चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर जय प्रकाश जायसवाल ने बताया कि सभी बच्चे फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए है।सभी का इलाज किया गया।सभी खतरे से बाहर है।सभी की उम्र तीन से 15 वर्ष है। बाइट :- डॉक्टर जय प्रकाश जायसवाल चाइल्ड स्पेशलिस्ट सदर अस्पताल लातेहार संजीव कुमार गिरी लातेहार
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Sept 18, 2025 06:33:47
Patna, Bihar:रिपोर्ट सुन्दरम लोकेशन पटना *शाहाबाद और मगध को साधने के लिए अमित शाह बिहार दौरे पर* *आज रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन और बेगूसराय का दौरा करेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ विचार-विमर्श करेंगे।* इसको लेकर के बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ. स्नेहाशीष वर्धन पाण्डेय ने कहा कि अमित शाह जी की स्थिति पूरी तरीके से इस बिहार में अप्रासंगिक है बावजूद इसके वह बार-बार आ रहे हैं. क्योंकि खरीद फरोक के सरकार बनाने वाले लोग चुनाव से पूर्व अपने आप को सक्रिय किए हुए हैं और इस स्थिति में बताने के लिए काफी है कि बिहार के भारतीय जनता पार्टी का नेतृत्व जो है पूरी तरीके से फिसड्डी है और इस फिसड्डी नेतृत्व को सुधारने को दिल्ली और गुजरात के नेताओं की आवश्यकता पड़ रही है. बिहार में उनकी प्रासंगिकता कुछ भी नहीं है आने वाले चुनाव में बिहार की जनता इनको मुंह की खाने को मजबूर कर देगी बाइट : डॉ. स्नेहाशीष वर्धन पाण्डेय प्रवक्ता, बिहार कांग्रेस जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता मनीष यादव ने कहा कि अमित शाह जी डेहरी और बेगूसराय में भाजपा कार्यकर्ताओं को बिहार में नीतीश कुमार जी को मजबूत करने के लिए एनडीए को मजबूत करने के लिए जीत का मंत्र देंगे. लेकिन राहुल गांधी जी, सोनिया गांधी जी, प्रियंका गांधी जी, को बिहार के चिंता केवल चुनाव के समय ही होती है. लंबे समय तक बिहार की जनता ने आपको नेतृत्व करने का मौका दिया जब मौका दिया तब बिहार को बर्बाद कर दिया. अगर उस समय आपको बिहार की चिंता होती तो आज नीतीश कुमार जी को इतना मेहनत नहीं करना पड़ता. बाइट : मनीष यादव, प्रवक्ता, जनता दल यूनाइटेड राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता अरुण यादव ने कहा कि बिहार अमित शाह जी आये या फिर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आये अब कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. क्योंकि बिहार की जनता ने यह तय कर लिया है कि अबकी बार तेजस्वी सरकार बनाना है. पिछले दो दशकों से बिहार में एनडीए की सरकार है और केंद्र में भी 11 सालों से एनडीए की सरकार है. उन दोनों सरकारों ने बिहार की जनता को ठगने का काम किया है छलने का काम किया है. बिहार विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता ने ठाना है तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनना है वोट की चोट से एनडीए को सबक सिखाना है नीतीश सरकार को सत्ता से हटाना है. बाइट : अरुण यादव, प्रवक्ता, राष्ट्रीय जनता दल बिहार बीजेपी के प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि देश के गृह मंत्री अमित शाह जी आज डेहरी और बेगूसराय में भाजपा के कार्यकर्ताओ के साथ सीधा संवाद करके आगामी चुनाव के मध्य नजर उनसे जमीनी हकीकत पता करते हुए उनमे जोश जज्बा जुनून पैदा करेंगे. उन्हें चुनावी रणनीति में सफलता का पाठ पढ़ाएंगे. डेहरी और बेगूसराय में उनके आगमन से लाखों कार्यकर्ता में खुशी और उत्साह की लहर है. कार्यकर्ता गण उनसे संवाद कर आगामी चुनाव में जीत की बुनियाद का हिस्सा बनेंगे. ऐसी ही नहीं अमित शाह जी को आधुनिक राजनीति का चाणक्य कहा जाता है. बाइट : प्रभाकर मिश्रा, प्रवक्ता, बिहार बीजेपी
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Sept 18, 2025 06:33:34
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top