Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191104
Srinagar: प्रतिबंधित समूहों से जुड़े संदिग्धों के ठिकानों पर पुलिस की बड़ी छापेमारी
FWFAROOQ WANI
Oct 15, 2025 11:11:27
Srinagar,
Srinagar Police Conduct Raids on Suspected Militant Associates Linked to Banned Groups Srinagar, Oct 15, In a major crackdown against elements associated with banned militant organisations, Srinagar Police carried out extensive raids across multiple locations in the city as part of ongoing investigations under the Unlawful Activities (Prevention) Act (UAPA). According to officials, the coordinated searches targeted the residences of individuals allegedly linked with proscribed groups or suspected of facilitating militant activities. The raids were conducted in accordance with legal procedure and in the presence of Executive Magistrates and independent witnesses, under the supervision of senior officers of Jammu and Kashmir Police. The raids were carried out at the residences of several individuals, including Asrar Ahmad Bala of Omer Colony Lal Bazar, Shahbaz Ahmad Bhat of Palpora Noorbagh, Fayaz Ahmad Ganie of Suthsu Kalan, Burhan Nazir of Beeroni Kathidarwaza, and Sajid Majeed Shah of Nowpora Sekidafar. Other locations included Soiteng, New Theed, and Mughal Mohalla Raniwari, where multiple suspects such as Ashiq Bashir Najar, Umer Adil Dar, Shabir Ahmad Ganie, Ajaz Ahmad Bhat, and Ahsan Ahmad Bhat alias Munna were searched. Police sources said the objective of these operations was to seize incriminating materials including digital devices, documents, and other evidence connected to ongoing investigations. The raids also form part of a larger intelligence-gathering exercise aimed at pre-empting potential militant conspiracies and safeguarding public security. Authorities reaffirmed that such actions are part of a sustained effort to dismantle the support network of banned organisations and to curb any attempts to revive militant infrastructure in Srinagar. Srinagar Police reiterated its firm stance against individuals involved in aiding, abetting, or harbouring elements linked with militancy and assured that strict legal action will be taken against all violators.
12
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Oct 15, 2025 18:00:59
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर जैसलमेर से जोधपुर आ रही बस हादसे के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संवेदनशीलता दिखाने के साथ ही आरटीओ एवं पुलिस को सख्त हिदायत देते हुए बसों व संचालकों की पूरी पडताल करने के साथ अभियान चलाने के निर्देश दिए ताकि ऐसा हादसा फिर से ना हो सके। जैसलमेर हादसे के बाद बस में तकनीकी खामी को लेकर भी पडताल शुरू हो चुकी है। जोधपुर में दिनभर पुलिस एवं परिवहन विभाग की संयुक्त टीमों ने बस बनाने वाले कारखानों पर धावा बोलते हुए वहा से बसों को बनाने के मेकैनिज्म की पड़ताल करने के साथ ही बसों में लगाए जाने वाले ए सी के अलावा निर्धारित किए जाने वाले प्रवेश और निकास द्वार की जॉच की। जो बस हादसा ग्रस्त हुई है उसको बनाने वाले जैन ट्रेवल्स के कारखाने पर भी धावा बोला गया। प्रादेशिक परिवहन अधिकारी आकांक्षा बैरवा के निर्देशन में बड़ी कार्यवाही करते हुए डीटीओ द्वितीय छगन मालवीय, डीटीओ तृतीय पी आर जाट, परिवहन निरीक्षक अजय सागर, गजेंद्र ओझा, मोहम्मद फ़िरोज, शिप्रा पारीक, महेंद्र जाखड टीम में शामिल रहे है। टीमों ने ट्रैवल्स एजेंसी एवं बसों का संचालन करने वाले संचालकों से भी दिनभर पडताल की है।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Oct 15, 2025 18:00:32
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर। जैसलमेर बस हादसे के 14 घायलों का महात्मा गांधी अस्पताल के प्री ऑपरेटिव वार्ड में उपचार चल रहा है। बीते 24 घंटों में 4 मरीजों को वेंटीलेटर पर लिया गया है। जबकि 5 अन्य को हाईफ्लो ऑक्सीजन पर रखा गया है। अस्पताल के प्लास्टिक सर्जन डा रजनीश गालवा ने बताया कि घायलों के लंग्स तक जहरीला धुवां जाने से उनको वेंटीलेटर पर रखा गया है। इसके अलावा चार मरीजों को हाईफ्लो ऑक्सीजन दी जा रही है। बर्न मामलों में 72 काफी महत्वपूर्ण होते हैं। घायलों की बेहतर देखरेख की जा रही है। वेंटिलेटर पर महिपाल सिंह, मनोज भाटिया, भागू बानो और इमामत को रखा गया है। वार्ड में भर्ती 10 वर्षीय यूनुस की आज मौत हुई थी अब तक हिसाब से में कुल 21 लोगों की मौत हो चुकी है। युनुस की मां इमामत और पिता पीर मोहमद यहाँ भर्ती है。 जहरीला धुऐं ने बढ़ाया संकट अस्पताल में भर्ती जिन मनीष मरीजों को हाई फ्लो ऑक्सीजन पर रखा गया है वे 50 फीसदी या इससे कम झुलसे हैं। लेकिन आग के दौरान जहरीला काला धुआं उनके फेफड़ों तक पहुंच गया जिसकी वजह से उनको बहुत ज्यादा ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है। इनमें आशीष दवे, जीवराज इकबाल ओमाराम और मोहम्मद रफीक शामिल है। कौन कितना झुलसा महिपाल सिंह (22), निवासी एका रामदेवरा 34-35% मनोज भाटिया (55) निवासी पोकरण 70-80 % भागू बानो (54) निवासी बंबोरों की ढाणी 80-90 % इमामत (30) निवासी बंबोरों की ढाणी 70-80 % विशाखा श्रीमाली (26) निवासी ब्रह्मपुरी नागौर 5-10 % आशीष दवे (32) निवासी महामंदिर जोधपुर 5% मोहमद रफीक (38) निवासी गोमट पोकरण 45-50 % ओमाराम (22) निवासी लाठी जैसलमेर 35-40 % इकबाल(22) निवासी गंगाना जोधपुर 50% जीवराज (15) निवासी भवानी पूरा जैसलमेर 15-20 % फिरोज (40) निवासी गंगाना जोधपुर 20-25 % पीर मोहम्मद (40) निवासी बंबोरों की ढाणी 70-75% उबेदुल्ला (50) निवासी गोमट पोकरण 35-40% लक्ष्मण(35) निवासी सेतरावा देचू 5% राकेश भारद्वाज जी मीडिया जोधपुर
0
comment0
Report
NSNAJEEM SAUDAGAR
Oct 15, 2025 17:48:30
Maihar, Patehra, Madhya Pradesh:पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती बुधवार को मैहर स्थित मां शारदा देवी मंदिर पहुंचीं। उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख, समृद्धि और जनता के कल्याण की कामना की। दर्शन के दौरान मंदिर परिसर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। मंदिर के पुजारियों ने उनका पारंपरिक रूप से स्वागत किया और मां शारदा की चुनरी व प्रसाद भेंट किया मां शारदा के दर्शन के बाद उमा भारती ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि "कांग्रेस ने साधुओं की हत्या और गोहत्या के माध्यम से सनातन परंपरा को कमजोर किया है"। उन्होंने आगे कहा कि सनातन धर्म की रक्षा और संस्कृति के संरक्षण के लिए समाज को सजग रहना होगा उल्लेखनीय है कि मां शारदा देवी का मंदिर मैहर में त्रिकूट पर्वत पर स्थित है। यह प्रदेश का एक प्रमुख तीर्थ स्थल है, जहां देशभर से श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं।
2
comment0
Report
VMVimlesh Mishra
Oct 15, 2025 17:48:15
Mandla, Madhya Pradesh:मण्डला - जिले के नगरीय हों या ग्रामीण क्षेत्र, सभी जगहों पर आवारा कुत्तों का आतंक है । हर दिन कुत्ते लोगों को अपना शिकार बना रहे है । आज शाम जिले के बरगवां, खगुआ, सूक्तरा, कन्हारी आदि गांवों में कुत्तों के एक झुंड ने 10 लोगों को जख्मी किया है जिसमे बच्चे, युवा और बुजुर्ग शामिल है । कुत्तों के काटने से जिला अस्पताल लाये गए लोगों में 3 की हालत नाजुक है जिन्हें जबलपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है । ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में कुत्तों का आतंक है परंतु आज कुत्तों के एक झुंड ने क्षेत्र में दहशत मचा दी है । कुत्तों ने जंहा सड़क पर घूमते लोगों को काटा तो वंही घर मे खेल रहे बच्चों पर हमला किया है । जंहा ग्रामीण ओर शहरी क्षेत्र के लोग कुत्तों के आतंक से भयाक्रांत है वंही स्थानीय व जिला प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नही । मेडिकल अधिक्षक प्रवीण उइके ने बताया कि जिला अस्पताल में बीते कुछ माहों से रोज डोगबाइट्स के मामले आ रहे है । आज एक साथ 10 लोग पहुंचे है । डॉक्टर ने सलाह दी है कि जिला अस्पताल में ऐसे मामलों को लेकर पूरी तैयारी है । डोगबाइट्स के बाद लोग तुरंत जिला अस्पताल या पास के स्वास्थ्य केंद्रों में जाकर इलाज कराए । लापरवाही न करें क्योंकि कुतों का काटना जानलेवा हों सकता है ।
1
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Oct 15, 2025 17:47:47
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर जिले के पुलिस ग्राउंड मैदान में 15 अक्टूबर 2025 को 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2025-26 का भव्य शुभारंभ हुआ। इस शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी तथा कलेक्टर संजय अग्रवाल उपस्थित रहे और उन्होंने विधिवत रूप से प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। यह चार दिवसीय प्रतियोगिता 14 से 19 वर्ष आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं के लिए आयोजित की गई है, जिसमें प्रदेश के पांचों संभागों से लगभग 1060 प्रतिभागी और 100 से अधिक कोच व प्रशिक्षक हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता में कबड्डी, बेसबॉल और कराते जैसे खेलों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ियों की भागीदारी देखने को मिलेगी।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा कि उत्तर, दक्षिण, पूरब और पश्चिम सभी दिशाओं से आए हुए बच्चे एक साथ इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं, जो एकता, अनुशासन और समन्वय का परिचायक है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि प्रतियोगिता के आयोजन में किसी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाएगी, फिर भी यदि कोई सुधार की आवश्यकता हो तो उसे अवश्य बताया जाए, ताकि व्यवस्था को और बेहतर बनाया जा सके।मुख्य अतिथि राजेश सूर्यवंशी ने अपने ठेठ छत्तीसगढ़िया अंदाज में सभी खिलाड़ियों, शिक्षकों और अधिकारियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ महतारी की गोद में पूरे प्रदेश के खिलाड़ी बिलासपुर की धरती पर एकत्र हुए हैं, यह गौरव की बात है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए खेलो इंडिया अभियान और मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में खेलों को दिए जा रहे बढ़ावे की सराहना करते हुए कहा कि आज हमारे खिलाड़ी देश-प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं।
2
comment0
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
Oct 15, 2025 17:47:19
Raj Nandgaon, Chhattisgarh:राजनांदगांव। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह का जन्मदिन बुधवार को राजनांदगांव में बेहद हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। सुबह से ही उनके विधानसभा निवास पर बधाइयों का तांता लगा रहा। भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया और उन्हें दीर्घायु की शुभकामनाएं दीं। जन्मदिन के अवसर पर स्थानीय शिवनाथ वाटिका में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें शहर के सामाजिक, धार्मिक और व्यावसायिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने डॉ. रमन सिंह का नागरिक सम्मान किया। सभी ने उन्हें प्रदेश के विकास का अग्रदूत बताते हुए उनके योगदान को याद किया। शाम को कार्यक्रम की शोभा और बढ़ गई, जब मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय स्वयं राजनांदगांव पहुंचे और डॉ. रमन सिंह को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि “डॉ. रमन सिंह ने अपने 15 साल के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ को विकास की नई दिशा दी। उन्होंने गरीबों के कल्याण के लिए पीडीएस प्रणाली को सशक्त किया और ‘चाउर वाले बाबा’ के रूप में घर-घर में पहचाने गए।” जन्मदिन समारोह का आकर्षण बना प्रसिद्ध बॉलीवुड गायक कैलाश खेर का लाइव स्टेज शो, जो स्टेट हाई स्कूल प्रांगण में आयोजित किया गया। कैलाश खेर के लोकप्रिय गीतों पर भारी भीड़ झूम उठी। मंच पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, डॉ. रमन सिंह और प्रदेश के कई मंत्री और प्रदेश स्तर के भाजपा नेता मौजूद रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आमजन, भाजपा कार्यकर्ता और डॉ. रमन सिंह के समर्थक शामिल हुए। पूरे शहर में दिनभर जन्मदिन का माहौल छाया रहा और जगह-जगह मिठाई वितरण कर लोगों ने अपने प्रिय नेता के जन्मदिन की खुशियां मनाईं।
0
comment0
Report
JSJitendra Soni
Oct 15, 2025 17:46:20
0
comment0
Report
APANOOP PRATAP SINGH
Oct 15, 2025 17:46:05
Ambad, Maharashtra:एंकर, अंबेडकरनगर से इस वक्त की बड़ी ख़बर... दीवाली से ठीक पहले प्रशासन ने अवैध पटाखों पर की बड़ी कार्रवाई की है,, रिहायशी इलाके में बने गोदाम से भारी मात्रा में अवैध पटाखों का जखीरा जब्त किया गया,, जब्त किए गए पटाखे की कीमत करोड़ो की आंकी गयी है, अम्बेडकरनगर ज़िले में प्रशासन की सख्ती का बड़ा असर देखने को मिला है,, जिला मुख्यालय पर एक घर में अवैध तरीके से बनाए गए गोदाम में रकरीब 1244 किलो पटाखे रखे गए थे,,यही नहीं, पटाखा व्यवसायी के दूसरे गोदाम से नौ हजार किलो से ज़्यादा अवैध पटाखे बरामद किए गए,,, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अकबरपुर और सिटी सीओ की अगुवाई में टीम ने ये छापेमारी की गयी,,जांच में पता चला कि व्यवसायी के पास सिर्फ एक हज़ार किलो पटाखा रखने का लाइसेंस था, लेकिन लाइसेंस की आड़ में अवैध कारोबार बड़े पैमाने पर चल रहा था,, दीवाली से पहले इस कार्रवाई से प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है,, बाइट- नीतीश कुमार तिवारी- सीओ सिटी
0
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Oct 15, 2025 17:45:47
0
comment0
Report
MTMD. TARIQ
Oct 15, 2025 17:45:32
Pilibhit, Uttar Pradesh:एंकर-दीपावली त्यौहार के मद्देनज़र पीलीभीत के खाद्य सुरक्षा विभाग ने अभियान चलाकर छापा मार कार्रवाई करते हुए 8 कुंतल 86 किलो खाद्य पदार्थ नष्ट किए हैं. इस दौरान 70 नमूने मौके पर टेस्ट किए गए और 20 सैंपल लेकर प्रयोगशाला भेजे गए हैं. खाद्य सुरक्षा अधिकारी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि उन्होंने एक प्रतिष्ठान से 5 किलो खराब सोनपपड़ी नष्ट करी है इसके साथ ही एक कुंतल 20 किलो छेना व 2 कुंतल एक्सपायर अचार को नष्ट किया है जिले में हुई इतनी बड़ी कार्रवाई के बाद मिलावट खोरो में हड़कंप मच गया है स्वतंत्र कुमार का कहना है यह कार्रवाई जारी रहेगी। बाइट-स्वतंत्र कुमार/ खाद्य सुरक्षा अधिकारी
0
comment0
Report
APAvaj PANCHAL
Oct 15, 2025 17:33:42
Jaipur, Rajasthan:अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ का प्रदेशव्यापी चेतावनी धरना. सभी जिला मुख्यालयों पर कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन. OPS के स्थान पर NPS लागू करने के आदेशों की होली-जलाई गई. सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ उमड़ा आक्रोश. 11 सूत्री मांग पत्र को लेकर जिला कलेक्टर्स को सौंपा ज्ञापन. महासंघ के अध्यक्ष महावीर शर्मा बोले—दो वर्षों से हो रही कर्मचारियों की उपेक्षा. संविदा कर्मियों के नियमितीकरण और पदोन्नति विसंगतियों को लेकर नाराजगी. जयपुर में 88 संगठनों के सैकड़ों कर्मचारी हुए शामिल. तेज सिंह राठौड़ बोले—भर्ती रुकी, वेतन विसंगति से कर्मचारियों में असंतोष. कर्मचारियों की चेतावनी—मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन होगा और तेज.
1
comment0
Report
BBBhupendra Bishnoi
Oct 15, 2025 17:33:00
Jodhpur, Rajasthan:पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए जोधपुर के प्रभारी मंत्री मदन दिलावर ने अशोक गहलोत पर जमकर निशाना साधा सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए मदन दिलावर ने कहा कि मैं तो माननीय भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त करना चाहता हूं उन्होंने अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर जो भीषण हादसा हुआ है उसमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे संबंधित लोगों से बातचीत की उसके बाद ग्रीन कॉरिडोर बनाकर के सभी मरीजों को अस्पताल पहुंच कर उनका उपचार प्रारंभ किया सभी चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को और डॉक्टर को निर्देश दिया कि अच्छे से अच्छा इलाज होना चाहिए परंतु मुझे दुख इस बात का है कि यहां के माननीय विधायक और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री के संभाग में इतना बड़ा हादसा हो गया और वो अंता में जाकर के रेलिया निकलते हैं खुशियां मनाते हैं लोगों को नचा चाहते हैं जयकारा लगवाते हैं मेरे घर में इतनी सारी मोते हो गई है और मैं यह कैसे कर रहा हूं मैं तो सोच कर हतप्रभ रह गया हूं कि अशोक जी गहलोत साहब इतने निष्ठुर कैसे हो गए हैं निष्ठुरता की सारी सीमाएं लांघ दी है अशोक गहलोत साहब ने घर में इतनी मोते होने के बावजूद उनके चेहरे पर शिकन तक नहीं है और राजनीति कर रहे हैं इतना बड़ा हादसा होने के बाद यह राजनीति करने का समय नहीं था समय यह है कि हम सही समय पर जाकर लोगों को सान्त्वना देते मैंने एक ही बात कह दी है इससे बड़ा जनप्रतिनिधि और पूर्व मुख्यमंत्री निष्ठुरता दिखाने वाला मैंने कोई नहीं देखा जैसा अशोक गहलोत साहब है अभी हमारा सारा ध्यान जो हमारे अस्पताल में भर्ती मरीज है उनके स्वास्थ्य की चिंता करना है उनको स्वस्थ करके उनके घरों पर भेजना है मुआवजा देंगे मुआवजा क्यों नहीं देंगे यह भारतीय जनता पार्टी हमेशा प्रभावित लोगों के साथ रही है ऐसे लोगों के साथ रहे जो हादसों के शिकार हो गई है प्राथमिकता उनके स्वास्थ्य की है उनको स्वस्थ करके जल्दी से जल्दी उनका घर भेजें ऐसा मानता हूं कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मीडिया फ्रेंडली है इतनी बड़ी दुखद घटना हुई इसलिए कल मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बात नहीं कर पाए अंता चुनाव में उम्मीदवार घोषित नहीं किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी उचित समय पर उम्मीदवार घोषित करेगी और 100% अंता में भारतीय जनता पार्टी जीतेगी यह मुंगेरीलाल के सपने कितने भी देख ले चाहे डोटासरा जी हो चाहे गहलोत साहब हो जितने भी कोणीय हो जाए जीत भारतीय जनता पार्टी की ही होगी बाइट मदन दिलावर मंत्री राजस्थान सरकार
3
comment0
Report
Advertisement
Back to top