Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191104
श्रीनगर में संदीप मावा ने यूनाइटेड पीपल्स पार्टी के गठन की घोषणा
FWFAROOQ WANI
Oct 02, 2025 09:22:19
Srinagar,
In Srinagar, Kashmiri Pandit and reformist Dr. Sandeep Mawa officially launched his new political party, the United Peoples Party (UPP). The launching ceremony witnessed participation from a large number of Kashmiri Pandits as well as Muslims, symbolizing the party’s vision of unity and inclusiveness. On this occasion, the founder, Dr. Mawa, strongly criticized existing political parties in Jammu and Kashmir, including the PDP and NC, accusing them of having befooled the people of J&K in the name of votes. He said that the United Peoples Party will represent a new voice for both Kashmiri Pandits and Muslims, stressing that we are united and no one can divide us. Key Points from United Peoples Party Manifesto Housing Colony Projects for displaced and local populations. Establishment of Mega Industrial Parks with 50% reservation in innovation-driven sectors. Regularization of daily wagers within one month of coming to power. Free medical facilities including free CT scans. Senior citizens to receive free medical allowance up to ₹15 lakh. Farmers’ welfare: Free health insurance up to ₹15 lakh. Closure of all outstanding farmer loans. Introduction of a strict Anti-Dowry Law in J&K. Gas price regulation and control mechanisms. Mandatory admission of children of IPS, KPS, and KAS officers in government schools. Special development packages for remote and border areas. Soft loans for revival of sick industries.
2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NJNEENA JAIN
Oct 03, 2025 19:00:36
Saharanpur, Uttar Pradesh:सहारनपुर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक 25 हजार के इनामी बदमाश नदीम उर्फ छोटा (गाँडेवड़ा, फतेहपुर) को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने फायरिंग कर दी, जवाबी कार्रवाई में नदीम का दायाँ पैर घायल हुआ और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसका साथी बाग के फायदा उठाकर फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह मामला थाना फतेहपुर का है। एसपी देहात सागर जैन के अनुसार छुटमलपुर हाईवे पर चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध बाइक सवार दिखे, जिन्हें रुकने का इशारा किया गया; इसके बाद बदमाशों ने फायरिंग कर दी। दोनों की बाइक फिसल गई, फिर भी उन्होंने गोलीबारी जारी रखी, जिसका जवाबी दांव पुलिस ने किया।
10
comment0
Report
SASHAKIL AHMAD
Oct 03, 2025 19:00:25
Agra, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश के आगरा में उटांगन नदी हादसे के पाँचों मृतकों को रात के अंधेरे में अग्नि समर्पित कर दिया गया। खैरागढ़ के ग्राम कुसियापुर के रहने वाले ओमपाल, भगवती, अभिषेक उर्फ भोला, गगन और मनोज उर्फ मूल की चिताओं शनिवार रात खेतों में जलाई गईं। खेतों में लगी पाँचों चिताओं की लपटें और अँधेरे में हर लपट के साथ आसमान की तरफ उठता धुआँ मानो ओसियापुर के दुख को दूर सुदूर तक दिख रहा हो। अंतिम क्रिया के समय खेतों में सैकड़ों ग्रामीण थे—कोई चुपचाप बैठा था, कोई आँखों में आंसू लिए खड़ा था। माताएं बुरी तरह निढाल थी, बहनों का हाल बेहाल था, पिता-भाई संभल नहीं पा रहे थे बस एक दूसरे को सहारा दे रहे थे। हर घर में शोक और सदमे का सन्नाटा पसरा था। यह दुख सिर्फ कुसियापुर तक सीमित नहीं रहा; आसपास के गांव और कस्बों में भी भारी मातम देखा गया। लोग बार-बार यही पूछते रहे—कैसे एक साथ जीवन बुझ गए? हादसे ने इलाके के लोगों की सूरत बदल दी है। सुधीर गर्ग, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद खैरागढ़, आगरा ने बोला— “यह घटना बेहद दर्दनाक है। प्रशासन पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद करेगा। हम लोगों के साथ हैं।” परिजन अभी भी हिल से नहीं पाए हैं। खेतों में उठती आग और धुएँ की काली लकीरें आज कुसियापुर के लोगों के दिलों पर लकीर खींचती हुई ऊपर उठ रही थी। यह मातम एक दिन में नहीं मिटेगा — पूरा इलाका आज गम में डूबा है।
2
comment0
Report
SASHAKIL AHMAD
Oct 03, 2025 19:00:14
Agra, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश के आगरा में उटांगन नदी हादसे के पांचों मृतकों को रात के अंधेरे में अग्नि समर्पित कर दिया गया। खैरागढ़ के ग्राम कुसियापुर के रहने वाले ओमपाल, भगवती, अभिषेक उर्फ भोला, गगन और मनोज उर्फ मूल की चिताएँ शनिवार रात खेतों में जलाई गईं। खेतों में लगी पाँचों चिताओं की लपटें और अँधेरे में हर लपट के साथ आसमान की तरफ उठता धुआँ मानो ओसियापुर के दुख को दूर सुदूर तक दिख रहा हो। अंतिम क्रिया के समय खेतों में सैकड़ों ग्रामीण थे—कोई चुपचाप बैठा था, कोई आँखों में आंसू लिए खड़ा था। माताएं बुरी तरह निढाल थी, बहनों का हाल बेहाल था, पिता-भाई संभल नहीं पा रहे थे बस एक दूसरे को सहारा दे रहे थे। हर घर में शोक और सदमे का सन्नाटा पसरा था। यह दुख सिर्फ कुसियापुर तक सीमित नहीं रहा; आसपास के गांव और कस्बों में भी भारी मातम देखा गया। लोग बार-बार यही पूछते रहे—कैसे एक साथ जीवन बुझ गए? हादसे ने इलाके के लोगों की सूरत बदल दी है। सुधीर गर्ग, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद खैरागढ़, आगरा ने बोला— “यह घटना बेहद दर्दनाक है। प्रशासन पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद करेगा। हम लोगों के साथ हैं।” परिजन अभी भी हिल से नहीं पाए हैं। खेतों में उठती आग और धुएँ की काली लकीरें आज कुसियापुर के लोगों के दिलों पर लकीर खींचती हुई ऊपर उठ रही थी। यह मातम एक दिन में नहीं मिटेगा — पूरा इलाका आज गम में डूबा है।
0
comment0
Report
SLSanjay Lohani
Oct 03, 2025 18:50:20
Satna, Madhya Pradesh:सतना। कोलगवां थाना क्षेत्र के होटल दशमेश के पास दुर्गा प्रतिमा विसर्जन समारोह के दौरान देर रात जमकर विवाद हो गया। देखते ही देखते स्थिति बेकाबू हो गई, और भीड़ में लाठी, डंडे, और बेल्ट चलने लगे। पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं के बीच भी जमकर हाथापाई हुई। हैरानी की बात यह रही कि यह पूरा हंगामा एक अकेले पुलिसकर्मी की मौजूदगी में हुआ, जो उपद्रवियों को रोकने के लिए संघर्ष करता रहा। हालांकि, स्थिति को नियंत्रित करने में पुलिसकर्मी अकेला पड़ गया, और उपद्रवी मौके से फरार हो गए। पुलिस मौके पर पहुंच कर उपद्रवियों की तलाश शुरू कर दी है। क्षेत्र में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
2
comment0
Report
KSKumar Shashivardhan
Oct 03, 2025 18:50:11
Noida, Uttar Pradesh:पिपराइच क्षेत्र में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस पर पथराव, कुछ लोग हुए घायल गोरखपुर के पिपराइच थाना क्षेत्र में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान अराजक तत्वों ने पथराव कर दिया। इस घटना में कुछ लोगों के घायल होने की सूचना है। सूचना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया और पुलिस अधिकारियों की सूझबूझ से तनाव की स्थिति को नियंत्रण में ले लिया गया。 शुक्रवार की शाम पिपराईच थाना क्षेत्र के ग्राम सभा जंगल छत्रधारी टोला शाहगंज में कुछ ग्रामीण दुर्गा प्रतिमा को विसर्जन के लिए अपना जुलूस लेकर जा रहे थे। इस दौरान भीड़ पर कुछ अराजक तत्वों के द्वारा अचानक पथराव कर दिया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के विशेष समुदाय से ताल्लुक रखने वाले दो सगे भाइयों ने ही मूर्ति और जुलूस पर पत्‍थराव किया।
1
comment0
Report
AGAdarsh Gautam
Oct 03, 2025 18:49:59
Sidhi, Madhya Pradesh:सीधी ब्रेकिंग, सीधी में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जिसका लाइव वीडियो सामने आया है जहां बीच सड़क पर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि दो गाड़ियों में सवार होकर आए हमलावरों ने एक युवक पर जानलेवा हमला किया और उसे मरणासन्न अवस्था में सड़क पर छोड़कर भाग गए। *घटना के विवरण:* - सीधी-मझौली मार्ग के खाम्ह घाटी के समीप हुई इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। - युवक का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। - घटना सेमरिया थाना अंतर्गत बम्हनी चौकी की है, जहां बरिगवां गांव से रिस्तेदारी में आया युवक हमले का शिकार हो गया. *आरोपियों की गिरफ्तारी:* - पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। - वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। *स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया:* स्थानीय लोग इस घटना को लेकर आक्रोशित हैं और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं इलाके में अमन-चैन को खराब कर रही हैं और पुलिस को सख्त कदम उठाने चाहिए।
3
comment0
Report
RKRishikesh Kumar
Oct 03, 2025 18:49:16
CHANDI, Harnaut, Bihar:ऐंकर:दीपनगर थाना क्षेत्र के कोसुक गांव के पास पंचाने नदी में मूर्ति विसर्जन के दौरान तीन युवक पानी के बहाव होने के कारण लापता हो गए। एक युवक ने किसी तरह अपनी जान बचाई। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन काफी आक्रोशित हो गए। गोताखोर की मांग को लेकर राजगीर-बिहार शरीफ मुख्य सड़क मार्ग को जामकर आगजनी हुई। इस दौरान पुलिस और परिजनों के बीच हल्की नोंकझोंक भी हुई। परिजनों का आरोप है कि घटना के छह घंटे बीत जाने के बाद भी तीनों शवों की बरामदगी नहीं हो पाई है। थानाध्यक्ष राजमणि के द्वारा SDRF की टीम को शव की खोजबीन के मौके पर बुलाया गया लेकिन रात होने के कारण SDRF टीम को रेस्क्यू करने में परेशानी हो रही है। एक घंटे के बाद थानाध्यक्ष दीपनगर और अंचलाधिकारी बिहार शरीफ के आश्वासन पर जाम को हटाया गया।
0
comment0
Report
RKRishikesh Kumar
Oct 03, 2025 18:49:06
0
comment0
Report
DSDeepesh shah
Oct 03, 2025 18:48:51
Vidisha, Madhya Pradesh:विदिशा में सकल हिंदू समाज का विरोध प्रदर्शन, असद खान का पुतला दहन। विदिशा शहर में आज सकल हिंदू समाज ने सिरोंज निवासी असद खान की सोशल मीडिया पोस्ट का विरोध किया। विवादित पोस्ट को लेकर बड़ी संख्या में लोग विवेकानंद चौराहे पर एकत्र हुए और असद खान का पुतला दहन किया। बताया जा रहा है कि सिरोंज निवासी असद खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें भारत माता को लेकर आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया गया। इसी के विरोध में सकל हिंदू समाज ने विदिशा में प्रदर्शन कर असद खान का पुतला फूंका। "असद खान लगातार सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डाल रहा है। भारत माता को अपमानित करने वाली पोस्ट डालकर उसने समाज में जहर घोलने का काम किया है। हमारी मांग है कि पुलिस इस मामले में सख्त कानूनी कार्रवाई करे।" जानकारी के मुताबिक पुलिस ने सिरोंज निवासी असद खान को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है。
0
comment0
Report
NKNeeraj Kumar Gaur
Oct 03, 2025 18:48:35
Delhi, Delhi:स्लग ID- डेल JNU प्रोटेस्ट फिड डिटेल्स- JNU ABVP के छात्रों का प्रोटेस्ट के विसुअल, WT, बाइट, टिकटैक लोकेशन- दिल्ली ABVP ने JNU में फिर निकाली यात्रा...2 अक्टूबर को हुए हंगामे के विरोध में निकाली यात्रा दिल्ली के JNU में ABVP 2 अक्टूबर को दुर्गा विसर्जन शोभयात्रा निकाल रही थी...तभी ABVP ने आरोप लगाया की वामपंथी छात्रों ने उन पर पथराव और चप्पल दिखाए हैं..ABVP ने आरोप लगाया इस दौरान कई छात्र भी घायल हो गए... फिर आज ABVP ने 3 अक्टूबर को इसके विरोध में हिन्दू स्वाभिमान नारी शक्ति यात्रा निकाली..ये यात्रा बराक होस्टल से गंगा ढाबा तक निकाली गई.. छात्रों ने विरोध जताते हुए नारेबाजी की... उन छात्रों के खिलाफ एक्शन لینے की मांग की जिन्होंने हिन्दू देवी देवताओं का अपमान किया... JNU के ABVP के जॉइंट सेकेट्ररी वैभव मीणा ने Zee News को बताया की 2 अक्टूबर को हुई घटना का हम विरोध करते हैं...JNU प्रशासन ने मांग ऐसे छात्रों के खिलाफ एक्शन लें
0
comment0
Report
PKPankaj Kumar
Oct 03, 2025 18:48:25
Motihari, Bihar:मोतिहारी में शराब पीने से एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत हो गई है। रामगढ़वा थाना क्षेत्र के पटनी गाँव मे शराब पीकर घर लौटने के दौरान खेत मे बने गड्ढे में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस के पूछताछ में परिजनों ने बताया है कि पटनी गाँव का भुलन पटेल शाम में शराब पीने अवैध शराब भट्ठी में गया था। काफी रात होने तक घर नहीं पहुँचा तो परिजन ढूढने निकले। तो खेत के पास छोटा सा गढ़े में मृत अवस्था मे मिला। घटना की सूचना पर जब पुलिस मृतक के परिजन एवं ग्रामीणों ने शराब पीकर मरने की बात पुलिस को बताई। पुलिस में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जाँच में जुट गई। मौत शराब से हुई है या दम घुटने से या सच पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा पर फिलहाल इलाके में चर्चा का बाजार गर्म है। बता दे रामगढ़वा प्रखण्ड एवं सुगौली प्रखण्ड के बीच से तिलावे नदी बहती है। اسی नदी के आसपास अवैध शराब की भट्ठी संचालित होती है।
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Oct 03, 2025 18:47:55
Aligarh, Uttar Pradesh:अलीगढ़ में टीवीएस शोरूम मालिक अभिषेक गुप्ता हत्याकांड में पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। मामले में दूसरे शूटर को गिरफ्तार कर लिया गया है। रोरावर थाना इलाके के खेरेश्वर चौराहे पर हुई सनसनीखेज वारदात में पुलिस ने आरोपी शूटर आसिफ को दबोच लिया है। गिरफ्तार आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त अवैध तमंचा, बारह हजार चार सौ रुपये नगद, दो कारतूस और वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है। इससे पहले पुलिस एक शूटर फजल और हत्या की साजिश रचने वाले अशोक पांडे को जेल भेज चुकी है। लेकिन हत्या की मास्टरमाइंड मानी जा रही पूजा शकुन पांडे अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar
Oct 03, 2025 18:47:42
Delhi, Delhi:North East Delhi के न्यू उस्मानपुर स्थित ब्रह्मपुरी इलाके में पति ने पत्नी पर जानलेवा हमला कर फरार हो गया था. पुलिस ने कुछ ही घंटों में आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया. आज, 03.10.25 को जेपीसी अस्पताल से थाना न्यू उस्मानपुर में एक महिला के साथ चाकूबाजी की सूचना मिली. अस्पताल पहुँचने पर पता चला कि पीड़िता, एक 24 वर्षीय महिला, गंभीर रूप से घायल हो गई थी. उसने बताया कि उसका अपने 23 वर्षीय पति, जो जाफराबाद निवासी है, के साथ विवाद चल रहा था और वह वर्तमान में ब्रह्मपुरी स्थित अपने मायके में रह रही थी. आज उसका पति उसे मिलने के लिए बुलाया, जिस दौरान बहस हुई और उसने उसे चाकू मार दिया. फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए. थाना न्यू उस्मानपुर में धारा 109 बीएनएस और 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और अपराध में प्रयुक्त हथियार, चाकू, बरामद कर लिया गया है. आगे की जाँच जारी है.
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top