Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
190010
Nowgam पुलिस स्टेशन विस्फोट में मोहम्मद शफी की मौत, परिवार को सहायता की मांग
FWFAROOQ WANI
Nov 15, 2025 07:00:38
Srinagar,
Srinagar, Nowgam: The tailor Mohammad Shafi who lost his life in the Nowgam Police Station blast has left behind two young children. According to family members, he had been working inside the police station during the day, stitching bags as part of his routine work. They said he did not return home last night, and later his bicycle was found burnt inside the police station premises. The grieving family has appealed to the authorities for support and assistance for his family as he has no source of income except Mohammad Shafi tailor. Relatives, neighbours, and residents of the area gathered outside Nowgam residence expressing deep shock and fear following the incident. Many said the entire locality feels under threat after the blast. The family has requested a thorough probe and immediate help for the dependents of the deceased Mohammad Shafi Paray who lost life in blast
158
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MKMohammad Khan
Nov 15, 2025 08:49:24
Bhilwara, Rajasthan:मंगरोप क्षेत्र में आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 2400 लीटर वॉश नष्ट की और 110 लीटर हथकड़ शराब जब्त की। जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई पेट्रोलिंग ऑफिसर धोलाराम विश्नोई के नेतृत्व में की गई। टीम को सूचना मिली थी कि क्षेत्र में गंदे पानी से अवৈध रूप से शराब तैयार की जा रही है। कार्रवाई के दौरान मौके पर कई भट्टियां भी मिलीं, जिनसे शराब का उत्पादन किया जा रहा था। इन सभी भट्टियों को तोड़कर नष्ट किया गया। बताया जा रहा है कि गंदे पानी से तैयार की जा रही यह शराब स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक थी। विभाग ने इस प्रकार की गतिविधियों पर सख्त नजर रखते हुए आगे भी ऐसी कार्रवाइयां जारी रखने का संकल्प जताया है। अधिकारियों का कहना है कि अवैध शराब निर्माण और बिक्री पर रोक लगाने के लिए नियमित रूप से छापेमारी अभियान चलाए जा रहे हैं, ताकि क्षेत्र में जनस्वास्थ्य और कानून-व्यवस्था बनी रहे।
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Nov 15, 2025 08:49:10
Dholpur, Rajasthan:राष्ट्रगीत के 150 वर्ष: धौलपुर पुलिस के थानों में गूंजा ''वंदे मातरम्'' राष्ट्रगीत पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के निर्देशन में जिले के सभी थानों में स्वदेशी संकल्प के साथ आयोजित हुआ कार्यक्रम, पुलिसकर्मी, छात्र, सीएलजी सदस्य, पुलिस मित्र, सुरक्षा सखी, ग्राम रक्षक, स्कूली विद्यार्थि सहित आमजन हुए शामिल। राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिले के समस्त पुलिस थानों में आज राष्ट्रगीत वन्दे मातरम् के कार्यक्रम आयोजित किए गए। पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के नेतृत्व में जिले के सभी पुलिस थानों में वंदे मातरम् कार्यक्रम और स्वदेशी संकल्प समारोह का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में व्यापक जनभागीदारी के लिए पुलिसकर्मियों के साथ-साथ स्थानीय सीएलजी सदस्य, ग्राम रक्षक, पुलिस मित्र, और स्कूल के विद्यार्थी व आमजन भी इस राष्ट्रभक्ति पूर्ण समारोह में शामिल हुए। इस दौरान जिले के सभी थाना परिसरों में राष्ट्रगीत का सामुहिक गायन किया गया, थाना परिसर देशभक्ति के स्वरों से गूंज उठे जिससे पुलिसकर्मियों के साथ ही उपस्थित लोगों व विधार्थियों में ऊर्जा और गौरव की भावना का संचार हुआ। सभी ने एक स्वर में वंदे मातरम गाकर देश की अखंडता, एकता और सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने का संकल्प लिया। जिले के सभी थानों पर निर्धारित समय पर सभी थानों में पुलिस अधिकारी, जवानों, सीएलजी सदस्य, ग्राम रक्षक दल, पुलिस मित्र और छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के सामूहिक गायन से हुई, जिसमें सभी सहभागी राष्ट्रभावना से ओतप्रोत दिखे। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने “वंदे मातरम्” के इतिहास, उसकी राष्ट्रीय भूमिका और स्वतंत्रता संग्राम में उसके योगदान पर प्रकाश भी डाला। उन्होंने कहा कि यह गीत केवल शब्दों का समूह नहीं, बल्कि वह ज्वाला है जिसने भारत मां के लालों को आज़ादी के लिए बलिदान देने की प्रेरणा दी। पुलिस अधीक्षक श्री विकास सांगवान ने बताया है कि ऐसे आयोजन न केवल राष्ट्रीय एकता को मजबूत करते हैं, बल्कि कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन और देश के प्रति समर्पण की भावना को और सशक्त बनाते हैं। कार्यक्रम का उद्देश्य पुलिस और आम जनता के बीच समन्वय को मजबूत करना और नई पीढ़ी को राष्ट्रीय भावना से जोड़ना है।
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Nov 15, 2025 08:48:18
Jaipur, Rajasthan:नहीं जुड़ेंगे भूटान-वियतनाम! - जयपुर एयरपोर्ट से नहीं बढ़ेंगी फ्लाइट्स, भूटान-वियतनाम की फ्लाइट्स नहीं होंगी शुरू - विंटर शेड्यूल में शुरू होनी थी फ्लाइट्स, भूटान एयरलाइंस ने मात्र 1 दिन चलाई फ्लाइट जयपुर。 26 अक्टूबर से विंटर शेड्यूल शुरू होते ही जयपुर शहरवासियों को 2 नई इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू होने की उम्मीद थी। 2 विदेशी एयरलाइंस ने जयपुर से हवाई सेवाओं की शुरुआत करने का शेड्यूल तय किया था। लेकिन शेड्यूल निर्धारित करने के बावजूद भी ये दोनों फ्लाइट्स शुरू नहीं होंगी। दरअसल इस बार सर्दियों में जयपुर शहरवासियों को उम्मीद थी कि उन्हें नए इंटरनेशनल एयर डेस्टिनेशन के लिए हवाई यात्रा की सुविधा मिल सकेगी। एयरलाइंस ने जयपुर से फ्लाइट चलाने के लिए शेड्यूल फाइल किया था। इस शेड्यूल को डीजीसीए ने अप्रूव कर दिया था। भूटान के पारो एयरपोर्ट और वियतनाम के हनोई एयरपोर्ट के लिए फ्लाइट शुरू होनी थी। जयपुर एयरपोर्ट से जुड़े सूत्रों के मुताबिक लम्बे समय बाद जयपुर एयरपोर्ट से कोई नया इंटरनेशनल डेस्टिनेशन जुड़ने की उम्मीद थी। अंतिम बार अबू धाबी के लिए करीब 2 साल पहले हवाई सेवा शुरू हुई थी। जबकि करीब 7 साल पहले कुआलालंपुर के लिए सीधी फ्लाइट शुरू हुई थी। आपको बता दें कि अभी जयपुर से 6 इंटरनेशनल डेस्टिनेशन के लिए 8 फ्लाइट संचालित होती हैं। ये 2 नए डेस्टिनेशन जुड़ने से जयपुर से इंटरनेशनल एयर कनेक्टिविटी में इजाफा होता। भूटान और वियतनाम दोनों ही देशों में कम खर्चे में सैर की जा सकती है। ऐसे में जयपुर से विदेश जाकर शादी समारोह करने वाले लोगों के लिए डेस्टिनेशन वैडिंग का भी विकल्प हो सकता था। नहीं जुड़ेंगे भूटान, वियतनाम! - वियतनाम एयरलाइंस की फ्लाइट हनोई के लिए थी प्रस्तावित - फ्लाइट VN-975 हनोई से रात 11:55 बजे आती जयपुर - फ्लाइट VN-974 जयपुर से रात 1:15 बजे जाती हनोई - 17 नवंबर से शुरू होनी प्रस्तावित है फ्लाइट - सप्ताह में 3 दिन सोम, बुध, शुक्रवार को होनी है संचालित - लेकिन अभी 17 नवंबर से शुरू नहीं होगी फ्लाइट - इसी तरह भूटान के पारो एयरपोर्ट के लिए शुरू होनी थी फ्लाइट - 13 नवंबर से भूटान एयरलाइंस की फ्लाइट होनी थी शुरू - फ्लाइट B3-722 भूटान से दोपहर 12:20 बजे आती जयपुर - फ्लाइट B3-723 जयपुर से दोपहर 1:30 बजे जाती भूटान - सप्ताह में एक दिन हर गुरुवार को संचालित होने का है शेड्यूल - 13 नवंबर को मात्र एक दिन के लिए संचालित हुई यह फ्लाइट - लेकिन अब आगामी दिनों में नहीं होगी संचालित एयरपोर्ट प्रशासन से नहीं किया अब तक सम्पर्क जयपुर एयरपोर्ट से विंटर शेड्यूल में इंटरनेशनल एयर कनेक्टिविटी के नाम पर इन्हीं 2 देशों की नई फ्लाइट्स शुरू होनी थी। लेकिन अब ये फ्लाइट्स शुरू नहीं होंगी। जयपुर एयरपोर्ट से जुड़े सूत्रों की मानें तो भूटान एयरलाइंस की जो फ्लाइट 13 नवंबर को संचालित हुई है, वह आगामी दिनों में संचालित नहीं होगी। एयरलाइन ने जयपुर एयरपोर्ट प्रशासन से फ्लाइट संचालन को लेकर संपर्क नहीं किया है। ऐसे में माना जा रहा है कि 20 नवंबर को या आगामी दिनों में हर गुरुवार को यह फ्लाइट नहीं चलेगी। इसी तरह वियतनाम एयरलाइंस की तरफ से भी जयपुर से हनोई के बीच फ्लाइट संचालन को लेकर कोई सम्पर्क नहीं साधा गया है。
0
comment0
Report
APAbhay Pathak
Nov 15, 2025 08:47:41
0
comment0
Report
RVRajat Vohra
Nov 15, 2025 08:47:30
Jammu, :श्री माता वैष्णो देवी श्र Shrine बोर्ड द्वारा शुरू किए गए श्री माता वैष्णो देवी मेडिकल इंस्टीट्यूट में बंटी सीटों को लेकर विवाद अभी भी बना हुआ है। इसको लेकर विभिन्न हिन्दू संगठन लगातार सवाल उठा रहे हैं। बता दें कि विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता ने श्र Shrine बोर्ड के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया। इन दलों की मांग है कि इस इंस्टीट्यूट में बंटी सीटों पर जांच होनी चाहिए कि कैसे 50 में से 42 सीटें कश्मीरी छात्रों को दे दी गई और सिर्फ 7 सीटें हिन्दू छात्रों और 1 सीट सिख छात्र को मिली। साथ ही इन्होंने मांग की है कि इस संस्थान को माइनोरिटी इंस्टीट्यूट घोषित किया जाना चाहिए और इसमें 80 प्रतिशत सीटों को हिंदू छात्रों को दिया जाना चाहिए। उनका कहना है कि जब ये संस्थान हिंदुओं के पैसे से चलता है तो हिन्दुओं को इसका सबसे ज्यादा लाभ होना चाहिए। ये मांग तब और बढ़ गई जब दिल्ली ब्लास्ट के बाद White collar terrorism का एक बड़ा मॉड्यूल सामने आया। वहीं इस मामले को लेकर ज़ी मीडिया ने लीडर ऑफ ऑपोजिशन और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुनील शर्मा से खास बातचीत की। सुनील शर्मा ने कहा कि हमारे संज्ञान में भी ये मामला आया है और इसको लेकर हमने उप राज्यपाल से मुलाकात की भी की है। और जहां कहीं ज़रूरी होगा इस मामले को हम उठाएंगे।
0
comment0
Report
KDKuldeep Dhaliwal
Nov 15, 2025 08:47:10
Mansa, Punjab:Mansa Breaking ਕਤਲ ਮਾਮਲੇ ਵਿੱਚ ਮਾਨਸਾ ਅਦਾਲਤ ਨੇ ਇੱਕ ਔਰਤ ਸਮੇਤ 10 ਨੂੰ ਉਮਰ ਕੈਦ ਦੀ ਸੁਣਾਈ ਸਜ਼ਾ ਮਾਨਸਾ ਦੀ ਮਾਨਯੋਗ  ਸ਼ੈਸ਼ਨ ਅਦਾਲਤ ਵੱਲੋਂ ਇੱਕ ਕਤਲ ਮਾਮਲੇ ਦੇ ਵਿੱਚ ਇੱਕ ਮਹਿਲਾ ਸਮੇਤ 10 ਵਿਅਕਤੀਆਂ ਨੂੰ ਉਮਰ ਕੈਦ ਦੀ ਸਜ਼ਾ ਸੁਣਾਈ ਗਈ ਹੈ ਮਾਮਲਾ ਮਾਨਸਾ ਜਿਲ੍ਹੇ ਦੇ ਪਿੰਡ ਹੀਰੇਵਾਲਾ ਦੇ ਅਤਰਦੀਪ ਸਿੰਘ ਪੁੱਤਰ ਹਾਕਮ ਸਿੰਘ ਨੂੰ 10 ਅਕਤੂਬਰ 2016 ਨੂੰ ਬਾਜ਼ਾਰ ਦੇ ਵਿੱਚ ਕੁੱਟਮਾਰ ਕਰਕੇ ਜਖਮੀ ਕਰ ਦਿੱਤਾ ਗਿਆ ਸੀ ਜਿਸ ਦੀ ਇਲਾਜ ਦੇ ਦੌਰਾਨ ਮੌਤ ਹੋ ਗਈ ਸੀ ਮਾਨਸਾ ਦੀ ਮਾਨਯੋਗ ਸੈਸ਼ਨ ਜੱਜ ਦੀ ਅਦਾਲਤ ਵੱਲੋਂ ਐਡਵੋਕੇਟ ਦੇਸ਼ ਬੰਦੂ ਸ਼ਰਮਾਂ ਦੀਆਂ ਦਲੀਲਾਂ ਨਾਲ ਸਹਿਮਤ ਹੁੰਦੇ ਹੋਏ ਜੁਰਮ ਸਾਬਤ ਹੋਣ ਤੇ ਸਾਰੇ ਦੋਸ਼ੀਆਂ ਨੂੰ ਉਮਰ ਕੈਦ ਦੀ ਸਜਾ ਤੇ 55-55 ਹਜ਼ਾਰ ਰੁਪਏ ਦਾ ਜੁਰਮਾਨੇ ਦੀ ਸਜ਼ਾ ਸੁਣਾਈ ਗਈ ਹੈ。 ਬਾਈਟ ਦੇਸ਼ ਬੰਧੂ ਸਰਮਾਂ ਐਡਵੋਕੇਟ ਬਠਿੰਡਾ
0
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Nov 15, 2025 08:46:49
Muzaffarpur, Bihar:Muzaffarpur के मोतीपुर थाना क्षेत्र में अहले सुबह एक भीषण अग्निकांड हुआ. ललन साह के घर के तीसरे माले में आग लगने से एक ही परिवार के 10 सदस्य जल गये. पाँच लोगों की मौके पर मौत हो गई, चार लोग गंभीर रूप से झुलसे हैं और एक घायल आंशिक रूप से है. घायलों को SKMCH के इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया गया है. आग बुझाने के लिए दमकल मौजूद थे, FSL टीम घटनास्थल पर पहुंची और कारणों का पता लगाने के प्रयास जारी हैं. डीएसपी वेस्ट सुचित्रा कुमारी ने बताया कि तीन मंजिला मकान में आग लग गयी और पाँच लोगों की मौत हो गई, पाँच घायल हैं; चार की हालत चिंताजनक है. इलाज के लिए सभी को मुजफ्फरपुर के SKMCH भेजा गया है, एक घायल स्थानीय इलाज करा रहा है. मुजफ्फरपुर से अधिक जानकारी के लिए संवाददाता मणितोष कुमार संपर्क में हैं.
0
comment0
Report
APAshwini Pandey
Nov 15, 2025 08:46:36
Navi Mumbai, Maharashtra:मुंबई में दाऊद नेटवर्क से जुड़े ड्रग्स सिंडिकेट में बड़ा खुलासा फिल्मी हस्तियों का भी आया नाम। ड्रग्स पार्टियों में शामिल होते थे बॉलीवुड स्टार्स और राजनीतिक चेहरे; अब ED और क्राइम ब्रांच जांच में जुटी है। देशभर में फैला ड्रग्स का जाल मुंबई पुलिस की एंटी-नार्कोटिक्स सेल (ANC) ने एक बड़े ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है, जिसे दाऊद इब्राहिम का सहयोगी सलीम डोला अपने सहयोगी मोहम्मद सलेम शेख की मदद से मुंबई में संचालित कर रहा था। यह नेटवर्क भारत के कई राज्यों में मेफेड्रोन (MCAT), Meow Meow और Ice जैसी खतरनाक सिंथेटिक ड्रग्स बनाने और सप्लाई का काम करता था। जांच में सामने आया है कि ड्रग्स की तस्करी विदेशों में भी बड़े पैमाने पर की जा रही थी। इस सिंडिकेट की असल कहानी तब सामने आई जब सलीम डोला के बेटे ताहिर डोला और मोहम्मद सलेम शेख को इस साल दुबई से प्रत्यर्पित किया गया। पूछताछ के दौरान मोहम्मद सलेम शेख ने कई हैरान करने वाले खुलासे किए। उसने बताया कि उसकी ओर से आयोजित हाई-प्रोफाइल ड्रग पार्टियों में बॉलीवुड, अंडरवर्ल्ड और राजनीति से जुड़े लोग शामिल होते थे . पुलिस की पूछताछ में मोहम्मद सलेम शेख ने कुछ नामों का उल्लेख किया है जिनमें शामिल हैं... अभिनेत्री नोरा फतेही अभिनेत्री श्रद्धा कपूर और उनके भाई सिद्धांत कपूर पूर्व विधायक जीशान सिद्दीकी रैपर लोका (Loka) फिल्ममेकर अब्बास–मस्तान मॉडल अलीशा पारकर (दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर का बेटा) सोशल मीडिया पर्सनैलिटी ओरी उर्फ ओरहान बताया गया कि इन पार्टियों में मेफेड्रोन और अन्य सिंथेटिक ड्रग्स का खुलकर इस्तेमाल किया जाता था। भारत ही नहीं, विदेशों में भी थी सप्लाई जांच में यह भी सामने आया है कि ड्रग पार्टियां केवल मुंबई और गोवा तक सीमित नहीं थीं।कुछ आयोजन दुबई और थाईलैंड में भी किए गए थे, जहां भारतीय मूल के कारोबारियों के जरिए ड्रग्स की सप्लाई होती थी। अब यह मामला मुंबई क्राइम ब्रांच और प्रवर्तन निदेशालय (ED) दोनों एजेंसीों के दायरे में आ गया है। ईडी को संदेह है कि ड्रग्स की तस्करी से कमाया गया पैसा हवाला और रियल एस्टेट के ज़रिए सफेद धन में बदला गया। एंटी नार्कोटिक्स सेल के सूत्रो ने बताया कि आने वाले दिनों में इस मामले से जुड़े सभी हाई-प्रोफाइल नामों को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। जांच एजेंसियों ने संकेत दिए हैं कि इस केस से जुड़े बॉलीवुड और राजनीतिक जगत के और नाम सामने आ सकते हैं। सलीम और ताहिर डोला के नेटवर्क की आर्थिक लेन-देन की भी गहन जांच की जा रही है।
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Nov 15, 2025 08:46:26
Patna, Bihar:बिहार चुनाव में एनडीए को अपार जीत मिली है NDA ने दोहरा शतक लगाया है वही स्ट्राइक रेट की बात करें तो NDA में HAM का अच्छा रहा है हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन ने कहा कि अफसोस है कि एक सीट हम हार गये लेकिन जनता का जो आज जनादेश है उसको मानते हैं हमारे सबसे अनुभवी नेता अनिल जी वह हार गए लेकिन हम लोगों ने 5 सीट जीता है 6 सीट पर लड़ रहे थे हम बिहार की जनता को और मगध की जनता को धन्यवाद दे रहे हैं हम लोग हमेशा कह रहे थे कि 2010 का स्थिति होगा और विपक्ष वोट चोरी की बात कर रहा था ऐसी बात ही नहीं जो मुद्दा उठा रहा था विपक्ष आधारहीन मुद्दा उठा रहा है ऐसे लोगों के हाथ में अगर सत्ता चली जाती तो बंदर के हाथ में झुनझुना दे दिया जाता सत्ता विपक्ष के हाथ में चला जाता तो बिहार के दुर्दशा हो जाती जनता डरी हुई थी जब सवाल किया गया कि डिप्टी सीएम और मंत्री पद पर कहा कि यह विषय नहीं है जो दायित्व मिलेगा उसे निर्वहन किया जाएगा मुख्यमंत्री कौन होगा यह विधायक तय करेंगे हम लोग चाहते हैं कि नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री रहे और है भी आज शाम तक बहुत कुछ क्लियर हो जाएगा शपथ ग्रहण में तीन-चार दिन लगेंगे और प्रधानमंत्री आने वाले हैं शाम तक बहुत कुछ क्लियर हो जाएगा और कल होकर विधायक दल की बैठक होगी उसमें मुख्यमंत्री चुन लिया जाएगा अपनी पत्नी की जीत पर कहा कि जनता ने जिताया है 11 महीने के कार्यकाल उनका रहा और वहां की जनता ने जिताया है एनडीए विकास के लिए जाना जाता है और बिहार में और भी विकास होगा प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने सौगात दिया और लोगों को इन लोगों पर विश्वास था अगर विपक्ष के हाथ में सत्ता चला जाता तो अराजकता फैल जाती संतोष सुमन से बात की
0
comment0
Report
VAVINEET AGARWAL
Nov 15, 2025 08:46:04
Amroha, Uttar Pradesh:एंकर अमरोहा में लेखपालों का हल्ला बोल: वेतन वृद्धि एवं भत्तों की मांग पर अमरोहा तहसील में लेखपाल संघ ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। अमरोहा तहसील परिसर में शनिवार को लेखपाल संघ ने 2017 से लंबित वेतन वृद्धि सहित विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान लेखपालों ने एसीबी विसंगति दूर करने, मोटरसाइकिल भत्ता प्रदान करने और स्टेशनरी भत्ता बढ़ाए जाने की मांग प्रमुख रूप से उठाई। धरना स्थल पर लेखपालों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक उनकी मांगों पर ठोस समाधान नहीं निकलता, आंदोलन अनिश्चितकाल तक जारी रहेगा। संघ ने कहा कि सरकार को जल्द सकारात्मक निर्णय लेकर उनका हक दिलाना होगा, अन्यथा विरोध व्यापक रूप ले सकता है।
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Nov 15, 2025 08:45:47
Kurukshetra, Haryana:कुरुक्षेत्र:- अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव को लेकर कुरुक्षेत्र पुलिस अधीक्षक नीतिश अग्रवाल ने आज प्रेस वार्ता की है। एसपी नीतीश अग्रवाल ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। उन्होंने कहा कि 1200 पुलिस कर्मचारी इस महोत्सव को लेकर तैनात किए गए हैं।जोकि सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे। और साथ ही मेला परिसर में 200 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। वही शरारती तत्वों पर पुलिस कर्मचारियों की पहली नजर रहेगी। और ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने चलाने के लिए कई जगह पर रूट भी डाइवर्ट किए गए है। और लगभग 17 नाके लगाए गए हैं। जहां पर चेकिंग भी लगातार की जाएगी। उन्होंने कहा कि 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कुरुक्षेत्र पहुंचेंगे।जिनके कार्यक्रम को लेकर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। और बाहर से पुलिस भी बुलाई जाएगी जो तमाम सुरक्षा व्यवस्था संभालेगी।
0
comment0
Report
AMAsheesh Maheshwari
Nov 15, 2025 08:45:38
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top