Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Patna844508
पटना में आर के Singh का खुला सवाल: भ्रष्टाचार पर कब देंगे जवाब?
RZRajnish zee
Sept 23, 2025 11:04:14
Patna, Bihar
रजनीश पटना Anchor बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आर के सिंह ने अपनी ही सरकार और पार्टी के बड़े नेताओं के साथ गठबंधन के घटक दल के नेता पर सवाल खड़ा किए हैं.. आर के सिंह ने कहा कि सार्वजनिक जीवन में किसी पर कोई गंभीर और भ्रष्टाचार के आरोप लगाता है तो उसपर सफाई देना चाहिए लेकिन चुप्पी साध लेने से छवि खराब हो रही है.. आर के सिंह के इस बयान पर बीजेपी के नेताओं ने प्रतिक्रिया में न तो आर के सिंह पर जुबान खोली और न ही अपने नेताओं के ऊपर लगे आरोपों पर कुछ बोला इसके उलट बीजेपी ने प्रशांत किशोर पर आरोप लगाकर मामला टालने की कोशिश की। बाइट 1 अरविंद सिंह,बीजेपी नेता बाइट 2 कुंतल कृष्णन,बीजेपी प्रवक्ता  हालांकि इस मामले पर जदयू के प्रवक्ता हिमराज राम ने स्पष्ट कहा कि जिन लोगों पर आरोप लगे हैं उन्हें सामने आकर सफाई देनी चाहिए, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार इसी के लिए जानी जाती है कि भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टॉलरेंस की नीति है, यदि आप ठीक है तो ठीक है यह बताए अन्यथा कोई भी हो कार्रवाई होती है नियमानुसार, जेडीयू प्रवक्ता ने स्पष्ट कहा कि अशोक चौधरी को अपनी बात रखनी चाहिए और दूसरे नेता मंत्रियों को भी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए बाइट 3 हिमराज राम,जेडीयू प्रवक्ता  आरजेडी ने सरकार की नियत पर सवाल उठाए और कहा कि जब तेजस्वी यादव के साथ सरकार चल रही थी तब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरोप लगाने पर स्थिति स्पष्ट करने को कहा था लेकिन अब उनकी चुप्पी भी सवाल खड़ा करती है कि दाल में कुछ काला नहीं पूरा दाल ही काला है,भ्रष्टाचार चरम पर है बाइट 4 एजाज अहमद,आरजेडी प्रवक्ता  कांग्रेस के प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि भ्रष्टाचार को लेकर मंत्रियों पर आरोप लग रहे हैं लेकिन कोई जवाब नहीं मिल रहा उनकी ओर से इसका मतलब है कि आप उस आरोप को स्वीकार कर रहे हैं,अब तो सरकार में शामिल दलों के नेता भी सवाल खड़ा कर रहे हैं लेकिन जिन पर आरोप लगा है उनमें से कोई जवाब नहीं दे रहा है  बाइट 5 प्रेमचंद मिश्रा,कांग्रेस नेता 
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RSRavikant Sahu
Sept 23, 2025 13:01:25
Simdega, Jharkhand:location-simdega ravikant सिमडेगा- सिमडेगा - कोलेबिरा मुख्य पथ पर एनएच 143 पर पिछले 18 घंटे से जाम लगे रहने के कारण भारी माल वाहक वाहनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। घाटी में रात्रि 10 बजे के लगभग में एक माल वाहक बीच सड़क पर ही खराब हो गया । जिस कारण रोड जाम हो गया। रोड जाम के कारण सैकड़ो की संख्या में मालवाहक वाहन एनएच 143 पर फंस गए । क 18 घंटे बीत जाने के बाद भी अब तक जाम नहीं खुल सका है । एनएच 143 महानगरों को जोड़ती है। सभी महानगरों में जाने वाले भारी माल वाहक वाहन इसी रोड से गुजरते हैं। रोड जाम की स्थिति में बसों का परिचालन रूट बदलकर किया जा रहा है किंतु भारी माल वाहक जाम में फंसे हुए हैं ।जाम में फंसे माल वाहक वहां के चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि जाम खुलवाने के प्रयास में पुलिस प्रशासन लगी हुई है। बारिश के कारण भी जाम खुलवाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Sept 23, 2025 13:01:13
Begusarai, Bihar:जितेन्द्र कुमार बेगूसराय अपडेट खबर एंकर बेगूसराय से इस वक्त बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है। जहां निगरानी के टीम ने रंगे हाथ घुस लेते हुए सहकारिता प्रसार पदाधिकारी रंजीत कुमार को किया गिरफ्तार। इस निगरानी टीम के द्वारा सहकारिता प्रसार पदाधिकारी की गिरफ्तारी होने के बाद मौके पर अपराध तकरीर का माहौल उत्पन्न हो गया।आपको बताते चले कि निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने बेगूसराय के सहकारिता प्रसार पदाधिकारी रंजीत शंकर प्रसाद को 10 हजार रुपया घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। निगरानी विभाग की टीम ने उसे जीरो माइल में एक होटल के पास से गिरफ्तार किया है।बताया जा रहा है बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के रसीदपुर के पैक्स अध्यक्ष अखिलेश कुमार सुमित अपने पैक्स भवन का गोदाम बनवाना चाहते थे। जिसके लिए उन्होंने जिला सहकारिता पदाधिकारी को आवेदन दिया था। आवेदन की स्वीकृति के लिए सहकारिता प्रसार पदाधिकारी रंजीत शंकर प्रसाद ने 25 हजार रुपए की डिमांड कर रहे थे।लेकिन पैक्स अध्यक्ष पैसा देने के लिए तैयार नहीं थे। अंत में 10 हजार में सौदा तय हुआ। सहकारिता प्रसार पदाधिकारी ने कहा कि 10 हजार रुपया दीजिएगा, तभी गोदाम बनाने के लिए आवेदन आगे बढ़ाया जाएगा। इसके बाद पैक्स अध्यक्ष ने इसकी शिकायत 15 सितंबर को निगरानी विभाग पटना के कार्यालय में की थी। इस दौरान निगरानी विभाग पटना के डीएसपी श्रीराम चौधरी ने बताया कि पैक्स अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने 15 सितंबर को शिकायत की थी। शिकायत का सत्यापन किया गया। इसके बाद आज पैक्स अध्यक्ष और सहकारिता प्रसार पदाधिकारी के बीच पैसा का लेनदेन तय हुआ था।सहकारिता प्रसार पदाधिकारी आज सिमरिया में आयोजित राज्यपाल के कार्यक्रम में ड्यूटी पर थे। वहां से लौटने के दौरान जीरो माइल में एक होटल के पास अधिकारी ने 10 हजार रुपया लेकर बैग में रखा। तभी टीम ने गिरफ्तार कर लिया। सभी नोट 500 के थे।इस गिरफ्तारी के बाद सहकारिता प्रसार पदाधिकारी में हड़कंप मच गया। बाइट श्री राम चौधरी डीएसपी निगरानी विभाग। बाइट अखिलेश कुमार शिकायतकर्ता
0
comment0
Report
AYAMARJEET YADAV
Sept 23, 2025 13:00:54
Sasaram, Bihar:खबर सासाराम क्षेत्र से है। जहां सासाराम के महिला बटालियन में प्रशिक्षण ले रही महिला जवानों का फूड प्वाइजन के कारण 60 से अधिक महिला जवान बीमार हो गई हैं। चक्कर, उल्टी तथा दस्त की शिकायत के बाद सभी को सासाराम के साथ अस्पताल लाया गया है। बताया जाता है कि आज दोपहर का खाना खाने के बाद सभी लड़कियां बीमार होने लगी। सभी को उल्टी और दस्त की शिकायत होने लगी की लड़कियां तो बेहोश हो गई। जिसके बाद आनन-फानन में विभिन्न साधनों से सभी लड़कियों को सासाराम के सदर अस्पताल भेजा गया। जहां ट्रामा सेंटर में सभी को इलाज के लिए रखा गया। अचानक कितनी संख्या में बीमार बच्चियों के आ जाने से अस्पताल में कई महिला जवानों को डेट भी नसीब नहीं हुआ कई जवानों को तो जमीन पर लेट का इलाज किया गया। महिला जवानों नहीं एक वीडियो भी दिखाया। जिसमें खाना में एक कपड़े की पोटली में बांटा हुआ कुछ आपत्तिजनक वस्तु मिला है। संभवत: कोई जहरीला पदार्थ हो, लेकिन यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। बीमार बच्चियों को देखने रोहतास एसपी रौशन कुमार के अलावा बीएमपी के महिला बटालियन के कमांडेंट अशोक कुमार सिंह पहुंचे। उन्होंने बताया कि संभवत: फूड पॉइजनिंग के कारण ही यह सब दिक्कत हुई है। सभी बच्चियों का इलाज चल रहा है। 60 से अधिक की संख्या में महिला प्रशिक्षित जवान बीमार हुई है। फिलहाल सभी का इलाज चल रहा है। बाइट -- वर्षा कुमारी (महिला जवान) बाइट-- अशोक कुमार सिंह (समादेष्टा) महिला बटालियन, सासाराम।
0
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Sept 23, 2025 13:00:41
Khunti, Jharkhand:रिपोर्ट - ब्रजेश कुमार क्षेत्र - खूँटी स्लग - खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने होटलों में की छापामारी। एंकर - खूँटी में दुर्गा पूजा के पूर्व जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अमित कुमार जिले के विभिन्न होटलों में खाद्य पदार्थ की सुरक्षा को लेकर आज छापेमारी की। इस दौरान उन्होंने कई होटलों में जाकर साफ सफाई खाद्य पदार्थों की शुद्धता तथा मिलावटी की ऑन द स्पॉट जाँच की। जिसमें कई दुकानों में त्रुटियां पाई गई जिन्हें हिदायत दिया गया। जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने कहा कि आज होटल और रेस्टोरेंट में खाद्य सुरक्षा को लेकर छपरा मेरी की गई जिसमें कई ऐसे ढाबा और लाइन होटल में गंदगी पाई गई जीने साफ सफाई रखने की हिदायत दी गई और साथ ही मानकों पर खरा नहीं उतरने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। बाईट ‌- अमित कुमार, जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी खूँटी।
0
comment0
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
Sept 23, 2025 13:00:28
0
comment0
Report
VKVINOD KANDPAL
Sept 23, 2025 13:00:14
Haldwani, Uttarakhand:ANCHOR : उत्तराखंड में अधीनस्थ चयन आयोग का पेपर लीक होने के मामले पर पूर्व केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और नैनीताल लोकसभा सीट से सांसद अजय भट्ट ने कहा है कि नकल माफियाओं के खिलाफ भाजपा की सरकार कड़ी कार्यवाही करेगी, उन्होंने कहा कि दोषियों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा, अजय भट्ट ने कहा कि इससे पहले भी सरकार नकल माफियाओं के खिलाफ बहुत सख्त नजर आई है और 200 से अधिक लोग जेल मे हैं, अजय भट्ट ने कहा कि सरकार नकल माफियाओं के खिलाफ उत्तराखंड में कड़ा कानून लाई है और उम्मीद की जानी चाहिए कि आने वाले समय में जब इस मामले की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ेगी वैसे-वैसे नकल माफिया सलाखों के अंदर होंगे, बाइट : अजय भट्ट, पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद अजय भट्ट GST पर भी बोले, उन्होंने कहा कि जीएसटी की तरह काम कर भाजपा की डबल इंजन सरकार ने व्यापारी और आम जनता को नवरात्रि का बड़ा तोहफा दिया है, उन्होंने जनता से अपील की की स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दें, उन्होंने कहा की स्वदेशी उत्पादों को अपनाने से अर्थव्यवस्था मजबूत होगी, बाइट : अजय भट्ट, पूर्व केंद्रीय मंत्री
0
comment0
Report
ASAMIT SONI
Sept 23, 2025 12:55:04
Lalitpur, Bagmati Province:उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीमो द्वारा अवैध शराब ठिकानों पर बुल्डोजर कार्यवाही से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया । टीमों द्वारा बुल्डोजर कार्यवाही करते हुये मौके से भारी मात्रा में कच्ची शराब के साथ महिला आरोपियों सहित कुल 13 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है । साथ ही करीब 6700 किलो लहन और भट्टियों को भी नष्ट किया गया । ASP ललितपुर कालू सिंह द्वारा बताया गया कि आज जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रो में आबकारी और पुलिस की संयुक्त टीमो द्वारा अवैध शराब ठिकानों पर छापेमार कार्यवाही करते हुये मौके से कुल 404 लीटर कच्ची शराब सहित 13 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार आरोपियों में महिलायें भी शामिल हैं , वहीं 6700 किलो लहन और भट्टियों को बुल्डोजर द्वारा मौके पर ही नष्ट किया गया । टीम द्वारा सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चीरा ग्राम , पूराकला थाना क्षेत्र अंतर्गत ,मड़ावरा थाना क्षेत्रान्तर्गत में यह छापेमार कार्यवाही की गई । जो लगातार आगे भी जारी रहेगी । Byte - कालू सिंह (ASP ललितपुर)
3
comment0
Report
RKRaj Kishore Soni
Sept 23, 2025 12:54:29
Raisen, Madhya Pradesh: एंकर रायसेन जिले में एक किसान के घर आठ बदमाश परिवार को बंधक बनाकर दो लाख और चांदी के जेवरात चुरा ले गए। सांची थाना क्षेत्र के करहोद गांव में रमेश लोधी अपनी पत्नी लक्ष्मी और छोटे बेटे जगदीश के साथ बरामदे में सो रहे थे। इसी दौरान 8 नकाबपोश बदमाश घर में घुस आए। रमेश की नींद खुलने पर बदमाशों ने उन पर हथियार तान दिए। आवाज सुनकर जागी पत्नी लक्ष्मी को भी हथियारों के बल पर काबू कर लिया। कुछ बदमाश कमरे में घुसे, जहां उनकी बेटी ऊषा सो रही थी। बदमाशों ने तिजोरी की चाबी मांगी। ऊषा मौका देखकर कमरे से भाग निकली। इसी बीच दूसरे कमरे में सो रहे बड़े बेटे हेमंत ने बाहर हथियारबंद लोगों को देखा। उसने तुरंत दरवाजा बंद कर ग्रामीणों को फोन लगाया। यह जानकर बदमाश तिजोरी तोड़कर 2 लाख रुपए नकद और चांदी के जेवर लेकर 7 मिनट में ही फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही SP मौके पर पहुंचे। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के द्वारा रात से ही सर्चिग अभियान चलाया जा रहा है। तीन टीम में बनाकर पुलिस क्षेत्र में चोरों की तलाश कर रही है। बाइट = हेमंत परिजन
0
comment0
Report
MJManoj Joshi
Sept 23, 2025 12:54:20
Chandigarh, Chandigarh:गद्दार है लॉरेंस विश्नोई...' गोदारा ने लॉरेंस पर अमेरिकी एजेंसी से सांठगांठ और देश की खुफिया जानकारी लीक करने का आरोप लगाया. गैंगस्टर रोहित गोदारा ने लॉरेंस बिश्नोई को गद्दार बताया और उनके धार्मिक दिखावे को नकली करार दिया है. गैंगस्टर रोहित गोदारा ने बताया कि सलमान खान को मारकर लॉरेंस बिश्नोई फेम हासिल करना चाहता है. राम राम सब भाइयों को मैं रोहित गोदारा (गोल्डी बराड़) बोल रहा हूँ। जो हमारे खिलाफ फेसबुक और मीडिया में पोस्ट घूम रही है, वो (हरी बॉक्सर) शराब पीकर दूसरों के कहने पर गलत पोस्ट डालता है। वो सुबह हमारे सामने आकर माफी भी माँग चुका है। इसकी रिकॉर्डिंग भी हमारे पास है। भाइयों, ये मोटरसाइकिल चोर है। इस (लॉरेंस बिश्नोई) में हमारी बराबरी की औकात नहीं है। ये इतना बड़ा गद्दार है कि पूरे देश–दुनिया में इसकी मिसाल नहीं मिलेगी। इसने अमेरिका की एजेंसियों से मिलकर अपने भाई (अनमोल) को बचाया और अब देश की गुप्त बातें भी बाहर वालों को बताता है। हम जितने भी भाई बाहर हैं, सबकी मुखबिरी (चुगली) करता है और (सलमान खान) के नाम पर शोहरत लेता रहता है। खुद हमें कह चुका है कि "भाई की बदनामी के लिए तुझे मारना है।" और हमारी बहन (स्वर्गीय आनंदपाल जी) की बेटी के बारे में भी गलत बातें करता है। जबकि वही हमारी छोटी बहन है। इसे तो ये तक नहीं पता कि सनातन धर्म का मतलब क्या होता है। नवरात्र शुरू होने से पहले भी मीडिया वालों को फोन करके अपने बारे में बताता है। ये (लॉरेंस) गद्दार और धोखेबाज़ है। मीडिया से मेरी गुज़ारिश है कि इस कुत्ते के साथ हमारी कोई फोटो या नाम मत जोड़ो। ये पोस्ट इसका जवाब है।
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Sept 23, 2025 12:52:39
Jalgaon, Maharashtra:Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AV FEED ON  2C SLUG- 23 092309ZTJALG_PACHORA_GIRNA_RIVER_WKT Assigned by - Date- 23-09-25 File _VDO 4Photo Byte -wKt जळगाव जळगावच्या पाचोरा तालुक्यात सलग दुसऱ्या दिवशी अतिवृष्टी झाल्याने गिरणा नदीला नदीला पूर आला असून पाचोर्‍याचा पारोळा आणि एरंडोल तालुक्याशी संपर्क तुटला आहे. सलग दोन दिवसांपासून ढगफुटी ,अतिवृष्टी झाल्याने गिरणा नदीच्या पाण्याचे प्रवाहात वाढ झाली असून नदी दूथडी भरून वाहत आहे.. गिरणा नदीला पूर आल्याने पाचोरा आणि इतर गावांना जोडणाऱ्या पुलावरून प्रचंड वेगाने पाणी वाहत असल्याने संपर्क तुटला आहे.. गिरणा नदीच्या पुराचे पाणी पुलावरून वाहत असल्यामुळे पाचोरा तालुक्याचा पारोळा व एरंडोल तालुक्यातील गावांशी संपर्क तुटला आहे.. गिरणा नदीला प्रचंड मोठा पूर आल्याने गिरणा नदीकाठच्या गावांना प्रशासनाने सतर्कतेचा इशारा दिला असून खबरदारीचे आवाहन केले आहे या ठिकाणचा आढावा घेतला आमचे प्रतिनिधी वाल्मीक जोशी यांनी..
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Sept 23, 2025 12:52:31
Jaipur, Rajasthan:खबर--TV व हाईपर जिला--कोटपूतली-बहरोड़ लोकेशन-बहरोड़ रिपोर्टर-अमित कुमार इनफॉरमर--राकेश शर्मा मोबाइल नंबर -9784825825 इंट्रो:- बहरोड़ (कोटपूतली-बहरोड़).....बहरोड़ उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा बहरोड पहुंचे। यहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा हाल ही में जीएसटी को लेकर कहा- प्रधानमंत्री पर देश की जनता को विश्वास है। जो कहते हैं वह करते हैं। उन्होंने पंडित दीनदयाल के सपनों को साकार किया। पंडित दीनदयाल उपाध्याय उज्ज्वला योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय कल्याण कोष, ग्रामीण कौशल्य योजना, पंडित दीनदयाल उपाध्याय आवास योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना जैसी अनेक योजनाएं शुरू की और उनके सपने को साकार किया। जिसका देश के लोगों को लाभ मिल रहा है। प्रधानमंत्री ने एक देश, एक टैक्स और एक कर की व्यवस्था को लगाने का उन्होंने वादा किया। कांग्रेस के लोग कहते हैं हम करते। लेकिन एक देश, एक बाजार जीएसटी को लागू किया और उस जीएसटी को विभिन्न 56 राउंड के बाद स्ट्रीमलाइन किया। इसके लिए सभी प्रदेशों के वित्त मंत्रियों की काउंसिल बनाई और समय-समय पर जो सुझाव मिले उसके अनुसार लागू किया। जीएसटी के दो स्लैब हो गए। पहले 5% और दूसरा 18% यह दूरगामी प्रयास है। ट्रंप जी एक तरफ हमें टैरिफ की धमकी देते थे तो भारत सरकार ने स्वदेशी और आत्मनिर्भर किया और इसके साथ जीएसटी की मदद की है। कांग्रेस के द्वारा वोट चोर- गद्दी छोड़ो के अभियान के सवाल पर कहा- यह दोहरा चरित्र है। किसी ने कहा है अहम, वहम और दोहरा चरित्र दुनिया में नहीं चलते हैं। जहां यह लोग हारते हैं, तो चोरी की बात करते हैं और जहां जीत जाते हैं, वहां कुछ नहीं। इसके अलावा सांसद डॉ महेश शर्मा सरकार के द्वारा किया लागू की गई जीएसटी को लेकर जानकारी दी। इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष कपिल वैद्य, वरिष्ठ नेता सुरेश यादव, जितेंद्र डूमरोली, विजय सिंह यादव सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे। बाइट:--01 महेश शर्मा सांसद...
0
comment0
Report
KMKuldeep Malwar
Sept 23, 2025 12:52:19
Bagheri Kalan, Rajasthan:खबर - TV KHABER जिला - KHERTHAL_TIJARA विधानसभा तिजारा- रिपोर्टर - कुलदीप मावर (8432754602) लोकेशन-भिवाड़ी(खैरथल) Twitter:@kuldeepmaw75614 भिवाड़ी में पिछले 2 दिन से सोशल मीडिया पर ओल्ड राव होटल की नकली पनीर की का वीडियो लगातार वायरल होने पर आज जिला खाद्य विभाग ने CMHO अरविंद गेट के नेतृत्व में छापेमार कार्रवाई की है, वायरल वीडियो के बाद प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए आज राव होटल से पनीर, रसगुल्ले और दही के सैंपल लिए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी हेमंत कुमार ने बताया कि इसके अलावा मैसर्स विनोद बिग बाजार भिवाड़ी से सप्त ऋषि ब्रांड के बंधानी हिंग और नवरात्रि त्योहार को देखते हुए सिंघाड़ा आटा सप्तऋषि ब्रांड, मैसर्स रामेश्वर के वहा से नमकीन , सेवर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से सोयाबीन आटा एवं पोहा, हरीश बेकरी अलवर बायपास से काजू कतली, धनलक्ष्मी जोधपुर मिष्ठान भंडार से रसगुल्ले और छेना मिठाई के सैंपल लिए गए। मिलावट की आशंका पर मैसर्स विनोद से करीब 10 किलो बंधानी हिंग सप्तऋषि ब्रांड को जप्त किया गया। राव होटल को निरीक्षण के दौरान साफ सफाई न रखने पर इंप्रूवमेंट नोटिस जारी किया गया। साथ ही लिए गए सभी सैंपलों को खाद्य सुरक्षा प्रयोगशाला में भेजा जाएगा और परिणाम आने के बाद इन सभी फर्मो पर कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top