Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Varanasi221002
पंडित छन्नू लाल मिश्र की तबीयत अचानक बिगड़ी, बीएचयू में भर्ती!
JPJai Pal
Sept 14, 2025 02:15:59
Varanasi, Uttar Pradesh
शास्त्रीय संगीत जगत के शिखर पुरुष और पद्मविभूषण से सम्मानित पंडित छन्नू लाल मिश्र की तबीयत अचानक बिगड़ गई है, जिसके बाद उन्हें मिर्जापुर से वाराणसी स्थित बीएचयू सर सुंदरलाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें ब्लड प्रेशर में उतार-चढ़ाव सहित कई अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल से बीएचयू सर सुंदरलाल अस्पताल में भर्ती पंडित छन्नू लाल मिश्र को पहले मिर्जापुर के रामकृष्ण सेवा आश्रम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने शुरुआती जांच के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए वाराणसी के बीएचयू सर सुंदरलाल अस्पताल रेफर कर दिया। उनकी बेटी नर्मता मिश्रा ने मीडिया को बताया कि पंडित जी को ब्लड प्रेशर की समस्या के अलावा भी कई स्वास्थ्य दिक्कतें हैं। डॉक्टरों की विशेष टीम कर रही है देखभाल नर्मता मिश्रा ने बताया कि मिर्जापुर के डॉक्टरों ने उनकी जांच की और उन्हें तुरंत बीएचयू ले जाने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि वहां अलग-अलग विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनकी देखरेख कर रही है। पिछले करीब दो सालों से पंडित छन्नू लाल मिश्र अपनी बेटी के साथ मिर्जापुर में ही रह रहे हैं। पंडित छन्नू लाल मिश्र का स्वास्थ्य बिगड़ने की खबर से संगीत प्रेमियों और उनके प्रशंसकों में चिंता की लहर दौड़ गई है। सभी उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।
7
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SJSantosh Jaiswal
Sept 14, 2025 04:33:05
0
comment0
Report
SKShrawan Kumar Soni
Sept 14, 2025 04:32:54
Barwadih, Jharkhand:पलामू पुलिस ने आज अपने 2 साथी जवानों के शहादत का बदला ले लिया है। पुलिस बल ने मनातू और तरहसी के सीमावर्ती जंगल में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के ईनामी कमांडर मुखदेव यादव को मार गिराया है। मुखदेव यादव के ऊपर 5 लाख रुपए का ईनाम घोषित है, सुरक्षाबलों ने शव के पास से एक इंसास राइफल भी बरामद किया है। दरअसल 3 सितंबर को TSPC के साथ हुए मुठभेड़ में जवान संतन मेहता और सुनील राम शहीद हो गए थे, जिसके बाद 10 लाख के इनामी कमांडर शशिकांत को टारगेट कर एक बड़ा सर्च अभियान शुरू किया गया है। सर्च अभियान में कोबरा, जगुआर समेत अन्य बलों के 200 से अधिक जवानों को तैनात किया गया है। सर्च अभियान के क्रम में मनातू के जंगलों में जैसे ही सुरक्षा बलों की टीम घुसी थी वैसे ही टीएसपीसी के नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दिया दी, जिसके जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग किया, जिसमें मुखदेव यादव मारा गया। एसपी रीष्मा रमेशन ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि इलाके में सर्च अभियान जारी है।
0
comment0
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
Sept 14, 2025 04:32:37
Uttarkashi, Uttarakhand:स्लग-गंगोत्री धाम के व्यापारी एवं होटल व्यवसायियों यात्रा व्यवस्था पर उठाए सवाल रिपोर्ट -हेमकांत नौटियाल उत्तरकाशी एंकर-उत्तरकाशी गंगोत्री धाम में व्यापारी एवं होटल व्यवसायियों ने गंगोत्री मंदिर प्रांगण में बैठकर जिला प्रशासन की यात्रा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए नाराजगी जताई है। व्यवसाईयों का कहना है कि जिला प्रशासन ने यात्रियों के वाहनों को उत्तरकाशी में ही रोका है और यात्रियों को लोकल वाहनों से गंगोत्री धाम भेजा जा रहा है जिसका हम विरोध करते हैं क्योंकि जो चालक चार धाम यात्रा पर निकले हैं वे काफी अनुभवी होते हैं इसलिए यात्रियों के छोटे वाहनों को गंगोत्री धाम में आने दिया जाए व्यापारियों का कहना है कि हम लोगों का व्यवसाय डेढ़ माह से ठप पड़ा है जिससे हमारा सारा सामान खराब हो गया है इसलिए जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि यात्रा व्यवस्था को ठीक करें व्यापारियों ने जिला प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि यात्रा व्यवस्था एक-दो दिन में सही नहीं किया जाता तो हम गंगोत्री धाम में संपूर्ण बाजार को बंद कर देंगे। बाइट-1,2,3 व्यापारी गंगोत्री धाम
0
comment0
Report
GPGYANENDRA PRATAP
Sept 14, 2025 04:32:23
Unnao, Uttar Pradesh:reporter: gyanendra pratap location: unnao स्लग- कम हो रहा गंगा का जल स्तर, लेकिन कई गांव में अब भी समस्या Zee media की ground report एंकर : उन्नाव में गंगा का पानी अब कम हो रहा है, लेकिन कई ऐसे गांव है जिनके सामने बाढ़ की समस्या अभी बनी हुई है,Zee media की टीम सदर तहसील के बिठूर और परियर गांव को जोड़ने वाले मार्ग पर पहुंची तो मार्ग लबालब भरा नजर आया देवीपुरवा गांव की रहने वाली उर्मिला ने बताया कि वो आठ दिन की सब्जी एक साथ लेकर घर जा रही हैँ, जिससे बार-बार बाढ़ को पार न करना पड़े। काफी समय से घर में केवल सूखी रोटी बना रही थी, वही राजेश ने बताया कि पुरे गांव में पानी भरा है, एक दंपति साइकिल पर अपने बीमार बच्चों को दवा दिलाने जा रहा है। बाइक पर सवार एक युवा यह बता रहा कि वह बाढ़ से पर होकर खाने-पीने का प्रबंध करने जा रहा है। Wkt+ TT ज्ञानेंद्र प्रताप पानी के अंदर से
0
comment0
Report
PKPREMENDRA KUMAR
Sept 14, 2025 04:31:25
Firozabad, Uttar Pradesh:Location--Firozabad Name--Premendra kumar Feed transfar by 2c ( 1409ZUP_FZB_SCROLL_R) Date--14/09/2025 न्यूज स्क्रॉल फिरोजाबाद फिरोजाबाद - जिले में पांच सौ किमी सड़कों को किया जाएगा गड्ढा मुक्त। फिरोजाबाद -- जिले में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 1.39 लाख से अधिक वादों का निस्तारण। फिरोजाबाद -- जिले के लाइन पार थाना क्षेत्र अंतर्गत नापतौल को गई राजस्व विभाग की टीम पर पथराव, तहसीलदार की गाड़ी का शीशा टूटा। फिरोजाबाद -- जिले के फरिहा क्षेत्र अंतर्गत एक महिला ने की फंदे पर झूल पर आत्महत्या, पुलिस ने शव मेडिकल कालेज भिजवाया। फिरोजाबाद -- जिले में जर्जर भवन में संचालित टीबी क्लिनिक भवन अब जल्द सौ सैया अस्पताल में होगा शिफ्ट। फिरोजाबाद -- जिले के टूंडला क्षेत्र अंतर्गत लाइन पार क्षेत्र में पानी की आपूर्ति न होने से लोग परेशान। फिरोजाबाद-- जिले में नगर निगम की जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र की वेबसाइड में गड़बड़ी आने से लोग परेशान। फिरोजाबाद- जिले में आयोजित कार्यशाला में बिजली सुधार के कार्यों में मानकों पर नजर रखें सभी अधिकारी और कर्मचारी। फिरोजाबाद - जिले में बुखार पीड़ितों में लक्षण पूरे, जांच में नहीं आ रहा मलेरिया। Premendra kumar Zee up/uk, firozabad 9720626609,9456460660
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Sept 14, 2025 04:30:14
Jaipur, Rajasthan:Location :-....Bassi Reporter :-... Assignment Informer :-...Mahesh Sharma..... Mo. 8107977978 maheshS92719670 बस्सी (जयपुर ग्रामीण)- एंकर- न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया,,,,,,, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संजय कुमार मीना की अध्यक्षता में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान दुर्घटना दावों के साथ, विद्युत निगम और बैंकों की वसूली से जुड़े दावांे का आपसी सहमति से निस्तारण कराया गया,,,,,, बार एसोसिएशन बस्सी पूर्व अध्यक्ष व पीड़ित पक्ष के अधिवक्ता कालूराम मीना ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में सड़क दुर्घटनाआंे से जुड़े मामलों मंे पैरवी करते हुए मृतक आश्रितों को बीमा कंपनियों से क्षतिपूर्ति आपसी सहमति से दिलवाई गई,,,,,, जिसके तहत कौशल्या देवी के मामले में 37 लाख, सीमा देवी के 18 लाख, निर्मला देवी के 11, मनीष कुमार के 1.60 लाख, त्रिलोक मीना के 75 हजार, कविता के 15.60 लाख, मंजू देवी भोन्यावाला के 23 लाख, कल्याण सहाय लखेरा के 20.65 लाख, प्रीति जाट के 17, एजाज अहमद के 11, रामधन के 5, कमलेश के 3.50 लाख, गगन के 18, राहुल के 13 व प्रेम देवी के प्रकरण में 2.50 लाख रुपए पर सहमति बनाते हुए दावों का निस्तारण किया,,,,,,, इसी तरह बैंकों से जुड़े मामलों में 2 करोड़ 96 लाख तथा बिजली, पानी, मोबाइल, क्रेडिट कार्ड व अन्य बिलों के भुगतान से संबंधित विवाद का वादी व प्रतिवादी के मध्य आपसी सहमति निस्तारण करते हुए 26 लाख 87 हजार रुपए की वसूली कर मामलों का निस्तारण किया गया,,,,, बाइट - देवेन्द्र शर्मा , अधिशासी अभियन्ता, ( टी शर्ट पहने हुए) बाइट - राजेश कुमार मीना, ब्रांच मेनेजर तुंगा
0
comment0
Report
PGPiyush Gaur
Sept 14, 2025 04:16:57
Ghaziabad, Uttar Pradesh: गाजियाबाद में अपराध पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। विजयनगर थाना पुलिस और स्वाट टीम नगर जोन ने देर रात संयुक्त कार्रवाई करते हुए उस गैंग को दबोच लिया जिसने हाल ही में NH-9 विजयनगर बायपास पर एक कारोबारी और नेशनल शूटर युवक को कार में बंधक बनाकर लूटपाट की थी और फिरौती की मांग की थी। पुलिस के अनुसार, यह गैंग लंबे समय से क्षेत्र में लूट और छिनैती की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। एसीपी रितेश त्रिपाठी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम को पता चला कि तीनों बदमाश हिंडन बैराज के पास लूटे गए पैसों को आपस में बांटने और सामान बेचने की योजना बना रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब उन्हें घेरने की कोशिश की तो बदमाशों ने भागने का प्रयास करते हुए पुलिस पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें तीनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी और वे घायल होकर गिर पड़े। सभी को उपचार के लिए जिला एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान राजा उर्फ मुकेश, दीपक उर्फ लूट्टन और वंश के रूप में हुई है। इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्कूटी, तीन तमंचे, कारतूस, फरसा, नुकीली स्टील रॉड, नकदी 19,500 रुपये, पीली व सफेद धातु के सिक्के, चैन, अंगूठी और तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि राजा पर 23, दीपक पर 6 और वंश पर 1 आपराधिक मुकदमा दर्ज है। ये लोग हथियार के बल पर लोगों को बंधक बनाकर लूटपाट करते थे और फिरौती तक मांगते थे। पुलिस का कहना है कि इनके अन्य सहयोगियों की तलाश की जा रही है और इनके आपराधिक नेटवर्क की पूरी जांच की जाएगी। बाइट रितेश त्रिपाठी एसीपी कोतवाली शॉट्स
1
comment0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
Sept 14, 2025 04:16:42
Bokaro Steel City, Jharkhand:Bokaro,, Mrityunjai Mishra ----- बोकारो के चंदनकियारी प्रखंड के दामुडीह गांव में दलित टोला के समीप स्थित सरकारी कुआं को गांव के ही दबंगों ने जेसीबी से ढाहकर जमींदोज करने का मामला सामने आया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसका आरोप एक विशेष समुदाय पर लगा है।हालांकि भयभीत ग्रामीणों के द्वारा इसकी शिकायत भी की गई है। घटना गुरुवार शाम की बताई जा रही है। जहां जेसीबी मशीन से गांव के एक सरकारी कुआं को ढाहकर जमींदोज किया गया। साथ ही यहां बगल में स्थित कई पेड़ों को भी उखाड़ने की बात बताई जा रही है। जेसीबी से कुआं ढाहने की घटना बरमसिया ओपी थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि गांव के दलित मुहल्ले के अधिकतर परिवार उक्त कुआं के पानी को ही पेयजल व अन्य दैनिक उपयोग के रूप में वर्षों से उपयोग करते आ रहे थे। अब कुआं ढाहने से यहां पानी की समस्या उत्पन्न हो चुकी है। इस संबंध में बरमसिया ओपी के प्रभारी थाना प्रभारी एम राना ने बताया कि घटना की सूचना पर दामुडीह पहुंचकर जेसीबी संचालक को चेतावनी देते हुए रोक लगा दी गई है। हालांकि तबतक कुआं पूरी तरह से जमींदोज हो चुका है। वही इस मामले पर चन्दनकियारी के भाजपा के पूर्व विधायक सह झारखंड के पूर्व मंत्री और पूर्व नेता प्रतिपक्ष रहे अमर कुमार बाउरी ने एक विशेष समुदाय पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिला प्रशासन को इस बारे में अवगत करा दिया गया है और आशा करते है कि इस मामले पर संज्ञान जल्द लिया जाएगा। इधर चन्दनकियारी सीओ ने पूरे मामले की जांच की बात कही है। बाइट -- अमर कुमार बाउरी, पूर्व मंत्री, झारखंड सह पूर्व विधायक चन्दनकियारी। बाइट -- सीओ chandankiyari, प्रखंड कार्यालय
2
comment0
Report
Advertisement
Back to top