Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191201
Mehbooba Mufti: Sopore यात्रा रोकना Kashmir की असली तस्वीर दिखा गया
WMWaqar Manzoor
Sept 18, 2025 05:01:50
Ganderbal,
In a Post on X PDP President Mehbooba Mufti Said "The decision to place the political leadership under house arrest today, simply to stop us from visiting Sopore to offer condolences on the demise of Professor Abdul Gani Bhat, lays bare the harsh and undemocratic reality in Jammu and Kashmir. What unfolded at Hazratbal Dargah the eruption of spontaneous, raw public anger was not just an isolated incident. It was a loud, unmistakable message from a people pushed to the edge. The BJP however remains willfully blind to this truth refusing to learn anything from the deep anguish and suppressed emotions that have been building for years now . It is becoming increasingly clear that the BJP has no interest in peace or healing in Kashmir. Instead, they seem determined to keep the region in a constant state of turmoil weaponising pain and unrest for political mileage across the rest of the country. This cynical approach is not just irresponsible; it is dangerous and utterly reprehensible.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HKHARI KISHOR SAH
Sept 18, 2025 06:39:06
Delhi, Delhi:रामानुजन कॉलेज और देशबंधु कॉलेज में वोटिंग करने पहुंच रहे सुबह 8:00 बजे से छात्र Anchor /vo : दिल्ली यूनिवर्सिटी का छात्र संघ का चुनाव आज जारी है जहां छात्र सुबह 8:00 बजे से अपने कॉलेज कैंपस में पहुंचकर वोटिंग कर रहे हैं इसी करीब में साउथ ईस्ट दिल्ली के रामानुजन कॉलेज और देशबंधु कॉलेज में छात्रों की भारी भी वोटिंग करने के लिए पहुंच रही इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती देखी गई वहीं छात्रों को कॉलेज कैंपस में कॉलेज की गार्ड के द्वारा चेकिंग किए जाने के बाद अंदर जाने की अनुमति दी जा रही थी तो वही माननीय कोर्ट के फैसले के बाद नियमों का पालन करते दिखे छात्र और जो हर बार पर्चीयां छात्रों के द्वारा उड़ाई जाती थी वह इस बार नहीं देखा और बहुत ही स्वच्छता के साथ यूनिवर्सिटी का चुनाव संपन्न हो रहा है. Vo : जो तस्वीर आप देख रहे हैं यह तस्वीर है देशबंधु कॉलेज और रामानुजन कॉलेज की जहां छात्र आज होने वाले चुनाव में वोटिंग करने के लिए सुबह 8:00 बजे से पहुंच रहे इस दौरान छात्रों ने बताया कि हम अपनी कॉलेज के अंदर मूलभूत सुविधाओं के लिए वोट करेंगे कॉलेज का इंफ्रास्ट्रक्चर अच्छा हो पीने की पानी की सुविधा हो लाइब्रेरी अच्छी हो गुंडागर्दी ना देखने को मिले सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम है लड़का और लड़की के लिए इक्वल नियम इन सभी मुद्दों के साथ आज हम लोग वोट करेंगे. One to one
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Sept 18, 2025 06:37:39
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के सरकारी अस्पतालों में जंग लगे सर्जिकल ब्लेड्स की सप्लाई और रीएजेंट की कमी को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच ने इस मामले में सरकार से जवाब मांगा है। सुनवाई में शासन की ओर से बताया गया कि, सभी खराब और जंग लगे ब्लेड्स वापस मंगा लिए गए हैं। शासन की ओर से बताया गया कि, अब रीएजेंट की खरीदी सीधे खुले बाजार से की जा रही है। दरअसल, कुछ समय पहले महासमुंद मेडिकल कॉलेज सह जिला अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में 50 से ज्यादा सर्जिकल ब्लेड्स जंग लगे पाए गए थे। नर्सिंग स्टाफ ने इस पर अधीक्षक को लिखित शिकायत दी थी और मरीजों के लिए जानलेवा बताया था।मामले के उजागर होते ही हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेकर जनहित याचिका पर सुनवाई शुरू की थी। प्रदेशभर में सरकारी अस्पतालों की सप्लाई व्यवस्था को लेकर लगातार सवाल उठते रहे हैं। खासकर जिला अस्पताल बिलासपुर में रीएजेंट की कमी की शिकायतें मिल रही थीं। इस पर सीजीएमएससीएल ने कोर्ट को आश्वस्त किया कि, अब जरूरत की सामग्री सीधे खुले बाजार से खरीदी जा रही है ताकि मरीजों की जांच और इलाज में कोई बाधा न आए।
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Sept 18, 2025 06:37:28
Mathura, Uttar Pradesh:नवदुर्गा और रामलीला में मुस्लिमों को रोकने के लिए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, संतों का समर्थन मथुरा। श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर मामले के मुख्य याचिकाकर्ता दिनेश फलाहारी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर नवदुर्गा और रामलीला जैसे हिंदू त्योहारों में मुस्लिमों के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में अपने 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर भी एक ट्वीट किया है। फलाहारी ने अपने पत्र में तर्क दिया है कि मुस्लिम समाज के लोग हिंदू त्योहारों में व्यापार करने के लिए आते हैं, लेकिन वे हिंदू धर्म को 'काफिरों का धर्म' कहते हैं। लव जिहाद और अशांति का आरोप दिनेश फलाहारी ने आरोप लगाया है कि त्योहारों के दौरान मुस्लिम युवक मंदिरों के आसपास खड़े हो जाते हैं, जिससे 'लव जिहाद' जैसी घटनाएं होती हैं। उनका कहना है कि गरबा और डांडिया जैसे आयोजनों में ये लोग महिलाओं को गलत तरीके से छूते हैं, जिससे माहौल खराब होता है और अशांति फैलती है। फलाहारी के अनुसार, यदि 'भाईजान' को इन त्योहारों से दूर रखा जाए तो शांति बनी रहेगी। संतों और महंतों का मिला समर्थन फलाहारी की इस मांग को कई प्रमुख संतों का समर्थन मिला है। महामंडलेश्वर रामदास जी महाराज ने कहा कि 'विधर्मी' लोग अक्सर टीका लगाकर या भेष बदलकर ऐसे आयोजनों में आते हैं और 'लव जिहाद' की घटनाओं को अंजाम देते हैं। उन्होंने इस तरह के तत्वों पर लगाम लगाने की आवश्यकता पर जोर दिया। अनमोल शास्त्री जी ने भी इस मांग का समर्थन करते हुए कहा कि इन लोगों का रामलीला से कोई लेना-देना नहीं है। वे केवल माहौल खराब करने और महिलाओं के साथ अभद्रता करने के लिए आते हैं। देवी प्रिया किशोरी भारद्वाज ने तो यहां तक कहा कि मुस्लिमों का प्रवेश सिर्फ त्योहारों तक ही सीमित नहीं होना चाहिए, बल्कि मंदिरों में भी पूरी तरह से बंद कर देना चाहिए क्योंकि वे 'बिन बुलाए' वहां आ जाते हैं। महामंडलेश्वर राधानंद गिरी जी महाराज ने भी दिनेश फलाहारी की इस मांग का समर्थन किया है, जिससे इस मुद्दे को और बल मिला है। इन संतों और महंतों का मानना है कि त्योहारों में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए ऐसे कदम उठाना जरूरी है। इस पत्र और संतों के समर्थन के बाद यह मुद्दा अब चर्चा का विषय बन गया है।
0
comment0
Report
VAVINEET AGARWAL
Sept 18, 2025 06:36:29
Amroha, Uttar Pradesh:स्लग 1809ZUP_AMR_MAUT_R एंकर अमरोहा जनपद के आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव ओगपुरा में छत से गिरकर ग्राम प्रधान की पुत्रवधू की मौत, बेटी की शादी से पहले खुशियों में मातम अमरोहा जनपद के आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव ओगपुरा में दर्दनाक हादसे में ग्राम प्रधान के पुत्र की पत्नी माया देवी (40) की मौत हो गई। वह छत पर सामान रखने गई थीं, तभी अचानक चक्कर आने से नीचे गिर पड़ीं। गंभीर हालत में परिजन पहले गांव के चिकित्सक और फिर ढबारसी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।मौत की खबर से परिवार में चीख-पुकार मच गई। मृतका अपने पीछे तीन बच्चों को छोड़ गई हैं, जिनमें एक बेटी की जल्द शादी होनी थी। घर में खुशियों की तैयारियां मातम में बदल गईं। परिजन बिना किसी कानूनी कार्रवाई के अंतिम संस्कार की तैयारी में जुट गए। बाइट मृतक का ससुर ग्राम प्रधान रिपोर्ट विनीत अग्रवाल अमरोहा
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Sept 18, 2025 06:35:54
Dungarpur, Rajasthan:जिला डूंगरपुर विधानसभा डूंगरपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन डूंगरपुर हेडलाइन - भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ का दौरा, मीडिया से हुए रूबरू, परमाणु बिजली घर से कई फायदे, विरोध करने वाले सिर्फ भ्रम फैलाकर राजनीति कर रहे : मदन राठौड़ एंकर इंट्रो - भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ आज डूंगरपुर जिले के दौरे पर रहे। सर्किट हाउस में भाजपा पदाधिकारियों ओर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वे पार्टी कार्यालय पहुंचे। जहा उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की तैयारियों को लेकर चर्चा की। वही मीडिया से भी रूबरू हुए। बॉडी - मीडिया से मुखातिब होते हुए प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने बांसवाड़ा में परमाणु बिजलीघर का विरोध करने वालों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इसके कई फायदे है। सबसे बड़ा फायदा पूरे क्षेत्र में बिजली की समस्याएं खत्म हो जाएगी। उद्योग, किसान, व्यापार सभी के लिए बिजली मिलेगी। इससे कई लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा। ओर सबसे बड़ी बात जमीज की कीमत से 4 गुना ज्यादा पैसा मिल रहा है। विरोध करने वाले सिर्फ भोले भाले लोगों को गुमराह कर अपनी राजनीति कर रहे है। उन्होंने जीएसटी रिफॉर्म को लेकर कहा कि पहले लोग कई तरह के टैक्स देकर परेशान हो जाता था। लेकिन सरकार ने उसमें बदलाव किया और एक जीएसटी पर लेकर आए। अब उसमें की रोजाना ओर खाने पीने की चीजों पर टैक्स फ्री या कम कर दिया। इससे खाने पीने की चीजें सस्ती हो जाएगी। वही विलासिता की चीजें महंगी होगी तो तो इसमें फायदा लोगो का है। वही जीएसटी के रिफार्म होने से आने वाले समय में देश में महंगाई की दर घटकर 1 फीसदी ही रह जाएगी। मानगढ़ ओर काली बाई का पाठ हटाने की बाते सिर्फ गुमराह करने वाली, 5वीं ओर 7वीं कक्षा में जोड़ा है राजस्थान पाठ्य पुस्तकों से मानगढ़ धाम का पाठ हटाने के सवाल पर राठौड़ ने कहा कि पूरी तरह से गलत ओर गुमराह करने वाली बात है। मानगढ़ धाम का पाठ चौथी कक्षा की किताब में था। लेकिन अब इसमें बदलाव कर 5वीं कक्षा की किताब में लिया गया है। उन्होंने अपने मोबाइल पाठ से जुड़े हुए तथ्य रखे। उन्होंने ये भी कहा कि काली बाई के इतिहास की हटाने की भी झूठी अफवाहें उड़ाई जा रही है। जबकि काली बाई के इतिहास ओर पाठ को अब 7वीं कक्षा में जोड़ा गया है। ताकि बच्चा उसे अच्छी तरह से समझ सके। वही राठौड़ से प्रदेश संगठन के विस्तार को लेकर सवाल किया गया तो राठौड़ सवाल को हसते हुए टाल गए। बाइट -1 मदन राठौड़ प्रदेश अध्यक्ष भाजपा बाइट -2 मदन राठौड़ प्रदेश अध्यक्ष भाजपा बाइट -3 मदन राठौड़ प्रदेश अध्यक्ष भाजपा अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top