Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
जम्मू-कश्मीर: डीसी गांदरबल की अध्यक्षता में DLIC ने 458 आवेदनों को मंजूरी
WMWaqar Manzoor
Nov 04, 2025 07:18:22
A meeting of District level Implementation Committee (DLIC) was convened today here under the chairmanship of Deputy Commissioner (DC) Ganderbal, Jatin Kishore to take thorough review of submitted applications and subsequently approve the cases under Jammu & Kashmir Comprehensive Investment Plan (JKCIP) and Integrated Dairy Development Scheme (IDDS). The department heads submitted various cases for consideration, which were scrutinized as per the scheme guidelines. After deliberation, the committee approved 458 cases viz. 441 under JKCIP and 17 under IDDS for financial assistance and technical support. On the occasion, DC stressed upon the officers to facilitate beneficiaries and expedite field-level activities so that the objectives of agriculture and allied sectors schemes are effectively achieved. Earlier, DC reviewed the set targets, achievements so far, and identified implementation gaps. He directed the concerned departments to take proactive measures to bridge any deficiencies and ensure maximum acceptance of application and farmer coverage under these schemes. He directed all sectoral heads to expedite and achieve targets of farm and farmer registrations under KKG. He also directed the Lead District Manager to dispose-off pending cases under Kisan Credit Card. The meeting was attended by the Chief Planning Officer, Assistant Commissioner Development, Chief Animal Husbandry Officer, Chief Agriculture Officer, Chief Horticulture Officer, AGM NABARD, District Sheep Husbandry Officer, District Sericulture Officer, Assistant Director Fisheries, Area Marketing Officer Horticulture (P&M), District Nodal Officer JKCIP and Cluster Head J&K Bank, besides others concerned.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASAmit Singh
Nov 04, 2025 12:25:34
Siwan, Bihar:सीवान मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा पहुंचे. रघुनाथपुर शहाबुद्दीन का बेटा ओसामा नहीं ओसामा बिन लादेन भी चुनाव लड़ रहा है. सीवान में आज चुनाव प्रचार के अंतिम दिन असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा पहुंचे. रघुनाथपुर विधानसभा के हुसैनगंज ब्लॉक मैदान में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा चुनावी जनसभा को संबोधित किए. उन्होंने NDA समर्थित जदयू उम्मीदवार विकास कुमार सिंह उर्फ जिशु सिंह के लिए चुनावी सभा की. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने जहां NDA की सरकार को तारीफ करते हुए विकास कार्यों को गिनाया तो वही राजद पर जमकर निशाना साधा. असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां से शहाबुद्दीन का बेटा ओसामा नहीं ओसामा बिन लादेन भी चुनाव लड़ रहा है।जो अपराध की छवि छोड़ी है वो इतिहास में रहेगा। जनता ऐसे लोगों को मौका नहीं देगी। पूरे देश में मदरसा बंद होना चाहिए हमारा देश को डॉक्टर चाहिए इंजीनियर चाहिए साइंटिस्ट चाहिए आर्मी चाहिए हमारा देश को मौला का जरूरत नहीं है.हमारा देश को मुसलमान भाई बहनों को डॉक्टर इंजीनियर बनना चाहिए. अभी मोदी और नीतीश कुमार का लहर है सुनामी है. लालटेन पहले भी जंगल में थे अभी भी जंगल में रहेंगे. वहीं उन्होंने बिहार सरकार द्वारा महिलाओं को 10 हजार का जो स्कीम है उसकी प्रशंसा करते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण का एक बहुत बड़ा स्कीम है. असम में मैं इसको अभी लागू कर दिया असम में उतना पापुलेशन नहीं है हम भी 35 लाख महिलाओं को असम में 10 हजार देने जा रहा हूं हमने इंप्लीमेंट करना शुरू कर दिया. नीतीश जी ने 35% महिलाओं को आरक्षण दिया है महिला सशक्तिकरण के रास्ते में बिहार सरकार अच्छी काम कर रही है. पूरा देश को इस स्कीम को अडॉप्ट करना चाहिए असम अडॉप्ट कर चुका है.
0
comment0
Report
RKRavi Kumar
Nov 04, 2025 12:25:16
Araria, Bihar:अररिया के पैकटोला और जोकीहाट के मल्हरिया में AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए एक तरफ जहाँ बीजेपी और जेडीयू पर तीखा हमला किया वहीं पूर्णिया सांसद पप्पू यादव पर भी जमकर हमला बोला है. ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस के एक नेता कहता है कि मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है. सीमांचल तुम्हारे बाप का है क्या.. ओवैसी ने पप्पू यादव पर तंज कसते हुए कहा कि असदुद्दीन का मतलब है दीन का शेर होता लेकिन तेरा नाम तो टप्पू -पप्पू है...वहीं उन्होंने कहा कि सीमांचल में बीजेपी-जेडीयू वाले यहाँ के लोगों को घुसपैठिया कहते हैं.हमलोग उनको जवाब देंगे.. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मुसलमान 17% है लेकिन उन्होंने यादवों को 36 फ़ीसदी टिकट दिया. मुसलमान अब दरी बिछाने का काम नहीं करेगा वह नेता बनेगा..
0
comment0
Report
PTPawan Tiwari
Nov 04, 2025 12:24:26
Balrampur, Uttar Pradesh:बलरामपुर जनपद के नवागत जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन अपने सक्रिय और व्यवहारिक कार्यशैली के लिए लगातार सुर्खियों में हैं। जनसमस्याओं के समाधान के साथ-साथ अब वह शैक्षणिक संस्थाओं की व्यवस्थाओं पर भी विशेष ध्यान दे रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने तहसील बलरामपुर सदर स्थित राजकीय बालिका आश्रम पद्धति विद्यालय सेखुईकला का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिला अधिकारी खुद छात्रों के साथ भोजन करते नजर आए हैं गुणवत्ता चेक करने के लिए भोजन किया है इसके साथ ही हाथ में थाली लेकर भोजन रसोईया से लेते नजर आए हैं. यह अंदाज लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था, भोजन की गुणवत्ता और आवासीय सुविधाओं का विस्तार से जायजा लिया। उन्होंने छात्राओं से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं और सुझावों को सुना। इस दौरान छात्राओं ने विद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं और दैनिक व्यवस्था से जुड़ी बातें साझा कीं। निरीक्षण के दौरान एक प्रेरणादायक दृश्य तब देखने को मिला जब जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन स्वयं विद्यालय के मेस में जाकर मिड डे मील का भोजन करते नजर आए। उन्होंने छात्राओं के साथ लाइन में लगकर भोजन प्राप्त किया और उसके स्वाद एवं गुणवत्ता की बारीकी से जांच की। इस पहल से छात्राओं के चेहरे पर उत्साह और आत्मविश्वास झलक उठा। डीएम ने विद्यालय की कक्षाओं, प्रयोगशाला, स्मार्ट क्लास, पुस्तकालय और खेल मैदान का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को विद्यालय परिसर की साफ-सफाई, विद्यार्थियों की उपस्थिति और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आश्रम पद्धति विद्यालयों में रह रही छात्राओं को परिवार जैसा वातावरण मिलना चाहिए ताकि वे शिक्षा के साथ-साथ आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ सकें। निरीक्षण के दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं विद्यालय स्टाफ मौजूद रहे। जिलाधिकारी की इस पहल को शिक्षा के क्षेत्र में एक प्रेरणादायक उदाहरण के रूप में देखा जा रहा है।
0
comment0
Report
AVArun Vaishnav
Nov 04, 2025 12:24:08
Jaipur, Rajasthan:Imran हवा महल विधायक महाराज बालमुकुंद आचार्य का बड़ा बयान — सड़वा के पास जामिया तूल हिदाया के आसपास लगभग 80 बीघा मैं से 30 बीघा वक़्फ़ ज़मीन का मामले पर भूमाफियाओं से मुक्त कराई जाएगी जल्द जयपुर। हवा महल विधायक महाराज बालमुकुंद आचार्य ने वक़्फ़ संपत्तियों पर चल रहे कब्ज़ों और अनियमितताओं को लेकर कड़ा रुख़ अपनाते हुए कहा है कि सड़वा क्षेत्र में जामिया तूल हिदाया के आसपास लगभग 30 बीघा वक़्फ़ ज़मीन सहित सभी विवादित भूमि को भूमाफ़ियाओं से मुक्त कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि मामले की पुलिस जाँच व वक़्फ़ बोर्ड के दस्तावेज़ों की पड़ताल जारी है और आवश्यक कार्रवाई शीघ्र की जाएगी। विधायक ने ज़ी मीडिया का धन्यवाद भी किया कि इस मुद्दे को उजागर किया गया। JAMEA TUL HIDAYA के आसपास ~80 बीघा शामिल) हवामहल MLA महाराज बालमुकुंद आचार्य ने बताया कि JAMEA TUL HIDAYA के आसपास लगभग 30 बीघा वक़्फ़ ज़मीन पर क़ब्ज़ा है और इस पर शीघ्र कार्रवाई अमल में ला कर भूमाफियो से मिल्कি कराना जाएगा और दोषियों पर कार्यवाही करवाई जाएगीउक्त लगभग 30 बीघा जमीन Manpur Sadwa / Sadwa इलाके में आती है और स्थानीय लोगों व प्रशासन का ध्यान खींच रही है। विधायक ने कहा कि वक़्फ़ के नाम पर कई ज़मीनों का ग़लत उपयोग और कब्ज़ा किया गया है — इसे रोका जाएगा। मामला “लैंड जिहाद” जैसे आरोपों से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है इसे गंभीरता से लिया जा रहा है। पुलिस जांच वर्तमान में चल रही है — वक़्फ़ बोर्ड से मिले कागज़ातों का सत्यापन और दस्तावेजों की पड़ताल जारी है। विधायक ने आश्वासन दिया कि जिन जमीनों पर अवैध कब्ज़ है, उन्हें भूमाफियाओं से खाली कराया जाएगा। मुक्त कराई गई ज़मीनों का उपयोग अस्पताल, स्कूल, कॉलेज और अन्य कल्याणकारी परियोजनाओं के लिए किया जाए ताकि गरीब मुस्लिम परिवारों को लाभ मिल सके। विधायक ने कहा कि अब तक वक़्फ़ संपत्तियों का लाभ आम गरीबों तक नहीं पहुँचा — यह हालात बिल के लागू होने पर बदलेगी। विधायक खुद मामले की निगरानी करेंगे और थाने व संबंधित विभागों से संपर्क कर त्वरित प्रशासनिक व कानूनी कदम उठाएंगे। ज़ी मीडिया को विधायक ने विशेष धन्यवाद दिया कि इस मुद्दे को प्रकाश में लाया — इससे त्वरित जांच और कार्रवाई में मदद मिलेगी। विधायक ने स्थानीय जनता से शांति बनाए रखने और पुलिस-प्रशासन को अपना काम करने देने का आग्रह किया — कहा कि कोई भी ग़लत गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आने वाले दिनों में स्थल निरीक्षण, वक़्फ़ बोर्ड दस्तावेज़ों का सार्वजनिक सत्यापन और आवश्यक होने पर सरकारी हस्तक्षेप की प्रक्रिया तेज़ की जाएगी। “JAMEA TUL HIDAYA के आसपास लगभग 80 बीघा वक़्फ़ जमीन का मामला मेरे क्षेत्र का है — मैं खुद इस पर कार्रवाई करवा कर भूमाफियाओं से जमीनें खाली करवा कर ग़रीबों के उपयोग के लिए समर्पित करूँगा
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Nov 04, 2025 12:23:13
Mathura, Uttar Pradesh:योगी का बुलडोजर जाति और धर्म देखकर चलता है': दलित नाबालिग रेप मामले में सपा सांसद रामजीलाल सुमन का बड़ा हमला मथुरा: मथुरा के थाना मगोर्रा क्षेत्र में एक मंदिर में दलित नाबालिग से हुए कथित दुष्कर्म की हृदयविदारक घटना पर समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। वह बुधवार को पीड़िता के घर पहुंचे और परिवार से मुलाकात कर उन्हें सपा की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। कानून व्यवस्था पर उठाए गंभीर सवाल मुलाकात के बाद रामजीलाल सुमन ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सीधा हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यूपी में अपराधियों पर पुलिस का कोई "मनोवैज्ञानिक प्रभाव नहीं" है। सांसद ने इस घटना को "हृदय को झकझोर देने वाली" बताया और कहा कि इस पीड़ा को वही समझ सकता है, जिसका अपना परिवार हो। परिवार न होने पर सीएम-पीएम पर विवादित बयान रामजीलाल सुमन ने एक बड़ा और विवादित बयान देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी कोई परिवार नहीं है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी कोई परिवार नहीं है, इसलिए वे इस पीड़ा को नहीं समझ सकते। उन्होंने कहा कि इन घटनाओं का जो असर सरकार पर होना चाहिए, वह नहीं हो रहा है। 'बुलडोजर जाति-धर्म देखकर चलता है' रामजीलाल सुमन ने सरकार के बुलडोजर कार्रवाई पर भी सवाल उठाते हुए कहा, "अब कहां है योगी आदित्यनाथ का वह बुलडोजर? मुझे लगता है उत्तर प्रदेश में बुलडोजर भी लोगों की जाति और धर्म को देखकर चलता है।" उन्होंने जोर देकर कहा कि मामला बेहद गंभीर है और इसकी जितनी आलोचना की जाए, वह कम है। सांसद ने NCRB (NCRB) की रिपोर्ट का हवाला देते हुए दावा किया कि पूरे उत्तर प्रदेश में "अपराधों की बाढ़" आई हुई है, और NCRB के आंकड़ों के अनुसार, यूपी में दलितों पर सबसे अधिक अत्याचार हुए हैं। उन्होंने राज्य सरकार को "नकारा और निकम्मी" बताते हुए उसे तत्काल बर्खास्त करने की मांग की। इस दौरान उनके साथ समाजवादी पार्टी के स्थानीय नेता भी मौजूद रहे।
0
comment0
Report
DKDeepesh Kumar
Nov 04, 2025 12:22:48
Noida, Uttar Pradesh:अमरोहा के गंगा घाट पर सजा पश्चिम यूपी का सबसे बड़ा मेला, प्रति वर्ष लगता है गंगा स्नान पर तिगरी मेला, 35 से 40 लाख से श्रद्धालुलर हर वर्ष तिगरी घाट पर स्नान के लिए है पहुँचते, अब तक करीब 25 लाख श्रद्धालू कर चुके है गंगा मे स्नान, कल मुख्य गंगा स्नान पर लगेगा सबसे बड़ा श्रद्धांलुओं का मेला, लोगो की सुरक्षा के लिए गंगा नदी मे बेरीकेटिंग एवं नेट की व्यवस्था के साथ ही 1 कंपनी प्लाटून एवं SDRF तैनात मेले के कण्ट्रोल रूम पहुंच डीआईजी मुरादाबाद मुनिराज जी, एसपी अमरोहा अमित आनंद एवं एएसपी अखिलेश भदौरिया ने सीसीटीवी के माध्यम से जानी व्यवस्था, Zee मीडिया ने अमरोहा एसपी अमित आनंद के साथ कण्ट्रोल रूम पहुंच बारिकी जानते हुए की EXCLUSIVE बातचीत, एसपी अमरोहा बोले 40 बॉट्स नाविको के साथ तैनात, पूरे मेला क्षेत्र मे 3000 से अधिक पुलिस कर्मी तैनात, 100 सीसीटीवी कैमरे एवं ड्रोन से की जा रही मेला की निगरानी, 16 फायर ब्रिगेड की टीम मेले मे तैनात, 6 जोन और 22 सेक्टर मे बांटा गया मेला क्षेत्र एवं 64 चोकिया मेला क्षेत्र मे बनाई गयीं, ट्रैफिक कों लेकर मेला कों 4 ज़ॉन और 16 सेक्टर मे बांटा गया है, एसपी अमरोहा मे Zee मीडिया के माध्यम से मेले मे पहुंचने वाले श्रद्धांलुओं से की पुलिस एवं प्रशासन की व्यवस्था मे साथ देने एवं मेले कों शांतिपूर्ण सकुशल संपन्न कराने की अपील। TT WITH SP AMROHA AMIT ANAND.
0
comment0
Report
AMATUL MISHRA
Nov 04, 2025 12:21:22
Banda, Uttar Pradesh:बांदा के किसान आज अपनी खराब फसल को हाथों में लेकर जिलाधिकारी कार्यालय बांदा पहुंचे जहाँ पर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर मांग की है कि लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से उनकी फसल बर्बाद हो गई है। तत्काल सर्वे कराकर उनको मुआवजा उपलब्ध कराने का कार्य किया जाए। बांदा में बेमौसम हुई चार दिनों तक बारिश से किसानों की फसल बर्बाद हो गई है धन समेत कई फैसले पूरी तरह से खराब हो गई हैं जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। परेशान होकर के किसान अपने हाथ में अपनी फसल खराब लेकर प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे हैं जहाँ पर उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर मांग की है कि जल्द से जल्द उनके खेतों में जाकर सर्वे कराया जाए और उनकी फसल का उचित मुआवजा दिलाया जाए। किसानों ने आरोप लगाया है कि राजस्व विभाग किसानों के प्रति लापरवाह बने हुए है। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद भी अभी तक हमने लोगों के खेतों में जाकर फसल का सर्वे नहीं किया गया है।
0
comment0
Report
MCManish Chaudary
Nov 04, 2025 12:21:11
Pithoragarh, Uttarakhand:जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों के साथ ली रजत जयंती राज्य स्थापना दिवस की तैयारी को लेकर एक बैठक जिलाधिकारी ने कहा कि रजत जयंती राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन की सारी तैयारियां चल रही हैं और स्थापना दिवस के दिन सांस्कृतिक प्रोग्राम के साथ खेल प्रतियोगिता भी कराई जाएगी जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि है जो रजत जयंती वर्ष है इसमें सभी की सहयोगिता से ही यह कार्यक्रम होंगे और इसमें मुख्य कार्यक्रम हैं जो जनपद मैं राज्य आंदोलनकारियों के द्वारा यह राज्य बनाया गया है उनका सम्मान समारोह भी कराया जाएगा आज जो उत्तराखंड बना है वह इन्हीं राज्य आंदोलनकारी के बलिदान के फल शुरू बना है जिसके लिए हम 9 नवंबर को सभी राज्य आंदोलनकारी जो जनपद के हैं उनको सम्मानित करेंगे और उनका धन्यवाद प्रेषित करेंगे राज्य स्थापना दिवस के दिन जो यह कार्यक्रम है वह जनपद स्तर से लेकर सभी ब्लॉक स्तर और तहसील स्तर में कराए जाएंगे जिसका एक भव्य आयोजन किया जाएगा जिसको लेकर सभी अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारी दे दी गई है
0
comment0
Report
DPDharmendra Pathak
Nov 04, 2025 12:20:50
Chatra, Jharkhand:एसपी संदीप अग्रवाल को मिली गुप्त सूचना के आधार पर जिले की हंटरगंज पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। एसडीपीओ संदीप सुमन के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने हंटरगंज थाना क्षेत्र के गोंसाईडीह गांव के समीप वाहन जांच अभियान के दौरान पांच अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है। जांच के क्रम में दो बाइक पर सवार पांच व्यक्तियों को रोका गया। तलाशी लेने पर गौतम नामक युवक के पास से एक किलो 510 ग्राम अफीम और ललन कुमार के पास से एक किलो 290 ग्राम अफीम बरामद की गई। कुल दो किलो 800 ग्राम अफीम जब्त की गई है। पुलिस ने तस्करों के पास से पांच स्मार्ट मोबाइल फोन, दो मोटरसाइकिल और एक स्कूटी भी बरामद की है। गिरफ्तार तस्करों की पहचान गौतम कुमार, ललन कुमार, संदीप कुमार, कपिल यादव और प्रवीण यादव के रूप में की गई है। सभी वशिष्टनगर थाना क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि ये तस्कर अफीम को अपने शरीर में बांधकर दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा सहित अन्य बड़े शहरों तक पहुंचाने की तैयारी में थे.
0
comment0
Report
BSBIRENDRA SINHA
Nov 04, 2025 12:20:28
Banka, Bihar:बांका के अमरपुर प्रखंड क्षेत्र के गौरीपुर गांव में उल्टी एवं दस्त से एक तीन वर्षीय बच्ची की मौत हो गई जबकि 12 अन्य को गंभीर स्थिति में मंगलवार दिन के 3:00 बजे रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतक बच्ची भोजल मंडल की पुत्री चांदनी कुमारी है। करीब चार-पांच दिनों से गांव के अधिकांश बच्चों में उल्टी एवं दस्त होने की शिकायत पर इंग्लिश मोड़ स्थित एक निजी क्लीनिक में सभी लोगों का उपचार किया जा रहा था। उपचार के दौरान 3 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि प्रथमदृष्टया दूषित भोजन व पानी के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है, गांव में ORS बंटवाया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top