Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
आज दिल्ली में डिस्कॉम घाटा घटाने के लिए अहम बैठक
AAAbhishek Aadha
Sept 15, 2025 06:33:43
Noida, Uttar Pradesh
डिस्कॉम का घाटा कम करने और ऊर्जा क्षेत्र में इन्वेस्टमेंट को लेकर आज दिल्ली में अहम बैठक होने जा रही है... बैठक में शामिल होने के लिए ऊर्जा मंत्री हीरालाल नगर दिल्ली पहुंचे हुए हैं..... हीरालाल नगर से खास बातचीत की ज़ी मीडिया दिल्ली संवाददाता अभिषेक आढ़ा ने.....
6
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AKAjay Kashyap
Sept 15, 2025 08:16:41
Bareilly, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग बरेली बरेली में दिशा पाटनी के घर फायरिंग केस पर सीएम योगी की बड़ी सख्ती सीएम योगी बोले– बदमाश पाताल में भी होंगे तो यूपी पुलिस निकाल लेगी मुख्यमंत्री ने दिशा पाटनी के पिता जगदीश पाटनी से की फोन पर बातचीत सीएम ने कहा– डरने की कोई जरूरत नहीं, सरकार आपके साथ खड़ी है फायरिंग केस पर सीएम योगी का बड़ा एक्शन मोड– अपराधी जल्द होंगे गिरफ्तार पिता से बातचीत के बाद दिशा पाटनी के परिवार का बढ़ा हौसला जगदीश पाटनी बोले– सरकार और पुलिस पर है पूरा भरोसा दो बार हुई फायरिंग से सहमा परिवार आरोपी अब भी फरार अपाचे बाइक से आए हमलावरों की तलाश में पुलिस की दबिश जारी आज दोपहर 12 बजे मीडिया से बातचीत करेंगे दिशा पाटनी के पिता जगदीश पाटनी बाइट अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता जगदीश पाटनी
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Sept 15, 2025 08:15:20
Noida, Uttar Pradesh:BMW एक्सीडेंट केस में सामने आई FIR FIR में हुए कई अहम खुलासे हादसे के बाद जिंदा थे नवजोत सिंह, पत्नी ने आरोपी महिला से पास के अस्पताल में ले जाने की थी गुजारिश जान बुझकर नवजोत को अपने परिचित के 19 किलोमीटर दूर अस्पताल ले कर गई FIR में दर्ज बयान में लिखा है कि BMW चालक महिला काफ़ी तेज रफ़्तार पर गाड़ी को चला रही थी गाड़ी से कंट्रोल खोया और सीधे बाइक को टक्कर मारी FIR के मुताबिक • मैं और मेरे पति मोटरसाइकिल (नंबर DL 9SCN 9244) से लंच करके घर लौट रहे थे। • हम धौला कुआँ से दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन की तरफ रिंग रोड पर जा रहे थे। • मैं पीछे बैठी थी, मेरे पति बाइक चला रहे थे। मैंने हेलमेट पहना था, मेरे पति ने पगड़ी बाँध रखी थी। • तभी पीछे से एक नीले रंग की BMW गाड़ी तेज और लापरवाही से आई और हमारी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। • टक्कर के बाद हम दोनों सड़क पर गिर गए। मेरे पति को सिर, मुंह और टाँगों पर गंभीर चोटें आईं। • मुझे हाथ और पैरों में multiple फ्रैक्चर हुए, सिर पर चोट लगी और 14 टाँके लगे। • BMW एक लड़की चला रही थी, जिसने अपनी गाड़ी इतनी तेज चलाई कि वह पलट गई। • उस लड़की ने हमें पास के अस्पताल ले जाने की बजाय दूर GTB नगर के छोटे अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया। • मैं बार‑बार उससे अनुरोध करती रही कि हमें पास के अस्पताल ले चलो ताकि जल्दी इलाज मिल सके, लेकिन उसने नहीं सुनी। • बाद में अस्पताल में मेरे बेटे और परिचितों ने आकर हमें वेंकटेश्वर अस्पताल में भर्ती कराया। • उस लड़की ने अपना नाम गगन प्रीत कौर बताया और उसकी गाड़ी का नंबर 0008 बताया गया। • पुलिस ने अस्पताल से जानकारी ली और FIR दर्ज की। • डॉक्टरों ने लिखा कि यह सड़क दुर्घटना (RTA) है और मेरे पति को मृत घोषित कर दिया गया। • FIR में IPC की धाराओं जैसे 281, 125, 105, 238 BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है। • दुर्घटना का समय लगभग दोपहर 1:30 बजे और स्थान रिंग रोड, मेट्रो पिलर नंबर 67 के पास बताया गया। • केस की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।
0
comment0
Report
Sept 15, 2025 08:06:55
3
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Sept 15, 2025 08:05:32
Bareilly, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग बरेली बरेली में दिशा पाटनी के घर फायरिंग केस पर सीएम योगी की बड़ी सख्ती सीएम योगी बोले– बदमाश पाताल में भी होंगे तो यूपी पुलिस निकाल लेगी मुख्यमंत्री ने दिशा पाटनी के पिता जगदीश पाटनी से की फोन पर बातचीत सीएम ने कहा– डरने की कोई जरूरत नहीं, सरकार आपके साथ खड़ी है फायरिंग केस पर सीएम योगी का बड़ा एक्शन मोड– अपराधी जल्द होंगे गिरफ्तार पिता से बातचीत के बाद दिशा पाटनी के परिवार का बढ़ा हौसला जगदीश पाटनी बोले– सरकार और पुलिस पर है पूरा भरोसा दो बार हुई फायरिंग से सहमा परिवार आरोपी अब भी फरार अपाचे बाइक से आए हमलावरों की तलाश में पुलिस की दबिश जारी आज दोपहर 12 बजे मीडिया से बातचीत करेंगे दिशा पाटनी के पिता जगदीश पाटनी बाइट अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता जगदीश पाटनी
0
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Sept 15, 2025 08:05:19
Baghpat, Uttar Pradesh:नाम :: कुलदीप चौहान लोकेशन :: बागपत एंकर :--- बागपत के बड़ौत रेलवे ट्रैक पर बावली गांव रेलवे अंडरपास के पास एक किशोरी और युवक बेहोशी की हालत में पड़े मिले हैं।जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को तुरंत सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन हालत गंभीर होने के चलते मेरठ मेडिकल के लिए रेफर कर दिया गया किशोरी की पहचान शामली जिले के चूनसा गांव की रहने वाली खुशी के रूप में हुई है, जबकि युवक का नाम तेजपाल बताया जा रहा है। फिलहाल दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है।और ईलाज के लिए मेरठ अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि दोनों ने ज़हर खाया है या फिर किसी ने जबरन खिलाया है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।रेलवे अंडरपास के पास बेहोश मिले किशोरी और युवक के इस पूरे मामले ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। ज़हरखुरानी या खुदकुशी की कोशिश… सच्चाई जांच के बाद ही सामने आएगी। बाईट :--- अनुराग बासने ( सीएमएस बागपत )
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Sept 15, 2025 08:04:58
Dungarpur, Rajasthan:जिला डूंगरपुर विधानसभा- सागवाडा अखिलेश शर्मा लोकेशन-सागवाडा हेडलाइन- विवाहिता ने पीहर में फांसी लगाकर की आत्महत्या, 7 माह पहले हुई थी शादी एंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिले के सागवाडा थाना क्षेत्र के भीलूडा गाँव में एक विवाहिता ने अपने पीहर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली | युवती की शादी 7 माह पहले ही हुई थी | वही प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए कुछ दिन पहले ही अपने पीहर आई थी | फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है | पुलिस मामले की जांच में जुटी है | बॉडी- डूंगरपुर जिले के भीलूडा गाँव निवासी प्रकाश यादव ने बताया कि उसने अपनी बेटी 24 वर्षीय दिव्यानी यादव की शादी 7 फ़रवरी 2025 को गलियाकोट करवाई थी | उसका पति जयदीप यादव अहमदाबाद में रोजगार करता है | 2 सितम्बर को दिव्यानी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए अपने पीहर भीलूडा आई थी | कल शाम को प्रकाश व उसकी पत्नी खेतो पर काम के लिए गए थे | शाम करीब 7 बजे घर आकर देखा तो घर के अन्दर दिव्यानी फंदे से लटकी हुई थी | जिस पर उन्होंने उसे फंदे से नीचे उतारा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी | घटना की सुचना पर मौके पर लोगो की भीड़ जमा हो गई | वही पुलिस भी घर पहुंची और घटना की जानकारी ली | इसके बाद पुलिस ने देर रात को शव सागवाडा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया था | वही आज परिजन व पुलिस सागवाडा अस्पताल की मोर्चरी पहुंचे | पुलिस ने शव पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया | फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है | पुलिस मामले की जांच में जुटी है | बाईट- प्रकाश यादव   मृतका के पिता अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top