Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
गांदरबल पुलिस ने स्कूल-कॉलेजों के पास तम्बाकू बिक्री के खिलाफ कड़ी कार्रवाई
WMWaqar Manzoor
Nov 20, 2025 06:45:13
In its continued efforts to ensure a safe and healthy environment for students, Ganderbal Police conducted a special enforcement drive against illegal tobacco sale points operating in the vicinity of educational institutions across the district. On the directions of SSP Ganderbal Shri Khalil Ahmad Poswal the drive was specifically intensified around the Central University of Kashmir (CUK) Tulmulla and its adjoining areas, where multiple shops and vendors were inspected to check violations related to the sale of cigarettes and other tobacco products, particularly to minors and within prohibited zones. During the checking, the concerned Executive Magistrate imposed fines on violators found indulging in unauthorized or prohibited sale of tobacco products. Strict instructions were issued to shopkeepers to adhere to the provisions of the Cigarettes and Other Tobacco Products Act (COTPA) and maintain a tobacco-free environment around schools and colleges. Ganderbal Police has reiterated that such drives will continue in the coming days to enforce compliance, protect public health, and discourage youth from tobacco usage. The general public is urged to cooperate and report any violations in their respective areas. Ganderbal Police remains committed to safeguarding the well-being of students and maintaining discipline around educational institutions.
185
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SJSantosh Jaiswal
Nov 20, 2025 08:00:55
Chandauli, Uttar Pradesh:चंदौली... - दवा व्यापारी रोहितास पाल की हत्या से आक्रोशित व्यापारियों ने बंद कराया मार्केट - व्यापार मंडल के लोगों ने डीडीयू नगर में घूम-घूम कर बंद कराई दुकाने - बड़ी संख्या में व्यापारियों के सड़क पर उतरने से मौके पर पहुंची पुलिस - दुकान बंद करा रहे व्यापार मंडल के लोगों और पुलिस में जमकर हुई नोकझोंक - मौके पर पहुंचे सीओ और मुगलसराय कोतवाल ने व्यापारियों को कि समझने की कोशिश - मृतक दवा व्यवसाई रोहतास पाल की दुकान के सामने धरने पर बैठे व्यापारी - मंगलवार की रात दुकान के सामने दवा व्यवसाई रोहिताश पाल की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर कर दी थी हत्या - मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के धर्मशाला मोड़ के पास जीटी रोड पर वारदात को बदमाशों ने दिया था अंजाम.
0
comment0
Report
STSharad Tak
Nov 20, 2025 08:00:35
Sirohi, Rajasthan:एंकर : सिरोही के जावाल गांव में अम्बावजी जैन मंदिर में हुई बहुचर्चित नकबजनी का सिरोही पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। एसपी डॉ प्यारेलाल शिवरान ने खुलासा करते हुए बताया कि वारदात में शामिल आर्ले दर्जे के तीन नकबजनों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों पर सिरोही, जालोर, पाली और उदयपुर में दर्जनों मामले दर्ज हैं और पुलिस को अन्य कई वारदातों के खुलासे की भी उम्मीद है। देखिए ग्राउंड रिपोर्ट VO 1 – सिरोही में 5 नवंबर की रात जावाल स्थित अम्बावजी जैन मंदिर में चोरी की बड़ी वारदात हुई थी। मंदिर के रात्री प्रहरी रूपाराम माली के मुताबिक 5 से 6 नकबजन रात डेढ़ से दो बजे के बीच कमरे में घुसे, मोबाइल और नकद लूटकर उसे कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद बदमाश मंदिर के तीनों गेट तोड़कर अंदर पहुंचे और भगवान की मूर्तियों की चांदी व सोने की परतें, भौहें, आंखें, तिलक और अन्य जेवरात निकाल ले गए। करीब 10–11 किलो चांदी और 30–35 ग्राम सोना चोरी हुआ था। बाइट - डॉ प्यारेलाल शिवरान, एसपी, सिरोही VO 2 – सिरोही पुलिस अधीक्षक डॉ. प्यारे लाल शिवरान के निर्देश पर इस घटना को गंभीरता से लेते हुए विशेष टीमों का गठन किया गया। साइबर सेल, डीएसटी, क्यूआरटी और बरलूट थाना की टीमों ने तकनीकी विश्लेषण, सीसीटीवी फुटेज और लगातार तलाश के आधार पर त्वरित कार्रवाई की। कड़ी मेहनत के बाद पुलिस ने मोहन उर्फ मोवनाराम, हंसाराम और जोशी उर्फ जोशीया को गिरफ्तार किया। तीनों पर कई जिलों में दर्जनों मामले पहले से दर्ज थे। बाइट - डॉ प्यारेलाल शिवरान, एसपी, सिरोही VO 3 – सिरोही पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में यह भी संभावना जताई कि आरोपी जालोर, पाली, उदयपुर और सिरोही की कई और चोरी व नकबजनी वारदातों में शामिल रहे हैं। पुलिस अब उनके नेटवर्क, फरार साथियों और चोरी गए माल की बरामदगी पर काम कर रही है। बाइट - डॉ प्यारेलाल शिवरान, एसपी, सिरोही VO 4 – सिरोही पुलिस की तेज़ और सटीक कार्रवाई ने इस बहुचर्चित मामले का पर्दाफाश कर लोगों में भरोसा बढ़ाया है। हालांकि फरार आरोपियों और चोरी गए सामान की बरामदगी के प्रयास चल रहे है, लेकिन पुलिस का दावा है कि जल्द ही पूरा गैंग पकड़ा जाएगा।
0
comment0
Report
FWFAROOQ WANI
Nov 20, 2025 07:55:46
Srinagar, :कुपवाड़ा, 20 नवंबर: हिमाचल प्रदेश में कश्मीरी विक्रेताओं को कथित तौर पर परेशान किए जाने वाले वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के एक दिन बाद, कुपवाड़ा विधायक फैयाज मीर ने राज्य के राज्यपाल के समक्ष यह मुद्दा उठाया है और तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। मीर ने कहा कि यह घटना जम्मू-कश्मीर के बाहर अपनी आजीविका कमाने वाले कश्मीरीयों की प्रोफाइलिंग के बढ़ते चलन को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन प्रसारित हो रहे वीडियो ने उनके परिवारों में संकट पैदा कर दिया है। विधायक ने कहा कि उन्होंने हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला से बात की और उन्हें कश्मीर के लोगों द्वारा उठाई गई चिंताओं से अवगत कराया। मीर के अनुसार, राज्यपाल ने आश्वासन दिया कि वह आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए पुलिस महानिदेशक और संबंधित उपायुक्त से बात करेंगे। इससे पहले, मीर ने सार्वजनिक रूप से सवाल उठाया था कि कश्मीरियों को बार-बार आतंकवाद के चश्मे से क्यों देखा जाता है और उन्होंने राज्यपाल और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू दोनों से राज्य में काम करने वाले कश्मीरियों की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करने का आग्रह किया था। विधायक ने आशा व्यक्त की कि हिमाचल प्रशासन इस मामले को सुलझाने और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए तेजी से कदम उठाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के बाहर काम करने वाले कश्मीरी समान व्यवहार और सुरक्षित वातावरण के हकदार हैं।
0
comment0
Report
KCKumar Chandan
Nov 20, 2025 07:54:16
Ranchi, Jharkhand:कांग्रेस कोटे के मंत्री इरफान अंसारी ने कहा अगर झारखंड में एसआईआर लागू हुआ तो हम लोग राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से कहेंगे चुनाव मत लड़ें , चुनाव का बहिष्कार करें इस पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा, वो डर कर भागेंगे। राहुल गांधी देश को कमजोर कर रहे हैं उनकी एक ही मंशा है संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम करो। चुनाव भीष्मर करना है तो करो, डर कर भागना है तो भागो कौन रोकता है। ये बिहार में अब 6 पर आ गए हैं। ये कांग्रेस पार्टी अब अंतिम सांसें ले रही है। देश की जनता अब इनको किनारे लगा रही है。 बाइट ...संजय सेठ, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अमर बाउरी ने कहा, उनको अच्छी तरह मालूम है उनका जो बात है वो रोहिंग्या है, घुसपैठिए है। अगर वो हट जाएगी तो उनकी हर निश्चित होगी। बिहार में अवैध मतदाता का नाम कटा तो उनका सूपड़ा साफ हुआ, झारखंड में भी वो उन्हीं के दम पर सत्ता में आए हैं। यहां भी पहले एसआईआर होता तो उनका सूपड़ा साफ हो जाता। अपने नेता की छवि बचाने के लिए वो वोट बहिष्कार भी कर सकते हैं。 बाइट ... अमर बाउरी, नेता बीजेपी
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Nov 20, 2025 07:54:03
Bhilwara, Rajasthan:आधार बनाने के नाम पर अवैध वसूली पर हंगामा, महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय में आधार केंद्र पर दोहरा शुल्क वसूली, लोगों ने किया हंगामा, उपखंड अधिकारी जोशी कर रही जांच। मांडल (बीळवाड़ा) में महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय में गुरुवार को अवैध वसूली को लेकर लोगों ने हंगामा कर दिया। जानकारी के अनुसार कार्यालय परिसर में चल रहे आधार केंद्र पर नए आधार कार्ड से लेकर आधार अपडेट तक के कार्य किए जा रहे हैं, लेकिन केंद्र पर तैनात युवक द्वारा निर्धारित सरकारी शुल्क से दोगुनी राशि वसूलने का आरोप सामने आया है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि आधार अपडेट का सरकारी शुल्क 75 रुपए तय है, जबकि संचालक लोगों से 150 रुपए वसूल रहा था। इस दौरान कई लोगों ने ऑनलाइन पेमेंट के सबूत भी दिखाए, जिसके बाद वहां मौजूद आमजन में आक्रोश फैल गया और उन्होंने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर अवैध वसूली का विरोध शुरू कर दिया। लोगों का कहना था कि सरकारी कार्यालय में बैठकर इस तरह मनमानी करना आमजन के साथ खुली लूट है। मामले की जानकारी कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष विकास सुवालका तक पहुंची, जिन्होंने तुरंत उपखंड अधिकारी को शिकायत दर्ज कराई। उपखंड अधिकारी संजना जोशी ने बताया कि उन्हें इस प्रकार की शिकायत मिली है। संबंधित व्यक्ति को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। उन्होंने कहा कि जांच के बाद दोषी पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। अवैध वसूली के इस प्रकरण ने विभागीय कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। आमजन ने मांग की है कि आधार केंद्र की नियमित जांच हो और भविष्य में ऐसी मनमानी पर सख्त रोक लगाई जाए।
0
comment0
Report
RMRAHUL MISHRA
Nov 20, 2025 07:53:37
Noida, Uttar Pradesh:इस पर स्टोरी करा लो। क्या है तीन परत वाली नई डिजिटल प्रिंट वर्दी? क्या खासियत ? Indian Army: भारतीय सेना को मिली नई तरह की वर्दी..., बौद्धिक संपदा अधिकार भी हासिल किया भारतीय सेना ने तीन परत वाली नयी तरह की वर्दी के लिए बौद्धिक संपदा अधिकार हासिल कर लिया है। यह सैनिकों के शरीर को विभिन्न जलवायु परिस्थितयों में सुरक्षित रखने के साथ-साथ उनकी सैन्य गतिविधियों के भी अनुकूल है। रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि 'न्यू कोट कॉम्बैट' को आर्मी डिजाइन ब्यूरो के तत्वावधान में एक परामर्श परियोजना के रूप में राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट), दिल्ली द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है。
0
comment0
Report
NKNeeraj Kumar Gaur
Nov 20, 2025 07:53:04
Delhi, Delhi:भारत का एक और मोस्ट वांटेड गैंगस्टर अमेरिका में पकड़ा गया गैंग्स्टर नोनी राणा अमेरिका में पकड़ा गया NIAGARA बॉडर से पकड़ा गया है नोनी राणा अमेरिका कनाडा की बॉडर से यह राणा कनाडा भागने की फिराक में था उसे उससे पहले उसे अमेरिका की एजेसियों ने हिरासत में ले लिया हरियाणा के यमुनानगर का रहने वाला है कुख्यात गैंगस्टर काला राणा का छोटा भाई है नोनी राणा लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा है नोनी राणा फर्जी पासपोर्ट से विदेश भाग गया था नोनी राणा.. हाल में नोनी राणा की कई सोशल मीडिया पोस्ट भी सामने आई है जिसमे लॉरेंस गैंग ने हरियाणा में जो वारदातो को अंजाम दिया उसकी जिम्मेदारी नोनी राणा ने ली थी जल्द भारत लाने के लिए हरियाणा पुलिस सेंट्रल एजेसियों के साथ US के अधिकारियों के संपर्क में है लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से भारत डिपोर्ट किया गया है और अब लॉरेंस बिश्नोई के एक और करीबी का अमेरिका में पकड़ा जाना गैंग के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Nov 20, 2025 07:52:53
Bhilwara, Rajasthan:भीलवाड़ा。 800 बीघा में जंगल को तबाह करने का मामला डीएफओ और एसीएफ को बचाने की पुरजोर कोशिश कर रहा विभाग ग्रामीणों के आरोपों को बावजूद दोनों पर कार्यवाही नहीं जिसने जंगल बचाने की कोशिश की उन्हें कर दिया सस्पेंड दो रेंजर, फॉरेस्टर और दो सहायक वनपाल किए गए सस्पेंड डीएफओ गौरव गर्ग और एसीएफ पायल माथुर के खिलाफ ग्रामीणों ने उठाई कार्यवाही की मांग कोयला माफिया पीरु मोहम्मद के खिलाफ एफआईआर के बावजूद अब तक कार्यवाही नहीं अब मामले में एसीबी की हुई एंट्री, क्योंकि दोनों आलाधिकारियों गर्ग और माथुर पर अवैध रूप से 1.40 करोड़ में जंगल बेचने के लग रहे आरोप नोट - जांच कमेटी में शामिल पायल माथुर पर कमेटी के सामने आरोप लगाते ग्रामीण。
0
comment0
Report
ASASHISH SHRIVAS
Nov 20, 2025 07:52:11
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Nov 20, 2025 07:50:52
0
comment0
Report
ARAmit Raj
Nov 20, 2025 07:50:40
:रे थाना क्षेत्र में रहने वाली एक स्विमिंग टीचर ने 6 मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक महिला कई सालों से एक युवक के साथ लिव इन रिलेशन में रहती थी। मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्जकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मामला Rau क्षेत्र के पलाश परिसर का है। यह रहने वाली 33 वर्षीय स्विमिंग टीचर निकिता कजरिया ने 6वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक निकिता कजरिया करीब 10 साल से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थीं। कुछ समय से दोनों के बीच विवाद लगातार बढ़ रहा था। निकिता ने घर के गैस सिलेंडर में आग लगाने की कोशिश भी की थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्गकायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया है। वहीं पुलिस ने निकिता के ल liv-इन पार्टनर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरूकर दी है। महिला ने की आत्महत्या। राऊ क्षेत्र की घटना। स्विमिंग टीचर है महिला। जांच में जुटी पुलिस
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top