Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Firozabad283203
फिरोजाबाद: यमुना में दो मीटर पानी घटा, किसानों को राहत—Premendra Kumar की स्पेशल रिपोर्ट
PKPREMENDRA KUMAR
Sept 15, 2025 05:00:51
Firozabad, Uttar Pradesh
Location--Firozabad Name--Premendra kumar Feed transfar by 2c ( 1509ZUP_FZB_SCROLL_R) Date--15/09/2025 न्यूज स्क्रॉल फिरोजाबाद फिरोजाबाद - जिले के टूंडला क्षेत्र अंतर्गत यमुना में दो मीटर पानी घटा, किसानों को राहत। फिरोजाबाद -- जिले के लाइनपार थाना क्षेत्र अंतर्गत राजस्व टीम पर हुए हमले में 21 खिलाफ एफआईआर दर्ज, पुलिस ने नौ आरोपी किए गिरफ्तार। फिरोजाबाद -- जिले के शिकोहाबाद क्षेत्र अंतर्गत मैनपुरी रोड से पुलिस ने 72 लाख रुपए की पंजाब प्रांत की शराब सहित दो तस्कर किए गिरफ्तार। फिरोजाबाद -- जिले के सिरसागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत वनखंडी रोड पर शटरिंग खोलते समय हुआ हादसा, एक मजदूर की मृत्यु। फिरोजाबाद -- जिले में सब्जियों ने छुए आसमान, परवल 100 और हरा धनिया 300 के पार। फिरोजाबाद -- जिले के पुरानी मंडी में बंदरों आतंक के डर से लोगों के दिन रात बंद रहते दरवाजे और खिड़कियां। फिरोजाबाद-- जिले में चौराहों पर ट्रैफिक लाइट खराब, यातयात व्यवस्था बेपटरी। फिरोजाबाद-जिले में मजदूरों से ओवर टाइम काम कराने पर मैनेजर को समन, सिटी मजिस्ट्रेट को भेजी रिपोर्ट। फिरोजाबाद - जिले के टूंडला थाना क्षेत्र अंतर्गत विवाहिता की मृत्यु, जहर खिलाने का आरोप Premendra kumar Zee up/uk, firozabad 9720626609,9456460660
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SDSurendra Dasila
Sept 15, 2025 07:06:46
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Sept 15, 2025 07:06:39
Jaipur, Rajasthan:\BSI भर्ती के बाद अब SOG की नजर JEN भर्ती पर,2146 जूनियर इंजीनियर्स के दस्तावेजों के जांच से विभागों में हलचल\B\B \B \Bआशीष चौहान, स्पेशल \B \Bजयपुर-\BSI भर्ती के बाद अब SOG की नजर JEN भर्ती पर है.कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा इंजीनियरिंग महकमों में लगे जूनियर इंजीनियर की जांच तेज हो गई है.माना जा रहा है कि सब इंस्पेक्टर के बाद इंजीनियरिंग भर्ती में भी चौकाने वाले खुलासे हो सकते है.आखिरकार स्पेशल ऑपरेशन्स ग्रुप के निर्देश के बाद विभागों में जांच कहां तक पहुंची,देखे इस खास रिपोर्ट में! \BSI के बाद अब JEN भर्ती में खुलेगी कलई-\B SOG ने एसआई भर्ती पेपर लीक के मास्टरमाइंड की कलई खोल दी है.लेकिन अब बारी है. जूनियर इंजीनियर भर्ती की.एसओजी के निर्देश के बाद PHED,PWD,WRD और UDH ने जूनियर इंजीनियर्स के दस्तावेजों की जांच तेज कर दी है.जलदाय विभाग ने जांच के लिए बनाई 4 कमेटियों जल्द ही एसओजी को रिपोर्ट सौंपेगी.जांच की प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है.लेकिन आवेदन पत्र से दस्तावेजों की गहनता से मिलान किया जा रहा है.एसआई भर्ती पेपरलीक मसले पर एसओजी ने 204 लोगों को गिरफ्तार किया है.लेकिन अब माना जा रहा है कि जूनियर इंजीनियर भर्ती में भी चौकाने वाले खुलासे हो सकते है.इंजीनियरिंग महकमों से कई संदिग्ध जेईएन की रिपोर्ट एसओजी को भेजी जा चुकी है. \Bजूनियर इंजीनियर की इन भर्तियों की जांच-\B \Bसंयुक्त कनिष्ठ अभियंता भर्ती 2020-\B 2020 में जेईएन भर्ती के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 1054 पदों के लिए नौकरियां निकाली थी.6 दिसंबर 2020 इस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के कारण राज्य सरकार ने रद्द कर दिया था.भर्ती परीक्षा को रद्द करने के बाद नए सिरे से परीक्षा करवाई थी.लेकिन अब इंजीनियरिंग महकमे इस भर्ती में लगे जूनियर इंजीनियर की एक बार फिर से जांच कर रिपोर्ट एसओजी को सौंपेगी. \Bसंयुक्त कनिष्ठ अभियंता सीधी भर्ती 2022-\B राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 1092 जूनियर इंजीनियर पदों के लिए भर्ती निकाली थी.जिसमें सार्वजनिक निर्माण विभाग,जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग और स्वायत्त शासन विभाग में जूनियर इंजीनियर लगे.जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता प्रदीप गुप्ता,अशोक यादव,पवन अग्रवाल,पीके जांगिड़ की अध्यक्षता में बनाई गई कमेटियां जांच कर रही है,जल्द ही एसओजी को रिपोर्ट सौंपी जाएगी.कमेटियां शैक्षणिक दस्तावेज,आवेदन पत्र,फोटो,हस्ताक्षर की गहनता से जांच कर रही है.जलदाय विभाग में करीब 550 जूनियर इंजीनियर्स की जांच की जा रही है. \Bपीटीसी-आशीष चौहान,जी मीडिया,जयपुर\B नोट- इस खबर की फीड ओएफसी से \BJPR_JEN_R \Bस्लग से भेजी गई है.एसओजी और एसआई भर्ती से संबंधित गिरफ्तारियों के फाइल शाट्स का भी प्रयोग करे।
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Sept 15, 2025 07:04:22
Bihar:समस्तीपुर में निजी अस्पताल की करतूत, प्रसव पीड़ा में भर्ती महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया, दोनों की मौत के बाद भी पैसों के लालच में मां को एक हफ्ते तक बनाया बंधक । विधायक के हस्तक्षेप के बाद किया मुक्त कर हुआ फरार । एंकर :समस्तीपुर शहर के मोहनपुर रोड स्थित निजी अस्पताल ‘यूनिटी इमरजेंसी हॉस्पिटल’ में आर्थिक लालच के चलते एक महिला मरीज को लगभग एक सप्ताह तक बंधक बनाकर रखने का मामला सामने आया. यह घटना स्वास्थ्य व्यवस्था और मरीजों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है. जानकारी के अनुसार, समस्तीपुर प्रखंड के कर्पूरी ग्राम पंचायत के डढ़िया बेलार, वार्ड संख्या 15 के निवासी राजेन्द्र पासवान की पुत्री सुमन देवी को 2 सितंबर को प्रसव पीड़ा के दौरान अस्पताल में भर्ती कराया गया. तीन दिन बाद उसने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया. बेहतर इलाज के लिए बच्चों को दूसरे अस्पताल में रेफर किया गया, लेकिन दोनों का दुर्भाग्यवश निधन हो गया. इस दुखद घटना के बावजूद अस्पताल प्रबंधक ने सुमन देवी का इलाज जारी रखते हुए आर्थिक शोषण शुरू कर दिया. परिजनों ने अपनी भैंस बेचकर और चंदा इकट्ठा करके लगभग 90 हजार रुपये भुगतान किए, लेकिन फिर भी मरीज को अस्पताल से नहीं छोड़ा गया. अस्पताल प्रबंधक लगातार पैसों के लिए दबाव बनाता रहा. लाचार होकर परिजनों ने यह मामला आरजेडी विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन के सामने रखा. विधायक ने पुलिस टीम के साथ अस्पताल पहुंचकर मरीज को मुक्त कराया और उसे सदर अस्पताल में सुरक्षित इलाज के लिए भर्ती कराया. विधायक ने घटना पर गहरी नाराजगी जताते हुए कहा कि जिले में दर्जनों निजी अस्पताल बिना पंजीकरण के चल रहे हैं. सुविधाओं की कमी, चिकित्सकों की अनुपस्थिति और लापरवाही के कारण मरीजों की जान खतरे में है. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग की और कहा कि ऐसे गैर-पंजीकृत अस्पतालों को बंद किया जाना चाहिए. बाइट : अख्तरूल इस्लाम शाहीन, राजद विधायक बाइट : परिजन
0
comment0
Report
VKVIJAY KUMAR
Sept 15, 2025 07:03:18
Sirsa, Haryana:एंकर रीड पिछले दिनों सिरसा जिला में घग्गर नदी के चलते खराब हुई फसलों के मुआवजे सहित कई मांगों को लेकर भारतीय किसान एकता (बीकेई) ने लखविंदर सिंह औलख प्रदेशाध्यक्ष भारतीय किसान एकता (बीकेई) के नेतृत्व में सिरसा पहुंचे कोयला राज्य मंत्री भारत सरकार को बाढ़ से हुए नुकसान की भरपाई, घग्गर नदी व हिसार घग्गर ड्रेन की खुदाई, तटबंधों की मजबूती सहित किसानों की समस्याओं को लेकर एक मांग पत्र सौंपा। औलख ने बताया कि बाढ़, भारी बरसात व जलभराव से किसानों की खराब हुई खरीफ की फसलें (नरमा, कपास, गवार, मूंगफली, मूंग आदि) नष्ट हो गई है, जिनका 50000 रुपए प्रति एकड़ व खेत मजदूरों को 10000 रुपए प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाए। मुआवजे में 5 एकड़ वाली शर्त हटाकर किसानों को उनकी पूरी फसल का मुआवजा दिया जाए। बागवानी व सब्जियों वाले किसानों के नुकसान की भरपाई करवाई जाए। बाढ़ व नदिया नालों के टूटने से किसानों व मजदूरों की खेतों में बनी ढाणियां, ट्यूबवैल, सोलर पैनल, पशुओं के नोहरे भी क्षतिग्रस्त हुए हैं, उनका भी मुआवजा दिया जाए। घग्गर नदी की सफाई व तटबंधों को मजबूत करने, नहरों नदियों नालों व ड्रेनों की साफ -सफाई के लिए हरियाणा सरकार कागजों में हर साल करोड़ों रुपए खर्च करती है, लेकिन धरातल पर काम नहीं होता है। पंचकूला से लेकर राजस्थान तक घग्गर नदी की खुदाई करवाई जाए, तटबंधों को मजबूत करके दोनों साइड पक्की सडक़ें बनाई जाए, ताकि हर साल आने वाली बाद से बचा जा सके। ओटू झील की खुदाई करवाई जाए, जिससे सिंचाई के लिए पानी स्टोर करके जरूरत अनुसार नहरों में छोड़ जा सके। हिसार घग्गर सेमनाला से बरसात के मौसम में हिसार, फतेहाबाद और सिरसा जिले में हजारों एकड़ फसलें डूब जाती है, इससे चौपटा क्षेत्र में सेम की समस्या भी बढ़ती जा रही हैं। सेम प्रभावित क्षेत्र का भी स्थाई समाधान किया जाए। हिसार घग्गर ड्रेन की खुदाई करवाई जाए और जहां-जहां भी ड्रेन का बेड जमीन के लेवल से ऊपर है, वहां पर पक्की आरसीसी बनाई जाए। हिसार घग्गर ड्रेन में बहादुरगढ़ से लेकर फतेहाबाद तक की फैक्ट्रियों का केमिकल युक्त एसिड वाला पानी डाला जा रहा है। सिंचाई से फसलें खराब हो रही हैं और किसानों, मजदूरों को चर्म रोग व भयंकर बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए फैक्ट्री पर पाबंदी लगाई जाए, ताकि वह ड्रेन में दूषित पानी ना डालें। घग्गर ड्रेन से रेतीले इलाकों में शाखाएं भी निकाली जाएं, जिससे जरूरतमंद किसानों को सिंचाई के लिए पानी भी मिलेगा और इसके होने वाले नुकसान से भी बचा जा सकेगा। हरियाणा व सिरसा जिले की सभी नदियों, नहरों, ड्रेनों, रंगोई नालों की खुदाई व सफाई करवाई जाए। खराब व जर्जर हो चुकी नहरें, नदियों, खालों का नवीनीकरण किया जाए। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में सुधार किया जाए, जल भराव में धान की फसल को भी शामिल किया जाए, जिससे कि खराब हुई धान की फसल का किसानों को पूरा बीमा क्लेम मिल सके। औलख ने मंत्री से कहा कि हरियाणा में भी आपकी पार्टी की सरकार है, हम आपसे अपील करते हैं यहां पर भी राहत पैकेज का ऐलान किया जाए और आर्थिक तंगी से जूझ रहे किसानों, मजदूरों की खराब हुई फसलों, क्षतिग्रस्त हुए मकानों, ट्यूबवैलों, सोलर पैनलों के नुकसान की भरपाई करवाई जाए। बाइट लखविंद्र सिंह ओलख, प्रदेश अध्यक्ष, भारतीय किसान एकता।
0
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Sept 15, 2025 07:02:52
Sri Ganganagar, Rajasthan:एंकर अनूपगढ़ क्षेत्र में घग्घरनदी में पानी की आवक कम होने पर क्षेत्र के किसानों और प्रशासन को कुछ राहत मिली है। अनूपगढ़ विधानसभा की विधायक शिमला नायक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के प्रयासों से अब घग्घर नदी बेड में 3 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। पूर्व में घग्घर नदी बेड में 6000 क्यूसेक पानी आने के कारण गाँव 34 एपीडी, 35 एपीडी, एक बीएसएम और 2 बीएसएम में किसानों की सैंकड़ो बीघों में खड़ी नरमे और धान की फसल डूब चुकी है। घग्घर नदी में पानी की आवक कम होने पर प्रभावित गांवों के किसानों और प्रशासन ने राहत की सांस ली है। किसानों ने बताया कि पानी की आवक तो कम हो गई है मगर अभी भी किसान लगातार बन्धों पर निगरानी कर रहे हैं और बन्धों को मजबूत कर रहे हैं ताकि कोई भी बंधा टूट न जाए। एसडीएम सुरेश राव ने बताया कि प्रशासन घग्घर नदी से प्रभावित क्षेत्र लगातार निरीक्षण कर रहा है। उन्होंने बताया कि ADM अशोक सांगवा, तहसीलदार दिव्या चावला अपनी अपनी टीम के साथ प्रभावित क्षेत्र दौरा कर रहे है और वास्तविक स्तिथि का जायजा ले रहे है। किसान कश्मीर सिंह, बलराज सिंह, नवीन बिश्नोई, मोनू स्वामी सहित अन्य किसानों ने आज विधायक शिमला नायक से फोन पर वार्ता कर क्षेत्र में खराब हुई फ़सलो की जानकारी दी। किसानो ने बताया कि विधायक से मांग की गई है कि जिन किसानों का नुकसान हुआ है उन किसानो के हुए नुकसान की सरकार 100 प्रतिशत भरपाई करे।
0
comment0
Report
DKDAVESH KUMAR
Sept 15, 2025 07:01:49
Delhi, Delhi:सचिन पायलट, कांग्रेस नेता TT दिल्ली विश्विद्यालय चुनाव कोई भी चुनाव छोटा नहीं होता महत्वपूर्ण चुनाव है, दिल्ली विश्वविद्यालय के चुनाव बहुत इंपॉर्टेंट रहते हैं, एनएससीआई का जो पैनल है छात्रों से अपील है कि उनको वोट डाले। अच्छे बहुमत के साथ हमारे कैंडिडेट जीते कर जाएंगे। देश की और प्रदेश की सरकार के काम देख लिए हैं बेरोजगारी है युवाओं में आक्रोश है, हमारे उम्मीदवार पॉजिटिव एजेंडे के साथ लड़ रहे हैं। NSUI प्रेसिडेंट वरुण चौधरी ने आरोप लगाए कि दिल्ली यूनिवर्सिटी चुनाव में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता इंटरफेयर कर रही हैं दिल्ली विश्विद्यालय चुनाव में सरकार को इंटरफेयर नहीं करना चाहिए, निष्पक्ष चुनाव होने चाहिए। जब देश का मुख्य चुनाव आयोग ही भ्रष्ट है दिल्ली के चुनाव में आप समझ सकते क्या हाल हो रहा होगा, पुलिस प्रशासन का दबाव नहीं आना चाहिए ट्रांसपेरेंट चुनाव हो। नतीजे के दिन हमारे पक्ष में नतीजा आएंगे। भारत पाक मैच मैच के लिए क्या मजबूरी थी। पाकिस्तान से आए आतंकी निर्दोष लोगों की जान लेते हैं, यह मैच खेलना पड़ा। दुनिया में संदेश गया कि सब कुछ ठीक है। मैच नहीं खेलते तो क्या पहाड़ टूट जाता। मैच नहीं खेलना चाहिए था। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (दूसू) के चुनावों के लिए प्रचार का दौर तेज हो गया है, मतदान 18 सितंबर को होगा और अगले ही दिन 19 सितंबर को वोटों की गिनती की जाएगी। लगभग 2.75 लाख छात्र इस चुनाव में हिस्सा लेंगे और मतदान करेंगे। डूसू चुनाव में एनएसयूआई और एबीवीपी के बीच जमकर आरोप-प्रत्यारोप हो रहे हैं. एनएसयूआई ने प्रशासन और दिल्ली सरकार पर पक्षपात का आरोप लगाया, जबकि एबीवीपी ने एनएसयूआई को आचार संहिता उल्लंघन का दोषी बताया। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में कांग्रेस के सीनियर लीडर सचिन पायलट चुनाव प्रचार में उतर गए है। दिल्ली यूनिवर्सिटी कैंपस में सचिन पायलट ने तीन प्रमुख स्थानों पर छात्रों के बीच जाकर प्रचार किया है। मिरांडा हाउस, लॉ सेंटर और हिंदू कॉलेज में वे छात्रों के बीच पहुंचे, और एनएसयूआई पैनल के चारों उम्मीदवारों के लिए वोट मांगें। NSUI ने अध्यक्ष पद के लिए जोश्लिन नंदिता चौधरी, उपाध्यक्ष पद के लिए राहुल झांसला, सचिव पद के लिए कबीर तो सह सचिव के लिए लव कुश भड़ाना को प्रत्याशी बनाया है। वही ABVP ने अध्यक्ष पद के लिए आर्यन मान, उपाध्यक्ष पद के लिए गोविंद तंवर, सचिव पद के लिए कुणाल चौधरी और सह सचिव पद के लिए दीपिका झा को उम्मीदवार बनाया है।
0
comment0
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
Sept 15, 2025 07:01:25
Uttarkashi, Uttarakhand:स्लग-चारधाम यात्रा रूट पर पहाड़ी गीतों एवं भजनों पर झूमते यात्री रिपोर्ट-हेमकांत नौटियाल उत्तरकाशी एंकर-उत्तरकाशी गंगोत्री और यमुनोत्री यात्रा रूट पार्किंग स्थलों पर भजन एवं पारंपरिक पहाड़ी गीतों पर यात्री नृत्य कर रहे हैऔर बंद यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग खुलने का इंतजार कर रहे है।भक्ति और लोकसंगीत से सराबोर इन सुरों ने श्रद्धालुओं को नचाने पर मजबूर कर दिया जिला प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा एवं धार्मिक माहौल को समृद्ध बनाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि यात्रियों को देवभूमि की संस्कृति से परिचित कराना प्रशासन की प्राथमिकता है।सांस्कृतिक पहल यात्रियों को देवभूमि की समृद्ध संस्कृति और भक्ति रस से जोड़ने का प्रयास है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top