Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
CU Kashmir के ICC ने महिला कर्मचारियों-छात्राओं के यौन उत्पीड़न रोकथाम व्याख्यान आयोजित किया
WMWaqar Manzoor
Nov 04, 2025 06:54:05
Internal Complaints Committee (ICC), Central University of Kashmir (CUKashmir) Monday organised an expert lecture on “Prevention, Prohibition and Redressal of Sexual Harassment of Women Employees and Students in Higher Education Institutions” by noted academician and legal awareness expert, Prof. Viney Kapoor Mehra, who is also former Vice Chancellor of Dr. B.R. Ambedkar National Law University, Sonipat. Speaking on the occasion, Prof. Sandhya Tiwari, Chairperson ICC reflected upon the objectives of the lecture and highlighted various sensitisation programmes Committee had been organising at the university. She viewed that ICC has to play a vital role in prevention, prohibition, and redressal of sexual harassment at higher education institutions. She thanked the Vice-Chancellor, Prof. A Ravinder Nath and functionaries in the administration for their unwavering support and guidance, which played a pivotal role in making the programme a resounding success. In her address, Prof. Viney Kapoor Mehra, provided an in-depth understanding of the Vishaka Guidelines (1997) and the Sexual Harassment of Women at Workplace (Prevention, Prohibition and Redressal) Act, 2013. She elaborated on the legal and ethical responsibilities of higher education institutions in ensuring a safe and inclusive environment for women employees and students. Prof. Mehra highlighted the three key aspects of the Act—prevention, prohibition, and redressal—and explained the crucial role of the Internal Complaints Committee (ICC) in addressing grievances. She emphasized the need for awareness programmes, gender sensitization workshops, and a strong institutional framework to promote respect and equality on campuses. The lecture was followed by an interactive session in which participants raised questions regarding procedures, policy implementation, and the role of faculty and students in fostering a harassment-free academic environment.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HSHITESH SHARMA
Nov 04, 2025 12:00:43
Durg, Chhattisgarh:एंकर-दुर्ग से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है जहां महिलाओं के बीच आपसी विवाद हुआ और विवाद में एक महिला की मौत हो गई दरअसल रानीतराई थाना क्षेत्र के ग्राम बोरिद में राधा बाई और हेमा भारती के बीच बबुल दातुन का कांटा गली में फेंकने को लेकर कहा सुनी हो गई दोनों के बीच विवाद होने लगा विवाद इतना बढ़ गया की नौबत हाथा पाई भतक आ गई इसी बीच अचानक राधाबाई नीचे गिर पड़ी और बेहोश हो गई ग्रामीणों की मदद से उसे पाटन के अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया सूचना मिलते ही रानी तरई पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है तो वही शव का पंचनामा कर मरचुरी में रखवाया गया जिसमें पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में मारपीट में अंदरूनी चोट आने से मृत्यु होना पाया गया जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी हेमा भारती को गिरफ्तार कर लिया वही उसे जेल भेजे जाने की तैयारी की जा रही है.
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Nov 04, 2025 12:00:26
Morena, Madhya Pradesh:ग्वालियर में राजमाता विजयाराजे एयरपोर्ट पर CISF ने नीदरलैंड से एक शादी समारोह में शामिल होने आए विदेशी नागरिक को ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (GPS) डिवाइस के साथ गिरफ्तार किया है। हवाई जहाज में चढ़ने से पहले सुरक्षा जांच के दौरान उसके बैग से यह प्रतिबंधित डिवाइस बरामद हुई है। विदेशी नागरिक GPS रखने का कोई संतोषजनक कारण नहीं बता सका। जिसके बाद एयरपोर्ट सुरक्षाकर्मियों ने उसे महाराजपुरा थाना पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने केस दर्ज कर GPS को जप्त कर लंबी पूछताछ कर रही है। वहीं आज उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। एक्सरे मशीन की मदद से पकड़ी गई डिवाइस को लेकर खुफिया एजेंसियां भी अलर्ट हो गईं और तुरंत महाराजपुरा थाने पहुंचकर उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस पूछताछ में उसने बताया है कि विदेशी नागरिक ग्रेवनहेज नीदरलैंड का रहने वाला स्लेगटेनहोर्स्ट रेमको है। रेमको पेशे से नीदरलैंड में बैंककर्मी है। वह ग्वालियर में एक रिटायर्ड DSP पुलिस अधिकारी के बेटे की शादी में शामिल होने आया था जो 7 हिल्स रेसोर्ट में आयोजित की गई थी। सोमवार दोपहर को उसे शाम 4.35 पर एयरपोर्ट से इंडिगो की फ्लाइट से अपने गंतव्य के लिए रवाना होना था। हम आपको बता दे कि गारमिन GPS डिवाइस रखना भारत में प्रतिबंधित है और इसे सरकारी इजाजत के बाद ही इस्तेमाल किया जा सकता है। फिलहाल पुलिस ने आज उसे कोर्ट में पेश करेगी और अदालत के आदेश पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Nov 04, 2025 12:00:06
Morena, Madhya Pradesh:तात्याटोपे यूनिवर्सिटी गुना में एबीवीपी कार्यकर्ताओं का हंगामा... गुना में सोमवार को तात्याटोपे यूनिवर्सिटी परिसर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश कर कार्यकर्ताओं ने कार्यालयों में तोड़फोड़ की। सूत्रों के अनुसार, विवाद किसी प्रशासनिक निर्णय को लेकर हुआ था, जिसके बाद कार्यकर्ता उग्र हो गए। इस दौरान यूनिवर्सिटी के कुलगुरू (वाइस चांसलर) से भी अभद्रता की गई। मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने किसी तरह खुद को बचाया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है ।
0
comment0
Report
MJManoj Jain
Nov 04, 2025 11:59:53
Shajapur, Madhya Pradesh:शाजापुर जिले में वन्यजीवों को पकड़ने का 21 दिवसीय अभियान मंगलवार, 4 नवंबर को संपन्न हो गया। वन विभाग ने दक्षिण अफ्रीका की विशेष टीम के सहयोग से 15 अक्टूबर को यह अभियान शुरू किया था। इस दौरान कुल 913 वन्यजीवों, जिनमें 846 काले हिरण और 67 नीलगाय शामिल हैं, को सुरक्षित पकड़ा गया। इन सभी को प्रदेश के विभिन्न अभ्यारणों में छोड़ा गया है。 पकड़े गए वन्यजीवों को कूनो नेशनल पार्क (श्योपुर), गांधी सागर अभ्यारण (मंदसौर) और नौरादेही अभ्यारण (सागर) में स्थानांतरित किया गया। यह अभियान किसानों की फसलों को हिरण और नीलगायों से होने वाले नुकसान को कम करने के उद्देश्य से चलाया गया था। वन्यजीवों को पकड़ने के लिए हेलीकॉप्टर की मदद से 'बोमा पद्धति' का उपयोग किया गया, जिसे एक आधुनिक और सुरक्षित तकनीक माना जाता है。 अभियान के दौरान वन विभाग और दक्षिण अफ्रीकी विशेषज्ञों ने मिलकर कई चरणों में वन्यजीवों को पकड़ा। 20 अक्टूबर को कालापीपल तहसील के इमलीखेड़ी क्षेत्र से 45 हिरण पकड़े गए। इसके बाद 22 अक्टूबर को इसी क्षेत्र से 34 और 23 अक्टूबर को अरन्याकलां से 69 हिरण पकड़े गए, जिन्हें गांधी सागर अभ्यारण भेजा गया。 24 अक्टूबर को अरन्याकलां से 147 हिरणों को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा गया। 29 अक्टूबर को उमरसिंगी (पोलायकलां) से 153 हिरणों को पकड़कर नौरादेही अभ्यारण, सागर स्थानांतरित किया गया। 30 अक्टूबर को 53 हिरणों को कूनो नेशनल पार्क, श्योपुर भेजा गया。 31 अक्टूबर को लाहौरी क्षेत्र से 59 नीलगाय पकड़ी गईं, जिसके बाद 1 नवंबर को 8 और नीलगाय पकड़ी गई। 2 नवंबर को चेतनपुरा (अकोदिया) से 163 हिरणों को गांधी सागर अभ्यारण, मंदसौर भेजा गया। 3 नवंबर को चेतनपुरा (अकोदिया) से 40 हिरण पकड़े गए। अभियान के अंतिम दिन, 4 नवंबर को डूंगलाय (शुजालपुर) क्षेत्र से 142 हिरणों को सुरक्षित रूप से कूनो नेशनल पार्क, श्योपुर स्थानांतरित किया गया।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Nov 04, 2025 11:59:37
Sikar, Rajasthan:सीकर सदर थाना इलाके में चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। झीगर बड़ी गांव के शास्त्री नगर निवासी श्रवण कुमार के घर में चोरों ने उस समय धावा बोल दिया, जब परिवार शादी समारोह में गया हुआ था। श्रवण कुमार ने बताया कि उनके बड़े भाई के बेटे की शादी का कार्यक्रम था। इसी कारण पूरा परिवार शाम करीब 7 बजे बड़े भाई के घर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया था। जब रात करीब 10:30 बजे वे वापस लौटे, तो देखा कि घर के ताले टूटे हुए हैं। घर के अंदर प्रवेश करने पर अलमारी के ताले भी टूटे मिले। जांच करने पर पता चला कि अलमारी में रखे करीब 80 हजार रुपए नकद और करीब 3 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात गायब हैं। परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के इलाके में पड़ताल शुरू की। बताया जा रहा है कि मकान के बाहर मिट्टी पर कुछ अज्ञात व्यक्तियों के फुटप्रिंट भी मिले हैं। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है और अब सीसीटीवी फुटेज के साथ-साथ स्थानीय संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। फिलहाल पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है।
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Nov 04, 2025 11:59:21
Jaipur, Rajasthan:बगैर ट्रैक पर ट्रायल, राजस्थान में बंट रहे हैवी ड्राइविंग लाइसेंस! - जयपुर ने कल देखा मौत का मंजर, लेकिन क्या आप जानते हैं, लाइसेंस ऐसे ही मिल जाता है - हैवी ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ट्रायल लेने का राजस्थान में एक भी ट्रायल ट्रैक नहीं जयपुर। हरमाड़ा में हुए सड़क हादसे ने चालकों के लिए लाइसेंस की योग्यता को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। बस, ट्रक, ट्रेलर या डम्पर जैसे भारी वाहनों को चलाने के लिए चालकों के पास हैवी व्हीकल चलाने का ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है। लेकिन आश्चर्यजनक बात है कि राजस्थान में एक भी आरटीओ या डीटीओ कार्यालय में भारी वाहनों के लाइसेंस बनाए जाने से पहले ट्रायल के लिए ड्राइविंग ट्रैक नहीं है। भारी वाहन के ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदक के पास हल्के मोटर यान यानी कि लाइट मोटर व्हीकल का लाइसेंस 1 साल पुराना होना जरूरी है। इसके साथ ही आवेदक को भारी वाहन बनवाने से पूर्व लर्निंग लाइसेंस बनवाना होता है। लर्निंग लाइसेंस के बाद भारी वाहन लाइसेंस के दौरान मोटर ड्राइविंग स्कूल का 1 माह का प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी लगाया जाता है। लेकिन यह सब अनिवार्यताएं केवल कागजी कार्यवाही साबित हो रही हैं। ऐसे में जिन हाथों में ट्रक या बस जैसे भारी वाहनों की कमान होती है, उनके लिए लाइसेंस लेना केवल एक फॉर्मेलिटी साबित हो रहा है। भारी वाहन के लाइसेंस देने में खामियां क्या-क्या ? - मोटर ड्राइविंग स्कूलों का एक माह का प्रमाण पत्र महज कागजी खानापूर्ति - ऐसे प्रमाण पत्र अक्सर पैसे देकर आवेदकों को आसानी से मिल जाते - राजस्थान में RTO-DTO कार्यालयों में ऑटोमेटेड ड्राइविंग ट्रायल ट्रैक बने हुए - लेकिन ये ट्रैक केवल एलएमवी लाइसेंस के लिए ही बने हुए - भारी वाहन लाइसेंस की ट्रायल का ट्रैक किसी भी RTO-DTO में उपलब्ध नहीं - इस कारण केवल परिवहन निरीक्षक मैन्युअली ट्रायल लेकर बना देते हैं लाइसेंस राजस्थान उड़ीसा मॉडल लागू क्यों नहीं करता ? - परिवहन विभाग को हैवी लाइसेंस में उड़ीसा मॉडल करना चाहिए लागू - उड़ीसा में आवेदकों को 1 माह तक लेनी होती है भारी वाहन चलाने की ट्रेनिंग - इस ट्रेनिंग पर वहां राज्य सरकार प्रति आवेदक 26 हजार रुपए खर्च करती - एक माह की आवासीय ट्रेनिंग और ट्रायल के बाद ही मिलता है लाइसेंस - लाइसेंस रिन्यू करते समय भी 3 दिन की रिफ्रेशर ट्रेनिंग देने का है प्रावधान - वहीं गंभीर मोटर वाहन अपराधों में शामिल लाइसेंसधारकों की होती है ऑफेंडर ट्रेनिंग - इस ट्रेनिंग के बाद ही आवेदक का ड्राइविंग लाइसेंस जारी रहता जागरुकता का काम, उसमें भी पीछे! बड़ी बात यह है परिवहन विभाग का मुख्य कार्य सड़क दुर्घटनाओं के प्रति आमजन को जागरूक करना भी है। लेकिन इस तरह की जागरुकता गतिविधियां बहुत कम आयोजित की जाती हैं। साल में केवल एक बार जनवरी या फरवरी माह में सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान ही ऐसी गतिविधियां की जाती हैं। परिवहन विभाग को जो फंड समर्पित सड़क सुरक्षा कोष में मिलता है, वह फंड लैप्स भी नहीं होता। लेकिन इसके बावजूद इस फंड को खर्च नहीं किया जाता। विभाग के पास इस कोष में करीब 500 करोड़ रुपए की राशि जमा है। 9 साल, 800 करोड़ जमा, खर्च महज 293 करोड़! - परिवहन विभाग समर्पित सड़क सुरक्षा कोष का नहीं कर रहा सदुपयोग - वर्ष 2016 में स्थापना के बाद से कोष में अब तक 793 करोड़ राशि - इसमें से अब तक करीब 293 करोड़ राशि ही खर्च की गई - विभाग के पास अभी भी 500 करोड़ की राशि समर्पित कोष में उपलब्ध - टोहास कोष में भी करीब 200 करोड़ की राशि है उपलब्ध - लेकिन विभाग प्रति RTO ऑफिस मात्र 5 लाख देता है खर्च के लिए - प्रति DTO कार्यालय मात्र 2 लाख की राशि उपलब्ध कराई जाती है - ऐसे में अधीन कार्यालय नहीं करा पाते सड़क सुरक्षा गतिविधियां
0
comment0
Report
KNKuldeep Nageshwar Pawar
Nov 04, 2025 11:58:46
Noida, Uttar Pradesh:इंदौर में तीन तलाक और दहेज़ प्रताड़ना का मामला, पुलिस ने मामला दर्ज किया तुकोगंज थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने पति और सास-ससुर के खिलाफ तीन तलाक और दहेज़ प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है। पीड़िता का आरोप है कि पति और ससुराल के अन्य सदस्य उसे पैसों और दहेज़ के लिए लगातार प्रताड़ित करते थे। पीड़िता ने बताया कि पति ने उसे तीन बार तलाक कहकर घर से बाहर निकाल दिया। इसके अलावा, उसके मुताबिक, पति और सास-ससुर ने समय-समय पर उसे मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान किया। तुकोगंज थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी पति और सास-ससुर के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, मामले की जांच जारी है और आगे की कार्रवाई शिकायत और जांच के अनुसार तय की जाएगी। राजेश दंडोतिया, पुलिस प्रवक्ता, एडि. डीसीपी
0
comment0
Report
STSumit Tharan
Nov 04, 2025 11:58:21
Jhajjar, Haryana:एशियाई युवा खेलों की ताई क्वांडो प्रतियोगिता में बहादुरगढ़ के हार्दिक अहलावत ने देश का नाम रोशन किया है. प्रतियोगिता के मिक्सड इवेंट में कांस्य पदक हासिल किया. विजेता खिलाड़ी का बहादुरगढ़ के बाल विकास स्कूल में स्वागत किया गया. 23 से 26 अक्टूबर तक बहरीन के मनामा शहर में आयोजित की गई एशियाई युवा खेलों की ताइक्वांडो प्रतियोगिता. हार्दिक अहलावत ने नेशनल लेवल पर कई पदक जीते हैं. विश्व यूथ गेम्स के लिए तैयारी शुरू. हार्दिक ने अपने कोच और माता-पिता को श्रेय दिया. बाल विकास स्कूल के निदेशक ने विजेता खिलाड़ी हार्दिक अहलावत का फूलों की मालाओं और कैश रिवार्ड से स्वागत किया और भविष्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया. वही कोच ने बताया कि हार्दिक एक बेहतरीन खिलाड़ी है. उसका अगला लक्ष्य ओलम्पिक गेम्स और वर्ल्ड गेम्स में पदक हासिल कर देश का नाम रौशन करना है.
0
comment0
Report
RKRaj Kumar Bhati
Nov 04, 2025 11:58:08
Delhi, Delhi:दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई — नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़! दिल्ली और यूपी में फैला था फर्जी करेंसी नेटवर्क — तीन सरगना गिरफ्तार, ₹3.24 लाख के नकली नोट बरामद! दिल्ली, 04 नवंबर 2025 — राजधानी दिल्ली में अपराध शाखा ने एक अंतरराज्यीय नकली भारतीय मुद्रा सिंडिकेट (FICN रैकेट) का पर्दाफाश कर सनसनी फैला दी है। दिल्ली-उत्तर प्रदेश के बीच फैले इस नेटवर्क के तीन मास्टरमाइंड — राकेश अरोड़ा, रवि अरोड़ा और विवेक मौर्य को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने इनके पास से ₹3,24,000 मूल्य की नकली करेंसी, नोट छापने की मशीनें, प्रिंटर, रसायन, और अधूरी करेंसी शीट्स बरामद की हैं। क्राइम ब्रांच को एएसआई दीपक कुमार के जरिए इस गिरोह की गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद इंस्पेक्टर विनय कुमार की अगुवाई में और डीसीपी विक्रम सिंह (IPS) के निर्देशन में टीम ने दिल्ली से लेकर बरेली और शाहजहाँपुर तक लगातार दबिशें दीं। आखिरकार, एक सुनियोजित ऑपरेशन में नकली नोटों के बड़े सिंडिकेट को धर दबोचा गया। पहली गिरफ्तारी दिल्ली के विजय नगर इलाके से हुई, जहां 50 वर्षीय राकेश अरोड़ा को ₹500 के नोटों में ₹1 लाख की नकली करेंसी के साथ पकड़ा गया। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि ये नोट उसे शाहजहाँपुर निवासी विवेक मौर्य से मिले थे। इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम यूपी रवाना हुई और रवि अरोड़ा को शाहजहाँपुर में छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया गया। उसके घर से और नकली नोट, मोबाइल फोन व दस्तावेज़ मिले। तीसरा आरोपी, और असली मास्टरमाइंड विवेक मौर्य, शाहजहाँपुर के सदर बाजार इलाके में पकड़ा गया। पुलिस जब उसके किराये के घर पहुँची तो वह कंप्यूटर और प्रिंटर से नकली नोट छापते हुए रंगे हाथों मिला। मौके से दोनों तरफ छपी 122 अधूरी करेंसी शीट, प्रिंटर, रासायनिक पाउडर, स्पेशल ग्रीन टेप और फर्जी दस्तावेज़ बरामद हुए। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि तीनों आरोपी काफी समय से दिल्ली और यूपी में नकली करेंसी का नेटवर्क चला रहे थे। विवेक नोट छापता था, जबकि रवि और राकेश दिल्ली सहित अन्य इलाकों में इसे बाजार में फैलाते थे। इन तीनों पर पहले भी हत्या के प्रयास, धोखाधड़ी, और नकली मुद्रा से जुड़े कई मामले दर्ज हैं।
0
comment0
Report
MGMohd Gufran
Nov 04, 2025 11:57:38
Prayagraj, Uttar Pradesh:प्रयागराज में ससुर ने दामाद की नृशंस हत्या की, शराब के नशे के बाद हुए विवाद में ससुर ने दामाद की हत्या की, पुलिस ने आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा। प्रयागराज के कौंधियारा इलाके में ससुर ने दामाद की नृशंस हत्या कर दी। शराब के नशे के बाद हुए विवाद में ससुर ने दामाद की हत्या की। हत्या के बाद मृतक के परिजनों ने आरोपी ससुर की गिरफ्तारी होने तक शव के अंतिम संस्कार न करने पर अड़ गए। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी ससुर जमुना प्रसाद बिन्द (55) को गिरफ्तार किया, जिसके बाद मृतक का अंतिम संस्कार किया गया। आरोपी ससुर पर अपने दामाद रवि कुमार बिन्द की हत्या का आरोप है। घटना की एफआईआर 1 नवंबर 2025 को कौंधियारा थाने में दर्ज की गई थी। शिकायतकर्ता सूर्यबली बिन्द के मुताबिक उनके भाई रवि कुमार बिन्द (28 वर्ष) की हत्या आरोपी ससुर जमुना प्रसाद ने की है। मृतक की बॉडी का पोस्टमार्टम हाउस से शव जब घर पर पहुंचा तो परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार नहीं करने पर अड़ गए। परिजनों की मांग थी कि जब तक हत्यारा गिरफ्तार नहीं किया जाता है, तब तक शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। जिसके बाद सक्रिय हुई पुलिस ने आरोपी ससुर को गिरफ्तार किया, तब जाकर परिजनों ने मृतक के शव का अंतिम संस्कार किया।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top