Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
CM Nayab Singh Saini ने 75वीं वर्षगांठ पर शिक्षा के नए मानक घोषित किए
HBHemang Barua
Sept 14, 2025 06:49:57
Noida, Uttar Pradesh
Chief Minister Nayab Singh Saini at the 75" Foundation Year of Saini Education Society. (14.09.25)
4
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ATAnuj Tomar
Sept 14, 2025 08:52:41
Noida, Uttar Pradesh:मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का सैनी एजुकेशन सोसाइटी के कार्यक्रम में संबोधन सैनी एजुकेशन सोसाइटी रोहतक अपना 75 वां स्थापना दिवस मना रही है यह गौरव का दिन - मुख्यमंत्री इस सोसाइटी ने समाज में शिक्षा का प्रकाश फैलाने का किया काम महात्मा ज्योतिबा फूले शिक्षा सदन का लोकार्पण और सैनी पब्लिक स्कूल के नये भवन का शिलान्यास करने का मिला सौभाग्य महात्मा ज्योतिबा फुले ने समाज में फैले अन्याय और भेदभाव को न केवल पहचाना बल्कि उसके विरुद्ध आजीवन किया संघर्ष शिक्षा ही व्यक्ति के जीवन का उत्थान कर सकती है सैनी एजुकेशन सोसाइटी ने 10 मई 1941 को एक चौपाल से सैनी प्राइमरी स्कूल के रूप में अपनी यात्रा शुरू की 75 सालों की यात्रा केवल समय की गिनती नहीं बल्कि त्याग, परिश्रम और समर्पण की अमर गाथा - मुख्यमंत्री शिक्षा वह दीपक है जो अज्ञानता के अंधकार को मिटाकर ज्ञानता की ओर लेकर जाता है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में बनाई गई नई शिक्षा नीति हमारी सरकार ने शिक्षा को केवल एक विभाग नहीं बल्कि व्यवस्था परिवर्तन का एक औजार माना प्रदेश में डिजिटल शिक्षा को दिया गया प्रोत्साहन आने वाले समय में हरियाणा को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बनाने में हमारी सरकार प्रतिबद्ध - मुख्यमंत्री पीएम श्री स्कूल योजना के तहत हरियाणा में खोले गए 250 पीएम श्री विद्यालय पिछड़ा वर्ग के छात्रों को 8 हज़ार रुपए की छात्रवृत्ति देने का काम भी सरकार कर रही है यह संस्था आने वाले समय में शिक्षा के क्षेत्र में और ऊंचाइयों को छूएगी सैनी एजुकेशन सोसाइटी के मांग पत्र में लिखी गई मांगों को फ़िज़िबिलिटी चेक करवा के करवाया जाएगा पूरा मुख्यमंत्री ने अपने निजी कोष से 51 लाख रुपए देने की घोषणा की
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Sept 14, 2025 08:52:32
Jalgaon, Maharashtra: Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AV FEED ON  2C SLUG- 14 09JALG_JAMNER_CHEATING_CASE Assigned by - Date- 14 -09-25 File _VDO 4Photo Byte - जळगाव,जामनेर जळगाव जिल्ह्यातील जामनेर मतदार संघात मंत्री गिरीश महाजन यांच्या मतदारसंघातल्या शासकीय अधिकारी यांचा प्रताप जळगावच्या जामनेरात सहायक महसूल अधिकाऱ्याचा प्रताप शासनाचा २१ लाखांचा महसूल बुडवला जळगावच्या जामनेर येथील तहसील कार्यालयात बनावट दस्तऐवज तयार करून शासनाचा २१ लाख रुपयांचा महसूल बुडवल्याचा प्रकार उघडकीस आला आहे याप्रकरणी तहसील कार्यालयातील सहायक महसूल अधिकारी हर्षल विश्वनाथ पाटील याच्याविरुद्ध जामनेर पोलिसांत गुन्हा दाखल झाला आहे संशयित अधिकाऱ्याने तहसीलदारांनी निकाली काढलेल्या आदेशाच्या पत्रावरील स्वाक्षरीचा वापर करून बनावट आदेश तयार केला.. या आधारे जमीन वर्ग २ असून ती वर्ग १ करण्यासाठी आदेशाचा वापर करण्यात आला. या फेरफारमध्ये शासनाचा २१ लाख ६३ हजार रुपयांचा महसूल बुडविला असल्याचे फिर्यादीत नमूद केले आहे. याबाबत जामनेरचे तहसीलदार नानासाहेब आगळे यांनी फिर्याद दिली असून त्यावरून गुन्हा दाखल झाला आहे..
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Sept 14, 2025 08:52:27
Ajmer, Rajasthan:अजमेर विधानसभा अजमेर सिटी अभिजीत दवे 9829102621 एंकर - प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी पर दिए गए विवादित बयान को लेकर रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश देखने को मिला। कार्यकर्ताओं ने गांधी भवन चौराहे पर डोटासरा का पुतला फूंक कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस और डोटासरा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। भाजपा नेताओं ने कहा कि डोटासरा की फितरत ही ऐसी है, वह आए दिन गैर जिम्मेदाराना बयान देकर राजनीतिक माहौल को बिगाड़ने का काम करते हैं। विधानसभा जैसे संवैधानिक संस्थान और उस पर आसीन अध्यक्ष के खिलाफ इस तरह की अशोभनीय टिप्पणी किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है। नेताओं ने कहा कि राजनीतिक मतभेद अपनी जगह हैं लेकिन संविधान और लोकतांत्रिक संस्थाओं की गरिमा से खिलवाड़ करना घोर निंदनीय है। विधानसभा में अतिरिक्त कैमरे लगाने को लेकर दिए गए डोटासरा के बयान ने माहौल को और गरमा दिया है। भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह बयान न केवल विधानसभा अध्यक्ष का अपमान है बल्कि पूरे लोकतांत्रिक ढांचे पर चोट है। विरोध प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि कांग्रेस नेता इसी तरह असंवेदनशील बयानबाजी करते रहे तो भाजपा कार्यकर्ता सड़कों पर और उग्र आंदोलन करेंगे। भाजपा नेताओं ने कहा कि डोटासरा को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए, अन्यथा विरोध की लपटें और तेज होंगी। बाइट - भारती श्रीवास्तव, अध्यक्ष, महिला मोर्चा बाइट - राजेश शर्मा, उपाध्यक्ष, भाजपा
0
comment0
Report
JKJitendra Kanwar
Sept 14, 2025 08:51:55
Chhattisgarh:ब्रेकिंग जांजगीर-चांपा,,, कीटनाशक दवाई व्यापारी से 10 लाख रुपये लूटने वाले शातिर लुटेरे गिरफ्तार,,, गणेश विसर्जन की रात 06 सितंबर को चाकू की नोक पर हुई थी लूट,,, पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय के निर्देशन में 4 टीम किए गठित,,, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के नेतृत्व में साइबर टीम और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,,, सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी जांच और गहन पूछताछ से खुला लूट का राज,,, मास्टर माइंड पूर्व नौकर विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक निकला, साथ में मुकेश सूर्यवंशी और नितेश पंडित उर्फ विक्की भी शामिल,,, आरोपियों के कब्जे से 10 लाख 44 हजार नगद, मोटरसाइकिल, चाकू और स्कूटी बरामद,,, बोड़सरा शराब दुकान चोरी में भी शामिल निकले आरोपी, 64 हजार बरामद,,, आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया,,, एसपी विजय पांडे ने प्रेस वार्ता कर खुलासा की दी जानकारी,,
0
comment0
Report
PTPreeti Tanwar
Sept 14, 2025 08:51:42
Jaipur, Rajasthan:जयपुर दो दिवसीय ''जयपुर ध्रुवपद फेस्टिवल'' में गूंजे सुरीले स्वर जेकेके में सुबह की राग-रागिनियों के बाद शाम की रागों का चला जादू उस्ताद डागर की प्रस्तुति ने श्रोताओं को बनाया मुरीद संवाद प्रवाह में संगीत के विद्वानों ने रखे विचार सामवेद की ध्रुवपद गायिकी के सुरीले स्वरों से जवाहर कला केंद्र का रंगायन सभागार गूंज उठा। मौका रहा, कला, साहित्य, संस्कृति विभाग राजस्थान सरकार और जवाहर कला केंद्र की ओर से आयोजित दो दिवसीय ''जयपुर ध्रुवपद फेस्टिवल'' के आगाज का। स्वागत जयपुर फाउंडेशन और विश्व ध्रुवपद गुरुकुल निर्देशित और क्यूरेट फेस्टिवल में कलाकारों ने प्राचीन ध्रुवपद गायिकी के श्रोताओं से भाव-विभोर कर दिया। मॉर्निंग रागा कार्यक्रम में डागर घराने के शिष्य व युवा ध्रुवपद गायक रहमान हरफन मौला का ध्रुवपद गायन हुआ। उन्होंने अपनी ध्रुवपद गायिकी में सुबह की राग-रागिनियों को अपनी प्रस्तुतियों का माध्यम बनाया। बाईट -इकबाल खान, वरिष्ठ संस्कृतिकर्मी (टोपी में) बाईट– पद्मश्री उस्ताद फैय्याज वासिफुद्दीन खान डागर (ब्ल्यू कुर्ता)
0
comment0
Report
OTOP TIWARI
Sept 14, 2025 08:51:21
Surajpur, Chhattisgarh:एंकर -- आज के समय में मोबाइल हर किसी की जरूरत है,, लेकिन जब मोबाइल जरूरत से ज्यादा लत में बदल जाती है तो वह जानलेवा बन जाती है, कुछ ऐसा ही मामला देखने को मिला सूरजपुर में,, जहां 15 वर्षीय दसवीं की छात्रा को उसके माता-पिता ने मोबाइल चलाने से रोका तो उसने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया,, हालांकि समय रहते उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरो के इलाज के बाद अब उसकी स्थिति खतरे के बाहर बताई जा रही है,, दरअसल यह पूरा मामला सूरजपुर के डुमरिया गांव का है जहां दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली 15 वर्षीय छात्रा को उसके माता-पिता ने ज्यादा मोबाइल चलने से मना किया तो वह घर में रखे कीटनाशक को पीकर आत्महत्या करने का प्रयास की, लेकिन जैसे ही उसके परिजनों को इसकी भनक लगी तो वह उसे जिला अस्पताल सूरजपुर लेकर पहुंचे, जहां तत्काल डॉक्टर ने छात्रा का इलाज शुरू कर दिया फिलहाल नाबालिक छात्रा खतरे के बाहर बताई जा रही है, लेकिन इस पूरी घटना बेहद चिंताजनक है,यह घटना समाज के लिए एक गंभीर चेतावनी भी है कि बच्चों में मोबाइल की आदत कैसे मानसिक तनाव और आत्मघाती कदमों तक पहुँचा सकती है,, बाइट -- मंजू,पीड़ित छात्रा की मां बाइट -- हर्षवर्धन शर्मा, डॉक्टर जिला अस्पताल
0
comment0
Report
DIDamodar Inaniya
Sept 14, 2025 08:51:07
Nagaur, Rajasthan:ASSEMBLY -JAYAL LOCATION - JAYAL DISTRICT - NAGAUR INFORMER - RAMESH JAJARA REPORTER - DAMODAR INANIYA जायल तहसील के मातासुख गांव के किसानों को वर्षो बाद मिला जमीन का मुआवजा । मातासुख आरएसएमएमएल कार्यालय में 32 किसानों को बांटे चैक। वर्षो पहले आंदोलन करने वाले किसानों की हुई जीत। किसानों को 62 हजार रुपये प्रति बीघा के हिसाब से चैक बांटे गए। चैक पाकर खिलखिलाए किसानों के चेहरे, मातासुख के किसानों में खुशी। एंकर जायल तहसील के मातासुख कसनाऊ लिग्नाइट परियोजना से जुड़ी वर्षों पुरानी मांग आखिरकार पूरी हो गई। मातासुख स्तिथ आरएसएमएमएल कार्यालय में 32 किसानों को मुआवजे के चैक वितरित किए गए। इस दौरान राजस्व विभाग और आरएसएमएमएल के अधिकारी मौजूद रहे। गौरतलब है कि 1997 में जायल तहसील के तीन गांव मातासुख, कसनाऊ और ईग्यार की करीब साढ़े सात हजार बीघा जमीन अव्याप्त की गई थी। उस समय किसानों को महज साढ़े सात हजार रुपये प्रति बीघा का मुआवजा दिया गया। कम मुआवजे को लेकर किसानों ने लंबे समय तक संघर्ष किया और 2022 में तीन महीने का आंदोलन भी किया। आंदोलन के बाद आरएसएमएमएल ने कोर्ट के फैसले के आधार पर किसानों को उचित मुआवजा देने पर सहमति जताई। ओर इन किसानों को 62 हजार रुपये प्रति बीघा के हिसाब से चैक बांटे गए। पहले चरण में 183 किसानों में से 32 किसानों को भुगतान किया गया, शेष किसानों के दस्तावेज़ प्रक्रिया में हैं।
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Sept 14, 2025 08:49:03
Karauli, Rajasthan:नदी के ऊफान में बह गया पुल, जान जोखिम में डालकर टूटे पुल और नदी को पार कर स्कूल जाते हैं बच्चे, गोरेहार नदी में आए ऊफान से टूटे पुल की कोई नहीं ले रहा सुध, लोकेशन- सपोटरा इन्फॉर्मर-विनोद कुमार जांगिड़ मोबाइल - 9694649680 ट्विटर - @jangidvinod121 जिला करौली आशीष चतुर्वेदी एंकर इंट्रो - सपोटरा उपखंड क्षेत्र में बहने वाली गोरेहार नदी पर बना पुल पिछले दिनों भारी बारिश से नदी के ऊफान में बह गया जिसके कारण कई गांवों का संपर्क कट गया। लेकिन गांव के बच्चे आज भी शिक्षा के लिए जान जोखिम में डालकर टूटे पुल और नदी को पार कर स्कूल जाते हुए नजर आते हैं। टूटे पुल से होकर नदी पार करने वाले इन बच्चों और ग्रामीणों की कोई सुध नहीं ले रहा है। प्रशासनिक अधिकारी भी इस और कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं जिससे हादसा होने की आशंका बनी है और ग्रामीणों में रोष भी व्याप्त है। ग्रामीणों के अनुसार 2016 में 48 लाख रुपए की लागत से बनाया गया पुल पिछले साल बारिश में ही क्षतिग्रस्त हो गया था लेकिन ग्रामीणों के द्वारा अपने स्तर पर क्षतिग्रस्त पुल को दुरुस्त करवाया गया लेकिन इस बार सपोटरा उपखंड क्षेत्र में हुई भारी बारिश के कारण गोरेहार नदी में तेज ऊफान आने पर पुल टूटकर बह गया। पुल के क्षतिग्रस्त होने की सूचना पर क्षेत्रीय विधायक हंसराज मीणा भी पुल का जायजा लेने पहुंचे थे लेकिन जिम्मेदार विभागीय अधिकारी अभी तक टूटे पुल की स्थिति को देखने नहीं पहुंचे हैं। प्रदेश सरकार भारी बारिश से होने वाले नुकसान की समीक्षा बैठक कर रहे हैं और अधिकारियों को फील्ड में जाकर नुकसान का जायजा लेने और लोगों को राहत पहुंचाने के निर्देश दे रहे हैं इसके बावजूद अधिकारी ग्रामीणों की और स्कूली बालकों की कोई सुध नहीं ले रहे हैं। नदी के ऊफान में पुल बहने से क्षेत्र के कई गांवों का संपर्क कट गया है ।वहीं गांव के बच्चे रोजाना शिक्षा पाने के लिए जान जोखिम में डालकर टूटे पुल और नदी को पार करते हैं । ग्रामीण कहते हैं कि 48 लाख रुपए की लागत से बनाया पुल पानी में बह गया जिसके कारण ग्रामीणों को बड़ी भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। गांव के बीमार व्यक्तियों को इलाज करवाने के लिए भी रास्ता नहीं है। स्कूल के बालक बालिकाएं जान जोखिम में डालकर टूटे पुल और नदी को पार करते हैं जिसके कारण किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता है । ग्रामीणों ने शीघ्र पुल निर्माण करवाने की मांग की है। बाइट - हेमसिंह मीना , क्षेत्रवासी (सफेद चौखाने की शर्ट पहने हुए), बाइट - लखन लाल मीणा, क्षेत्रवासी (आसमानी शर्ट पहने हुए)
4
comment0
Report
HKHitesh Kumar
Sept 14, 2025 08:48:39
Khagaria, Bihar:REPORT -HITESH KUMAR LOCATION -KHAGARIA ANCHOR खगड़िया के परबता थाना क्षेत्र के करना गांव में सोए हुए अवस्था में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। युवक का नाम सुनील कुमार है और वह पेशे से ड्राइवर है। ग्रामीणो की माने तो सुबह जब उसे गर के लोग जगाने गए तब मालुम हुआ की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना की सुचना मिलने के बाद ग्रामीणों की भीङ उमङ पङी। पुलिस को घटना की सूचना देने के बाद पुलिस पुरे मामले की जांच मे जुटी है। हलाॅकी गोली चलने की आवाज किसी ने नही सुनी और द घर का दरबाजा भी अंदर से बंद पाया गया। ग्रामीणो की माने तो सुनील को तीन गोली मारी गई है। आशंका जताई जा रही है की घर से खिङकी से गोली मारी गई है। BYte मनोज कुमार, ग्रामीण
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top