Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
182148
नकली भर्ती घोटाले में तीन आरोपियों पर आरोपपत्र, शिकायतकर्ता भी आरोपी
FWFAROOQ WANI
Dec 19, 2025 05:16:00
Chaka,
Three Men Accused of Running Fake Recruitment Racket, Including Complainant Himself* Srinagar, Dec 19, : The Economic Offences Wing Kashmir of Crime Branch Kashmir has filed a chargesheet against three persons for their alleged involvement in a fake Railway recruitment scam, following the completion of investigation in FIR No. 08/2025. The chargesheet has been submitted before the Court of Judicial Magistrate 1st Class Beerwah under Sections 420, 468, 471 and 120-B of the IPC. Those named in the chargesheet include Abdul Hamid Sheikh, son of Ghulam Mohi-ud-Din Sheikh of Chewdara Beerwah; Adil Shah, son of Abdul Rashid Shah of Sonwar Srinagar presently living in Zewan; and Mufti Ghulam Hassan Kumar, son of Muhammad Ashoor Kumar of Hib-Dangerpora Sopore presently living in Rutsuna Beerwah. The case originated after a written complaint from Mufti Ghulam Hassan Kumar, who initially alleged that Abdul Hamid Sheikh and Adil Shah had provided him fake Railway appointment letters purportedly issued by the Railway Recruitment Board New Delhi. The forged documents bore fabricated seals and signatures of the DGM Northern Railway. A detailed probe was initiated during which investigators established that the accused persons had lured victims with promises of government jobs and extracted money using forged appointment orders. The verification process confirmed the documents to be fake. During the investigation, the complainant himself was also found involved in the fraudulent scheme. According to officials, Mufti Ghulam Hassan Kumar had taken money from other victims on the false promise of providing them employment and had issued fake job orders. His role surfaced as active participation in the conspiracy along with the other accused. Based on the evidence collected, the Final Report under Section 173 CrPC has been presented before the Court for further judicial proceedings. Officials said the EOW Kashmir remains committed to tackling economic crimes and protecting locals from fraudulent job scams.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SYSHRIPAL YADAV
Dec 19, 2025 06:30:16
Raigarh, Chhattisgarh:सब्जी बनाने को लेकर हुए मामूली विवाद ने जोबी पुलिस चौकी क्षेत्र में गंभीर हिंसा का रूप ले लिया, जहां एक युवक ने अपने ही दोस्त पर डांगी से जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. मामले की सूचना मिलते ही जोबी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर गैर-जमानतीय धाराओं के तहत न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. प्रार्थी सतीश कुमार राठिया निवासी जोबी ने 15 दिसंबर को पुलिस चौकी जोबी में रिपोर्ट दर्ज कराई. उसने बताया कि उसकी पत्नी मायके गई हुई है, जिस कारण वह अपने दोस्त राम गोपाल यादव के साथ रहकर खाना बनाकर खाता था. 13 दिसंबर 2025 की रात मछली की सब्जी बनाने को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई. विवाद के दौरान आरोपी राम गोपाल यादव ने गाली-गलौज करते हुए पास में रखी डांगी उठाकर सतीश पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल का चिकित्सकीय परीक्षण कराने पर उसके दाहिने पैर में फ्रैक्चर पाया गया. मामले में थाना खरसिया में अपराध पंजीबद्ध किया गया. पुलिस ने आरोपी राम गोपाल यादव निवासी जोबी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त डांगी को विधिवत जप्त किया.आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.
0
comment0
Report
AMANIL MOHANIA
Dec 19, 2025 06:20:32
Nalhar, Haryana:जी दिल्ली एनसीआर हरियाणा चैनल के खास कार्यक्रम “सुनो सरकार” में नूंह के गांधी पार्क की बदहाली का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया। पार्क में सुबह-शाम घूमने आने वाले आम नागरिकों ने कैमरे के सामने अपनी पीड़ा साझा करते हुए सरकार और जिला प्रशासन तक अपनी बात पहुंचाने की कोशिश की。 नूंह का गांधी पार्क आज अपनी दुर्दशा पर मानो आंसू बहा रहा है। कभी शहर की शान माना जाने वाला यह पार्क अब बदहाली का शिकार हो चुका है। पार्क की हालत दिन-ब-दिन बद से बदतर होती जा रही है, लेकिन जिला प्रशासन की ओर से इस पर कोई ठोस ध्यान नहीं दिया जा रहा है。 सुबह-सुबह टहलने आने वाले लोगों का कहना है कि पार्क की देखरेख करने वाला कोई नहीं है। न तो नियमित सफाई होती है और न ही रख-रखाव की कोई व्यवस्था दिखाई देती है। पार्क में चारों ओर गंदगी फैली हुई है, जिससे यहां घूमना भी मुश्किल हो गया है। गंदगी और अव्यवस्था के कारण लोग मजबूरी में पार्क आना छोड़ने लगे हैं。 स्थानीय लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि पार्क में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है, जिससे महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को असुरक्षा महसूस होती है। पार्क में लाइट की व्यवस्था भी बेहद खराब है, जिससे शाम के समय अंधेरा छा जाता है और हालात और भी चिंताजनक हो जाते हैं। कार्यक्रम “सुनो सरकार” के माध्यम से लोगों ने प्रशासन और सरकार से मांग की है कि गांधी पार्क की हालत पर तुरंत संज्ञान लिया जाए। पार्क में साफ-सफाई, सुरक्षा, लाइटिंग और नियमित देखरेख की व्यवस्था की जाए, ताकि यह पार्क एक बार फिर आम जनता के लिए सुरक्षित और उपयोगी बन सके। अब देखना यह है कि जनता की इस आवाज पर सरकार कब और क्या कदम उठाती है。
0
comment0
Report
NSNAVEEN SHARMA
Dec 19, 2025 06:19:40
Bhiwani, Haryana:भिवानी -घागरे वाली छोरी गीत विवाद -कलाकारों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग -स्त्री जाति पूजनीय, किसी भी जाति को न करें टारगेट:एसोशिएशन -कहा:हरियाणा में भी बॉलीवुड की तर्ज पर सेंसर के सर्टिफिकेशन के बाद ही रिलीज करने की अनुमति हो -एसडीएम को सौंपा ज्ञापन - जी मीडिया से बातचीत में कहा कि कार्रवाई नही हुई तो उच्च न्यायालय का लेंगे सहारा भिवानी, हरियाणवी गीत घागरे वाली छोरी को लेकर ब्राह्मण समाज व बार एसोसिएशन(आजाद सेना संस्था) में तीव्र रोष व्याप्त है। आजाद सेना संस्था के संस्थापक अध्यक्ष कुलदीप शर्मा व उसकी टीम सदस्यों ने उपमंडल अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर गीत से जुड़े कलाकारों व निर्माताओं के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की है。 एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से ज्ञापन में बताया कि गीत का निर्माण गायक व लेखक ग्रीक अमन व रियल राका, महिला कलाकार प्रांजल दहिया, निर्देशक नितेश जोली सहित अन्य ने मिलकर किया है। गीत के बोल —हटजा छोरी बामण आली, 52 गज के दामन आली, आंख में सुरमा, कान में बाली, मटका उठाकर सर पर चली है—ब्राह्मण समाज की महिलाओं को आपत्तिजनक व अपमानजनक रूप में प्रस्तुत करते हैं, जिससे पूरे समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इस गीत को जानबूझकर समाज विशेष को नीचा दिखाने और नफरत फैलाने की मंशा से बनाया व सोशल मीडिया व यूट्यूब जैसे प्लेटफॉम्र्स पर प्रसारित किया गया है, जिससे सामाजिक सौहार्द को ठेस पहुंची है। उन्होंने कहा कि किसी भी बहन ,बेटी और स्त्री पर अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए, स्त्री जाति ही पूजनीय है, अतः दोषी कलाकारों, निर्माता-निर्देशक एवं गीत को प्रसारित करने वाले यूट्यूब चैनलों व पब्लिक मैनेजमेंट के खिलाफ मामला दर्ज किये जाने की मांग की है। उन्होंने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि गीत को सभी डिजिटल प्लेटफॉम्र्स से तत्काल हटवाया जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई कर उदाहरण प्रस्तुत किया जाए। साथ ही बॉलीवुड की तर्ज पर एक सेंसर बोर्ड हरियाणा में भी हो,कोई भी कलाकार बोर्ड की अनुमति के बाद ही गाना रिलीज करें।नहीं तो इस तरह के गाने युवाओं को भ्रमित करते हैं。 वहीं एसडीएम महेश कुमार ने बताया कि आज अधिवक्ताओं ने एक हरियाणवी सॉन्ग पर आपत्ति दर्ज करते हुए ,कलाकरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन पत्र दिया था, जिसे उपायुक्त को प्रेषित कर दिया है ताकि कारवाई हो सके।
0
comment0
Report
KSKAMARJEET SINGH
Dec 19, 2025 06:19:11
Bassi Akbarpur, Haryana:ठंड और कोहरा बना गेहूं के लिए संजीवनी, राष्ट्रीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान ने जताई बम्पर पर उत्पादन की उम्मीद करनाल एक तरफ जहां कोहरे से आम जनजीवन अस्त व्यस्त है वहीं गेहूं की फसल के लिए यह वरदान साबित हो रहा है। प्रदेश में मौसम में बदलाव आया है। सुबह के समय गहरी धुंध से जन-जीवन प्रभावित रहा, वहीं दिनभर आसमान में बादल भी छाए रहे जिससे तापमान में गिरावट महसूस की गई। कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार कोहरा और ठंड जितनी अधिक पड़ेगी फसल उत्पादन उतना ही अधिक होगा। करनाल स्थित राष्ट्रीय गेहूं एवं जो अनुसंधान संस्थान के निदेशक डॉ रतन तिवारी ने बताया कि पिछले दो तीन दिनों से अच्छी ठंड पड़ रही है। सुबह के समय कोहरा भी अच्छा पड़ा इससे तापमान में गिरावट हुई है। उन्होंने कहा कि दिन में धूप निकलने से पौधों में प्रकाश संश्लेषण की क्रिया अच्छी होती है। निदेशक ने कहा कि यह ठंड और कोहरा किसानों के लिए फायदेमंद है। जितनी ज्यादा ठंड पड़ेगी, गेहूं की फसलों को उतना ही फायदा होगा। पौधों की ग्रोथ भी अच्छी होगी, ग्रोथ अच्छी होने से उत्पादन भी अच्छा निकलता है। निदेशक ने किसानों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि इस समय किसान फसल का ध्यान रखें और सिंचाई समय पर करें। उन्होंने कहा कि अगर फसल में कहीं दीमक का प्रकोप नजर आता है तो उसके लिए निर्धारित दवाई का इस्तेमाल करें इससे दीमक का प्रभाव नहीं रहेगा। वही किसान कुलविंदर सिंह ने कहा कि धुंध और कोहरे के कारण आम लोगों को परेशानी हो रही है लेकिन किसानों को इससे फायदा है। ठंड बढ़ने से फसल का विकास अच्छा होगा और उत्पादन भी बढ़ेगा।
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Dec 19, 2025 06:18:03
Noida, Uttar Pradesh:लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "उत्तर प्रदेश विधानमंडল का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है। आज से 24 दिसंबर तक शीतकालीन सत्र में माननीय सदस्यों को सदन में अपने मुद्दों को उठाने, प्रदेश की जनता के हित में और उत्तर प्रदेश के विकास से जुड़े विधायी कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए ये सत्र महत्वपूर्ण होगा." "सरकार प्रत्येक मुद्दे पर चर्चा कराने के लिए तैयार है। सरकार विकास से जुड़े हुए मुद्दों पर सकारात्मक रूख रखती है। सत्र सुचारू रूप से संचालित हो, इसके लिए हमें सभी दलों के सहयोग की अपेक्षा है।" कफ सीरप मामले पर सीएम योगी का बयान NDPS एक्ट में यूपी पुलिस, FSPA, और STF कर रही कार्यवाही
0
comment0
Report
NSNAVEEN SHARMA
Dec 19, 2025 06:17:52
Bhiwani, Haryana:मनोज सर्कल सचिव व मोंटी कुमार बिजली कर्मचारियों के साथ वॉक थ्रू सुनो सरकार बिजली कर्मचारी है परेशान ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी को रद्द करने की मांग को लेकर गरजे बिजली कर्मचारी -भिवानी यूनिट लेवल पर किया प्रदर्शन -पॉलिसी में पारदर्शिता न होने का लगाया आरोप -कहा:केंद्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग में लेंगे अहम फैसला -मांगे नहीं मानी तो आर पार की लड़ाई:कर्मचारी -भिवानी व राज्य की बिजली गुल करने का काम करेंगे:बिजली कर्मचारी भिवानी में आज बिजली बिजली कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि ट्रांसफर पॉलिसी को रद्द किया जाए। अगर इसको रद्द नहीं किया गया तो हम आर पार की लड़ाई तो लड़ेंगे ही, साथ में हरियाणा प्रदेश की बिजली की बत्ती भी गुल होगी। सरकार सिर्फ कर्मचारियों को परेशान करने का काम कर रही है। भिवानी के बिजली बोर्ड में आज बिलली कर्मचारियों द्वारा आज एक बड़ा प्रदर्शन किया गया। उन्होंने ट्रांसफर पॉलिसी का विरोध किया। सरकार बेवजह बिजली कर्मचारियों को परेशान कर रही है इसके अलावा कुछ भी नहीं है। पहले ही बिजली विभाग में खाली पद पड़े हैं । अगर और ट्रांसफर हो जाएंगे तो बिजली की आपूर्ति गांव या शहर में पूरी नहीं हो पाएगी। क्योंकि एक कर्मचारी काफी लंबा एरिया देख रहा है। नए कर्मचारी जब बदली होकर आएंगे तो वह इसको संभाल नहीं पाएंगे और बिजली की दिक्कत आम जनता को होगी। बिजली कर्मचारियों का साफ करना है कि ट्रांसफर पॉलिसी गलत है। अपने चेहरे का ट्रांसफर सरकार नहीं कर रही है। हम बार-बार की लड़ाई तो लड़ेंगे ही और साथ में हरियाणा में बिजली की बत्ती गुल होने की जिम्मेदार सरकार होगी। उनका कहना था कि एक कर्मचारी क्षमता से अधिक क्षेत्र देख रहा है यदि ट्रांसफर हुआ नया कर्मचारी इतना क्षेत्र सम्भाल नहीं पाएगा।उन्होंने कहा कि पहले ही बिजली विभाग के पद खाली पड़े हैं।साथ ही उन्होंने इस पॉलिसी में पारदर्शिता न होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानी तो आने वाले समय में केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक में फैसला लेंगे और पूरे राज्य व भिवानी की बत्ती गुल करने का काम करेंगे
0
comment0
Report
MSMrinal Sinha
Dec 19, 2025 06:17:08
Koderma, Hazaribagh, Jharkhand:हीरोडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत यदुराडीह गाँव निवासी गणेश प्रसाद वर्मा ने गुरुवार को हीरोडीह थाना में आवेदन देकर अपने बैंक खाते में हुई गंभीर अनियमितता की शिकायत की है. पीड़ित के अनुसार उनका खाता बैंक ऑफ इंडिया, हीरोडीह शाखा में संचालित है, जिसका खाता संख्या 488818210005720 है. इस बाबत गणेश प्रसाद वर्मा ने बताया कि उनके खाते में अचानक –9,99,99,97,401 रुपये (नौ अरब निन्यानवे करोड़ सत्तानवे हजार चार सौ एक रुपये दर्शाया गया, जबकि खाते में पूर्व से जमा करीब 10 हजार रुपये भी गायब हो गए हैं. इस अप्रत्याशित और गंभीर तकनीकी गड़बड़ी से खाताधारक मानसिक रूप से परेशान है. भुक्तभोगी को जब केवाइसी करने की नौबत आई तो इस रकम का पता चल पाया. फिलहाल बैंक के द्वारा खाता को बंद कर दिया गया है. पीड़ित का कहना है कि इस संबंध में बैंक कर्मियों से संपर्क करने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला, जिसके बाद उन्होंने थाना में लिखित शिकायत दी है. उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी व्यक्तियों या संबंधित सिस्टम त्रुटि पर उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है.
0
comment0
Report
JSJitendra Soni
Dec 19, 2025 06:16:53
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top