Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
एशिया कप: भारत-पाक सुपर फोर में वाराणसी की पूजा से उम्मीदें ऊँची
SKSantosh Kumar
Sept 21, 2025 03:17:14
Noida, Uttar Pradesh
ANI MORN R13...ANI VNS ASIA CUP HAWAN VP एशिया कप के सुपर चार के मुकाबले का पहला मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाना है इसको लेकर वाराणसी में लोगों में पूजा अर्चना कर भारत की जीत की कामना की
5
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KKKARAN KHURANA
Sept 21, 2025 05:02:14
0
comment0
Report
ASAJEET SINGH
Sept 21, 2025 05:02:03
Jaunpur, Uttar Pradesh:जौनपुर नगर पालिका की बैठक में बवाल, अध्यक्ष पर मनमानी और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप REPORT-AJEET SINGH PLACE-JAUNPUR ANCHOR-जौनपुर।नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक हंगामेदार रही। बैठक के दौरान कई सभासदों ने नगर पालिका अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी पर मनमाने ढंग से काम कराने, बिना टेंडर के करोड़ों रुपये के भुगतान और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। सभासदों का कहना है कि पालिका ने पिछले छह महीने में करीब तीन करोड़ रुपये डीजल पर खर्च दिखा दिए, जबकि सफाई के लिए जेसीबी और कूड़ा गाड़ी तक के लिए फंड की कमी बताई जाती है। उन्होंने आरोप लगाया कि बड़े-बड़े टेंडर गुपचुप तरीके से घर पर बॉक्स रखवाकर कराए जाते हैं, जबकि छोटे कार्यों के लिए बजट तक नहीं होता। सभासद गप्पू मौर्य ने खुलासा किया कि शेखपुर मोहल्ले में इंटरलॉकिंग और पाइपलाइन का काम कागजों में दिखाकर लगभग एक करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया गया, जबकि मौके पर कोई काम नहीं हुआ। इसी तरह कई टेंडर ऐसे अखबारों में प्रकाशित कराए गए जिन्हें कोई पढ़ता तक नहीं। रेनू पाठक, दीपक जायसवाल, जगदीश मौर्या और मुकेश सिंह ने भी मिलकर आरोप लगाया कि अध्यक्ष अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर करोड़ों के काम करवा रही हैं और बोर्ड की स्वीकृति तक नहीं लेतीं। इसके अलावा मछलीशहर पड़ाव हादसे, जिसमें तीन लोगों की मौत हुई थी, को भी सभासदों ने पालिका की लापरवाही का नतीजा बताया। आरोप है कि घटना के एक सप्ताह बाद भी नगर पालिका अध्यक्ष पीड़ित परिवारों से मिलने तक नहीं गईं। बैठक में हुई नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन से माहौल इतना गरमाया कि कई बार कार्यवाही रोकनी पड़ी। बाईट गपु मौर्य सभासद बाईट दीपक जायसवाल सभासद
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Sept 21, 2025 05:01:47
Dungarpur, Rajasthan:जिला डूंगरपुर विधानसभा डूंगरपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन डूंगरपुर हेडलाइन - दामाद ने अपने साथियों के साथ मिलकर ससुर पर किया जानलेवा हमला, घायल ससुर जिला अस्पताल में भर्ती एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के चौरासी थाना क्षेत्र के वैंजा गांव में आपसी विवाद के चलते एक दामाद ने अपने साथियों के साथ मिलकर ससुर पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में ससुर गंभीर घायल हो गया। वही हमलावर दामाद मौके से फरार हो गया। घायल ससुर को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बॉडी - मामले के अनुसार नरणिया गांव निवासी रमेशचंद्र ढोली अपनी पत्नी इलायची ढोली के साथ अपने ससुराल वैंजा गांव में साली की मृत्यु पर पहुंचे थे। इधर रमेश का दामाद सुरपुर निवासी गजेंद्र ढोली अपने 5 साथियों के साथ मौके पर पहुंचा। इस दौरान दामाद गजेंद्र ढोली ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपने ससुर रमेशचंद्र पर लोहे के पाइप से हमला कर दिया। इस दौरान बीच-बचाव करने आई रमेश की पत्नी इलाइची ढोली के साथ भी मारपीट की गई। हमले के बाद आरोपी दामाद और उसके साथी माैके से भाग खड़े हुए। हमले में ससुर रमेश गंभीर घायल हो गया। जिसको परिजनों ने डूंगरपुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है। इधर सूचना पर पुलिस भी जिला अस्पताल पहुंची और घटना की जानकारी ली। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बाइट - इलायची घायल की पत्नी अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
comment0
Report
LSLaxmi Sharma
Sept 21, 2025 05:01:34
Dausa, Rajasthan:.जिला दौसा खबर के साथ वीडियो अटैच है इशरदा पाइप लाइन बिछाते समय हादसा विद्युत लाइन की चपेट में आया मजदूर मजदूर की मौके पर ही हुई मौत क्रेन से पाइप को उठाया जा रहा था ऊपर उस दौरान बेलेंस के लिए मजदूर ने पकड़ रखा था पाइप जैसे ही क्रेन चालक ने पाइप को लिया ऊंचा तो ऊपर होकर गुजर रही विद्युत लाइन के टच हो गई क्रेन मौके से लोगो ने पुलिस को भी दी हादसे की सूचना दौसा जिले के सदर थाना क्षेत्र में एनएच 21 पर इशरदा पेयजल प्रोजेक्ट की पाइप लाइन बिछाते समय करंट लगने से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची घटनास्थल का मौका मुआयना किया गया तो वहीं मृतक मजदूर का शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया जाएगा मौके पर मौजूद लोगों ने बताया क्रेन से पाइप को बिछाने के लिए ऊपर उठाए जा रहा था और मजदूर ने पाइप का बैलेंस बना रहे इसके लिए साइड से पकड़ रखा था उस दौरान जैसे ही क्रेन चालक ने क्रेन को ऊपर लिया तो ऊपर से गुजर रही 11000 केवी की विद्युत लाइन के क्रेन टच हो गई जिसके चलते करंट आ गया और मजदूर की मौत हो गई मृतक मजदूर अन्य राज्य का बताया जा रहा है । LAXMI AVATAR SHARMA 9414821803
0
comment0
Report
LSLaxmi Sharma
Sept 21, 2025 05:01:25
Dausa, Rajasthan:.जिला दौसा खबर के साथ वीडियो अटैच है इशरदा पाइप लाइन बिछाते समय हादसा विद्युत लाइन की चपेट में आया मजदूर मजदूर की मौके पर ही हुई मौत क्रेन से पाइप को उठाया जा रहा था ऊपर उस दौरान बेलेंस के लिए मजदूर ने पकड़ रखा था पाइप जैसे ही क्रेन चालक ने पाइप को लिया ऊंचा तो ऊपर होकर गुजर रही विद्युत लाइन के टच हो गई क्रेन मौके से लोगो ने पुलिस को भी दी हादसे की सूचना दौसा जिले के सदर थाना क्षेत्र में एनएच 21 पर इशरदा पेयजल प्रोजेक्ट की पाइप लाइन बिछाते समय करंट लगने से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची घटनास्थल का मौका मुआयना किया गया तो वहीं मृतक मजदूर का शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया जाएगा मौके पर मौजूद लोगों ने बताया क्रेन से पाइप को बिछाने के लिए ऊपर उठाए जा रहा था और मजदूर ने पाइप का बैलेंस बना रहे इसके लिए साइड से पकड़ रखा था उस दौरान जैसे ही क्रेन चालक ने क्रेन को ऊपर लिया तो ऊपर से गुजर रही 11000 केवी की विद्युत लाइन के क्रेन टच हो गई जिसके चलते करंट आ गया और मजदूर की मौत हो गई मृतक मजदूर अन्य राज्य का बताया जा रहा है । LAXMI AVATAR SHARMA 9414821803
0
comment0
Report
AKAlok Kumar
Sept 21, 2025 05:00:16
Sithmara, Uttar Pradesh:*कानपुर देहात ब्रेकिंग* शिक्षा के मंदिर बारबालाओं के ठुमके, वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने की कार्यवाही पूरे मामले में पुलिस ने दर्ज की FIR, कुछ लोगों को हिरासत में भी किया रात भर शिक्षा के मंदिर में परोसी गई अश्लीलता जिस विद्यालय में दिन में पढ़ने जाते हैं बच्चे उसी विद्यालय में रात में अभिवावकों ने किया बारबालाओं के साथ डांस शिक्षा के मंदिर में दिन के उजाले में बच्चो का भविष्य तो रात में ललगा अश्लीलता का तड़का स्कूल में बुलाई गई आधा दर्जन बारबालाएं रात भर चला रंगारंग कार्यक्रम प्रधान पति समेत गांव के लोगों ने शिक्षा के मंदिर में बारबालाओं के साथ ठुमके कार्यक्रम के वीडीओ सोशल मीडिया पर हुए वायरल पुलिस ने दर्ज की FIR, कुछ लोगों हिरासत में भी लिया डीएम कपिल सिंह बोले रिपोर्ट मांगी गई है सभी के खिलाफ़ कड़ी कार्यवाही की जाएगी मूसानगर थाना क्षेत्र के क्योटरा बांगर गांव का मामला
0
comment0
Report
APAvaj PANCHAL
Sept 21, 2025 04:48:02
Jaipur, Rajasthan:note - ...TVU 141 एवज पांचाल जयपुर फिट इंडिया, खेलो इंडिया के तहत ''नमो युवा रन'' को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दिखाई हरी झंडी। शहीद स्मारक से शुरू हुई नमो युवा रन, रामबाग होकर हाईकोर्ट सर्किल से वापसी शहीद स्मारक पर होगी समाप्त। 4 किलोमीटर की दौड़ में 4 से 5 हजार युवाओं ने लिया जोश से भाग। नमो युवा रन कार्यरकम में सांसद मंजू शर्मा, विधायक गोपाल शर्मा, विधायक एवं महामंत्री जितेंद्र गोठवाल, जयपुर जिलाध्यक्ष अमित गोयल, पंडित सुरेश मिश्रा सहित युवा मोर्चा अंकित चैची कार्यक्रम में मौजूद। एंकर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा अमर जवान ज्योति पर आयोजित नमो युवा रन, नशा मुक्त भारत के लिए मैराथन मुख्यमंत्री भजन शर्मा ने युवाओं से नशा छोड़ स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का किया आह्वान ’युवाओं के कल्याण के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध’ ’युवा एक कदम बढ़ाएं, राजस्थान सौ कदम चलेगा’ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने युवाओं से नशा छोड़ स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि युवा एक कदम आगे बढ़ाएंगे, तो राजस्थान सौ कदम तेजी से चलेगा। शर्मा आज सुबह अमर जवान ज्योति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन दिवस के उपलक्ष्य पर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित ’ नमो युवा रन-नशा मुक्त भारत के लिए’ मैराथन में एकत्रित युवा प्रतिभाओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने हरी झंडी दिखाकर मैराथन को रवाना किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हो कर काम कर रही है। अब तक लगभग 75 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी सेवा में नियुक्तियां दी जा चुकी हैं। आगामी दिनों में एक साथ 25 हजार युवाओं को नियुक्तियां और दी जाएगी। उन्होंने कहा कि राइजिंग राजस्थान समिट में हस्ताक्षरित एमओयू के माध्यम से लगने वाले उद्योग निजी क्षेत्र में युवाओं के लिए रोजगार के नए द्वार खोलेंगे। शर्मा के कहा कि युवाओं को मन लगाकर मेहनत करनी हे, 21वीं सदी भारत की ही होगी। शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर राज्य सरकार सेवा पखवाड़ा मना रही हे। इसके अंतर्गत आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर और शहरी सेवा शिविर के माध्यम से अंतिम पायदान के व्यक्ति को राहत दी जा रही हे। इस अवसर पर जयपुर सांसद मंजू शर्मा, विधायक जितेंद्र गोठवाल और गोपाल शर्मा , जयपुर ग्रेटर उप महापौर पुनीत कर्णावत,बीजेपी उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, भारतीय जनता युवा मोर्चा अध्यक्ष अंकित चैची,जयपुर शहर अध्यक्ष अमित गोयल, प्रदेश मंत्री अशोक सैनी और भूपेंद्र सैनी, आरसीए एडहॉक समिति के संयोजक डीडी कुमावत सहित भारतीय जनता पार्टी और युवा मोर्चा के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधिगण और बड़ी संख्या में युवा प्रतिभागी उपस्थित थे। बाइट -भजन लाल शर्मा, मुख्यमंत्री बाइट -जितेंद्र गोठवाल, विधायक बाइट -गोपाल शर्मा, विधायक बाइट -अंकित चैची, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष
5
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Sept 21, 2025 04:47:56
Ajmer, Rajasthan:अजमेर विधानसभा केकड़ी स्थानीय रिपोर्टर- बालमुकुंद 8114402606 जिला रेपोर्टर- अभिजीत दवे 9829102621 एंकर- बरसात किसानों के लिए बैरन बनती जा रही है जिसके चलते खेतों में कट कर पड़ी फसले बरसात की भेट चढ़ गई । मौसम साफ होने के बाद लगा था कि अब बरसात नहीं आएगी लेकिन दो दिन से बरसात का दौर जारी है जिसके चलते थोड़ी बहुत फसले बची थी वह भी पूरी तरह बरसात के कारण खत्म हो गई 2 दिन से केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में बरसात का दौर जारी है जिसके चलते सबसे ज्यादा नुकसान किसानों को हुआ अभी किसान खेतों में फसल कटाई का काम कर रहे हैं । मूंग उड़द तिलहन सहित अन्य फसले कटकर खेतों में पड़ी थी इसी द्वारा इंद्रदेव के प्रकोप के चलते बारिश से फसलों में पानी भर गया जिसके चलते किसान खून के आंसू रोने को मजबूर है क्योंकि किसानों ने बड़े अरमानों से सेठ साहूकारों से रुपए ब्याज पर लेकर फसल बोई थी लेकिन फसल पूरी तरह चौपट हो चुकी है बाइट- नौरत रेगर, किसान
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Sept 21, 2025 04:47:46
Jalore, Rajasthan:जिला रिपोर्टर --हीराराल विधानसभा --सांचौर इनफॉर्मर--भजनलाल गोदारा मो.9549526263 लोकेशन-सांचौर एंकर__चितलवाना ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डूंगरी स्कूल में कार्यरत एलडीसी दलाराम देवासी अपने मूल वेतन से पांच गुना तनख्वाह उठाता रहा। पिछले 14 माह से चल रहा यह खेल तब उजागर हुआ, जब जीपीएफ कार्यालय की नजर उसकी जीपीएफ कटौती पर पड़ी। क्योंकि उसकी जो कटौती होनी चाहिए उससे 3 स्लैब आगे की हो रही थी। है, लेकिन जुलाई 2024 से उसने खुद का मूल वेतन 1 लाख 6 हजार 700 रुपए कर लिया था। इसके लिए उसने स्कूल में आहरण और वितरण अधिकार (डीडीओ पॉवर) रखने वाले प्रिंसिपल के मोबाइल से ओटीपी लिया और खुद का वेतन बढ़ा लिया था। इसी वजह से 14 माह में 19 लाख रुपए उठा लिए। उसने स्कूल प्रिंसिपल को अपने इस कारनामे की भनक तक नहीं लगनी दी। एलडीसी उदाराम के पास स्कूल से संबंधित सभी ऑनलाइन पोर्टल (IFMS 3.0, पे-मैनेजर, SNA) के आईडी व पासवर्ड थे। इन पोर्टल पर होने वाले विभिन्न काम के लिए प्रिंसिपल के पास ओटीपी जाता है। चूंकि डीडीओ पॉवर भी प्रिंसिपल के पास ही हैं, तो वेतन बनाने के लिए ओटीपी भी उन्हीं के पास जाता है। स्कूल प्रिंसिपल का कहना है कि मैं कक्षा में रहता, तब वह ओटीपी ले लेता और बिल बनाकर अप्रूव कर देता। मैं तो कई महीनों से वेतन विवरण मांगता रहा, लेकिन उसने नहीं दिया। इसी कारण यह गड़बड़ी समय पर पकड़ में नहीं आ सकी। एलडीसी उदाराम देवासी का यह कारनामा 7 सितंबर को जीपीएफकार्यालय ने पकड़ा। बता दें कि कर्मचारियों के वेतन में से जीपीएफ व एसआईपी की कटौती को लेकर विभिन्न स्लैब बने हुए हैं। उदाराम के मूल वेतन के आधार पर 1200 रुपए एसआईपी कटौती होना चाहिए। लेकिन मार्च 2025 से 7 हजार रुपए बतौर एसआईपी कटते रहे।अक्सर यह कटौती आरएएस-आईएएस या कॉलेज प्रोफेसर स्तर अधिकारियों की होती है।जीपीएफ ने प्रिंसिपल को जानकारी दी तब मामले का खुलासा हुआ। सांचौर से भजनलाल गोदारा की रिपोर्ट विजुअल डिटेल- (1)-फोटो एलडीसी उदाराम (2)-वीडियो में एलडीसी उदाराम
0
comment0
Report
SKSwadesh Kapil
Sept 21, 2025 04:47:26
Alwar, Rajasthan:एंकर ,विजुअल अलवर जिले के रामगढ़ उपखंड क्षेत्र के मुबारिकपुर कस्बे में बस स्टैंड पर स्थित करीब 43 साल पुराना भगवान श्री राम का मंदिर तोड़ दिया गया. इसको तोड़ने वाले प्रॉपर्टी डीलर हैं. जिन्होंने इस मंदिर की जमीन को खरीदा. शनिवार की रात को वाहनों में भरकर आए करीब 50-60 लोगों ने इस मंदिर को अपनी जमीन बता कर तोड़ दिया .इसकी सूचना पुलिस को दी गई .पुलिस मौके पर बहुत लेट पहुंची. बाहर से आए बदमाशों द्वारा स्थानीय लोगों के साथ मारपीट की गई. गांव में तनाव की स्थिति है. अभी सुबह 10:00 बजे सर्व समाज की मीटिंग होगी. जिसमें आंदोलन का निर्णय लिया जाएगा.मुबारिकपुर में बस स्टैंड पर स्थित सीताराम जी मंदिर की दीवार तोड़कर दबंगों ने कब्जे का प्रयास किया. बदमाश अपने साथ 2 जेसीबी मशीन, दो ट्रैक्टर, मिस्त्री साथ लेकर आए. मंदिर के दोनों तरफ की दीवारे एक तरफ करीब 25 फीट अब दूसरी तरफ करीब 45 फीट दीवार जेसीबी की सहायता से तोड़ दी. आवाज सुनकर मौके पर 5-7 ग्रामीण ने विरोध किया तो उन्हें बंदूक दिखाकर धमकाया. शोर शराबा सुनकर करीबन 200 ग्रामीण मौके पर पहुंचे. तो लोग जेसीबी एवं ट्रैक्टर लेकर फरार हो गए. मुबारिकपुर के सर्वसमाज और सिख समुदाय के लोगों ने इकट्ठा होकर रातो रात एक तरफ की दीवार दोबारा बना दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही रही है.सूचना देने के बाद समय पर नहीं आई और ना ही उन्होंने बदमाशों को पकड़ने के लिए कोई नाकेबंदी की गई. इधर इस जमीन की रजिस्ट्री को लेकर भी पटवारी और तहसीलदार पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. कि उन्होंने जानबूझकर फर्जी रजिस्ट्री की. जानकारी के अनुसार मुबारिकपुर कस्बे के बस स्टैंड पर प्रतिष्ठित व्यक्ति एवं सरपंच रहे सीताराम जी ने 1980 में यह जमीन खरीदी थी. और उन्होंने यह जमीन अपनी बहन गुलाबो देवी के नाम कर दी. और 1982 में इस जमीन पर भगवान श्री राम का मंदिर बनाया गया .जो कस्बे का आस्था का केंद्र है. 1980 में जिस दिशा के साथ रजिस्ट्री की गई थी. खसरा नंबरों के हुए सेटलमेंट के दौरान इसकी दिशा को बदल दिया गया . यह जमीन के पट्टे गुलाबो देवी सीताराम के नाम है. आज भी रजिस्ट्री उन्हीं के नाम है. लेकिन कस्बे के ही कुछ प्रॉपर्टी डीलरों ने इसको बेचान करवा दिया. और यह पहचान बाहर की पार्टी करतार सिंह चौधरी चरखी दादरी के लोगों के नाम की गई .इस इलाके में जमीनों के रेट आसमान छूने के कारण प्रॉपर्टी विवाद का कारण बन गई. कई बार इस मामले को लेकर बातें भी हुई और सेटलमेंट में जो दिशा बदली गई थी. उसको लेकर भी दिशा बदलने की मांग की गई थी. लेकिन दिशा का परिवर्तन नहीं किया गया और बाहर के लोगों ने आकर इस पर कब्जा किया .शनिवार की रात को वाहनों में भरकर 60 से 70 हथियारबंद लोग आए. जेसीबी की सहायता से उसे मंदिर को तहसनहस कर दिया. उस वक्त सिख समाज के लोगों ने इसका विरोध किया .उनके साथ मारपीट की गई. गाली गलौज की गई.इस दौरान कस्बे के संजय अग्रवाल दिल्ली से आए थे. उनके साथ भी मारपीट की गई. वहां खड़ी कार को क्षतिग्रस्त कर दिया .इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस आधे घंटे लेट पहुंची .लेकिन पुलिस ने नाकेबंदी नहीं की .जिससे वह बदमाश भागने में सफल हो गए. फोनो इनफॉर्मर__ विपिन मेंहदीरत्ता 9667404042
0
comment0
Report
RKRaj Kishore
Sept 21, 2025 04:46:15
Lakhisarai, Bihar:DESK - BIHAR NAME- RAJ KISHORE MADHUKAR LOCATION- LAKHISARAI VENDOR CODE- 131488 MOBILE- 9955569457 ( Android) SLUG:-VIRAL VEDEO DATE:-21.09.2025 VISUAL & BYTE-----2C ANCHOR - लखीसराय में मानवता को शर्मशार करने वाला वीडियो सामने आया है। वायरल वीडियो अमहरा थाना क्षेत्र के बभनगांवा गांव का बताया जा रहा है। जहां बहियार में ले जाकर एक युवक काे बिजली के पाेल से बांधकर पीटने का वीडियाे साेशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।वायरल वीडियाे के सत्यापन के बाद अमहरा थाना पुलिस कार्रवाई मे जुट गई। पुलिस सूत्राें की मानें ताे युवक काे छेड़खानी का आराेप लगाकर मारपीट किया गया है। काफी आरजू मिन्नत के बाद बुरी तरह मारपीट करने के बाद माफी मंगवाने के बाद छाेड़ा। पाेल में बांधकर मारपीट करने की घटना एक से दाे दिन पुराना बतलाया जा रहा है। इस संबंध में थानाध्यक्ष रामाशीष पासवान ने फोन पर कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही आराेपी काे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस मारपीट की घटना में शामिल आराेपियाें की पहचान काे लेकर भी कार्रवाई कर रही है। जी मीडिया वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। लखीसराय से राज किशोर मधुकर की रिपोर्ट।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top