Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
Praful Bakshi के मुताबिक Muridke में Lashkar-ए-Taiba HQ IMF quake फ fund से पुनर्निर्माण
ATAnuj Tomar
Sept 14, 2025 07:45:50
Noida, Uttar Pradesh
DELHI: PRAFUL BAKSHI (DEFENCE EXPERT) ON REPORTS OF LASHKAR-E-TAIBA REBUILDING HEADQUARTERS IN MURIDKE WITH IMF’S EARTH QUAKE FUNDS AFTER INDIAN AIR FORCE STRIKE
3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ACAshish Chauhan
Sept 14, 2025 09:46:31
Jaipur, Rajasthan:\\Bमरुभूमि पानी-पानी:पहली बार बांधों में पानी का स्टोरेज 90% तक पहुंचा,दो साल मूसलाधार बारिश से बना इतिहास\\B\\B\\B \\Bआशीष चौहान [exclusive]\\B \\Bजयपुर-\\Bपहली बार मरुधरा के बांधों में पानी का आंकडा 90% तक पहुंचा है.राजस्थान के बांधों ने अबके मानसून इतिहास बनाया है.WRD के आंकड़ों में सबसे ज्यादा पानी इसी साल दर्ज हुआ है.आखिरकार मरुभूमि में मूसलाधार बारिश के बाद कैसे बदला बांधों का इतिहास..देखे इस एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में! \\B\\B \\Bओपनिंग पीटीसी- \\B\\Bमरुधरा पानी पानी-\\B मरुधरा में मूसलाधार बारिश ने बांधों का इतिहास बदल दिया.राजस्थान में पहली बार ऐसा हुआ है जब बांधों में पानी 90% तक पहुंच गया है.इससे पहले आखिर साल 87 प्रतिशत पानी की मात्रा दर्ज की गई थी.जल संसाधन विभाग के 36 साल के आंकड़ों के मुताबिक बांधों में पानी की मात्रा इतिहास में इसी साल सबसे ज्यादा दर्ज की गई है.सबसे कम पानी 2009 में महज 39 प्रतिशत ही था.बांधों की क्षमता के मुताबिक अबकी बार सबसे ज्यादा ज्यादा पानी की आवक दर्ज की गई है.वहीं राजस्थान के मेजर 23 बांधों में अब तक 94% पानी का स्टोरेज हुआ है.1990 से 2025 तक बांधों में सबसे ज्यादा पानी का आंकड़ा इसी साल दर्ज हुआ है. \\Bटॉप 5 साल,जब बांधों में सबसे ज्यादा पानी-\\B \\Bसाल .........पानी का %\\B 2025......... 90% 2024.........87.16% 1994........ 85.76% 2019........ 84.95% 2016........ 84.35% \\Bवो 5 साल,जब बांधों में सबसे कम पानी-\\B \\B\\B \\Bसाल ........ पानी का %\\B 2002........ 30.87% 2009........ 39.42% 2000........ 47.26% 1999........ 49.01% 2010........ 51.36% \\B7 बार आंकड़ा 80 प्रतिशत के पार-\\B राजस्थान में 693 बांध है,जो सिर्फ 10 प्रतिशत ही खाली है.सबसे ज्यादा बांसवाड़ा,कोटा संभाग में 97% पानी,जयपुर के बांधों में 84%,जोधपुर में 81%,उदयपुर में 79%,भरतपुर संभाग में सबसे कम 59% ही पानी की मात्रा दर्ज की गई है.प्रदेश में पिछले 7 सालों में बांधों में पानी का आंकड़ा 70 के नीचे नहीं पहुंचा है.वहीं अब तक 7 बार ही ऐसा हुआ है जब बांधों में पानी का स्टोरेज 80 प्रतिशत के पार पहुंचा हो. \\Bक्लोजिंग पीटीसी-आशीष चौहान,जी मीडिया,जयपुर\\B इस खबर की फीड ओएफसी से \\BJPR_WRD_STATUS_R\\B स्लग से भेजी गई है.कुछ बांधों के शाट्स 2 सी में अटैच है. --
0
comment0
Report
NJNarendra Jaiswal
Sept 14, 2025 09:46:21
Jasa, Bihar:मुकुल जायसवाल कर्मा गांव में हादसा: खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार ट्रक, चालक की मौत, सह चालक घायल #सुबह चार बजे हुआ हादसा आधा घंटा तक ट्रक में फंसा रहा चालक थाना और ग्रामिणों के सहयोग से निकाला गया बाहर। कैमूर जिले के कर्मा गांव के पास रविवार तड़के बड़ा सड़क हादसा हो गया। हाईवे पर खड़े ट्रक में पीछे से आ रही एक अन्य ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि सह चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। *मृत चालक की पहचान* जानकारी के अनुसार मृत चालक की पहचान पश्चिम बंगाल के नदुला थाना क्षेत्र के अरुनघट्टा सब्जलपुर गांव निवासी अजाजीवन मंडल के रूप में हुई है। वहीं घायल सह चालक का नाम सुजान मंडल बताया जा रहा है, जो उसी जिले का निवासी है। *हरी मिर्च लोड कर लौट रहे थे बंगाल* सह चालक सुजान मंडल ने बताया कि वे लोग उत्तर प्रदेश के मधुपुर से हरी मिर्च लेकर ट्रक से पश्चिम बंगाल जा रहे थे। इसी दौरान सुबह करीब चार बजे कर्मा गांव के पास खड़े ट्रक से उनका वाहन टकरा गया। *इलाज के दौरान चालक की मौत* हादसे के बाद दोनों को पहले कुदरा पीएचसी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सक डॉ. सितेश राज ने चालक अजाजीवन मंडल को मृत घोषित कर दिया। सह चालक का इलाज अस्पताल में जारी है। *पुलिस कर रही जांच* स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ट्रक को कब्जे में ले लिया है और परिजनों को सूचना दी जा चुकी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
0
comment0
Report
RKRaj Kishore
Sept 14, 2025 09:46:08
Lakhisarai, Bihar:DESK - BIHAR NAME- RAJ KISHORE MADHUKAR LOCATION- LAKHISARAI VENDOR CODE- 131488 MOBILE- 9955569457 ( Android) SLUG:-DY CM DATE:-14.09.2025 VISUAL & BYTE-----2C ANCHOR - लखीसराय। डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा एक दिवसीय दौरे पर अपने विधानसभा क्षेत्र लखीसराय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बड़हिया में 30 बेड वाले नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद डिप्टी सीएम ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार मिलकर स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने में जुटी हुई है।उन्होंने बताया कि लखीसराय में कई जगहों पर स्वास्थ्य उपकेंद्रों का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है ताकि आम लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। डिप्टी सीएम ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त करने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है और ग्रामीण इलाकों तक बेहतर चिकित्सा सुविधा पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है।निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अस्पताल में मरीजों के इलाज के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं समय पर सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि बड़हिया में बने इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन बहुत जल्द किया जाएगा। लंबे समय से बड़हिया में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की जरूरत महसूस की जा रही स्वास्थ्य सुविधा की कमी काफी हद तक दूर हो जाएगी और मरीजों को इलाज के लिए अब दूर नहीं जाना पड़ेगा। बाइट- विजय कुमार सिन्हा, डिप्टी सीएम, बिहार। लखीसराय से राज किशोर मधुकर की रिपोर्ट।
0
comment0
Report
KCKumar Chandan
Sept 14, 2025 09:45:55
0
comment0
Report
KMKuldeep Malwar
Sept 14, 2025 09:45:49
Bagheri Kalan, Rajasthan:खबर - TV KHABER जिला - KHERTHAL_TIJARA विधानसभा तिजारा- रिपोर्टर - कुलदीप मावर (8432754602) लोकेशन-भिवाड़ी(खैरथल) Twitter:@kuldeepmaw75614@Bhiwadipolice बिग ब्रेकिंग भिवाड़ी एक्सक्लूसिव भिवाड़ी में एक बार फिर बॉर्डर विवाद, बाईपास के अवैध रैम्प के बाद एक रैम्प की तैयारी, हरियाणा ने नगीना गार्डन के पास मिट्टी के टीले बनाकर किया जाम, हरियाणा का प्रशासन और लोग मौके पर मौजूद, राजस्थान के अधिकारियों को भनक तक नहीं, कई सालों से चल रहे पानी निकासी के विवाद ने एक बार फिर पकड़ा तुल, मिट्टी के टीले बनने की वजह से राजस्थान हरियाणा का आवागमन हुआ बाधित, मौके पर राजस्थान का कोई भी अधिकारी नहीं है मौजूद, 2 साल से वाटर ड्रेनेज को लेकर आमने सामने हो चुके है अधिकारी।
0
comment0
Report
SDShankar Dan
Sept 14, 2025 09:45:39
Jaisalmer, Rajasthan:जिला-जैसलमेर विधानसभा-पोकरण खबर की लोकेशन-लाठी रिपोर्टर-शंकर दान मोबाइल-9799069952 थानाधिकारी राजेन्द्र खदाव निरीक्षक पद पर पदोन्नति, ग्रामीणों ने थाने पहुंचकर किया स्वागत ग्रामीणों ने थानाधिकारी खदाव के कार्यों कि सराहना लाठी, जैसलमेर जैसलमेर के लाठी पुलिस थाने के थानाधिकारी राजेन्द्र खदाव को उनकी कर्तव्यनिष्ठा और कार्यों के लिए उपनिरीक्षक से निरीक्षक के पद पर पदोन्नति दी गई है। इस अवसर पर गांव के जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने थाने पहुंचकर कर थानाधिकारी को निरीक्षक पद पदोन्नति कि बधाई देकर फुल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। गांव के सामाजिक ग्रामीणो ने बताया कि थानाधिकारी राजेन्द्र खदाव को उनके समर्पण और मेहनत के कारण यह पदोन्नति प्राप्त हुई।पदोन्नति मिलने पर क्षेत्रवासियों खुशी कि लहर है।रविवार को गांव के ग्रामवासी एवं जनप्रतिनिधि पुलिस थाने पहुंचे। थानाधिकारी को पदोन्नति कि बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।मोयब खां ने बताया कि थानाधिकारी राजेन्द्र खदाव लाठी पुलिस थाने में पिछले 11 महिने से सेवाएं दे रहे हैं।ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बेहद ही तनाव और चुनौती पूर्ण माहौल था. ऑपरेशन के दौरान आमजन में किसी प्रकार का भय न फैले कोई अफवाह नहीं फैले और कानून एवं शांति व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए थानाधिकारी ने सेना सुरक्षा एजेंसियों से सामंजस्य बिठाकर काम किया.इसी का नतीजा है कि इतने तनाव के बावजूद लाठी थाना क्षेत्र माहौल भयमुक्त रहा। बाइट -अवतार सिंह भाटी, समाजसेवी लाठी।
0
comment0
Report
AKAtul Kumar
Sept 14, 2025 09:45:27
Mainpuri, Uttar Pradesh:\B\B \B अपडेट\B-एक व्यक्ति की मौत हो गई है उसका नाम नहीं पता चला है\B \B \Bअपडेट\B -इस हादसे में अब तक चार लोगों को बचाया जा चुका है जिन्हें इलाज के लिए गंभीर हालत में गोंडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है जहां इलाज चल रहा है। हालात गंभीर है जर्जर मकान की छत गिरने से बड़ा हादसा छत ठीक करते समय गिरा जर्जर छत,लेबर और मिस्त्री मलबे के नीचे दबे,मौके पर राहत बचाव कार्य तेज। एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा में नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत दर्जीपुरवा में एक जर्जर मकान की छत गिरने से एक बड़ा हादसा हुआ है। जर्जर छत की मरम्मत करते समय भर भरा कर अचानक छत गिर गई है इसके नीचे मजदूर और राजगीर 3 लोग दबे गए हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोग और स्थानीय पुलिस द्वारा राहत बचाव कार्य किया जा रहा है। मलबे के नीचे दबे दो लोगों को निकाल करके इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। वही मलबे के नीचे दबे एक व्यक्ति को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। आज सुबह से ही मजदूर और राजगीर द्वारा इस छत के मरम्मत का कार्य किया जा रहा था लेकिन अचानक गिरने से हादसा हुआ है। मौके पर पहुंची देहात कोतवाली पुलिस किसी तरीके से दरवाजा तोड़कर के अंदर पहुंची है अब राहत बचाव कार्य किया जा रहा है। मौके पर जेसीबी मशीन बुलाई गई है मलबे के नीचे दबे एक व्यक्ति को भी निकालने का प्रयास किया जा रहा है फिलहाल अभी तक किसी की मौत नहीं हुई है।मौके पर कमिश्नर देवी पाटन मंडल शशि भूषण लाल सुशील,गोंडा पुलिस अधीक्षक पुलिस विनीत जायसवाल, अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार मौके पर भारी पुलिस फोर्स के साथ मौजूद है बाइट- शशि भूषण लाल सुशील- कमिश्नर देवी पाटन मंडल। बाइट- अंकिता जैन- सीडीओ गोंडा व प्रभारी डीएम गोंडा। रिपोर्टर वॉक थ्रू
0
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Sept 14, 2025 09:36:15
Udaipur, Rajasthan:प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी आज उदयपुर प्रवास पर है। इस दौरान उन्होंने विधानसभा में कैमरो को लेकर चल रहे विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी। दिया कुमारी ने कांग्रेस नेताओं पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेसी नेताओं की मानसिकता गलत है। वह विधानसभा के अध्यक्ष के पद की गरिमा का भी ख्याल नहीं रख रहे है। उनके लिए शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं। वह खुद भी विधानसभा में मौजूद रहती हैं। उन्होंने कभी अपने आप को असुरक्षित महसूस नहीं किया। विधानसभा में पहले भी कैमरे लगे हुए थे। कैमरे लगा कोई नई बात नहीं है। दिया कुमारी ने कहा कि विपक्ष को चाहिए था कि वह विधानसभा सत्र के दौरान गंभीरता दिखाता। सरकार जो बिल लाई उस पर चर्चा करते, लेकिन कांग्रेसी नेताओं को जनता के हित की नहीं वोट की राजनीति करनी है। बाइट- दिया कुमारी, उपमुख्यमंत्री, राजस्थान
0
comment0
Report
DBDevender Bhardwaj
Sept 14, 2025 09:35:59
Gurugram, Haryana:गुरुग्राम- गुरुग्राम में एक बार फिर सड़कों पर उतरे कांग्रेस के कार्यकर्ता विष्णु गार्डन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गन्दे पानी में उतरकर किया विरोध प्रदर्शन कांग्रेस शहरी जिला अध्यक्ष पंकज डावर अपनी टीम के साथ पहुंचे विष्णु गार्डन विष्णु गार्डन में सीवरेज का गंदा पानी बना लोगों की मुसीबत व्यवस्था को लेकर प्रशासन और सरकार पर कांग्रेसियों ने साधा निशाना गंदे पानी की वजह से बच्चे भी नहीं जा पा रहे स्कूल कांग्रेसियों ने सरकार को दिया अल्टीमेट समस्या का समाधान न होने पर बड़े प्रदर्शन की दी चेतावनी वी.ओ 1- गुरुग्राम में एक बार फिर कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए। इस बार कांग्रेसियों ने गुरुग्राम के विष्णु गार्डन का इलाके का दौरा किया। जहां सीवरेज का गंदा पानी लंबे समय से लोगों की बड़ी मुसीबत बना हुआ है।कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गंदे पानी में उतरकर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया और स्थानीय प्रशासन व सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया। इस दौरान कांग्रेस शहरी जिला अध्यक्ष पंकज डावर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों की समस्याओं को सुना। बाइट- पंकज डावर, शहरी जिला अध्यक्ष, कांग्रेस गुरुग्राम वी.ओ 2- वही स्थानीय लोगों का कहना है कि सीवरेज के गंदे पानी के चलते बच्चों तक का स्कूल जाना मुश्किल हो गया है। लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी बुरी तरह प्रभावित हो रही है।वही कांग्रेसियों ने सरकार को चेतावनी दी कि अगर जल्द समाधान नहीं किया गया तो यह विरोध और बड़ा रूप लेगा। साथ ही, उन्होंने साफ कहा कि जनता की समस्याओं की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वॉक थ्रू- देवेंद्र भारद्वाज, संवाददाता वी.ओ 3- बहरहाल एक बात तो साफ है कि कांग्रेस का संगठन बनने के बाद कार्यकर्ता धरातल पर उतर कर लोगों की समस्याओं को उठाने का काम कर रहे हैं और सरकार और प्रशासन को भी कटघरे में खड़ा कर रहे हैं। ऐसे में देखना यह होगा कि कांग्रेसियों का यह अंदाज लोगों को कितना पसंद आता है।
0
comment0
Report
PKPramod Kumar Gour
Sept 14, 2025 09:35:46
0
comment0
Report
ADArvind Dubey
Sept 14, 2025 09:35:34
Obra, Uttar Pradesh:ANCHOR: सोनभद्र जनपद में तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला। रफ्तार की वजह से चार गाड़ियां आपस में टकरा गईं। हादसे में पांच लोग घायल हो गए हैं। यह घटना चोपन थाना क्षेत्र के प्रीतनगर की है। पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और राहत-बचाव का काम जारी है। VO: सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र के प्रीतनगर इलाके में रविवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। दरअसल, सड़क पर अचानक एक 16 चक्का ट्रक के बैलेंस खो देने से पीछे से आ रही गाड़ियां आपस में भिड़ गईं। देखते ही देखते चार गाड़ियां एक-दूसरे से टकरा गईं। हादसे में पांच लोग घायल हो गए। गनीमत रही कि कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया। राहगीरों ने तुरंत घायलों को बाहर निकाला और सूचना पर पहुंची पुलिस राहत-बचाव कार्य में जुट गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि तेज रफ्तार और लापरवाही इस तरह की घटनाओं की सबसे बड़ी वजह है। हादसे की वजह से कुछ देर तक हाईवे पर लंबा जाम भी लग गया।
0
comment0
Report
SJSubhash Jha
Sept 14, 2025 09:35:25
Supal, Bihar:रिपोर्ट - सुभाष चंद्रा, सुपौल. स्लग - लगातार बढ़ती आपराधिक घटनाओं के विरोध में व्यापारियों ने किया बाजार बंद और प्रदर्शन. एंकर - राघोपुर थाना क्षेत्र के सिमराही बाजार में आज व्यापारियों ने बाजार बंद कर प्रदर्शन किया है. आक्रोषित व्यापारियों का आरोप है कि राघोपुर थाना क्षेत्र में लगातार अपराधिक घटनाएं घटित हो रही है, लेकिन पुलिस उन तमाम घटनाओं को रोकने और आपराधिक घटनाओं के उदभेदन करने में विफल साबित हो रही है. जिससे आमजन दहशत में हैं, व्यपारियों ने कहा कि वीते 10 सितम्बर को भी सिमराही बाजार के सर्राफ ज्वेलर्स में बड़ी चोरी की घटना घटित हुआ था. जिसमें चोरों ने करीब 30 लाख का आभूषण चोरी किया था. जिसके बाद व्यापारियों में दहशत का आलम बना हुआ है. कहा की घटना के बाद पुलिस ने 36 घंटे के अंदर इस चोरी की घटना का उदभेदन करने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक घटना का उदभेदन नहीं हो सका है. जिससे व्यापारियों में असंतोष है. और पुलिस प्रशासन के खिलाफ गुस्सा भी है. पुलिस की उदासीन कार्यशैली को लेकर तमाम व्यापारियों ने आज सिमराही बाजार में घूम घूम कर बाजार को बंद कर दिया है और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेवाजी किया है. आक्रोषित व्यापारियों ने कहा कि चोरी कि हुई घटना के दिन ही बाजार बंद करने का प्रस्ताव था, लेकिन राघोपुर थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने अपराधियों को पकड़ने के लिए 36 घंटे का समय मांगा था। तय समय बीत जाने के बाद भी न तो अपराधियों की पहचान हो सकी और न ही कोई गिरफ्तारी हुई। जिससे व्यापारियों में आक्रोश है और इसके विरोध में बाजार बंद कर प्रदर्शन किया है. व्यापारियों का आरोप है कि राघोपुर थाना क्षेत्र में अपराधी लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। यदि जल्द ही कार्रवाई नहीं हुई तो आगे आंदोलन और भी तेज किया जाएगा. बाइट - व्यापारी.
0
comment0
Report
PVPankaj Verma
Sept 14, 2025 09:35:00
Sahibganj, Jharkhand:Anchor Intro:- साहिबगंज जिला को रेलवे द्वारा दूसरा राजधानी एक्सप्रेस ट्रैन मिलने पर भाजपा के पूर्व विधायक और कार्यकर्त्ता ने ट्रैन का स्वागत किया. 13 सितम्बर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सायरंग मिजोरम से 02057 सायरंग- आनंदविहार नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रैन को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया. जो ट्रैन आज 14 सितम्बर को 12:42 बजे साहिबगंज पहुंचा. जिसके साहिबगंज पहुँचने पर पूर्व विधायक अपने समर्थको के साथ साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर गर्म जोशी के साथ स्वागत किया. और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी को साहिबगंज की जनता और झारखण्ड की जनता की ओर से धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा की साहिबगंज जिला कभी राजधानी ट्रैन के लिए तरसते थे आज प्रधानमंत्री ने एक और दूसरा राजधानी ट्रैन का ठहराव साहिबगंज में दिया हैं. बाइट :- अनंत ओझा पूर्व विधायक, भाजपा. Pankaj Verma Sahibganj 7488347617
0
comment0
Report
BBBindu Bhushan
Sept 14, 2025 09:34:51
Madhubani, Bihar:1409 ZBJ MDB TRAIN R LOCATION MADHUBANI BINDU BHUSHAN एंकर एक सप्ताह से अधिक से जारी नेपाल में हिंसक आंदोलन नए पीएम बनने से साथ ही समाप्त हो चुका है।स्थिति समान्य होने के बाद आज छठे दिन जयनगर जनकपुर नेपाल रेल खंड पर नेपाली ट्रेन का परिचालन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रारम्भ किया गया है। नेपाली स्टेशन अधीक्षक एसएल मीणा ने बताया कि आज दो फेरा ट्रेन का परिचालन जयनगर से जनकपुर तक किया जाएगा। कल सोमवार से नियमित रुप से तीन फेरा ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। आंदोलन के बाद बंद होने के छठे दिन ट्रेन परिचालन के पहले दिन दर्जनों यात्रियों ने जयनगर से जनकपुर तक की रेल यात्रा किया। प्लेटफार्म पर आरपीएफ, कस्टम विभाग के अलावे एसएसबी द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जयनगर जनकपुर नेपाली ट्रेन का परिचालन किया गया। ट्रेन परिचालन से पूर्व कोकण रेलवे के अधिकारियों और स्टेशन अधीक्षक एसएल मीणा ने विधिवत पूजा-अर्चना कर ट्रेन को प्रस्थान कराया। विगत सोमवार को नेपाल में जेन जी के बैनर तले सरकार के खिलाफ आंदोलन को देखते हुए मंगलवार से जयनगर जनकपुर नेपाल रेल खंड पर नेपाली ट्रेन का परिचालन अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया था। आंदोलन समाप्त और स्थिति समान्य होने के बाद आज से पुनः नेपाली ट्रेन का परिचालन शूरु कर दिया गया। ट्रेन के परिचालन से दोनों देशों के रेल यात्रियों श्रद्धालु भक्तों व्यवसायियों को लाभ मिलेगा। इसके साथ भारत नेपाल के बीच वर्षो से कायम बेटी रोटी का संबंध और प्रगाढ़ होगें। बाइट यात्री
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top