Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Raipur492009
39 साल बाद सच सामने: 100 रुपये रिश्वत के केस में बुजुर्ग बरी
SPSatya Prakash
Sept 23, 2025 15:15:58
Raipur, Chhattisgarh
PKG STORY एंकर- रायपुर के 83 साल के एक बुजुर्ग ने अपनी पूरी जिंदगी केवल एक लड़ाई में गुजार दी. लड़ाई, 100 रुपए की रिश्वत के झूठे केस में बेगुनाही साबित करने की. अब 39 साल बाद बुजुर्ग को न्याय मिला है और उनकी बेगुनाही साबित हुई है. ये कहानी है जागेश्वर प्रसाद अवधिया की. देखिए ये रिपोर्ट ओपनिंग बाईट- बाईट का हिस्सा जिसमें जागेश्वर प्रसाद अंग्रेजी की कहावत के साथ कह रहे हैं कि देर से मिला न्याय, न्याय न मिलने के समान है (बाईट में आखिर के एक मिनट में है सम्बंधित हिस्सा, कट के बाद) वीओ- न्याय से खुश और न्याय में देरी से हुई पीड़ा को बयां कर रहे ये है. रायपुर के अवधियापरा के रहने वाले जागेश्वर प्रसाद अवधिया. अवधिया को 100 रुपये रिश्वत लेने के केस में 39 साल बाद बिलासपुर हाईकोर्ट से न्याय मिला है. कोर्ट ने उन्हें दोषमुक्त किया है. बात 1986 की है. जब जागेश्वर प्रसाद अविभाजित मध्य प्रदेश स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन में रायपुर कार्यालय में बिल सहायक के पद पर कार्यरत थे. उसी दरमियान एक कर्मचारी अशोक कुमार वर्मा ने अपना बकाया बिल पास कराने के लिए उन पर दबाव डाला. जागेश्वर ने नियमों का हवाला देकर इनकार कर दिया. अगले दिन वर्मा ने रिश्वत देकर काम कराने की कोशिश की, लेकिन जागेश्वर ने फिर नोट लौटा दिया. जागेश्वर बताते है. कि अशोक के परिवार में कोई पुलिस में था, उसने उन्हें फंसाने की साजिश रची और जब 24 अक्टूबर 1986 को वर्मा घर से ऑफिस के लिए निकल रहे थे फिर से 100 रुपये जबरदस्ती उनकी जेब में ठूंस दिए, वहां विजिलेंस टीम भी मौजूद थी और सड़क पर ही टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया, घर में भी छापा मारा और मामला न्यायलय में चलने लगा. साल 1988 में उन्हें सस्पेंड कर दिया गया, बहाली फिर से 1994 में हुई बाईट- जागेश्वर प्रसाद अवधिया वीओ- जागेश्वर बताते हैं कि इस घटना के बाद उनका और परिवार का जीवन पटरी से उतर गया. 1988 से 1994 तक वे निलंबित रहे, फिर रीवा स्थानांतरित कर दिए गए. वेतन आधा हो गया. प्रमोशन और इंक्रीमेंट रुक गए. चार बच्चों वाले परिवार को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा. जागेश्वर बताते हैं कि बच्चों की फीस नहीं भर सका, उनकी पढ़ाई अधर में लटक गई. उनकी पत्नी लगातार तनाव में रही और अंततः चल बसी. छोटे बेटे नीरज अवधिया की शादी भी मुफलिसी की वजह से नहीं हुई. समाज ने उन्हें रिश्वतखोर कहा और पूरे परिवार तिरस्कृत किया गया. हाल ये रहा कि कई बार सिर्फ सत्तू खाकर, कई बार 5 रुपये का दूध पीकर तो कई बार भूखे उन्हें सोना पड़ा और अपनी बेगुनाही की लड़ाई लड़नी पड़ी बाईट- जागेश्वर प्रसाद अवधिया वीओ- साल 2004 में रायपुर के ट्रायल कोर्ट ने जागेश्वर को दोषी ठहराते हुए एक साल की सजा और 1,000 रुपये जुर्माना सुनाया. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और हाईकोर्ट में अपील की. अब हाईकोर्ट की जस्टिस बीडी गुरु की बेंच ने फैसला सुनाते हुए कहा कि अभियोजन पक्ष रिश्वत मांगने या लेने का कोई ठोस सबूत पेश नहीं कर सका. गवाह, दस्तावेज और परिस्थितिजन्य साक्ष्य अपर्याप्त थे. अदालत ने 1947 और 1988 के भ्रष्टाचार कानूनों के अंतर को रेखांकित करते हुए ट्रायल कोर्ट का फैसला पलट दिया. 39 साल बाद जागेश्वर को निर्दोष करार दिया गया है. जागेश्वर कहते है. कि अब उन्हें न्याय मिला लेकिन देरी हुई, इस दौरान बहुत कुछ खोया. उनका कहना है कि सरकार उन्हें उनका बकाया दिलवा दें, जिससे आगे की उनकी जिंदगी आसान हो सके. उनके पुत्र अखिलेश बताते है. कि 500 रुपये नहीं होने की वजह से वो सीए की पढ़ाई नहीं कर पाए. उन्होंने भी सरकार से बकाया दिलाने की मांग की है बाईट- जागेश्वर प्रसाद अवधिया बाईट- अखिलेश अवधिया, जागेश्वर अवधिया के पुत्र वीओ- जागेश्वर अवधिया को 39 साल बाद न्याय मिला है. उनका परिवार खुश है कि दामन पर जो दाग लगा था उससे वो पाक साफ निकले, लेकिन आगे सरकार से मदद की उम्मीद भी है कैमरापर्सन नरेश नवरंग के साथ सत्य प्रकाश ज़ी मीडिया, रायपुर.......
3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ADAnkush Dhobal
Sept 24, 2025 09:27:19
Shimla, Himachal Pradesh:हिमाचल हाइकोर्ट में चीफ सेक्रेटरी प्रबोध सक्सेना के सेवा विस्तार को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई हिमाचल हाइकोर्ट में चीफ जस्टिस गुरमीत सिंह संधावालिया और रंजन शर्मा की खंडपीठ ने सुना मामला सुनवाई के दौरान आज प्रतिवादी पक्ष की ओर से की गई बहस याचिकाकर्ता ने प्रबोध सक्सेना को सेवा विस्तार देने के लिए राज्य की ओर से की गई सिफारिश पर भी उठाया सवाल अदालत ने स्टेट को प्रबोध सक्सेना के सेवा विस्तार को लेकर की गई सिफारिश पर शपथ पत्र दायर करने को कहा है उच्च आदलत ने स्टेट से इस मामले में सरकार की परिभाषा साफ करने को कहा आदलत ने पूछा- क्या सरकार का मतलब केवल मुख्यमंत्री है, या मंत्रिमंडल के सदस्य भी प्रबोध सक्सेना के सेवा विस्तार को लेकर की गई सिफारिश पर क्या मंत्रिमंडल से भी सलाह ली गई थी अदालत ने यूनियन ऑफ इंडिया से भी प्रबोध सक्सेना के सेवा विस्तार का रिकॉर्ड मांगा अदालत ने यूनियन से पूछा- क्या सेवा विस्तार को लेकर PMO को अधिकारी पर चल रही विजिलेंस जांच के बारे में बताया गया था DOPD को भेजे गए दस्तावेजों में क्या बताया गया इस मामले पर अब 13 अक्टूबर को अगली सुनवाई होनी है
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Sept 24, 2025 09:27:02
Dholpur, Rajasthan:हत्या के प्रयास में फरार 10 हजार का ईनामी आरोपी गिरफ्तार धौलपुर जिले की राजाखेड़ा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या के प्रयास में 10 हजार के ईनामी वांछित आरोपी शैलेन्द्र उर्फ शैलू पुत्र रामोतार गुर्जर निवासी सामलिया पुरा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। थानाधिकारी रामकिशन यादव ने बताया कि 18 दिसंबर 2024 को राजाखेड़ा थाने पर मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसमें बताया गया कि पवन पुत्र शिवराम 17 दिसंबर की शाम करीब 6 बजे मछरिया से सब्जी लेकर अपनी बाइक से घर आ रहा था। इसी दरमियान दिनेश पुत्र राजवीर, देवों पुत्र रनवीर, रनवीर पुत्र छोटेलाल, रामोतार पुत्र पंजाब सिंह, शैलू पुत्र रामोतार एवं हरेंद्र पुत्र कृपाल सिंह निवासी सामलिया पुरा सभी लोग घातक व अवैध हथियारों से लैस थे। जिन्होंने पवन को रस्ते में रोककर मारने का प्रयास किया। जहां से किसी तरह पवन अपनी जान बचाकर भाग निकल आया। लेकिन सभी लोग पवन का पीछा करते करते घर आ गए और घर से उसको मारते पीटते बाहर खींच लिया और लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया। लेकिन नजदीकी लोगों ने बचाने का प्रयास किया तो पवन पर फायरिंग कर दी। जिससे पवन को गोली के छर्रे लग गए और उसे घायल अवस्था में जिला अस्पताल भर्ती करवाया गया
0
comment0
Report
AMAsheesh Maheshwari
Sept 24, 2025 09:26:28
Noida, Uttar Pradesh:Kashiram Jaipur: काशीराम जयपुर। कृषि मंत्री डॉ. किरोडीलाल मीणा के दौरे का असर। बीज उत्पादन कार्यक्रम में कमियां पाए जाने पर दिया गया नोटिस। राजस्थान राज्य बीज एवं जैविक प्रमाणीकरण संस्था ने दिया नोटिस। मैसर्स जयशंकर सीड्स प्राइवेट लिमिटेड श्रीगंगानगर को दिया नोटिस। कृषि मंत्री डॉ. किरोडी के निरीक्षण के दौरान मिली थी अनियमितताएं। पीलीबंगा क्षेत्र में सुदेश पुत्र रामस्वरूप के नाम से लिया गया बीज उत्पादन कार्यक्रम। ग्वार किस्म का 6 हेक्टेयर में लिया गया था उत्पादन कार्यक्रम। लेकिन पूरे गांव में सुदेश नामक व्यक्ति नहीं मिला। इस तरह धोखाधड़ी और गलत तथ्य प्रस्तुत कर बीज उत्पादन कार्यक्रम लिया गया। 7 दिन में मांगा इन गड़बड़ियों को लेकर कंपनी से स्पष्टीकरण।
0
comment0
Report
VAVijay Ahuja
Sept 24, 2025 09:25:38
Gauri Kala, Uttarakhand:स्लग- पाइप गोदाम में भीषण आग रिपोर्ट- विजय आहूजा स्थान- ऊधम सिंह नगर एंकर- ऊधम सिंह नगर के रुद्रपुर में आज निर्मल पाइप गोदाम में भीषण आग लगने से करोड़ों रुपए की संपति जल कर खाक हो गई। कई घंटों की कोशिश के बाद आग पर काबू पाया जा सका है वॉइस 1–रुद्रपुर की भूरारानी में स्थित निर्मल पाइप गोदाम में आज सुबह लगभग 6 बजे आग लग गई । गोदाम में पीवीसी पाइप और प्लाईवुड,माइका से संबंधी सामान होने के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया ।आग इतनी भयंकर थी कि गोदाम के आसपास रह रहे लोगों को भी अपने घरों में आग लगने का खतरा सताने लगा और लोगों ने अपने घरों का सामान बाहर निकालना शुरू कर दिया। आग लगने की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की गाड़िया घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई इतना ही नहीं किच्छा, पंतनगर और सिडकुल की निजी कंपनियों की एक दर्जन फायर बिग्रेड गाड़ियों को भी आग बुझाने के लिए मौके पर बुला लिया गया। अग्निशमन अधिकारी ईशान कटारिया ने बताया कि चार पांच घंटे की कोशिशों के बाद आग पर काबू पा लिया गया है और आग लगने के कारणों की जांच और आग लगने से हुए नुकसान आंकलन भी किया जाएगा। बाइट- ईशान कटारिया, सीएफओ ऊधमसिंह नगर
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Sept 24, 2025 09:25:12
Dholpur, Rajasthan:धौलपुर | बसेड़ी थाना क्षेत्र के गांव नगला दरवेशा में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के युवक पर फायरिंग कर दी। जिसमें युवक की मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही थाना प्रभारी ब्रजेश मीणा मय जाप्ता घटनास्थल पहुंचे और आरोपी की तलाश में कई जगह दबिश दी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। जानकारी के अनुसार युवक अमन अपने गांव नगला दरवेशा में घर के बाहर बैठा हुआ था। तभी दो युवक बाइक पर सवार होकर आए और युवक अमन के ऊपर फायरिंग कर दी। जिसमें गोली अमन के पेट में जा लगी। घटना की जानकारी लगते ही परिजन व ग्रामीण घायल युवक को लेकर बसेड़ी सीएचसी पहुंचे जहां गम्भीर हालत होने पर चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया। इस दौरान धौलपुर ले जाते समय रास्ते में ही युवक अमन की मौत हो गई। जिसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक दोनों पक्षों में 2 दिन पहले बसेड़ी बाजार में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। थाना प्रभारी ने बताया कि दो दिन पहले आपस में हुए झगड़े को लेकर युवक को गोली मार दी जिससे घायल युवक की मौत हो गई मामूली को लेकर पुलिस आरोपी युवकों की तलाश करने में जुटी हुई है
0
comment0
Report
LSLaxmi Sharma
Sept 24, 2025 09:25:02
Dausa, Rajasthan:जिला दौसा खबर के साथ वीडियो अटैच है सिकराय क्षेत्र की सरकारी स्कूल में देर रात हादसा स्कूल का एक कमरा हुआ जमींदोज कमरे में रखा सामान हुआ क्षतिगस्त गनिमत रही हादसा रात के समय हुआ हालांकि उस कमरे को बनाया हुआ था स्टोर 1984 में बनाया गया था स्कूल का भवन अम्बाड़ी गांव की राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल का मामला दौसा जिले के अंबाडी गांव में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय का कमरा देर रात जमीदोज हो गया गनीमत रही घटना रात के समय हुई हालांकि बच्चे उसके समीप स्थित नवीन भवन में बैठते हैं लेकिन वहां स्कूल समय में बच्चों की आवाजाही रहती है स्कूल के प्रधानाचार्य रामकिशन का कहना है यह भवन 1984 में बना था और पिछले वर्ष तक यहां कक्षाएं संचालित थी लेकिन यह कमरा क्षतिग्रस्त हो गया था ऐसे में इसको स्टोर रूम बनाया हुआ था कक्षाओ को नवीन भवन में शिफ्ट कर दिया गया जर्जर भवन की सूचना पूर्व में विभाग को भेजी गई थी । LAXMI AVATAR SHARMA 9414821803
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Sept 24, 2025 09:24:40
Sihor, Gujarat:*एमपी में I LOVE MUHMMAD के पोस्टर मुस्लिम बोले कानपुर पोस्टर FIR का विरोध,एमपी के मुसलमान जेल जाने,घर तुड़वाने,सड़क पर आने के लिए तैयार* - आई लव मोहम्मद के पोस्टरो की बाढ़ अब एमपी में आ गई है... - एमपी के सीहोर के ईछावर में आई लव मोहम्मद के पोस्टर होर्डिंग लगाए गए हैं... - मुसलमानों ने कहा कि कानपुर में आई लव मोहम्मद के पोस्टर लगाने पर जो FIR हुई है हम उनको दिखा रहे हैं की नबी की शान में मुसलमान कुछ भी करने के लिए तैयार है... - एमपी में पोस्टर क्या सड़क पर आने के लिए तैयार है,पोस्टर के बदले जेल जाने के लिए तैयार है... घर तुड़वाने के लिए तैयार है... - पूरा मुस्लिम समाज नबी की शान में गुस्ताखी बर्दाश्त नहीं करेगा... - हैरत तो तब होगी जब आप इन मुस्लिमो को सुनेंगे कैमरे पर खुलेआम कह रहे वह तीन बार जेल जा चुके हैं चौथी बार भी जेल जाने के लिए तैयार...पोस्टर लगाए है लगाएंगे... (वॉक थ्रू - पोस्टर से मुस्लिमो के साथ बातचीत)
0
comment0
Report
PSPradeep Sharma
Sept 24, 2025 09:24:22
Bhind, Madhya Pradesh:नोट-खबर डिडिटल के लिए भी है हेडर-बीजेपी नेता के होटल में एक बार फिर हादसा,काँच का दरवाजा टूट कर गिरा भाजपा नेत्री के ऊपर पैर में मामूली चोट,बलाबल बची,तीन साल पहले लिप्फ़्ट गिरने से मैरेज एनिवर्सरी मनाने आये दंपति हो चुके है घायल। एंकर- भिंड में भाजपा नेता की बहु मंजिला होटल किंग इंपीरियल में एक बार फिर हादसा सामने आया है जिसमें भाजपा नेत्री बाल-बाल बची है, दरअसल भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा अभियान चलाया जा रहा है, इसी तारतंय में भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत प्रबुद्ध जन कार्यक्र का आयोजन होटल किंग इम्पीरियल में किया गया था, -बारिस्ठ कई नेता थे घटना के बक्त मौजूद, जिसमें भाजपा सांसद संध्या राय विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा जिला अध्यक्ष देवेंद्र नरवरिया महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष आभा जैन सहित कई वरिष्ठ कार्यकर्ता जैसे और शहर के एक सैकड़ा प्रबुद्ध जन होटल किंग इंपीरियल पहुंचे कार्यक्रम समापन के बाद जैसे ही कार्यकर्ता और नेता बापस निकल रहे थे बैसे ही अचानक मुख्य दरवाजे का टफन ग्लास टूट कर अचानक महिला नेत्री आभा जैन के सर के ऊपर आकर गिरा,और खील खील हो गया, हालाकि कांच के गिरने से आभा जैन बाल बाल बच गई और कांच से उनके पैर में चोट आई है, जिसके बाद उनको अस्पताल में जा कर डॉक्टर को दिखाना पड़ा, -तीन साल पहले गिर चुकी है लिफ्ट, आपको बता दें तीन साल पहले एक जून 2022 को इसी होटल की लिफ्ट टूटकर गिरी थी जिसमें फूप इलाके के रहने बाले राजेश दुबे होटल इंपीरियल शादी की एनिवर्सरी मनाने परिवार और रिश्तेदारों पहुंचे हुए थे, जहां परिवार सहित लिफ्ट में सवाल होकर के साथ सवार होकर उपरी मंजिल पर जा रहे थे तभी अचानक लिफ्ट टूटकर गिर गई और वह परिवार सहित घायल हो गए थे,बच्चे लिफ्ट में वीडियो बना रहे थे तभी लिफ्ट गिरने की घटना सामने आई थी और उसके वीडियो भी सामने आ गए थे।जब उन्होंने इसकी शिकायत होटल प्रबंधन से की थी तो उन्हें बेइज्जत कर होटल से बाहर निकालने आरोप भी लगाया था, -बीजेपी नेता का होटल होने के चलते नहीं होती कार्यवाही, होटल इंपिरियल किंग भाजपा नेता गुलाब सिंह किरार का होने के चलते कोई कार्रवाई नहीं हो सकी थी। कल एक बार फिर होटल के मुख्य दरवाजे का बड़ा कांच टूट कर गिरने की घटना से भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता बाल बाल बच्चे हैं।लेकिन भाजपा नेता का होटल होने के चलते कोई भी घटना के बारे में बोलने के लिए तैयार नहीं है, हालाकी घटना की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। प्रदीप शर्मा जी मीडिया भिंड।
0
comment0
Report
PJPrashant Jha2
Sept 24, 2025 09:24:13
Patna, Bihar:आज ही महागठबंधन की चुनावी घोषणा पत्र के आंशिक हिस्से का ऐलान होगा आरक्षण की सीमा को 65% बढ़े हुए आरक्षण सीमा को नौवीं अनुसूची में डालना स्पष्ट और प्रभावकारी जातीय जनगणना कराना कांग्रेस CWC में बिहार विधानसभा चुनाव, आरक्षण की सीमा बढ़ाने सहित राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर विमर्श कर रही है लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव गठबंधन के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में इसकी घोषणा करेंगे। जो अहम ऐलान होने वाला है उसमें सरकार में आने पर आरक्षण की सीमा को 65 फीसदी तक बढ़ाने और इसमें अतिपिछड़ों को मुकम्मल भागीदारी देना प्रमुख है। साथ ही बढ़े हुए आरक्षण को नौवीं अनुसूची में भी शामिल कराया जाएगा। स्पष्ट और प्रभावकारी जातीय जनगणना कराई जाएगी। चुनाव घोषणा से पहले महागठबंधन पटना में अतिपिछड़ों का जुटान करेगा। मंगलवार को तेजस्वी के आवास पर ढाई घंटे तक गठबंधन के वरीय नेताओं के बीच मंथन में ये निर्णय लिए गए। इसमें बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावारू, कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान, राजद सांसद संजय यादव, माले के सांसद सुदामा प्रसाद, वीआईपी के नुरूल होदा आदि शामिल हुए थे। बैठक में घटक दलों के बीच सीटों के समीकरण, मजबूत उम्मीदवारों का चयन और रणनीतिक मुद्दों पर एकजुट निर्णय लेने पर भी चर्चा हुई। कांग्रेस के सूत्र कहते हैं कि पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, इसका फैसला हो गया है। हालांकि, संख्या की घोषणा दिल्ली में राहुल तेजेस्वी करेंगे। कांग्रेस ने कार्यसमिति की बैठक के जरिए तेजस्वी पर दवाब बनाने के आरोपों को भी खारिज किया।
0
comment0
Report
PJPrashant Jha2
Sept 24, 2025 09:24:06
Patna, Bihar:बिहार विधानसभा चुनाव से पहले आज बिहार में सियासी हलचल तेज है। आजादी के बाद पहली बार आज बिहार में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक होने वाली है लेकिन बैठक शुरु होने से पहले ही बड़ी खबर सामने आ गयी। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी इस बैठक में शामिल नहीं होंगी। वहीं राहुल गांधी का कार्यक्रम भी बदल गया वे पहले चार्टर्ड फ्लाइट से आने वाले थे लेकिन सर्विस फ्लाइट से पटना पहुंचे जिससे राहुल थोड़ी देर से पटना के सदाकत आश्रम पहुंचे। सोनिया गांधी और प्रियंका के नही पहुंचने पर पार्टी में चुप्पी है पर सूत्र कहते हैं कि सोनिया स्वास्थ्य कारणों और प्रियंका निजी कारणों से CWC में शामिल नही हो रही हैं। हालांकि 26 सितम्बर को प्रियंका पटना और मोतिहारी के कार्यक्रम में शामिल होंगी। पार्टी के अनुसार यह बैठक बिहार की राजनीति में कांग्रेस को केंद्र में लाने की रणनीति का अहम हिस्सा है। बैठक में “तेलंगाना मॉडल” पर चर्चा होगी। तेलंगाना में पहले CWC बैठक के बाद कांग्रेस सत्ता में लौट आई थी। अब बिहार में भी पार्टी इसी मॉडल को आज़माने की तैयारी कर रही है। कांग्रेस का साफ संदेश है कि अब वह राज्य में हाशिए पर नहीं रहेगी और अपनी खोई हुई जमीन वापस पाने की कोशिश करेगी। बैठक सुबह 10.30 बजे शुरू हो गयी। इसमें वोटर संबंधित मुद्दे, राज्य और राष्ट्रीय राजनीति के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय मामलों जैसे अमेरिका के डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन द्वारा लगाए गए टैरिफ पर भी चर्चा होनी है। बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, महासचिव दीपा दास मुंशी और सैयद नासिर हुसैन, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार, कैसी वेणुगोपाल, पवन खेडा सहित बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख राजेश कुमार साथ ही अन्य वरिष्ठ नेता और राज्य इकाई प्रमुख भी बैठक में शामिल होंगे। CWC मीटिंग के शॉट्स
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top