Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bhopal462001
दीपावली पर बाजार गुलजार, खरीदारी जारी और तैयारी पूरी
DDDeepak Dwivedi
Oct 19, 2025 12:48:10
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh
दीपावली का पर्व और बाजारों में खरीदारी के चलते बाजार गुलजार है छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक खरीदारी करते हुए नजर आ रहे हैं पर्व को परंपरा अनुसार लोग मना रहे हैं वहीं लोगों का कहना है कि सभी तैयारियां कर ली गई है पूजन की तैयारी और अन्य तैयारियां का दौर जारी है
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NTNagendra Tripathi
Oct 19, 2025 15:18:28
Gorakhpur, Uttar Pradesh:गोरखपुर में इस बार फिर जंगल में रोशनी की बरसात होने वाली है। कुसम्ही जंगल के बीच बसे वनटांगिया गांव, जंगल तिकोनिया नम्बर तीन में सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिवाली मनाने पहुंच रहे हैं। यह वही गांव है, जहाँ से सीएम योगी हर साल अपने दीपोत्सव की शुरुआत करते हैं। योगी बाबा के आने की खबर से पूरा गांव दीयों की जगमगाहट और खुशियों से चमक उठा है। देखें जी मीडिया संवाददाता नागेन्द्र मणि त्रिपाठी की ये खास रिपोर्ट—कुसम्ही जंगल के बीच बसे वनटांगिया गांव जंगल तिकोनिया नम्बर तीन में दीपावली का उत्सव शुरू हो चुका है। यहाँ हर घर में सजे दीए रंगोली और सफाई की यह तस्वीरें बताती हैं कि कोई खास आने वाला है… वो हैं — उनके योगी बाबा — मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। गाँव के लोग कहते हैं — “दीपावली तब पूरी होती है जब बाबा जी हमारे साथ दीप जलाते हैं।” बीते एक हफ्ते से हर आंगन में तैयारियाँ चल रही हैं। यहाँ हर कोई घर रंग रहा है, कोई सजावट कर रहा है, तो कोई मेहमानों के स्वागत में जुटा है। योगी आदित्यनाथ ने बतौर सांसद ही इन वंचित वनटांगियों के बीच दीपावली मनाने की परंपरा शुरू की थी और मुख्यमंत्री बनने के बाद भी इसे निभाते आ रहे हैं। उनके लिए ये केवल उत्सव नहीं, बल्कि एक संकल्प है उन लोगों तक रोशनी पहुँचाने का जो कभी अंधेरे में अपना जीवन गुजारते थे। - V/O: महिलाएं, बुजुर्ग और ग्रामीणों के इंटरव्यू शॉट्स: गांव के बड़े बुजुर्ग मोहन कहते हैं जब से बाबा के गोड़ ये गांव में पड़ल तबसे इहाँ गांव उजियार हो गइल... अब त बिना बाबा के तिउहार अधूरा लगेला।” वहीं गांव की महिला मीरा निषाद कहती हैं कि पहले हम लोगन के पास वोट दिहले के अधिकार आवास बिजली पानी स्कूल सड़क आदि की सुविधा उपलब्ध नाही रहल लेकिन बाबा जवन ठान लेवलें, ओकरा पूरा कइके रहेलन। बाबा के सरकार बनले के बाद हम लोगन के आवास बनी गईल बिजली पानी सड़क स्कूल राशन सब कुछ के सुविधा उपलब्ध हो गइल बा हमनी खातिर बाबा भगवान से कम नाही बाड़े। V/O: स्कूल,सड़क,बिजली,आवास: पीने का शुद्ध पानी। कभी बेदखली के डर में जीने वाले इन वनटांगियों को आज पहचान, हक और सुविधा सब कुछ मिला है। राजस्व ग्राम का दर्जा मिलने के बाद आज यहाँ पक्के घर हैं, सड़कें हैं, बिजली है, स्कूल हैं,और बच्चों के चेहरों पर भविष्य की उम्मीद है।सीएम योगी जब आते हैं, तो दीपावली के साथ लाते हैं खुशियों के अनगिनत दीप बच्चों के लिए मिठाई, कापी-किताबें और गांव वालों के लिए नई सौगातें देते हैं। V/O प्रशासन की तैयारियाँ,डीएम और एसएसपी का निरीक्षण: मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद है। सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर डीएम और एसएसपी खुद तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। - बाइट 1 – दीपक मीणा, जिलाधिकारी, गोरखपुर: “मुख्यमंत्री जी का यह कार्यक्रम बहुत ही भावनात्मक और प्रेरणादायी होता है। वनटांगिया गांव में दीपोत्सव को लेकर सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। ग्रामीणों में अभूतपूर्व उत्साह है।” बाइट: राजकरन नय्यर, एसएसपी, गोरखपुर: “मुख्यमंत्री जी के आगमन के लिए सुरक्षा की व्यापक तैयारियाँ की गई हैं। पूरे क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। शांतिपूर्ण और सुरक्षित दीपोत्सव सुनिश्चित किया जाएगा। इस बार फिर योगी संग वनटांगियों की दिवाली जंगल में मंगल का संदेश लेकर आएगी। एक ऐसी दीपावली, जो विकास, संवेदना और आत्मसम्मान की रोशनी से जगमगाएगी। वनटांगिया गांव जंगल तिकोनिया नम्बर तीन से हर साल जगमगाती यह रोशनी सिर्फ दीयों की नहीं, बल्कि उन उम्मीदों की है — जिन्हें योगी आदित्यनाथ ने हकीकत में बदला है। अब तो यहां के किसान घरेलू पशुओं से भरपूर दूध पैदा कर उसकी सप्लाई शहर में करके अपनी आर्थिक स्थिति को भी मजबूत बना रहे हैं। सहयोगी कैमरापर्सन साथी के साथ, नागेन्द्र मणि त्रिपाठी, जी मीडिया गोरखपुर।
0
comment0
Report
AMAnkit Mittal
Oct 19, 2025 15:18:06
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:मुजफ्फरनगर पुलिस ने ऑपरेशन सवेरा के तहत नशे के सौदागरों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरोह का पर्दाफाश किया है। नई मंडी थाना पुलिस ने सिलाजुड्डी कट के पास चेकिंग के दौरान दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान भूषण निवासी हरिद्वार और अखलत निवासी हापुड़ के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके कब्जे से 814 किलो अवैध गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत करीब 8 करोड़ रुपये बताई जा रही है। बरामदगी में दो मोबाइल फोन, एक ट्रक और 2680 रुपये नकद भी शामिल हैं वहीं मौके से दो अन्य आरोपी खुर्रम और किफ़ायत शामली पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है। जांच में सामने आया कि ये तस्कर उड़ीसा-आंध्र प्रदेश बॉर्डर से गांजा लाकर मेरठ, सहारनपुर, शामली और हरिद्वार में सप्लाई करते थे। दरअसल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और उनकी अवैध संपत्तियों को चिन्हित करने की कार्रवाई भी शुरू कर दी है। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि ऑपरेशन सवेरा के तहत मुजफ्फरनगर पुलिस अब तक 25 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के मादक पदार्थ बरामद कर चुकी है। यह कार्रवाई जिले में नशे के खिलाफ चल रही मुहिम की बड़ी सफलता मानी जा रही है。
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Oct 19, 2025 15:17:39
Churu, Rajasthan:चूरू विधानसभा-सादुलपुर लोकेशन-सादुलपुर स्थानीय-संवाददाता- सुनील कुमार शराब ठेका फायरिंग प्रकरण ओर लोको कालोनी में हुई फायरिग मामले गिरफ्तार आरोपियों का पुलिस ने निकाला पैदल जुुलूस आम जनता के सामने आरोपी माफ़ी मांगते आए नजर पुलिस अधिकारी बोले अपराधियों में डर और भय, आम जन में विश्वास का दिया है संदेश सादुलपुर लगभग दस रोज पूर्व शहर के सांखु सर्किल पर हुई फायरिंग मामले गिरफ्तार दो आरोपियो सहित रविवार देर शाम को लोको कालोनी में हुई फायरिंग में गिरफ्तार दो आरोपियो का पुलिस ने शहर में पैदल जुलूस निकाल कर पुलिस ने आमजन में विश्वास तथा अपराधियों में डर और भय का संदेश दिया। चारों आरोपी जुलूस के दौरान कान पकड़कर आमजन से माफी मांगते नजर आए। आरोपी बोले अब नहीं होगी गलती। वहीं अनेक लोगों ने कहा कि जो कर्म करेगा उसको वैसा ही दंड भुगतना पड़ेगा जुलूस के दौरान लोगों ने पुलिस अधिकारियों का माल्या अर्पण कर ओर स्वागत कर मनोबल भी बढ़ाया। इस मौके पर अधिकारियों ने कहा कि असामाजिक तत्वों और अपराधियों से डरने की जरूरत नहीं है सिर्फ जरूरत है पुलिस का सहयोग करने की ताकि समय रहते अपराधियों को पकड़ कर जेल में भेजा जा सके। पुलिस थाने से पुलिस सुरक्षा के साथ आरोपियों को पैदल जुलूस शुरू हुआ। जो शहर के प्रमुख रास्तों से और मुख्य बाजारों से होता हुआ पुलिस थाने पहुंचकर समाप्त हुआ। थाना अधिकारी राजेश कुमार सिहाग ने बताया कि 9 अक्टूबर को सांखू तिराहे पर एक शराब ठेके पर फायरिंग करने के मामले में मुख्य आरोपियों को सहयोग देने वाले गिरफ्तार आरोपी प्रवीण उर्फ खच्चर निवासी लुहारू एवं धनराज उर्फ निवासी लुहारू तथा रविवार शाम को लोको कालोनी में फायरिग करने वाले गिरफ्तार आरोपी सोनू संतरी निवासी ओबरा हरियाणा तथा राजकुमार निवासी गुढ़ा कालोद हरियाणा को जुलूस के रूप पैदल घुमाया गया। जिसका उद्देश्य अपराधियों में डर तथा पुलिस के प्रति जनता में विश्वास का संदेश देना था।
0
comment0
Report
UCUmesh Chouhan
Oct 19, 2025 15:17:05
Jhabua, Madhya Pradesh:झाबुआ के दात्याघाटी में शाम को बड़ा हादसा हो गया। ट्रैक्टर ट्रॉली पलटकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। ग्रामीण और एम्बुलेंस की मदद से घायलों को पारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा गया। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और स्थिति संभाली। हादसा रविवार शाम करीब साढ़े 5 बजे पारा-राजगढ़ रोड पर हुआ। जानकारी के अनुसार कलमोड़ा के कई ग्रामीण राजगढ हाट बाजार करने गए थे। आते वक्त दात्याघाटी के समीप ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। जिसमें तीन ग्रामीणों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में एक बच्चा है, जिसने पारा में इलाज के दौरान दम तोड़ा। मृतकों में सेवु डिंडोड, कमल सेवु तथा अनिल खेलु की मौत हुई है।फिलहाल घायलों का इलाज जारी है।
0
comment0
Report
DCDILIP CHOUDHARY
Oct 19, 2025 15:16:56
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Oct 19, 2025 15:16:27
Ujjain, Madhya Pradesh:धनतेरस की कालरात्रि पर विक्रांत भैरव शमशान में गूंजे तंत्र मंत्र – चुनावी जीत और स्थिर लक्ष्मी के लिए गुप्त साधना! उज्जैन की रात... धनतेरस की ‘कालरात्रि’... और श_ship्रा नदी के किनारे बसा विक्रांत भैरव शमशान घाट —जहां दीपों की नहीं, रहस्यों की लौ जलती है... जहाँ मंत्रों की गूंज में रात का सन्नाटा काँप उठता है... और जहां इस बार, दिवाली के पहले की रात तांत्रिकों की गुप्त साधना से हिल उठा पूरा माहौल। धर्मनगरी उज्जैन — भगवान महाकाल की नगरी, जहाँ अष्ट भैरव चारों दिशाओं की रक्षा करते हैं। उन्हीं में से एक हैं विक्रांत भैरव —जिनका शमशान घाट तंत्र साधकों के लिए सिद्धपीठ माना जाता है। दीपावली की कालरात्रि पर यहां जुटे साधकों ने रातभर की साधना शुरू की —स्थिर लक्ष्मी की प्राप्ति, मंत्र सिद्धि और चुनावी विजय के लिए। सहज-चैतन्यों के साथ उज्जैन के आचार्य जयवर्धन माँ कामाख्या साधक ने अपनी विशेष साधना संपन्न की। उनका कहना है — तामसिक भोग के साथ-साथ मिष्ठान का भोग भी माता को अर्पित किया जाता है। दस महाविद्याओं — माता के अलग-अलग स्वरूपों — का आह्वान किया गया और अंतरिक्ष चरण के साथ भोग आरती की गई, जिससे मनवांछित फल की प्राप्ति होती है। इन दिनों बिहार में चल रहे चुनावों के बीच यह चर्चा तेज है कि कुछ नेता अपनी विजय सुनिश्चित करने के लिए उज्जैन के तांत्रिक स्थलों का सहारा ले रहे हैं।विक्रांत भैरव शमशान घाट पर हुई यह साधना इसी दिशा में की गई बताई जा रही है। हालांकि साधक जयवर्धन ने यह बताने से साफ इंकार कर दिया..कि उन्होंने किस नेता या पार्टी के लिए विशेष पूजन किया है। गुप्त साधनाओं और रहस्यमय पूजाओं का यह दौर दीपावली के पांच दिवसीय महापर्व के दौरान लगातार जारी है। यह दृश्य एक बार फिर साबित करता है कि उज्जैन केवल भक्ति और अध्यात्म की नगरी नहीं, बल्कि तंत्र की राजधानी भी है जहां आस्था और रहस्य एक साथ सांस लेते हैं। दीपावली की रात जहां हर घर में लक्ष्मी का स्वागत हुआ, वहीं शिप्रा तट के इस शमशान में स्थिर लक्ष्मी की साधना ने उज्जैन की तांत्रिक परंपरा को फिर जीवित कर दिया। कह सकते हैं —यह वही नगरी है, जहां महाकाल की छत्रछाया में भक्ति और तंत्र दोनों का संतुलन आज भी कायम है।
0
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Oct 19, 2025 15:16:01
Muzaffarpur, Bihar:मुज़फ़्फ़रपुर में बिहार विधान सभा चुनाव के पहले AIMIM को बड़ा झटका लगा है और मीनापुर विधानसभा से AIMIM के कद्दावर नेता तमन्ना हाशमी ने इस्तीफा दे दिया है. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले मीनापुर विधानसभा क्षेत्र से 2020 में चुनाव लड़ चुके पार्टी नेता तमन्ना हाशमी ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. जिससे असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM को बड़ा राजनीतिक झटका लगा है. पार्टी नेता तमन्ना हाशमी ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पर टिकट बेचने और मुस्लिम मतदाताओं को गुमराह करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पार्टी ने पहले दावा किया था कि राजद द्वारा तोड़े गए चार विधायकों के बदले इस बार 40 सीटों पर मुस्लिम प्रत्याशी उतारे जाएंगे, लेकिन वास्तविकता में केवल 35 सीटों पर ही उम्मीदवार घोषित किए गए. तमन्ना हाशमी के इस्तीफे से न केवल मीनापुर क्षेत्र के स्थानीय कार्यकर्ताओं में असंतोष बढ़ा है, बल्कि पार्टी की संगठनात्मक एकजुटता पर भी सवाल उठने लगे हैं. जो बिहार चुनाव में AIMIM के लिए एक बड़ा राजनीतिक झटका माना जा रहा है और मुस्लिम समाज AIMIM के कार्य शैली से खासे नाराज है.
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top