Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bhopal462001
मध्य प्रदेश में सड़क सुरक्षा के नए प्रयोग: एयर एम्बुलेंस और राहवीर योजना
ANAnil Nagar1
Oct 15, 2025 07:48:55
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh
मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव का बयान सड़क सुरक्षा को लेकर कार्यशाला आयोजित की गई है लोक निर्माण विभाग कई नवाचार कर रहा है राजस्थान के बाद दूसरा सबसे बड़ा राज्य मध्यप्रदेश है दूसरे राज्य से आने जाने के लिए मध्य प्रदेश से होकर गुजरना होता है एयर एंबुलेंस का भी देश में पहला नवाचार मध्य प्रदेश में हुआ राहवीर योजना भी हमने लागू किया मदद करने वालों को 25000 का नाम दिया जाता है व्यक्ति की जान बचाना पहली प्राथमिकता आज ओरछा जा रहा हूं अद्भुत स्थान है चित्रकूट ओरछा जैसे स्थान पर हमारी सरकार चार चांद लगाने का काम कर रही है हमारी सरकार उनके खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है जो कोई भी अधिकारी कर्मचारी गलती करेगा तो किसी को छोड़ने वाले नहीं है
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASAshok Singh Shekhawat
Nov 09, 2025 10:17:04
Sikar, Rajasthan:लोकेशन अजीतगढ़। सीकर नव दिवसीय 108 कुंडीय श्रीगोपाल महायज्ञ की शुरुआत, शाही लवाजमे के साथ निकली भव्य कलश यात्रा सीकर जिले के ग्राम आसपुरा स्थित रामदास महाराज की धूणी पर नव दिवसीय 108 कुंडात्मक श्रीगोपाल महायज्ञ की शुरुआत बड़ी धूमधाम और श्रद्धा के साथ शाही लवाजमे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें 2100 महिलाओं ने भाग लिया। यात्रा सुबह 10:00 बजे से कांकरिया प्याऊ गणेश मंदिर से रवाना होकर यज्ञ स्थल तक पहुंची। जिसमें भगवान विष्णु के अवतारों की जीवन्त झाकियां, आतिशबाजी, हाथी, घोड़े, रथ के साथ देशभर से पधारे संत-महात्मा शामिल हुए। यात्रा के दौरान उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला। आयोजन समिति ने मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी रोशनी और पुष्प सजावट से भव्य रूप से सजा गया। कार्यक्रम संयोजक हरिदास महाराज ने बताया कि नौ दिनों तक चलने वाले इस महायज्ञ में प्रतिदिन 251 यजमान पवित्र आहुतियां देंगे। महायज्ञ के दौरान भंडारा भी आयोजित होगा। कलश यात्रा के दौरान थाई, श्रीमाधोपुर और अजीतगढ़ थाना पुलिस एवं RAC के जवान तैनात किए गए。
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Nov 09, 2025 10:16:50
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:राजसमंद के कुंभलगढ़ से खबर, वन्य जीव सफारी के दौरान नजर आया पैंथर और बारहसिंगा, पैंथर और बारहसिंगा को देख बेहद खुश हुए पर्यटक, इस नजारे को पर्यटकों ने अपने मोबाइल के कैमरे में किया कैद, राजसमंद जिले के कुंभलगढ़ वन्य जीव अभ्यारण्य का है यह दृश्य, राजसमंद जिले के कुंभलगढ़ वन्यजीव अभयारण्य से एक रोमांचक नज़ारा सामने आया है। बता दें कि वन्य जीव सफारी के दौरान पर्यटकों को उस वक्त बेहद खास अनुभव हुआ जब उन्होंने जंगल में पैंथर और बारहसिंगा को देखा। जानकारी के अनुसार, सफारी के दौरान कुछ पर्यटकों कैमरे में अपने लम्हों को कैद कर रहे थे, तभी अचानक झाड़ियों के बीच से पैंथर निकलकर आया और कुछ ही दूरी बारहसिंगा पानी पीता हुआ नजर आया।हालांकि दोनों कुछ देर तक नजर आए और फिर वहां से चले गए। ऐसे में पर्यटकों ने अपने मोबाइल कैमरों में इस दुर्लभ पल को कैद किया। आपको बता दें कि कुंभलगढ़ वन्यजीव अभयारण्य में पैंथर, बारहसिंगा, भालू और विभिन्न पक्षी प्रजातियां पाई जाती हैं, जो यहां के पर्यटन को और भी आकर्षक बनाती हैं,
0
comment0
Report
RSRanajoy Singha
Nov 09, 2025 10:15:35
0
comment0
Report
SKShivam Kumar1
Nov 09, 2025 10:15:26
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
SDSurendra Dasila
Nov 09, 2025 10:10:22
Dehradun, Uttarakhand:एंकर उत्तराखंड राज्य स्थापना के 25 साल पूरा होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड की प्रगति को लेकर लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा ऊर्जा सेक्टर की प्रगति राज्य की प्रगति के लिए बेहद जरूरी है और उत्तराखंड ने इसमें काफी प्रगति की है। उत्तराखंड में ऊर्जा क्षेत्र में काफी प्रगति की है राज्य की शुरुआत में जहां पहले हजारों गांव में बिजली की सुविधा नहीं थी आज राज्य के हर गांव तक बिजली पहुंच चुकी है। उत्तराखंड पिटकुल के निदेशक ऑपरेशन जी एस बुदियाल ने ज़ी मीडिया के खास बात करते हुए बताया कि उत्तराखंड 25 सालों में ऊर्जा के क्षेत्र में काफी प्रगति की है। उत्तराखंड में आज 24 घंटे बिजली प्राप्त हो रही है। कमर्शिकल और डोमेस्टिक बिजली के क्षेत्र में भी काफी प्रगति की गई है। आज राज्य में स्मार्ट मीटर के जरिए लोग अपने बिजली के उपयोग और घर में आने वाली पावर को भी पता कर पाते हैं। इसके साथ ही बिजली का लाइन लॉस कम हो रहा है। टिक टेक जी एस बुदियाल निदेशक ऑपरेशन पिटकुल
0
comment0
Report
TSTushar Srivastava
Nov 09, 2025 10:10:12
Lucknow, Uttar Pradesh:कोडीन युक्त कफ सिरप बनाकर नशे के लिए बेचने वाली कंपनी के निदेशक समेत चार लोगों के खिलाफ FIR दर्ज लखनऊ के सरोजनी नगर थाने में FIR दर्ज रिपोर्ट में निदेशक की पत्नी व बेटी को भी आरोपी बनाया गया है। सिरप की आपूर्ति यूपी के जिलों के अलावा प. बंगाल और बिहार में भी होती थी औषधि विभाग ने 11 अक्तूबर को लखनऊ से बड़ी मात्रा में कोडीन युक्त सिरप पकड़ा था। ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आर्षिक फार्मास्यूिटिकल प्राइवेट लिमिटेड और ईधिका लाइफसाइंस प्राइवेट लिमिटेड के गोदाम से करोड़ों का कोडीन युक्त सिरप पकड़ा था। मौके पर मिले सुरागों से सिरप को नशे के लिए बेचने का खुलासा हुआ था। इसके बाद पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई। जांच में पता चला कि देहरादून के हरिद्वार की फर्म ग्लोबिन फार्मास्यूटिकल एवं मार्केटिंगफर्म आर्पिक फार्मास्यूटिकल प्राइवेट लिमिटेड के बीच संबंध हैं। दोनों फर्मों ने सिरप में मानक के विपरीत वाणिज्यिक शुगर का प्रयोग किया।
0
comment0
Report
WMWaqar Manzoor
Nov 09, 2025 10:09:55
:Handwara, Nov 9: To commemorate 150 years of India’s National Song “Vande Mataram”, the Handwara Police Band today captivated the public with a stirring performance of patriotic tunes at Main Chowk Handwara. The event was held to celebrate the legacy of “Vande Mataram” and to promote a spirit of unity and nationalism among the people. The performance began with a soulful rendition of “Vande Mataram”, followed by several patriotic melodies that echoed through the heart of the town. The musical presentation drew a large gathering of residents, traders, and students, who responded with great enthusiasm and patriotic fervour. A senior police officer from Police District Handwara said on the occasion that the National Song “Vande Mataram” played a pivotal role during India’s freedom struggle and continues to serve as a symbol of national unity and pride. He added that such initiatives strengthen the bond between the police and the public, spreading the message of peace, harmony, and mutual respect. The officer further stated that Handwara Police remains committed to organizing community-oriented and cultural programmes that foster cooperation and goodwill among citizens. Local residents appreciated the initiative of Handwara Police, praising the band’s performance for inspiring patriotism and reflecting the collective spirit of the nation. The event concluded with applause and chants of “Vande Mataram”, symbolizing devotion, unity, and love for the country.
0
comment0
Report
Nov 09, 2025 10:09:49
Jamdhara, Uttar Pradesh:गैसड़ी बलरामपुर गैसड़ी बलरामपुर वन्दे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर विशेष कार्यक्रम गैसड़ी विधानसभा के पचपेडवा मंशा मैरिज हॉल में राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम् के गौरवशाली 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक शैलेश कुमार सिंह शैलू ने कहा कि वन्दे मातरम् एक ऐसा अमर गीत है जो मातृभूमि के प्रति समर्पण, त्याग और राष्ट्रीय चेतना को जागृत करता है। उपस्थित कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से वन्दे मातरम् का गायन किया और देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत हो गए। इस अवसर पर पूर्व विधायक शैलेश कुमार सिंह शैलू ने कहा कि यह गीत युगों-युगों तक हम सभी को देशहित के मार्ग पर अग्रसर होने की प्रेरणा देता रहेगा कार्यक्रम का आयोजन मनसा मैरिज हॉल के प्रांगण में किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इ
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top