Back
दुष्यंत चौटाला ने हुडा से जींद या भिवानी से चुनाव लड़ने की चुनौती दी
RTRAJ TAKIYA
Oct 06, 2025 03:40:42
Rohtak, Haryana
दुष्यंत चौटाला बोले कि हुडा साहेब डरते क्यों है हिम्मत है तो जींद से चुनाव आ कर लड़ ले ,हिम्मत है तो भिवानी से चुनाव लड़ लेहमारे रोहतक आने से वे इतना क्यों डरते है हम राजनीतिक दल है प्रदेश में 22 जिले है 90 हल्के है कोई भी कहीं से चुनाव लड़ सकता है वहीं उन्होंने अभय चौटाला को लेकर भी कहा कि उनकी वजह से भूपेंद्र सिंह हुडा को दुबारा से नेता प्रतिपक्ष बनाया गया अगर इतनी बार हुडा का नाम अभय ने किया अगर वे नहीं लेते तो शायद नहीं बनते हुडा को अभय का गुलदस्ते देकर धन्यवाद करना चाहिए अगर वे नाम इतनी बार नहीं लेते तो कादियान नेता प्रतिपक्ष बन गए होते,
चौधरी रणजीत सिंह द्वारा चौटाला परिवार को एक करने को दिए बयान पर अजय चौटाला ने कहा कि वे हमारे बड़े है जो करेंगे वह स्वीकार होगा मगर हर परिवार में बड़े होते है अगर कोई बड़ों की बात न सुने तो क्या कर सकते है जो रास्ता साफ हो चुका है एक होने का सवाल ही नहीं बनता है हिसार के कांग्रेस के पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह की सद्भावना यात्रा को लेकर भी कसा तंज बोले अच्छी बात है सद्भावना यात्रा निकाल थे मगर कौन सी सद्भावना कांग्रेस में तो गुटबाजी है
सद्भावना नहीं यह कांग्रेस के खात्मा यात्रा इनके प्रदेश कांग्रेस के ही अलग अलग बयान इसको लेकर दे रहे है उन्होंने हरियाणा के सीएम नायब सैनी को लेकर भी साधा निशाना कहा कि आज प्रदेश की लॉ एंड ऑर्डर के क्या हालात है रोजाना कहीं न कहीं क्राइम हो रहा प्रदेश में जिस प्रकार से क्राइम बढ़ रहा यह आंकड़े बता रहे है प्रदेश के सीएम कहते है गुंडे प्रदेश छोड़ दे मगर उनके इस बयान का कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर में घूमते रहते है यह तो अनिल विज ने भी बयान दिया था
एंकर रोहतक में जेजेपी के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस के पूर्व सीएम को दी चुनौती हुडा ने दूसरी पार्टियों को पर कहा था रोहतक को पर्यटन स्थल बना दिया। इस दुष्यंत चौटाला बोले कि हुडा साहेब डरते क्यों है हिम्मत है तो जींद से चुनाव आ कर लड़ ले ,हिम्मत है तो भिवानी से चुनाव लड़ ले। हमारे रोहतक आने से वे इतना क्यों डरते है। हुडा आए मैदान में। हम राजनीतिक दल है प्रदेश में 22 जिले है 90 हल्के है।कोई भी कहीं से चुनाव लड़ सकता है। वहीं उन्होंने अभय चौटाला को लेकर भी कहा कि उनकी वजह से भूपेंद्र सिंह हुडा को दुबारा से नेता प्रतिपक्ष बनाया गया अगर इतनी बार हुडा का नाम अभय ने किया अगर वे नहीं लेते तो शायद नहीं बनते,हुडा को अभय का गुलदस्ते देकर धन्यवाद करना चाहिए अगर वे नाम इतनी बार नहीं लेते तो कादियान नेता प्रतिपक्ष बन गए होते
चौधरी रणजीत सिंह द्वारा चौटाला परिवार को एक करने को दिए बयान पर अजय चौटाला ने कहा कि वे हमारे बड़े है जो करेंगे वह स्वीकार होगा मगर हर परिवार में बड़े होते है अगर कोई बड़ों की बात न सुने तो क्या कर सकते है जो रास्ता साफ हो चुका है एक होने का सवाल ही नहीं बनता है। हिसार के कांग्रेस के पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह की सद्भावना यात्रा को लेकर भी तंज कसते हुए बोले अच्छी बात है सद्भावना यात्रा निकाल थे मगर कौन सी सद्भावना कांग्रेस में तो गुटबाजी है
सद्भावना नहीं यह कांग्रेस के खात्मा यात्रा निकालनी चाहिए इनके प्रदेश कांग्रेस के ही अलग अलग बयान इसको लेकर दे रहे है
उन्होंने हरियाणा के सीएम नायब सैनी को लेकर भी साधा निशाना कहा कि आज प्रदेश की लॉ एंड ऑर्डर के क्या हालात है रोजाना कहीं न कहीं क्राइम हो रहा प्रदेश में जिस प्रकार से क्राइम बढ़ रहा यह आंकड़े बता रहे है प्रदेश के सीएम कहते है गुंडे प्रदेश छोड़ दे मगर उनके इस बयान का कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर में घूमते रहते है यह तो अनिल विज ने भी बयान दिया था
उन्होंने साथ में कहा कि जिस प्रकार से सीएम ने फ्लड प्रदेश में घोषित नहीं किया वहीं पीएम से मिलकर आए है बोल रहे है 4500 करोड़ की केंद्र से मांग की है हमारे समय में किसानों की फसल की पेमेंट के पैसे 48 से 72 घंटे में मिल जाते थे मगर आज किसानों के फसल के पैसे पंद्रह पंद्रह दिन में भी नहीं मिलते है बाजरा आज किसानों से मंडी में 1800 से 2200 तक बिक रहा जबकि बाजरा की MSP 2775 रुपए प्रति क्विंटल है जो हमारी सरकार के समय में खेतो से पानी निकासी के लिए पाइप दिए थे उसमें भी घपले किए गए जो 2023 से 2025 वर्ष के बीच काली पाइप बिछाई गई उसकी जांच होनी चाहिए हमारे पास कई घोटालों के तथ्य है पहले सरकार का इंतजार कर रहे अगर नहीं कोई सुनवाई होती है तो हम कोर्ट में अपील करेंगे। दूसरे नेताओं द्वारा आप पर कोई जांच का डर के सवाल किए जाते पर बोले मुझे डर किस बात का मेरे ऊपर कोई आरोप नहीं है मैंने कोई गलत किया नहीं है
आज रोहतक में जेजेपी की प्रदेश स्तरीय बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही है वहीं उन्होंने कहा हम राजनीतिक पार्टी है मेहनत करना हमारा काम है राजनीति में मेहनत ग्राउंड पर दिखती है जो जितनी मेहनत करता है उसका रिजल्ट उसे मिलता है हम मेहनत करेंगे। चंद्र बाबू की पार्टी ने 2019 का चुनाव हारा मगर 2024 में सत्ता में वापसी की यह समय समय की बात है, हम भी मेहनत करेंगे। दो महीने बाद पार्टी का स्थापना दिवस है उसकी जगह बाद में तय की जाएगी। इनलो में जेजेपी के नेताओं के शामिल होने के सवाल पर कहा कि हम भी राजनीतिक दल है उन्होंने चार हमारे शामिल किए अगर चालीस हम उनके शामिल नहीं कर पाए तो हम किस बात के राजनीतिक दल है। उन्होंने एक रियायर्ड अधिकारी को जिसने चालीस साल नौकरी की उसे जेजेपी का नेता बता है इनलो में शामिल करने का दावा किया। हमारा भी पार्टी का स्थापना दिवस आ रहा है हम भी अपना दम दिखाएंगे। बीजेपी ने यूनिवर्सिटी को राजनीति का अड्डा बना दिया हमारे छात्र संगठन के कार्यक्रम रोक दिए जा रहे बाकी बीजेपी के कार्यक्रम करवाए जा रहे है पहले के राज्यपाल भंडारू दत्तात्रेय सभी दूसरी पार्टी के छात्र संगठनों की बात सुनते थे उनका समाधान भी करते थे मगर यह सीएम किसी की सुनने को तैयार नहीं है। हम राज्यपाल से मिलकर जल्द अपील करेंगे। रोहतक की MDU में अमित शाह आए हमारे नेताओं को पुलिस ने दो दिन पहले हाउस अरेस्ट कर लिया ये उनसे डरे हुए है क्या वहीं कुरुक्षेत्र में भी हमारे छात्र नेताओं को डिटेन किया गया। उन्होंने साथ में पार्टी की मीटिंग को लेकर कहा कि छ जिलों में मीटिंग काफी अच्छी रही है महेंद्रगढ़ से लेकर रोहतक तक मीटिंग में महिलाओं की भूमिका बहुत अच्छी रही है। हम फिर से हरि चुनरी चौपाल को शुरू करने जा रहे है महिलाओं की 2029 के लोकसभा ओर विधान सभा चुनाव में 33 प्रतिशत हिस्सेदारी रहेगी। महिलाओं के साथ कॉलेज की छात्राओं को पार्टी से जोड़ने का काम किया जा रहा है। पार्टी संगठन को ओर मजबूत बनाने के लिए नए सदस्य जोड़ने का अभियान चलाया जा रहा है।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
VSVishnu Sharma
FollowOct 06, 2025 14:09:180
Report
MSMAYUR SHUKLA
FollowOct 06, 2025 14:09:04Lucknow, Uttar Pradesh:बहराइच में आदमखोर जंगली जानवर का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। आदमखोर ने एक बार फिर 4 साल की बच्ची को निशाना बनाया है। लेकिन वन विभाग अभी तक आदमखोर को शूट नहीं कर पाया है
0
Report
KAKapil Agarwal
FollowOct 06, 2025 14:08:560
Report
KAKapil Agarwal
FollowOct 06, 2025 14:08:400
Report
JPJai Pal
FollowOct 06, 2025 14:08:280
Report
PPPraveen Pandey
FollowOct 06, 2025 14:08:130
Report
NSNARENDER SHARMA
FollowOct 06, 2025 14:08:050
Report
PSPramod Sinha
FollowOct 06, 2025 14:07:470
Report
VSVISHAL SINGH
FollowOct 06, 2025 14:07:260
Report
AMATUL MISHRA
FollowOct 06, 2025 14:06:390
Report
RSR.B. Singh
FollowOct 06, 2025 14:06:280
Report
VKVINOD KANDPAL
FollowOct 06, 2025 14:06:160
Report
PCPUSHKAR CHAUDHARY
FollowOct 06, 2025 14:05:550
Report
VKVIJAY KUMAR
FollowOct 06, 2025 14:05:400
Report
PJPrashant Jha2
FollowOct 06, 2025 14:05:230
Report