Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
North West Delhi110085
JNU चुनाव परिणाम: सभी पदों पर मतगणना पूरी, प्रमुख दलों के उम्मीदवार आगे
TCTanya chugh
Nov 06, 2025 12:43:07
Delhi, Delhi
JNU election update After the count of 5040 President Aditi mishra (Left):1643 Vikas patel (abvp): 1344 Shinde vijayalakshmi (psa): 1081 Vikash (nsui): 382 Angad Singh (ind): 85 Raj ratan rajouria (bapsa): 229 Nota 127 Shirasava indu (disha):68 Blank 27 Invalid 54 Vice president K Gopika (left): 2592 Tanya kumari (abvp): 1615 Sheikh Shahnawaz (nsui): 380 Nota 356 Blank 93 Invalid 46 Gen sec Rajeshwar Kant Dubey (abvp):1688 Sunil Yadav (left):1668 Shuaib Khan (bapsa):698 Preeti (nsui): 395 Gopi Krishnan U (aisf): 232 Nota 248 Blank 68 Invalid 36 Joint secretary Danish Ali (left):1734 Anuj Damara (abvp): 1650 Ravi Raj (crjd):782 Manmohan Mitruka (pdsu): 363 Kuldeep Ojha (nsui): 201 Nota 213 Blank 67 Invalid 37
13
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SJSubhash Jha
Nov 06, 2025 14:37:20
Supal, Bihar:सुपौल में डिप्टी CM सम्राट चौधरी का रोड शो, करजाइन से भगवानपुर तक रोड शो में उमड़ा जनसैलाब। एंकर- बिहार विधानसभा के दूसरे चरण के चुनाव प्रचार में सुपौल जिले के करजाईन बाजार पहुंचे डिप्टी CM सम्राट चौधरी ने करजाइन में जनसभा को सम्बोधित करने के बाद रोड शो किया. जिसमें हजारों कि संख्या में NDA समर्थित कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. रोड शो निर्मली विधानसभा के करजाईन से निकलकर छातापुर विधानसभा के भगवानपुर तक पहुंची. इस दौरान दर्जनों गाड़ियों का काफिला भी रोड शो में शामिल हुए. खुली गाड़ी में निकले डिप्टी CM सम्राट चौधरी के साथ PHED मंत्री सह छातापुर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी नीरज कुमार सिंह बबलू भी मौजूद थे। इस दौरान रोड शो में हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। समर्थक फूल-मालाओं और जयकारों के साथ जगह जगह डिप्टी CM सम्राट चौधरी का जोरदार ढंग से स्वागत करते नजर आए। रोड शो के दौरान जगह-जगह पर स्थानीय लोगों ने सम्राट चौधरी और नीरज सिंह बबलू का अभिनंदन किया। इस दौरान लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला। करजाइन से भगवानपुर तक सड़क मार्ग पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह जगह सड़क के दोनों ओर खड़े होकर अपने नेताओं का स्वागत किया।
4
comment0
Report
SSsubhash saheb
Nov 06, 2025 14:34:33
Dhamtari, Chhattisgarh:धमतरी जिले के नगरी वन परिक्षेत्र के हरदी भांठा के पास एक मादा चीतल की सड़क हादसे में मौत हुई। जानकारी के मुताबिक, चीतल सड़क पार कर रही थी, तभी तेज रफ्तार से आ रही अज्ञात बस ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही चीतल की जान चली गई। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने चीतल के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर अक्सर जंगली जानवर सड़क पार करते हैं, इसलिए गति पर नियंत्रण और चेतावनी बोर्ड की सख्त ज़रूरत है ताकि ऐसे हादसे दोबारा न हों
4
comment0
Report
SPSatya Prakash
Nov 06, 2025 14:34:05
Raipur, Chhattisgarh:रायपुर ब्रेकिंग- छत्तीसगढ़ में SIR को लेकर कांग्रेस हुई एक्टिव. SIR के मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने किया कमिटी का गठन. निगरानी और कॉर्डिनेशन का काम करेगी कमेटी. पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम को बनाया गया कमिटी का संयोजक. धनेंद्र साहू और रविंद्र चौबे बनाये गए सह संयोजक. कमेटी में उमेश पटेल रायगढ़, देवेंद्र यादव बिलासपुर क्षेत्र के प्रभारी. मोहम्मद अकबर राजनांदगांव और राजेंद्र साहू दुर्ग के प्रभारी. जयसिंह अग्रवाल को कोरबा और शफी अहमद को सरगुजा की जिम्मेदारी. शैलेश नितिन त्रिवेदी रायपुर और तारिणी चंद्राकर को महासमुंद की जिम्मेदारी. रेखचंद जैन बस्तर और वीरेश ठाकुर को कांकेर का प्रभारी बनाया गया. समिति करेगी SIR अभियान की निगरानी और समन्वय。
3
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Nov 06, 2025 14:33:55
Kanpur, Uttar Pradesh:हिस्ट्रीशीटर के गुर्गों ने 8 घंटे तक युवक की बेरहमी से पिटाई की कानपुर में हिस्ट्रीशीटर की विरोध करने पर उसके गुर्गों ने एक युवक को बंधक बनाकर जमकर पीटा. दबंगों ने 8 घंटों तक पिटाई की. सीने में पैर रखकर उसका गला दबाकर पीटते रहे. मारपीट के दौरान युवक को उल्टियां हुई और वह बेहोश हो गया. दबंगों ने उससे कमरे में सफाई कराई. वीडियो में हिस्ट्रीशीटर अमर वर्मा के गुर्गे एक युवक को कमरे में बंधक बनाकर थप्पड़ जड़ते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं सामने बैठा एक युवक उसका वीडियो बना रहा है. पीड़ित के बोलने पर हिस्ट्रीशीटर का गुर्गा धीरे आवाज में बात करने की हिदायत देते हुए उसके थप्पड़ जड़ रहा, जिस पर वीडियो बनाने वाला युवक उससे कह रहा है- पांडेय हट जा. वहीं दूसरे वीडियो में हिस्ट्रीशीटर का साथी युवक के कपड़े उतार कर उसको पीटता है और उसका गला दबा कर सिर दीवार में भिड़ा रहा है. इसके बाद युवक को कुर्सी में बैठा कर उसका बनियान से गला दबाया जा रहा है. वहीं पास में शराब से भरा गिलास रखा हुआ दिख रहा है. युवक के आंखों से आंसू गिर रहे हैं, इसके बाद युवक को बिस्तर में गिरा कर एक युवक उसके सीने में पैर रख कर गला दबाता नजर आ रहा है. बेरहमी से मारपीट के बाद युवक को उल्टियां होती हैं, और वह बेहोश हो जाता है. होश में आने पर उससे कमरे की सफाई कराई है. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बनाया.
4
comment0
Report
Advertisement
Back to top