Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
North West Delhi110085
ED ने जवाद अहमद सिद्दीकी की 13 दिन कस्टडी में अल-फलह यूनिवर्सिटी घोटाला उजागर
PSPramod Sharma
Nov 19, 2025 04:51:57
Delhi, Delhi
अल-फलह यूनिवर्सिटी से जुड़े बड़े घोटाले में ED ने चेयरमैन जवाद अहमद सिद्दीकी को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट से 13 दिन की कस्टडी हासिल कर ली है...ये कार्रवाई छात्रों को फर्जी मान्यता दिखाकर ठगने और करोड़ों की कमाई करने के आरोपों पर हुई है... ED टीम ने 18 नवंबर की देर रात लगभग 11 बजे जावेद सिद्दीकी को उनके घर से गिरफ्तार किया.. गिरफ्तारी की वजह और सभी दस्तावेज़ उनके वकील और पत्नी को दे दिए गए... गिरफ्तारी PMLA की धारा 19 के तहत की गई... दिल्ली क्राइम ब्रांच ने 13 नवंबर को दो FIR दर्ज की थी...337/2025 और 338/2025.. इन FIR में आरोप था कि यूनिवर्सिटी ने फर्जी NAAC मान्यता दिखाई खुद को UGC की धारा 12B में मान्यता प्राप्त बताया जबकि UGC ने साफ कहा था कि यूनिवर्सिटी को ये मान्यता कभी नहीं मिली.. ED के मुताबिक ये सब छात्रों और उनके परिवारों को गुमराह कर एडमिशन और फीस वसूलने के लिए किया गया... इन आरोपों को आधार मानकर ED ने मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू की... ED का दावा – 415 करोड़ रुपये गलत दावों से कमाए गए.. ED ने जांच में पाया कि 2014–2025 के बीच अल-फलह यूनिवर्सिटी और इससे जुड़े कॉलेजों ने.. 415.10 करोड़ रुपये की भारी आमदनी दिखाई... ये पैसा उन सालों में आया जब यूनिवर्सिटी के पास न NAAC मान्यता थी और न ही UGC की 12B मान्यता... मतलब, छात्रों से एडमिशन और फीस गलत जानकारी देकर ली गई.. इसलिए ED ने इस रकम को प्रोसीड्स ऑफ क्राइम यानी अपराध से कमाया हुआ पैसा बताया... जांच में ये भी सामने आया कि कई बार ये पैसा परिवार से जुड़ी कंपनियों और कॉन्ट्रैक्टरों के खातों में भेजा गया.. ED के मुताबिक, यूनिवर्सिटी के CFO ने अपने बयान में साफ कहा कि.. सभी बड़े वित्तीय फैसले स्वयं चेयरमैन जवाद सिद्दीकी लेते थे... ट्रस्ट, यूनिवर्सिटी और कॉलेजों की फाइनेंसिंग का पूरा कंट्रोल उन्हीं के हाथ में था.. ED ने इसे जवाद सिद्दीकी की सीधी भूमिका का बड़ा सबूत बताया.. ED की तरफ से पेश वकील ने कोर्ट में कहा कि मनी ट्रेल पूरी निकालने में अभी काफी और काम बाकी है.. कई रिकॉर्ड और डिजिटल डेटा को सुरक्षित करना जरूरी है... आरोपी गवाहों को प्रभावित कर सकता है.. उसके परिवार के कई सदस्य विदेश में रहते है.. इसलिए भागने का खतरा भी है... ED ने 14 दिन की कस्टडी मांगी थी... जवाद सिद्दीकी के वकील ने कहा कि FIR ही फर्जी है... आरोपी जांच में सहयोग करेगा.. ED को 14 दिन नहीं, सिर्फ 7 दिन की कस्टडी दी जाए... लेकिन कोर्ट ने ये दलील नहीं मानी.. कोर्ट ने कहा कि मामला बेहद गंभीर है.. जांच शुरुआती चरण में है ED के पास कई दस्तावेज़ और लोगों से पूछताछ करना बाकी है.. इसी आधार पर कोर्ट ने जवाद अहमद सिद्दीकी को 13 दिन की ED कस्टडी दे दी.. 19 नवंबर से 1 दिसंबर 2025 तक..
115
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MGMohd Gufran
Nov 19, 2025 05:54:34
Prayagraj, Uttar Pradesh:3 जनवरी से फिर लगेगा संगम तट पर आस्था का माघ मेला, संगम की पवित्र त्रिवेणी में पुण्य की डुबकी लगाने आएंगे करोड़ों श्रद्धालु, माघ मेले के लिए संगम क्षेत्र में तैयारियां तेज़ हो गईं हैं। गंगा और यमुना की जलधारा में पांटून ब्रिज बनाए जाने का काम तेज हो गया है। संगम क्षेत्र में बालू पर चकर्ड प्लेट बिछाई जा रही है, लाइटिंग के लिए बिजली के पोल लग चुके हैं। वायरिंग का काम अंतिम दौर में है। इसके अलावा सीवर पापलाइन बिछाने का काम भी तेज हो गया है। प्रभारी मेला अधिकारी ऋषि राज ने बताया कि इस बार माघ मेले का क्षेत्रफल बढ़ गया है। 7 सेक्टर में माघ मेले को बसाया जा रहा है। गंगा और यमुना में जल अधिक होने के चलते कार्य में थोड़ा व्यवधान जरूर है। लेकिन इससे निपटने से मेले के सभी कार्य समय से पूरा कराए जाएंगे। सभी विभागों की तरफ से कार्य तेज गति से शुरू कर दिए गए हैं। 7 पांटून ब्रिज गंगा और यमुना की जलधारा में बनाए जा रहें हैं। मिट्टी समतलीकरण का कार्य और रोड के लिए चकर्ड प्लेट बिछाई जा रहीं हैं। लाइट के लिए बिजली के पोल और वायरिंग की जा रही है। प्रभारी मेला अधिकारी ने कहा कि जैसे ही मिट्टी समतलीकरण का कार्य पूरा होगा, उसके तुरंत बाद ही संस्थाओं को बसाने के लिए जमीन आवंटन का काम शुरू कर दिया जाएगा। बता दें कि 3 जनवरी 2026 को पौष पूर्णिमा स्नान पर्व के साथ माघ मेले का आयोजन शुरू होगा, जो 16 फरवरी महाशिवरात्रि तक चलेगा। माघ मेले में कल्पवासियों के साथ तमाम साधु संत और श्रद्धालु स्नान के लिए संगम नगरी प्रयागराज पहुंचते हैं। इस बार जनवरी 2025 में लगे महाकुंभ में 66 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में पुण्य की लगाने के लिए पहुंचे थे। ऐसे में अनुमान है कि इस बार के माघ मेले भी आस्था का हुजूम उमड़ सकता है। इसी के चलते माघ मेले की तैयारियां अब तेज हो गईं हैं।
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Nov 19, 2025 05:53:01
Sawai Madhopur, Rajasthan:एंकर-सवाई माधोपुर के रणथम्भोर टाईगर रिजर्व स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर आने जाने वाले श्रद्धालुओं को आज त्रिनेत्र गणेश भगवान के साथ ही जंगल के राजा टाइगर के भी दीदार हुए ।गणेश धाम से आगे मुख्य सड़क पर ही एक टाइगर ने त्रिनेत्र गणेश मंदिर आने जाने वाले श्रद्धालुओं की राह रोक ली। लगभग 10 मिनट तक टाइगर मुख्य सड़क पर स्वच्छंद रूप से चहल कदमी करता रहा। जिससे रणथंभौर के त्रिनेत्र गणेश मंदिर आने जाने वाला यातायात अवरुद्ध हो गया। दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गई ।लोगों ने चौपाहिया वाहनों में बैठे-बैठे ही टाइगर का दीदार किया और उसकी तस्वीरे भी अपने केमरे में कैद की। हालांकि इस दौरान वन विभाग का कोई अधिकारी तथा कर्मचारी मौके पर दिखाई नहीं दिया। थोड़ी देर बाद टाइगर ने अपने आप ही मुख्य सड़क को छोड़ दिया और जंगल की ओर ओझल हो गया। इसके बाद रणथंबोर त्रिनेत्र गणेश मंदिर आने जाने वाले श्रद्धालुओं का सफर एक बार फिर से शुरू हुआ। आज बुधवार का दिवस होने के चलते बड़ी तादाद में श्रद्धालु रणथंबोर के त्रिनेत्र गणेश मंदिर दर्शन करने के लिए सुबह सवेरे से ही जा रहे हैं। वहीं बुधवार का दिवस होने के चलते जोन नंबर एक से लेकर 5 के बीच साप्ताहिक अवकाश होने के कारण पर्यटकों की आवाजाही नहीं रही। बताया जा रहा है कि बाघिन सुल्ताना का मेल शावक गणेश धाम से लेकर दुर्ग तक की टेरिटरी में लगातार विचरण कर रहा है। ऐसे में आज बाघिन सुल्ताना का मेल शावक सड़क पर आ गया। जिसके कारण थोड़ी देर यातायात बाधित रहा।
0
comment0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Nov 19, 2025 05:52:42
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top