Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
North West Delhi110085
DMRC: CCTV, Kali स्क्वॉड से महिलाओं की सुरक्षा मजबूत
TCTanya chugh
Nov 03, 2025 12:30:44
Delhi, Delhi
New Delhi, dt. 03.11.2025 In reference to some media reports wherein misleading conclusions have been drawn based on a RTI reply regarding functionality of CCTVs in Metro, DMRC would like to clarify following points to better understand and appreciate the measures in place since beginning for its commuters especially women commuters:- DMRC is considered one of the best modes of public transport in terms of providing safe, secure and seamless travel to its commuters including additional safety measures for its women commuters. Besides having a dedicated coach for them in its fleet of over 350 trains, there is CCTV surveillance too inside trains by around 11000 CCTV cameras. Inside every coach there are dedicated passenger emergency alarm buttons too to report any incident/ misbehavior etc. for real time response from DMRC/CISF personnel at the very next station which is mostly a minute away. All its Metro stations are equally under surveillance through a robust mechanism of around 13000 CCTVs. DMRC station level CCTVs are strategically placed at entry/exit points, ticket counters, escalators and platforms to monitor crowd and facilitate passengers and are monitored and maintained on a regular basis. All cameras, if need any maintenance are rectified on priority on the same day itself. Similarly, any train based CCTVs requiring maintenance are immediately replaced at maintenance depots to ensure that no train is inducted in revenue services with faulty CCTV. However, it is also pertinent to mention that as a result of continuous use, these cameras too need periodic maintenance or develop some technical issue occasionally, resulting into minimal non functionality during such a time when they are being attended/rectified on top priority/immediately. As is the inference being made based on RTI response and reported by some section of media, DMRC would like to strongly rebut such a misleading inference being made out of this extremely selective data implying that women safety is compromised in metro premises due to non-functionality of CCTVs. DMRC would like to reinforce that out of 24000 CCTVs functional in its network daily, the annual figures of non-functional cameras (which are rather more under routine maintenance for a brief period than to say non-functional) as given in response to one RTI, is in the range of 300-500 CCTVs only. This figure of 300-500 is not a daily figure. Rather, it’s an annual figure which means on any given day the number of CCTVs under maintenance are just one or two from a pool of around 24000 which are running smoothly every single day. This establishes the fact that the CCTVs in Metro premises are functioning to their optimum use every day and only a negligible % of them were under maintenance on any given day, contrary to what some NGO/media reports have tried to portray. Even in the case of such CCTVs under maintenance, the area mostly remains free from any blind spot due to wide coverage available through adjacent CCTVs. This is due to efficacy of this robust mechanism that no major cases of any untowardly incident have been reported in all these years. DMRC is always committed and sensitive to ensure the safe and secure travel of its passengers and is always at forefront to take necessary actions keeping pace with emerging requirements from time to time. Also, the CCTV cameras on the Metro network are gradually being replaced by more advanced cameras with additional features like video analytics as soon as they reach their end of life period. Moreover, in older fleets with legacy technology, the CCTVs are being retrofitted in a phased manner with new IP based CCTV cameras to further control the maintenance rate. Passenger safety and security is given utmost priority in DMRC maintenance practices including women too for whom apart from above measures, there is a dedicated helpline No. too prominently displayed at stations/trains i.e, -1091 apart from DMRC and CISF’s helpline Nos. 155370 and 155655 respectively. Besides this, a Kali squad is also in place, which is a security initiative by the CISF in the Delhi Metro that uses plainclothes and uniformed female commandos trained in the Filipino martial art, Pekiti-Tirsia Kali. These commandos are time to time deployed to protect women commuters by responding to issues like male intruders in ladies' coaches and other offenses. They are trained to use everyday objects like pens or hairpins as weapons to neutralize threats and are deployed on metro trains and platforms.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASAshutosh Sharma1
Nov 03, 2025 19:01:53
Jaipur, Rajasthan:मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ट्रेफिक और सड़क सुरक्षा को लेकर ली उच्च स्तरीय बैठक मुख्यमंत्री ने दिए मीटिंग में सख्त निर्देश शराब पीकर वाहन चलाने वाले का हो लाइसेंस रद्द हाईवे के आस-पास अतिक्रमण तुरंत हटाएं प्रदेश में अवैध कटों को बंद किया जाए, ओवरलोडिंग के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई समय पर कार्रवाई नहीं करने वाली विभागीय अधिकारियों, कार्मिकों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत होगी कार्रवाई यातायात नियमों की पालना सुनिश्चित कराने और जागरूकता बढ़ाने के लिए चलाएं सड़क सुरक्षा अभियान परिवहन, पुलिस और सार्वजनिक निर्माण विभाग को संयुक्त रूप से प्रदेशभर में मंगलवार से आगामी 15 दिन तक सड़क सुरक्षा अभियान चलाने के निर्देश दिए जिला सड़क सुरक्षा समिति की नियमित बैठक नहीं लेने वाले जिला कलक्टर्स से जवाब लेने के निर्देश दिए भारी वाहन लाइसेंस रिन्यू के समय पेश की जाने वाली आंखों की जांच रिपोर्ट गलत पाए जाने पर उसे जारी करने वाली संबंधित डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश ओवरस्पीड के बार-बार चालान होने पर लाइसेंस निरस्त करने के दिए निर्देश शराब पीकर वाहन चलाने और ओवरस्पीड के बार-बार चालान होने पर वाहन चालक का लाइसेंस निरस्त करने के निर्देश राजस्थान में चिन्हित ब्लैक स्पॉटों को जल्द ठीक करवाने और नेशनल,स्टेट हाईवे पर अवैध कट को जल्द बंद के निर्देश अवैध ढाबों और पार्किंग के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश राजस्थान में भारतमाला राष्ट्रीय राजमार्ग और दिल्ली मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर के किनारे समस्त अवैध निर्माणों को जल्द हटाने के निर्देश आगामी 15 नवम्बर से 15 फरवरी तक राजस्थान में ट्रक चालकों की आंखों की जांच करने के भी निर्देश वाहन चालकों से ओवरटाइम ड्राइविंग करवाने पर ट्रांसपोर्ट कम्पनियों पर भी होगा एक्शन सभी जिला कलक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक अवैध कटों को बंद कराने के निर्देश नो एंट्री जोन में भारी वाहन आने पर सख्त कार्रवाई के निर्देश
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Nov 03, 2025 19:00:59
Saharanpur, Uttar Pradesh:सहारनपुर जनपद के बेहट कस्बे की इंदिरा कालोनी में उस समय हड़कंप मच गया जब सिंचाई विभाग के अधिकारी पुलिस और प्रशासनिक अमले के साथ इंदिरा कालोनी पहुंचे और तीन दिन का अल्टीमेटम देते हुए कालोनी खाली करने का एनाउंस किया। इस दौरान कालोनी के जिम्मेदार लोगों ने कोर्ट का आदेश दिखाते हुए कार्यवाही रोकने की मांग की लेकिन अधिकारी नहीं माने और घरों पर निशानदेही की। दरअसल, बेहट कस्बे से सटी इंदिरा कालोनी में सोमवार को सिंचाई विभाग के एक्सईएन प्रवीन जोशिया, डीआरओ विशेष सैनी, सहायक अभियंता पूजा सैनी, जेई अशोक कुमार, जिलेदार तौफीक सहित समस्त राजस्व स्टाफ कोतवाली बेहट पहुंचा और पुलिस बल के साथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज के पास पहुंचे और तीन दिन में इंदिरा कालोनी और सिंचाई विभाग की जमीन पर बने मकानों को खाली कर कब्जा हटाने का ऐलान किया। चेतावनी दी कि यदि तीन दिन के भीतर कब्जे नहीं हटाए गए तो विभाग ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करेगा। इस दौरान कालोनी के जिम्मेदारों कामरेड शौकत, सरफराज खान गुड्डू, अतहर पीरजी, हाजी फरहाद आदि ने अधिकारियों को कोर्ट द्वारा दिए गए स्टे की कॉपी दिखाई और कार्यवाही रोकने की बात कही लेकिन अधिकारियों ने कोर्ट के आदेश को ना मानते हुए घरों पर निशान लगाने की कार्यवाही की। इस बीच SDM बेहट मानवेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे। सपा विधायक उमर अली खान के बाहर होने के कारण उनके प्रतिनिधि फैजान फैज मौके पर पहुंचे और अधिकारियों से बातचीत की। कोर्ट में वाद दायर कर स्टे लाने वाले सरफराज खान का कहना है कि जो भूमि सिंचाई विभाग की है वो खसरा नंबर 729 में है और वह भूमि खाली पड़ी है, जबकि जिस भूमि पर लोग रह रहे है उसके कागज भी उनके पास थे लेकिन 1999 में बाढ़ आने के कारण वे कागज नष्ट हो गए। कालोनी के लोगों का आरोप है कि कोर्ट का स्टे होने के बावजूद उन्हें परेशान किया जा रहा है। वे इस कार्यवाही के संबंध में कोर्ट में अपनी बात रखेंगे। वहीं, दूसरी ओर उप राजस्व अधिकारी विशेष सैनी का कहना है किसिंचाई विभाग की जमीन पर जो अवैध कब्जे किए गए है, उन्हें पूर्व में नोटिस दिए गए थे और वाद दायर किया गया था, जिसके बाद 70 लोग कोर्ट चले गए और स्टे ले आए। 70 मकानों को छोड़कर बाकी निशानदेही की जा रही है, तीन दिन के भीतर खाली करने का अल्टीमेटम दिया गया है। इसके अलावा बिजली विभाग से भी कनेक्शन हटवाने और पीने का पानी बंद करने के लिए भी संबंधित विभागों को पत्र भेजा गया है। तीन दिन बाद ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी। बाइट:- सरफराज खान (गुड्डू), कोर्ट से स्टे लाने वाला युवक बाइट:- विशेष सैनी, उप राजस्व अधिकारी, सिंचाई विभाग
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Nov 03, 2025 19:00:18
Gorakhpur, Uttar Pradesh:गोरखपुर के पीपीगंज थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर आई है जहाँ पुलिस ने कुख्यात AK-47 और रेड गैंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एसओ अरुण सिंह की अगुवाई में पुलिस ने इस गैंग की कमर तोड़ दी है। 7 आरोपी गिरफ्तार, जबकि 3 बाल अपचारियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। छठ पूजा के दिन दिनदहाड़े दो छात्रों को दौड़ाकर पीटने वाले AK-47 और रेड गैंग पर आखिरकार पुलिस का डंडा चल गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इलाके में दहशत फैल गई थी। लोगों में गुस्सा था, डर था... और उसी डर को मिटाने का जिम्मा उठाया था एसएसपी राजकरन नय्यर ने। उन्होंने कार्रवाई करते हुए तत्कालीन थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया और पीपीगंज थाने की कमान सौंपी अरुण सिंह को। नए थानेदार ने पद संभालते ही कप्तान के कसौटी पर खरा उतरते हुए इस गैंग पर नकेल कसनी शुरू कर दी। नतीजा यह हुआ कि अब तक इस गैंग से जुड़े 18 आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं। बाकी फरार आरोपियों की पुलिस लगातार तलाश में जुटी है। सूत्रों के मुताबिक गैंग के सदस्य इलाके में आए दिन बदमाशी वसूली और दबंगई की घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से पीपीगंज और आसपास के क्षेत्र में राहत की सांस ली जा रही है। गोरखपुर में एसओ अरुण सिंह की ये कार्रवाई एक बड़ा मैसेज है कानून तोड़ने वालों को अब गोरखपुर पुलिस किसी भी हाल में बख्शने वाली नहीं।
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Nov 03, 2025 18:48:54
Gorakhpur, Uttar Pradesh:गोरखपुर से बड़ी खबर — सांसद रवि किशन को गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को रामगढ़ताल थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने कॉल के दौरान खुद को बिहार का निवासी बताया था, लेकिन जांच में उसकी असलियत कुछ और ही निकली. गोरखपुर की रामगढ़ताल थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. दरअसल 30 अक्टूबर को एक शख्स ने गोरखपुर के सांसद और अभिनेता रवि किशन को गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी. आरोपी ने यह कॉल सांसद के निजी सचिव शिवम द्विवेदी के मोबाइल पर की थी. इस मामले में मिली तहरीर के आधार पर रामगढ़ताल थाने में मुकदमा दर्ज किया गया. एसएसपी राजकरन नय्यर ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को लगाया था. जिसके बाद पुलिस ने तकनीकी सर्विलांस और जांच के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में पता चला कि आरोपी ने पहले अपना पता बिहार बताया था, लेकिन पुलिस जांच में उसकी पहचान अजय कुमार यादव, पुत्र रामफेर यादव, निवासी हाउस नंबर 1703/07, स्ट्रीट नंबर 03, फतेहगढ़ मोहल्ला, बग्गा कला, लुधियाना (पंजाब) के रूप में हुई. पुलिस ने आरोपी को न्यायिक प्रक्रिया के तहत जेल भेज दिया है. वहीं इस घटना के बाद पुलिस ने सांसद की सुरक्षा व्यवस्था को भी और मजबूत कर दिया है.
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Nov 03, 2025 18:48:38
Bihar:समस्तीपुर में चुनाव ड्यूटी पर आए ASI पर युवक को तीसरी मंजिल से फेंकने का आरोप, गुस्साए ग्रामीणों ने कॉलेज में जमकर तोड़फोड़ और किया हंगामा। शराब के नशे में होने का आरोप भी बताया गया। एंकर :विधानसभा चुनाव ड्यूटी पर आए एक सब-इंस्पेक्टर की हरकत से सोमवार की देर शाम पूरा इलाका तनावग्रस्त हो गया। मामले का समस्तीपुर जिले के उजियारपुर विधानसभा के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के रामपुर जलालपुर स्थित पीटीसी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में हंगामे का केंद्र बन गया। आरोप है कि विधानसभा चुनाव ड्यूटी पर आए एक सब-इंस्पेक्टर ने शराब के नशे में एक युवक को बेरहमी से पीटकर छात्रावास की तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण उग्र हो गए। सैकड़ों की भीड़ कॉलेज पहुंची, मुख्य द्वार बंद कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और आरोपी एसआई की गिरफ्तारी की मांग की। ग्रामीणों के अनुसार वार्ड संख्या 21 निवासी मनीष कुमार (27), पिता चीना दास, मजदूरी कर परिवार चलाता है और चार बच्चों का पिता है। सोमवार शाम कॉलेज चौक के पास किसी बात को लेकर एसआई से उसकी कहासुनी हो गई। बताया गया कि एसआई नशे की हालत में था। पहले उसने चौक पर मनीष की पिटाई की और फिर जबरन कॉलेज परिसर के छात्रावास में ले गया। आरोप है कि छात्रावास के कमरे में मनीष को लाठी और पिस्टल के बट से बेरहमी से पीटा गया। इसी बीच पिस्टल से वार कर उसका दांत तोड़ दिया गया और फिर तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया गया। मनीष गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अनुमंडलीय अस्पताल दलसिंहसराय में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी विवेक कुमार शर्मा और थानाध्यक्ष मो. इरशाद आलम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा और उन्होंने कॉलेज परिसर में जमकर तोड़फोड़ की। भीड़ ने हॉस्टल में रखे टेबल-कुर्सी, सीसीटीवी कैमरे और जनरेटर को क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी एसआई का नाम अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है। मामले की उच्चस्तरीय जांच जारी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है और दोषी दरोगा पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
RKRaj Kumar Bhati
Nov 03, 2025 18:48:18
Delhi, Delhi:दिल्ली में गोलीकांड! गीता कॉलोनी में मोमोज खाने पहुंचे युवक पर जानलेवा हमला राजधानी दिल्ली के गीता कॉलोनी इलाके में रविवार देर रात गोलीबारी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जानकारी के अनुसार, रात करीब 10 बजकर 10 मिनट पर 22 वर्षीय आदित्य को उसके चाचा द्वारा डॉ. हेडगेवार अस्पताल में भर्ती कराया गया। शुरुआती सूचना में झगड़े की बात कही गई थी, लेकिन जब पुलिस मौके पर पहुंची तो एटीएम के पास सड़क पर खून के धब्बे देख सब हैरान रह गए। जांच में खुलासा हुआ कि घायल की पीठ में गोली लगी है और उसका लीड रीढ़ की हड्डी में फंसा हुआ है। पुलिस पूछताछ में घायल की पत्नी ने चौंकाने वाला खुलासा किया — आदित्य की आपराधिक पृष्ठभूमि है और दोपहर में उसके कुछ दोस्तों ने उसे पैसों के लेनदेन को लेकर धमकाया था। बताया जा रहा है कि यह पूरा मामला उसी विवाद से जुड़ा हो सकता है। घायल फिलहाल होश में है लेकिन हमलावरों के नाम बताने से बच रहा है। पुलिस ने मौके से सबूत जुटाकर मामला हत्या के प्रयास के तहत दर्ज कर लिया है। पूरे इलाके में दहशत का माहौल है, जबकि पुलिस अपराधियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।
0
comment0
Report
NKNeeraj Kumar Gaur
Nov 03, 2025 18:47:48
Delhi, Delhi:दिल्ली के गीता कॉलोनी इलाके में बदमाश को पैसों के विवाद में मारी गोली...घायल का अस्पताल में चल रहा है इलाज - हमलावर गोली मारकर फरार दिल्ली के गीता कॉलोनी इलाके में रात करीब 10 बजे सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति आदित्य पुत्र सुभाष निवासी गीता कॉलोनी, दिल्ली, उम्र 22 वर्ष को झगड़े में घायल अवस्था में उसके चाचा मुरारी शर्मा द्वारा भर्ती कराया गया है। मौके पर की गई प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि घायल आदित्य पुत्र सुभाष अपनी पत्नी भूमि के साथ मोमोज खाने आया था, तभी उसे पीठ में गोली लगी.. हेडगेवार अस्पताल में घायल का उपचार चल रहा है पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला की 3-4 इसके जानकार ने उससे पैसे लौटाने की धमकी दी थी प्राथमिक जांच में यह प्रतीत होता है कि यह घटना पैसों के विवाद के चलते घायल और उसके साथियों के बीच हुई है.. घायल आदित्य पर थाना प्रीत विहार में एक डकैती के मामले (FIR संख्या 242/25, धारा 118/309(4)/309(6)/311/3(5) BNS, जून 2025) में गिरफ़्तार हो चुका है। पुलिस जांच कर रही है
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Nov 03, 2025 18:47:35
0
comment0
Report
ALArup Laha
Nov 03, 2025 18:46:55
Belna, West Bengal:ভিনরাজ্যে ফের এক পরিযায়ী শ্রমিকের মৃত্যু হল। মৃতের নাম মিঠুন রায় (৩৫)। বাড়ি পূর্ব বর্ধমানের কামারকিতা গ্রামে। ঘটনায় শোকের ছায়া নেমে এসেছে গোটা এলাকায়। পরিবারের সূত্রে জানা গিয়েছে, ৫-৬ মাস আগে ধান রোয়ার কাজে শ্রমিকদের একটি দল তামিলনাড়ু গিয়েছিল। সেই দলেরই একজন ছিলেন মিঠুন। কয়েকদিন আগে খবর আসে, তিনি খেজুর গাছের রস খেয়ে অসুস্থ হয়ে পড়েছেন। ২৬ অক্টোবর তাঁকে স্থানীয় হাসপাতালে ভর্তি করা হয়। চিকিৎসা চলছিল, কিন্তু শনিবার রাতে, প্রায় রাত ৮টা নাগাদ পরিবারে খবর আসে তাঁর মৃত্যু হয়েছে। মৃতের কাকা অশোক মণ্ডল বলেন, “ছেলেটা কাজের খোঁজে গিয়েছিল, কিন্ত আর ফিরল না। খবরটা পেয়ে আমরা বাকরুদ্ধ।” স্থানীয় বাসিন্দা সনৎ দাস জানান, “মধ্যম তুলনায় মিঠুন খুব পরিশ্রমী ছিল। হঠাৎ এমনভাবে চলে যাওয়ায় সবাই শোকে স্তব্ধ।” স্ত্রী ভাড়ু রায় কান্নাজড়িত গলায় বলেন, “ও বলেছিল ক’মাসের মধ্যে ফিরে আসবে। এখন শুধু ওর দেহটাই ফিরছে।” পরিবারের সদস্যরা ইতিমধ্যেই তামিলনাড়ুতে পৌঁছেছেন মৃতদেহ আনার জন্য। সোমবার মিঠুনের দেহ কামারকিতা গ্রামে পৌঁছাবে বলে জানা গেছে。
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Nov 03, 2025 18:45:37
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर। राजधानी रायपुर के चर्चित सूदखोर और हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा की खंडपीठ ने रोहित तोमर और वीरेंद्र तोमर की अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। हालांकि, अदालत ने दोनों की पत्नियों और भतीजे की अग्रिम जमानत याचिका स्वीकार कर ली है। मामले की सुनवाई के दौरान शासन की ओर से पेश हुए शासकीय अधिवक्ता ने अदालत को बताया कि तोमर बंधु लंबे समय से अवैध सूदखोरी के कारोबार में लिप्त हैं। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि दोनों भाइयों के खिलाफ लगभग 16 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। शासन की ओर से अदालत में तोमर बंधुओं का पूरा आपराधिक रिकॉर्ड प्रस्तुत किया गया, जिसमें बताया गया कि उनकी आपराधिक प्रवृत्ति शुरू से ही रही है।पुलिस ने हाल ही में तोमर बंधुओं के घर पर छापा मारा था, जिसमें कई ब्लैंक चेकबुक, हथियार, और कारतूस बरामद किए गए। इसके अलावा, जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि दोनों बिना किसी लाइसेंस के अवैध सूदखोरी का धंधा चला रहे थे। शासकीय अधिवक्ता के तर्कों और प्रस्तुत दस्तावेजों पर विचार करने के बाद अदालत ने माना कि यह मामला गंभीर प्रकृति का है और अभियुक्तों के आपराधिक रिकॉर्ड को देखते हुए उन्हें अग्रिम जमानत देना उचित नहीं होगा। परिणामस्वरूप, कोर्ट ने दोनों भाइयों की याचिका को खारिज कर दिया। रायपुर के तोमर बंधु लंबे समय से शहर में अवैध सूदखोरी और धमकी के मामलों को लेकर चर्चा में रहे हैं। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, इनके खिलाफ धोखाधड़ी, धमकी, वसूली और अवैध लेनदेन से संबंधित कई मामले दर्ज हैं। पुलिस और प्रशासनिक अमले ने हाल के महीनों में इनके ठिकानों पर लगातार कार्रवाई की है।
0
comment0
Report
KKKamal Kumar
Nov 03, 2025 18:45:23
Pakhanjur, Chhattisgarh:पखांजूर— आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक शाला हरणगढ़ में आज लापरवाही का चौंकाने वाला मामला सामने आया। स्कूल की छुट्टी के बाद शिक्षकों और चपरासी की लापरवाही के कारण कक्षा पहली की छात्रा को कक्षा में ही बंद कर दिया गया। जानकारी के अनुसार ग्राम पीवी-8 निवासी गुंजन मंडल रोजाना स्कूल बस से घर लौटती थी, लेकिन सोमवार को जब वह बस से घर नहीं पहुंची तो परिजनों की चिंता बढ़ गई। उन्होंने खोजबीन शुरू की और शाम करीब पांच बजे स्कूल पहुंचे। वहां उन्हें स्कूल भवन के अंदर से बच्चे की रोने की आवाज सुनाई दी। सूचना पर स्कूल की शिक्षिका और चपरासी पहुंचे, जिन्होंने ताला खोलकर बच्ची को बाहर निकाला। बताया गया कि छुट्टी के समय बच्ची कक्षा में सो गई थी, जिस पर किसी शिक्षक या चपरासी ने ध्यान नहीं दिया और कमरे में ताला लगाकर स्कूल बंद कर दिया गया। प्रधान पाठिका दिक्षिका साहू ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने तुरंत चपरासी को फोन कर ताला खुलवाया और बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला गया। वहीं परिजनों ने कहा कि यदि बच्ची बेहोश हो जाती या किसी अनहोनी का शिकार हो जाती, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी स्कूल की होती। इस घटना से ग्रामीणों और परिजनों में शिक्षकों के प्रति भारी नाराजगी है। घटना की सूचना मिलते ही स्कूल के प्राचार्य मौके पर पहुंचे और परिजनों से इस गंभीर लापरवाही के लिए माफी मांगी।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top