Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Raipur492009
1 नवंबर को नवा रायपुर में नया विधानसभा भवन उद्घाटन होगा –देखें खास बातें
SPSatya Prakash
Oct 22, 2025 11:17:12
Raipur, Chhattisgarh
1 नवंबर राज्यस्थापना के दिन छत्तीसगढ़ को नया विधानसभा भवन मिलने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 नवंबर को सुबह 11 बजे नवा रायपुर में स्थित नये विधानसभा भवन का लोकार्पण करेंगे. करीब 52 एकड़ के परिसर में स्थित इस भवन का निर्माण और साज-सज्जा अंतिम दौर में है. भवन का अनुमानित लागत करीब 324 करोड़ रुपये है. खास बात ये भी है कि नया विधानसभा भवन नवा रायपुर में स्थित मुख्यमंत्री निवास, मंत्रियों के निवास, राजभवन, स्पीकर हाउस, सर्किट हाउस और मंत्रालय सब आसपास ही है. आधुनिकीकरण और सर्वसुविधायुक्त इस भवन में छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपरा की झलक दिखाई देगी. विधानसभा के सदन की सीलिंग में धान की बालियां उकेरी गई हैं. सदन के भीतर के ज्यादातर फर्नीचर बस्तर के शिल्पियों द्वारा बनाए गए हैं. नवीन विधानसभा भवन सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस है. इसे तीन सेक्टरों में विभाजित कर बनाया गया है। भवन के सिविल कार्य पूरा हो चुका है. फिनिशिंग कार्य भी अंतिम चरण में हैं. जल्द ही शिफ्टिंग का काम शुरू कर दिया जाएगा. इसे अगले 50 वर्षों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. भविष्य में पेपरलेस विधानसभा संचालित हो सके, इसका भी ध्यान रखा गया है. सदन के भीतर के ज्यादातर फर्नीचर बस्तर के शिल्पकारों द्वारा तैयार किए गए हैं. इस नए भवन में छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपरा की झलक दिखेगी, जहां छत्तीसगढ़ के तीन करोड़ जनता की उम्मीदों और आकांक्षाओं के अनुरूप फैसलों को आकार मिलेगा. सदन में 200 विधायकों के बैठने की क्षमता है. 500 दर्शकों की क्षमता वाला अत्याधुनिक ऑडिटोरियम बनाया गया है. विधानसभा परिसर में 700 वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था है. दो सरोवर भी तैयार किए जाएंगे. नए विधानसभा भवन को इको फ्रेंडली बनाया गया है. विधानसभा भवन में सौर ऊर्जा लगाई गई है, उसी से रौशन होगा विधानसभा. यहां सौर ऊर्जा से बिजली का निर्माण किया जाएगा. वहीं सदन के मुख्य 1 नंबर गेट के पास ही मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष का चेम्बर है, जिसे आखिरी रूप दिया जा रहा है.
7
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
BBBindu Bhushan
Oct 24, 2025 08:08:30
Madhubani, Bihar:2410 ZBJ MDB THREAT R LOCATION MADHUBANI BINDU BHUSHAN एंकर मधुबनी के बेनीपट्टी बीजेपी प्रत्याशी बिनोद नारायण झा के पुत्र द्वारा एक मतदाता को धमकी देते वीडियो हुआ वायरल,कहा चुनाव जीतने के बाद परिणाम भुगतने को रहें तैयार सभी की हो रही है लिस्टिंग। बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र के NDA प्रत्याशी बिनोद नारायण झा के पुत्र विभय कुमार पर बेनीपट्टी निवासी युवक ने मोबाइल से धमकी देने का आरोप लगाया है।युवक अभिषेक द्वारा सोशल मीडिया पर बेनीपट्टी भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ़ कमेंट लिखा गया था जिस पर प्रत्याशी पुत्र ने मोबाइल से बात किया और धमकी भरे लहजे में बात किये। मामले पर भाजपा प्रत्याशी बिनोद नारायण झा ने का कहा ये दुखद है । बेटे विभय झा के स्टेटमेंट से कोई आहत हुए हैं किसी को भावना को चोट पहुंचा है तो मैं खेद व्यक्त करता हूँ। मैं 20 वर्षों से विधायक हूँ और सभी इलाके के सभी लोगों का प्रतिनिधि हूँ। बाइट बिनोद नारायण झा NDA प्रत्याशी बेनीपट्टी ।
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Oct 24, 2025 08:08:16
Chandigarh, Chandigarh:रोहतक में ASI संदीप लाठर की आत्महत्या का मामला ASI संदीप लाठर की पत्नी संतोष की शिकायत पर FIR दर्ज की है इस FIR में IAS अमनीत पी कुमार उनके भाई MLA अमन रतन का नाम शामिल है इसके साथ ही FIR में IPS वाई पूरन कुमार के गनमैन सुशील और रोहतक आईजी ऑफिस के पुलिस कर्मी सुनील समेत एक अन्य का भी शामिल किया है मृतक संदीप लाठर की पत्नी संतोष ने शिकायत में आरोप लगाया है उसके पति ने IAS अमनीत पी कुमार उनके भाई MLA अमन रतन ने दबाव बनाने के चलते आत्महत्या की है संतोष का आरोप है IPS वाई पूरन कुमार के आत्महत्या करने के बाद उनके शव का पोस्टमार्टम नहीं करवा कर ईमानदार पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई को लेकर उनके परिवार ने दबाव बनाया जिसके चलते संदीप ने आत्महत्या की थी
0
comment0
Report
SPSomi Prakash Bhuveta
Oct 24, 2025 08:08:03
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Oct 24, 2025 08:06:14
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर—सीआरपीएफ के महानिदेशक ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह शुक्रवार को जोधपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर उनके आगमन पर सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने उनकी अगवानी की। डीजी सिंह व आईजी राजस्थान सेक्टर अर्चना शिवहारे जोधपुर से भोपालगढ जाएंगे। सीआरपीएफ के अमर शहीद एएसआई रामनिवास चौधरी के गांव हिरादेसर शोकसभा में भाग लेंगे। परिजनों से मिलकर उनको सांत्वना देंगे। उसके बाद वापस जोधपुर आएंगे और सीआरपीएफ छावनी मंडलनाथ के निरीक्षण करेंगे। बताया जा रहा है कि वे यहां सुरक्षा व्यवस्था, प्रशिक्षण सुविधाओं और जवानों के कल्याण से जुड़ी व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। उनके साथ सीआरपीएफ के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान महानिदेशक जवानों से संवाद करेंगे और उनकी समस्याओं को भी सुनेंगे। जोधपुर स्थित यह छावनी क्षेत्र में सुरक्षा संचालन का एक महत्वपूर्ण केंद्र मानी जाती है।
0
comment0
Report
APAvaj PANCHAL
Oct 24, 2025 08:05:53
Jaipur, Rajasthan:राष्ट्रीय स्तर पर रोजगार मेला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। जयपुर के राजस्थान पुलिस अकादमी सभागार में भारतीय डाक विभाग और राजस्थान परिमंडल की ओर से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी मुख्य अतिथि थे, उनके साथ सांसद मंजू शर्मा, राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवारी और विधायक गोपाल शर्मा उपस्थित थे। देशभर में सरकारी विभागों और संगठनों में चयनित 51,000 से अधिक नव-नियुक्त युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। प्रधानमंत्री ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भविष्य के भारत के निर्माण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका होगी; सेवा भाव और समर्पण हमारा ध्येय है। नेशनल करियर सर्विस प्लेटफॉर्म जैसी पहलों से युवाओं के लिए बड़े अवसर उपलब्ध होंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि GST बचत उत्सव ने दिवाली पर बाजार को नई ऊर्जा दी है और फैक्ट्रियां अधिक उत्पादन करेंगी तो रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। भारत युवा देश है और कौशल विकास पर फोकस किया जा रहा है।प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि भारत ने अमेरिका, यूरोप और अन्य देशों के साथ AI और फिनटेक के क्षेत्र में समझौते किए हैं जिससे भविष्य में रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश के युवाओं को केवल रोजगार नहीं दे रहे, बल्कि उन्हें सशक्त बना रहे हैं और यह देश की सेवा का अवसर है।
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Oct 24, 2025 08:05:25
Karauli, Rajasthan:पाँचना बांध में डूबने से युवक और बालक की मौत, हिण्डौन के देदरोली गांव के रहने वाले थे मृतक, नहाने के दौरान हुआ हादसा, जिला करौली दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। हादसे में हिण्डौन उपखंड के देदरोली गांव निवासी नीरज मीना (18) पुत्र रमेश मीना और मोहित मीना (13) पुत्र अर्जुन सिंह मीना की मौत हो गई। दोनों एक रिश्तेदार के साथ बांध पर नहाने आए थे, तभी यह हादसा हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नहाते समय पैर फिसलने से दोनों गहरे पानी में चले गए। बांध के गेटों के समीप दोनों डूब गए। साथ आया तीसरा युवक शोर मचाता हुआ मदद के लिए दौड़ा। सूचना पर सिविल डिफेंस की टीम और सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। टीम ने मशक्कत के बाद दोनों को पानी से बाहर निकाला। दोनों को जिला चिकित्सालय करौली लाया गया, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की जानकारी मिलते ही अस्पताल में परिजनों और ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सदर थानाधिकारी रामदीन शर्मा ने बताया कि दोनों मृतक देदरोली गांव के निवासी हैं। नहाने के दौरान यह हादसा हो गया। युवक व बालक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
0
comment0
Report
GJGaurav Joshi
Oct 24, 2025 08:04:23
Nainital, Uttarakhand:एंकर - दीपावली वीकेंडर पर सरोवर नगरी नैनीताल में पर्यटकों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिल रही है। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ और अन्य बड़े शहरों से पर्यटक यहां का रुख कर रहे हैं। महानगरों में प्रदूषण और बढ़े एक्योंआई से स्तर से राहत पाने के लिए लोग नैनीताल की ओर रुख कर रहे हैं, जहां फिलहाल मौसम बेहद साफ, खुशनुमा और प्रदूषण रहित है। इन दिनों दिल्ली की हवा दिन प्रतिदिन प्रदूषित होती जा रही है। दिल्ली की हवा का एक्योंआई लेवल बढ़ता जा रहा है। आलम ये है कि दिल्ली के कुछ इलाकों में एक्योंआई लेवल 600 तक पहुंच चुका है। ऐसे मैं दिल्ली की हवा जहरीली होती जा रही है. इसका कारण दिवाली के दौरान हुआ प्रदूषण है। वहीं दिल्ली के प्रदूषण से निजात पाने के लिए काफी संख्या में पर्यटक नैनीताल पहुंच रहे हैं। नैनीताल में अप्रैल माह में हुई नाबालिक से दुष्कर्म की घटना के बाद से पर्यटन सीजन बेहद कम था। लेकिन अब दीपावली के बाद पर्यटकों से इन दिनों सरोवर नगरी गुलज़ार होने लगी। दिल्ली से नैनीताल घूमने पहुंची पर्यटक प्रियांशी अग्रवाल ने बताया कि दिल्ली में इन दिनों प्रदूषण का कहर है पूरी दिल्ली में धुंध छाई हुई है सांस लेने में तक लोगों को तकलीफ हो रही है। दिल्ली की हवा का एक्यूआई लेवल बड़ा हुआ है। जिस वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने बताया कि पहाड़ों में इन दिनों ठंड है। नैनीताल में मौसम खुशनुमा बना हुआ है दिल्ली से नैनीताल पहुंचे पर्यटक शिवांग ने बताया कि दिल्ली में स्थिति बेहद खराब है। यही वजह है कि वो कुछ दिन नैनीताल घूमने आ गए हैं. यहां के प्राकृतिक नजारे, शुद्ध वातावरण उन्हें बेहद पसंद है. हालांकि पहाड़ों में ठंड बढ़ चुकी है लेकिन नैनीताल में उन्हें काफी अच्छा लग रहा है। नैनीताल होटल एसोसिएशन के सचिव वेद शाह बताते हैं कि इन दिनों दिल्ली में प्रदूषण बढ़ा हुआ है। जिसका असर नैनीताल के पर्यटन पर भी पड़ा है जिस वजह से नैनीताल आने वाले दिल्ली-NCR के पर्यटकों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी हुई है। उन्होंने बताया कि बीते अप्रैल माह से नैनीताल में पर्यटकों की संख्या बेहद कम थी अब धीरे-धीरे पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है आगे और अच्छा काम होने की उम्मीद है।
0
comment0
Report
NJNitish Jha
Oct 24, 2025 08:03:56
Mumbai, Maharashtra:*मुंबई आवासीय परिसर में कार के पैर पर चढ़ने से 7 साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल* मुंबई के मलाड स्थित एक आवासीय परिसर में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहाँ एक सात साल के बच्चे का पैर कार की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना 19 अक्टूबर की शाम लगभग 5:30 बजे इंटरफेस हाइट्स सोसाइटी परिसर में हुई और इमारत के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। बांगुर नगर पुलिस स्टेशन ने आरोपी श्वेता शेट्टी राठौड़ के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 281 और 125(बी) सहित संबंधित धाराओं के साथ-साथ मोटर वाहन अधिनियम की अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने विस्तृत जाँच शुरू कर दी है। घायल बच्चा, अन्वय मजूमदार (7), सोसाइटी परिसर में अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था, तभी एक कार उसके पैर पर चढ़ गई। उसे गंभीर चोटें आईं और उसे तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। लड़के की माँ, महुआ मजूमदार ने बताया कि उन्हें अपने बड़े बेटे के इंटरकॉम कॉल के ज़रिए घटना की जानकारी मिली, जिसने उन्हें बताया कि अन्वय का पैर कुचल गया है। महुआ मजूमदार ने अगले दिन बांगुर नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। मामले को गंभीरता से लेते हुए, पुलिस ने महिला ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि यह कृत्य जानबूझकर और इरादतन किया गया था। उन्होंने दावा किया कि आरोपी, जो सोसाइटी के सचिव की पत्नी है, ने लापरवाही और तेज़ गति से गाड़ी चलाई, जिससे उनके बेटे को चोट लगी। माँ ने यह भी आरोप लगाया कि घटना के बाद आरोपी ने बच्चे की हालत जानने के लिए परिवार से संपर्क नहीं किया।
0
comment0
Report
SMSarfaraj Musa
Oct 24, 2025 08:03:40
Sangli Miraj Kupwad, Maharashtra:स्लग - अखेर इस्लामपूर शहराचं झाले ईश्वरपूर...केंद्राकडून ईश्वरपुर नावाच्या प्रस्तावास मान्यता. अँकर - अखेर सांगलीच्या इस्लामपूर शहराचं ईश्वरपूर शहर असं नामकरण झाला आहे राज्य सरकारच्या प्रस्तावानंतर केंद्र सरकारने इस्लामपूरचं ईश्वरपूर शहर करण्याच्या प्रस्तावाला मान्यता दिली आहे.आता सांगली जिल्ह्यातलं इस्लामपूर शहर ईश्वरपूर शहर या नावाने ओळखले जाणार आहे नुकत्याच राज्य सरकारकडून अधिवेशनामध्ये मंत्री छगन भुजबळ यांनी इस्लामपूर शहराचा ईश्वरपूर शहर असं नाव करण्याची घोषणा करत केंद्र सरकारकडे प्रस्ताव पाठवण्यात आल्याचा स्पष्ट केलं होतं आणि आता अखेर इस्लामपूर शहराचा ईश्वरपूर शहर नामकरण करण्यास केंद्राने देखील मान्यता दिली आहे. महायुती सरकारकडून राज्यातल्या अनेक जिल्ह्यांची नावे बदलण्यात आली आहेत, त्यामध्ये इस्लामपूर शहराचं नाव देखील बदलण्याची मागणी झाली होती,त्यानुसार ममहायुती सरकारने इस्लामपूर शहराचे नाव बदलण्याची प्रक्रिया केली होती. इस्लामपूर शहर हे राष्ट्रवादी शरद पवार गटाचे आमदार जयंत पाटील यांचा मतदारसंघ आहे.
0
comment0
Report
KPKAILAS PURI
Oct 24, 2025 08:03:21
Pimpri-Chinchwad, Maharashtra:पतीच्या सततच्या चारित्र्याच्या संशयाला कंटाळून पत्नीने त्याची गळा आवळून हत्या केल्याची धक्कादायक घटना चिंचवडमध्ये घडली आहे. नकुल आनंद भोईर (वय ४०) असे हत्या झालेल्या व्यक्तीचे नाव असून, चैताली भोईर असे हत्या करणाऱ्या पत्नीचे नाव आहे. या घटनेमुळे चिंचवड परिसरात मोठी खळबळ उडाली आहे. मिळालेल्या माहितीनुसार, आज पहाटे पावणे तीनच्या सुमारास नकुल आणि चैताली यांच्यात चारित्र्याच्या संशयावरून जोरदार वाद झाला. हा वाद विकोपाला गेला. रागाच्याभरात असलेल्या पत्नीने पती नकुलचा कापडाने गळा आवळून खून केला. या दाम्पत्याला पाच आणि दोन वर्षांची दोन लहान मुले आहेत. पतीची हत्या केल्यानंतर चिंचवड पोलिसांनी चैताली भोईरला तात्काळ ताब्यात घेतले आहे. चिंचवड पोलीस अधिक तपास करत आहेत.
0
comment0
Report
ADAnup Das
Oct 24, 2025 08:02:49
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top