Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Chandigarh160022
हरियाणा IPS Y. Puran Kumar के पोस्टमॉर्टम के लिए निष्पक्ष जाँच का संकेत
VRVIJAY RANA
Oct 15, 2025 04:34:29
Chandigarh, Chandigarh
PRESS NOTE In view of the assurance extended by the U.T. Police for conducting a fair, transparent, and impartial investigation, and the commitment conveyed by the Government of Haryana to take appropriate action against any erring officials in due course of law, I have consented to the conduct of the post-mortem examination of Late Sh. Y. Puran Kumar, IPS. Considering the evidentiary importance of a timely post-mortem and in the larger interest of justice, I have agreed for the same to be carried out as per prescribed procedure, by the constituted Board of Doctors, with the presence of a ballistic expert, under the supervision of a Magistrate, and with videography of the entire process to ensure complete transparency. I have full faith in the Judiciary and the Police authorities, and I sincerely hope that the investigation will be conducted in a professional, impartial, and time-bound manner, so that the truth emerges in accordance with law. My full cooperation shall continue to be extended to the investigating team so that the process is expedited and justice is served at the earliest. In view of the ongoing investigation, no further public statement shall be issued at this stage, and I request the media to respect the sensitivity of the matter. – Mrs. Amneet P. Kumar, IAS W/o Late Sh. Y. Puran Kumar, IPS Date: 13/10/2025 Chandigarh
10
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NMNitesh Mishra
Oct 15, 2025 06:34:20
Dhanbad, Jharkhand:धनबाद रेलवे स्टेशन पर ऑपरेशन AHAT के तहत बड़ी कार्रवाई की गई। रेलवे सुरक्षा बल धनबाद, CIB, चाइल्ड हेल्प डेस्क और जीआरपी की संयुक्त टीम ने वास्कोडिगामा एक्सप्रेस से तीन नाबालिग बच्चों को रेस्क्यू कर दो मानव तस्करों को गिरफ्तार किया। चाइल्ड लाइन को सूचना मिली थी कि ट्रेन संख्या 17322 में बच्चे कर्नाटक ले जाए जा रहे हैं। जांच में दो बच्चे सरजम नागुरी और बुधराम लांगुरी निवासी चायबासा तथा क तरास से एक बच्चा अफजल अंसारी निवासी देवघर, को बचाया गया। गिरफ्तार आरोपी हरिलाल राम (NPCIL सुपरवाइजर, लखनऊ) और जामदार लांगुरी ने स्वीकार किया कि वे बच्चों को पैसे का लाल्च देकर कैगा, कर्नाटक में काम कराने ले जा रहे थे। उनके पास से टिकट, पास और कंपनी कार्ड बरामद हुए। GRP धनबाद में JJ Act के تحت मामला दर्ज कर जांच उप निरीक्षक उपेंद्र पासवान को सौंपी गई है। बच्चों को बोकारो बाल सहयोग विलेज में सुरक्षित रखा गया है。
0
comment0
Report
AMATUL MISHRA
Oct 15, 2025 06:34:01
Banda, Uttar Pradesh:बांदा में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है जहां स्कूल जा रही साइकिल सवार छात्रा को एक तेज रफ्तार ट्रक ने अपने चपेट में ले लिया और 50 मीटर तक घसीटते हुए ले गया, छात्र की दर्दनाक मौत हो गई है। घाट के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची है पुलिस के द्वारा ग्रामीणों को शांत करने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल आधा सैकड़ा वाहन जाम में फंसे हुए हैं घटना मरका थाना क्षेत्र के दांदो चौकी से चंद कदम दूरी की है। जहां पर एक छात्र अपने स्कूल जा रही थी इस दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी चपेट में ले लिया और 50 मीटर से ज्यादा दूरी तक घसीटते हुए ले गया।
0
comment0
Report
MJManoj Jain
Oct 15, 2025 06:33:26
Shajapur, Madhya Pradesh:शाजापुर की कृषि उपज मंडी में मंगलवार देर रात ट्रक की चपेट में आने से एक हम्माल की मौत हो गई थी, इसके बाद परिजनों और हम्मालों ने बुधवार सुबह से मंडी गेट के बाहर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। मंडी में हम्मालों ने खरीदी नहीं होने दी। मंडी के बाहर शहरी हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर कार्यपालिक दंडाधिकारी, एसडीओपी एवं koतवाली थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ पहुंचे। कार्यपालिक दंडाधिकारी नाहिदा अंजुम और एसडीओपी गोपाल सिंह चौहान ने परिजनों और हम्मालों को समझाइश दी तब जाकर दो घंटे बाद मंडी में खरीदी चालू हुई। परिजनों और हम्मालों ने एक मांग पत्र भी सौंपा। मंडी प्रशासन पर आरोप लगाया गया रातभर मंडी के अंदर वाहनों की आवाजाही लगी रहती है। रात्रि के 8 बजे बाद मंडी गेट बंद हो जाना चाहिए। परिजनों ने कमल के परिवार को आर्थिक सहायता दी जाने की भी मांग की।
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Oct 15, 2025 06:32:54
0
comment0
Report
KKKARAN KHURANA
Oct 15, 2025 06:31:38
Haridwar, Uttarakhand:हरिद्वार प्रशासन ने एक बार फिर भ्रष्टाचार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए सख्त संदेश दिया है। खानपुर ब्लॉक के बाद अब लक्सर के अकोड़ा गांव में तैनात ग्राम पंचायत विकास अधिकारी शंकरदीप को निलंबित कर दिया गया है। आरोप है कि उन्होंने सीसी सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया और जांच को प्रभावित करने की कोशिश की। शिकायत पर डीएम मयूर दीक्षित के निर्देश पर की गई जांच में सड़क की गुणवत्ता खराब पाई गई, नालियां बिना लेवल के बनाई गईं और जगह-जगह कीचड़ भराव की स्थिति मिली। जांच रिपोर्ट आने के बाद जिला पंचायत राज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शंकरदीप को निलंबित कर दिया। डीएम मयूर दीक्षित ने साफ कहा है कि विकास कार्यों में लापरवाही और भ्रष्टाचार किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Oct 15, 2025 06:31:22
Pratapgarh, Rajasthan:प्रतापगढ़ जिले के बोरखेड़ी गांव के बुजुर्ग पूंजीलाल और उनके परिजनों ने जिला कलेक्टर के सहायक को ज्ञापन सौंपकर अपने साथ हो रहे उत्पीड़न, दुर्व्यवहार और अन्याय की शिकायत की है। ज्ञापन में पूंजीलाल ने बताया कि ग्राम के कुछ प्रभावशाली लोग उनके परिवार को पिछले कई वर्षों से परेशान कर रहे हैं। परिजनों का कहना है कि गांव के ही एक व्यक्ति कालू की संदिग्ध मौत के बाद उनके परिवार पर झूठे आरोप लगाकर सामाजिक बहिष्कार का प्रयास किया गया है। इसके चलते उन्हें मानसिक व सामाजिक दोनों तरह से परेशान किया जा रहा है। पूंजीलाल ने आरोप लगाया कि अब स्थिति इतनी बिगड़ चुकी है कि परिवार को गांव में रहने नहीं दिया जा रहा और उनकी जमीन व मकान पर कब्जा करने के प्रयास भी किए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि स्थानीय प्रभावशाली लोगों के दबाव के चलते पुलिस प्रशासन निष्पक्ष कार्रवाई नहीं कर रहा है, जिससे न्याय की उम्मीद धूमिल होती जा रही है। बुजुर्ग पूंजीलाल ने शासन-प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की अपील की है। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि यदि उत्पीड़न और धमकियां बंद नहीं हुईं, तो वे और उनका परिवार मजबूर होकर आत्मघाती कदम उठाने को विवश होंगे। गांव में लंबे समय से चल रहे इस विवाद ने ग्रामीण माहौल को भी प्रभावित किया है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन पीड़ित परिवार की फरियाद पर कब तक संज्ञान लेकर न्याय सुनिश्चित करता है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top