Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Patna800001
सम्राट चौधरी बोले: लालू यादव की संपत्ति सीज कर स्कूल खोलेंगे
PJPrashant Jha2
Dec 15, 2025 12:17:09
Patna, Bihar
पटना के शेखपुरा मोड़ के पास लालू हाउस नाम से चर्चित घर को स्कूल बनाए जाने के बिहार के गृह मंत्री सम्राट चौधरी की घोषणा के बाद बवाल मचा हुआ है . सम्राट चौधरी ने कहा की अब लालू की संपत्ति सीज की जाएगी और उसमें बच्चों के लिए स्कूल खोले जाएंगे. सम्राट चौधरी का बयान कि लालू यादव रजिस्टर्ड अपराधी हैं और 950 करोड़ रुपए का चारा घोटाला किया और पैसा और प्रॉपर्टी अर्जित की है तो उसे सीज करके उसमें स्कूल जरूर खोले जाएंगे. Lal yadav ki benami sampatti ko lekar diye gaye Samrat Chaudhary ke bayan ke baad patna ke Shekhpura mod ki sampatti par sabki nazar chal gayi . Darkhast mein, kabhi Tata ka office aur guest house ke roop mein jana jane wala yeh building 5 katthe mein bana hua hai jisme 10 kamre aur ek bada hall hai aur aaj ki tareekh mein iski keemat kareeban 20 crore hai. Patna ke Shekhpura Mod se satee is building ko benami sampatti ke taur par Income Tax ne attached kiya hua hai . Shekhpura Mod se Hawaaiadda jaane wali sadak Riding Road par hai aur Income Tax sutron ke mutaabik yeh building 7105 square feet mein hai. Aapko dikhate hain is building ka haal . Income Tax ne is building aur zameen ko 2018 mein asthayi roop se attached kiya tha aur ab ise sthayi roop se seize kar liya hai . Aapko batayein ki is building ko shuru se log Tata ke office aur guest house ke taur par jaante the . 1990 se 2000 yahan Tata company ka office aur guest house tha. Virodh ke neta aur Nitish sarkar mein Deputy CM rahe Sushil Modi ne aarop lagaya tha ki yeh building Lalu-Rabdi ko Tata company ne milae fayda ke baad gift kiya tha. 2002 mein is zameen aur makaan ki kharid dikhai gayi par kagaz mein Laloo ka naam kahi nahi tha. Aapko bataye ki is zameen ko jab transfer kiya gaya us waqt Bihar ki Mukhya Mantri Rabri Devi thin. Bihal , Tata Iron and Steel Company Limited ki 7105 square feet zameen par bani yeh kothi aarop ke mutabik Laloo parivaar ne kharida tha par daawa karne se pehle do manzile makaan benami ho gaya kyonki ise aarop ke mutabik Laloo parivaar ki Sell Company Fairgro Holding Private Limited ke naam par kharida gaya tha.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SYSHRIPAL YADAV
Dec 15, 2025 13:32:58
Raigarh, Chhattisgarh:रायगढ़ जिले में लगातार प्रदूषण का स्तर बढ़ते जा रहा है उद्योगों से निकलने वाले काले धुएं सीधे लोगों के घरों तक पहुंच रहे हैं पर्यावरण विभाग ऐसे उद्योगों पर लगाम नहीं लग पा रही है ऐसा ही मामला रायगढ़ शहर के लगभग 10 किलोमीटर दूर हमीरपुर मार्ग में स्थित शिव शक्ति स्टील प्लांट प्राइवेट लिमिटेड प्लांट पिछले कई दिनों से काला धुआं निकल रहा है जिसको लेकर ग्रामीण परेशान हैं प्लांट से निकलने वाला काला धुआं लोगों के घरों खेतों और जंगलों में पहुंच रहा है, उद्योगों को चिमनियों से निकलने वाले काले धुएं को रोकने के लिए ईएसपी लगाना अनिवार्य होता है, लेकिन पर्यावरण विभाग के अनदेखी की वजह से उद्योग गंभीर लापरवाही करते हैं ग्रामीण लगातार उद्योग प्रबंधन को इसकी शिकायत करते हैं लेकिन उद्योग की ओर से कोई कार्यवाही या व्यवस्था नहीं की जाती है जिसकी वजह से ग्रामीण को उद्योगों से निकलने वाले काले धुएं डस्ट की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है, ग्रामीणों का कहना है कि शिव शक्ति प्लांट जब से लगा है तब से क्षेत्र में किसान खेती नहीं कर पा रहे हैं, पहले यहां के किसान रायगढ़ जाते थे सब्जी बेचने अब रायगढ़ से सब्जी खरीद कर ग्रामीणों को लाना पड़ता है, उद्योग से निकलने वाला काला धुआं ग्रामीणों के घरों खेतों में पहुंच रहा है जिससे कई प्रकार की बीमारियां सामने आ रही हैं स्थानीय लोग लगातार कंपनी प्रबंधन से शिकायत करते हैं लेकिन कोई हल नहीं निकल पाता है अधिकारियों को भी इसकी सूचना देते हैं पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं हो पता, हालांकि पूरे मामले में जिला के क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी अंकुर साहू ने बताया कि कंपनी की ओर से प्राण विभाग को सूचना दी गई है कि प्लांट का पाइप लीकेज है जिसकी वजह से धुवां अधिक निकल रहा है उद्योग प्रबंधन को जल्द सुधार करने की बात कही गई है अगर उद्योग के द्वारा सुधार नहीं किया जाता है तो उद्योग बंद करने की कार्यवाही की.
0
comment0
Report
MKMUKESH KUMAR
Dec 15, 2025 13:32:35
Darbhanga, Bihar:6 बार के विधायक संजय सरावगी को आज बिहार प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बनने पर दरभंगा में खुशी की लहर दौड़ गई है भाजपा कार्यकर्ताओं समेत उनके परिवार के लोगों ने पूरा फटाका पूरा साथी मिठाइयां बाती नरेंद्र मोदी जिंदाबाद अमित शाह जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं सभी का कहना है कि भाजपाई है जो किसी भी कार्य करता के हाथों में कोई भी सामान कमांड्स आफ सकती है उनके पुत्र का कहना है कि मेरे पिता हमेशा करमत रहे हैं और आज उसका फल उन्हें मिला है उन्होंने कभी भी अपने कार्य के आगे अपने को साहस महसूस नहीं किया वही कार्यकर्ताओं ने साफ तौर से कहा कि जिस तरह से नेतृत्व में विश्वास किया है हम इतना वीडियो के लिए गौरव की बात है
0
comment0
Report
ASASHISH SRIVASTAVA SUL
Dec 15, 2025 13:32:23
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Dec 15, 2025 13:31:43
Sikar, Rajasthan:झिराना के ग्रामीणों ने विद्युत विभाग का किया घेराव। धरना देकर नारेबाजी कर जताया विरोध। गणेश्वर फीडर से हटाकर फिर से नीमकाथाना फीडर में जोड़ने की मांग। मांगे नहीं मानने पर ग्रामीणों ने उग्र आंदोलन की दी चेतावनी। सीकर जिले के नीमकाथाना इलाके के झिराना के ग्रामीणों ने विद्युत विभाग का आज घेराव किया और धरना देकर जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना था कि जब तक झिराना को गणेश्वर फीडर से हटाकर नीम का थाना पहले की तरह नहीं किया जाता है तो ग्रामीणों की ओर से उग्र आंदोलन किया जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि पहले भी फीडर को नीमकाथाना फीडर में यथावत रखने की मांग को लेकर ज्ञापन सोपा गया था लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारियों ने इसे अनदेखा करते हुए उसे गणेश्वर फीडर में जोड़ दिया जिससे कि किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण शशिकांत सिंह जीतू सिंह और रोहिताश गुर्जर ने बताया कि गांव झिराना में नीमकाथाना फीडर से विद्युत सप्लाई आ रही थी जिससे नीमकाथाना फीडर से हटकर गणेश्वर से जोड़ा जा रहा था तब हमने नीमकाथाना फीडर में ही रहने को लेकर ज्ञापन दिया था जिसको लेकर अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि नीमकाथाना फीडर में ही रखा जाएगा लेकिन विभाग ने बिना सूचना दिए ही फीडर को चेंज कर दिया और गणेश्वर के फीडर में जोड़ दिया। जिससे ना तो विद्युत सप्लाई सुचारू रूप से आ रही है बच्चों को भी पढ़ने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, खेतों में पानी नहीं डाल पा रहे हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि 24 घंटे में करीब 2 घंटे भी विद्युत की सप्लाई सुचारू रूप से नहीं हो पा रही जिससे कि ग्रामीणों में आक्रोश है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जल्द से जल्द गणेश्वर फीडर से हटाकर फिर से नीमकाथाना फीडर में नहीं जोड़ा गया तो ग्रामीणों की ओर से उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Dec 15, 2025 13:31:22
Patna, Bihar:उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा का बयान संजय सरावगी के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर दी बधाई कहा निश्चित तौर पर भाजपा में यह संभव है एक कार्यकर्ता जमीन से जुड़ा हुआ. वह किसी भी जगह पहुंच सकता है हमारा सक्षम नेतृत्व देश के प्रधानमंत्री ,गृह मंत्री ,राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा अपने कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाने का और युवाओं के द्वारा एक संदेश लोकतंत्र की मजबूती का अस्पस्ट संदेश जाता है. संजय सरावगी को बिहार बीजेपी के अध्यक्ष बनने पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि बिहार विधानसभा के चुनाव में बिहार ने जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी सहित NDA को अपना प्रचंड समर्थन दिया स्वाभाविक है बिहार के मतदाताओं ने बेहतर सहयोग देकर भाजपा सहित एनडीए को पूरे बिहार सहित भारत में मजबूत करने का काम किया. वास्तव में प्रधानमंत्री जी ने देश को देखा है जिस प्रकार से चाहे आत्मनिर्भर भारत विकसित भारत का संकल्प है उसको एक मुकाम देने के लिए स्वाभाविक है कि राष्ट्रीय स्तर पर भी एक ऊर्जावान नौजवान नेतृत्व की आवश्यकता है और बिहार में तो है ही. दोनों स्थानों पर जिस प्रकार से अवसर दिया गया है नितिन नवीन जी को एवं संजय सरावगी को वास्तव में और इसको आप प्रकाशित नहीं कहा जाए यह कार्यकर्ता आधारित पार्टी है. अब किस दायित्व में जाएंगे यह नेतृत्व तय करता है या एकमात्र देश की पार्टी है जो कार्यकर्ताओं को इस प्रकार से सम्मान करती है. पूर्व बाइट : तारकिशोर प्रसाद, पूर्व उपमुख्यमंत्री, बिहार वही बीजेपी के विधायक पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व को बारंबार आभार . आज और कल पूरे बिहार और देश के लिए गौरव की बात है आज मिथिला क्षेत्र के लिए और दरभंगा के लाल लगातार 6 बार से विधायक हैं संघात्मक व्यक्ति को प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व दिया गया है. प्रधानमंत्री जी गृह मंत्री जी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के नेतृत्व में मिला है हम समझते हैं कि संजय जी कुशल कार्यकर्ता है और अपने काम में बहुत खूबसूरती के साथ सफल होंगे.
0
comment0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
Dec 15, 2025 13:30:57
Jamshedpur, Jharkhand:जमशेदपुर के एमजीएम पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां पुलिस ने अपराध की योजना बनाते छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें चार पुरुष और दो महिला अपराधी शामिल हैं, इनके पास से पुलिस ने एक हथियार भी जब्त किया है, पुलिस के मुताबिक ये सभी अपराधी अमरनाथ सिंह गिरोह के सदस्य हैं, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एमजीएम थाना क्षेत्र के तुरियाबेड़ा इलाके में कुछ अपराधी हथियार के साथ अनिल कुमार नामक व्यक्ति के फार्म हाउस में जुटे हुए हैं, जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर यहाँ छापेमारी की, यहाँ से पुलिस ने अंकित शर्मा, अनिल कुमार, भोला कुमार, योगेंद्र कुमार प्रसाद, माया कौर और सीता देवी को देसी स्वचालित पिस्टल, मैगजीन और तीन जिन्दा गोली के साथ गिरफ्तार किया है, पुलिस के मुताबिक अंकित शर्मा, अनिल कुमार और योगेंद्र प्रसाद के पूर्व के आपराधिक इतिहास रहा है. फिलहाल सभी आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
0
comment0
Report
AAASHISH AMBADE
Dec 15, 2025 13:30:22
Chandrapur, Maharashtra:टायटल: निवडणूक आयोगाने महानगरपालिका निवडणुकीच्या घोषित केलेल्या कार्यक्रमावर भाजप नेते सुधीर मुनगंटीवार यांची प्रतिक्रिया, आरक्षण।प्रश्न कायम असल्याचे मत अँकर: चंद्रपूर आणि नागपूर महानगरपालिकांचा जो मूलभूत प्रश्न आरक्षणाचा आहे तो अजूनही कायम आहे आणि यावर जर कोणी सुप्रीम कोर्टात गेलं तर सुप्रीम कोर्ट यावर काय निर्णय देईल हे सांगता येत नाही अशी प्रतिक्रिया ज्येष्ठ भाजप नेते आ. सुधीर मुनगंटीवार यांनी दिली आहे. 2022 पासून ज्या मुद्द्यासाठी निवडणुका पुढे ढकलण्यात आल्या तो मुद्दा अजूनही कायम आहे आणि हा मुद्दा न सुटताच निवडणुका होत असल्याचे ते म्हणाले. बाईट १) सुधीर मुनगंटीवार, भाजप नेते आशीष अम्बाडे झी मीडिया चंद्रपूर
0
comment0
Report
Dec 15, 2025 13:26:01
105
comment0
Report
Dec 15, 2025 13:25:04
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Dec 15, 2025 13:22:24
Dholpur, Rajasthan:धौलपुर राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत जिला परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा संघन रिफ्लेक्टर अभियान चलाया गया। जिला परिवहन अधिकारी गौरव यादव ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रहे हैं सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत हमारे द्वारा प्रतिदिन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। विभाग की ओर से रिफ्लेक्टर अभियान चलाया गया। अभियान में अधिक वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए गए । परिवहन अधिकारी गौरव यादव ने कहा कि सर्दी के समय में अत्यधिक कोर होने के कारण विजुअलिटी सुन हो जाती है ऐसे में रिफ्लेक्टर के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है उन्होंने कहा कि वाहन चालक अपने इलेक्ट्रिक रिफ्लेक्टर को सही कारण तथा जिन वाहनों पर इलेक्ट्रिक रिफ्लेक्टर नहीं है ऐसे वाहनों पर विभाग की ओर से रिफ्लेक्टर लगाए गए हैं। परिवहन निरीक्षक श्रीकांत कुमावत ने बताया कि रिफ्लेक्टर अभियान निरंतर जारी रहेगा, यातायात पुलिस के सहयोग से यह अभियान चलाया जा रहा है। कहा कि सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत रिफ्लेक्टर लगाए जा रहे हैं जिससे रात्रि के समय वाहनों की विजिबिलिटी हो सके और दुर्घटनाओं से बचाव हो सके। इस स्तर पर यातायात पुलिस कर्मी मुख्य रूप से उपस्थित थे बाइट 1 श्रीकांत कुमावत परिवहन निरीक्षक
0
comment0
Report
RSRavi sharma
Dec 15, 2025 13:22:09
Jammu, :जम्मू-कश्मीर: फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज भर्ती घोटाले में 103 कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त\n\nजम्मू-कश्मीर सरकार ने फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज (F&ES) विभाग में वर्ष 2020 की भर्ती प्रक्रिया में अनियमितताओं के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 103 फायरमैन/फायरमैन ड्राइवरों की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी हैं। यह निर्णय जांच समिति और एंटी-करप्शन ब्यूरो (ACB) की रिपोर्ट के आधार पर लिया गया है।\n\nजांच में OMR शीट्स और मेरिट लिस्ट में बड़े पैमाने पर छेड़छाड़, परिणामों में हेरफेर और अवैध लाभ दिए जाने की पुष्टि हुई है। सरकार ने स्पष्ट किया कि इन नियुक्तियों को शुरू से ही अवैध (void ab initio) माना गया है और ऐसे मामलों में संविधान के अनुच्छेद 311 के तहत संरक्षण लागू नहीं होता।\n\nसरकारी आदेश के अनुसार, सभी 103 कर्मचारियों के नाम विभागीय स्थापना से हटा दिए गए हैं। यह आदेश उपराज्यपाल के निर्देश पर जारी किया गया है。
0
comment0
Report
OSONKAR SINGH
Dec 15, 2025 13:21:26
Indore, Madhya Pradesh:चित्रकूट में मुख्यमंत्री विवाह योजना के तहत 308 जोड़ों का विवाह संपन्न चितरकूट में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सोमवार को राष्ट्रीय रामायण मेला प्रेक्षागृह में आयोजित समारोह में 308 जोड़ो ने वैदिक रीति रिवाज के साथ एक दूजे का हाथ थामा। जिलाधिकारी पुलकित गर्ग,पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह,जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव,जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन पंकज अग्रवाल,बीजेपी जिला अध्यक्ष महेंद्र कोटार्य आदि जनप्रतिनिधियों ने नव दंपतियों को उपहार देकर खुशहाल जीवन का आशीर्वाद दिया। इस बार जिलाधिकारी पुलकित गर्ग द्वारा एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत चित्रकूट जनपद में लकड़ी से बने रोटी मेकर सभी जोड़ो को उपहार स्वरूप भेट किए गए।कार्यक्रम में 60 हजार की धनराशि कन्या के खाते, 25 हजार की सामग्री, 15 हजार खान पान की व्यवस्था पर खर्च किया गया।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top