Back
महागठबंधन ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री चेहरा घोषित किया
RZRajnish zee
Oct 23, 2025 13:06:05
Patna, Bihar
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज हैं. महागठबंधन ने देर से ही लेकिन दुरुस्त चाल चली है, मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करते हुए एनडीए पर सवाल खड़ा किया और पूछा कि उनके मुख्यमंत्री का चेहरा कौन है. महागठबंधन की ओर से यह भी कहा गया कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में सिर्फ चुनाव लड़ने की बात नहीं जा रही; बाद में मुख्यमंत्री चुनने की बात कह कर सवाल खड़ा कर दिया गया है. एक रिपोर्ट.
पटना में महागठबंधन की प्रेस कांफ्रेंस में सभी घटक दलों ने एक साथ बातें रखी और बताया गया कि उनकी ओर से मुख्यमंत्री का चेहरा तेजस्वी यादव होंगे, जबकि उपमुख्यमंत्री का चेहरा मुकेश साहनी होंगे. समाज के अलग वर्ग से और उपमुख्यमंत्री भी होंगे, इसकी घोषणा की गई. अपने नाम की घोषणा से तेजस्वी यादव ने हटाने और नई सरकार बनाने के दावे के साथ अपनी उपलब्धि गिनाई.
दरमियान महागठबंधन सीट शेयरिंग और टिकट बंटवारे को लेकर इतनी खींचतान है कि प्रथम चरण के नामांकन के तीन-तीन निकल जाने के बाद भी असमंजस की स्थिति बनी रही. बिना सीट शेयरिंग की घोषणा के घटक दलों ने सिम्बोल बांटना शुरू कर दिया. लगभग एक दर्जन सीटों पर महागठबंधन के दो-दो दलों ने अपने प्रत्याशी उतार दिए. इससे खराब मैसेज आमजन में गया. मुकेश साहनी ने अपने नाम को उपमुख्यमंत्री पद के चेहरे की घोषणा के लिए जिद पर अड़े. इस बीच आरजेडी को भी परेशानी हो रही थी. इस बीच गतिरोध बना लेकिन फिर राहुल गांधी ने लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव से फोन पर बात की और अशोक गहलोत की इंट्री से राजनीतिक परिदृश्य महागठबंधन के खेमे की बदलने लगी. पहले बैठक और बाद में घोषणा. अब इस बैठक को महागठबंधन का मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है और अशोक गहलोत अमित शाह से सवाल भी पूछ रहे हैं कि उनका मुख्यमंत्री उम्मीदवार क्लियर हो गया लेकिन एनडीए का मुख्यमंत्री कौन होगा यह अमित शाह बताए. अशोक गहलोत ने कहा कि बिहार में महाराष्ट्र दोहराया गया? महाराष्ट्र में किसके चेहरे पर चुनाव लड़ा गया कौन मुख्यमंत्री बना—यह सबने देखा.
बीजेपी ने इस पर अपनी बात रखी. विपक्ष पर निशाना साधा लेकिन नीतीश कुमार के नाम पर टालते हुए कहा कि यहां कोई वेकेंसी नहीं है. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री का चेहरा का बात है लेकिन इतना देर किया उन्होंने. कौन सा चेहरा है जिसे राहुल गांधी गायब थे... पिताजी उनके चारा घोटाला में और जमीन घोटाले में हैं, इससे साफ है कि कैसा चेहरा है.
जेडीयू ने कहा कि अब फर्क नहीं पड़ता है कि सभी एक सुर में कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव हो रहा है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही चेहरा है. बीजेपी जहां नेतृत्व में चुनाव लड़ने की बात कह रही है, वही जेडीयू अपने तरीके से बात रख रही है.
राजनीतिक विश्लेषक का कहना है कि तेजस्वी यादव चेहरा हैं या होंगे यह साफ था, लेकिन इसे घोषित किया गया, जबकि उपमुख्यमंत्री नाम की घोषणा से अतिपिछड़ा समाज को मैसेज देने की कोशिश की गई है. अमित शाह के बयान से असमंजस का नुकसान हो सकता है.
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर महागठबंधन थोड़ी देर से लेकिन दुरुस्त पहल सामने रखने में सफल रही है. अब गेंद एनडीए के पाले में डाल कर सवाल खड़ा कर दिया गया है.
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
AMAnkit Mittal
FollowOct 23, 2025 17:02:130
Report
AKAMAR KANE
FollowOct 23, 2025 17:01:560
Report
BSBhanu Sharma
FollowOct 23, 2025 17:01:440
Report
AKAshok Kumar
FollowOct 23, 2025 17:01:300
Report
AAASHISH AMBADE
FollowOct 23, 2025 17:01:210
Report
MSMAYUR SHUKLA
FollowOct 23, 2025 17:01:050
Report
JMJAVED MULANI
FollowOct 23, 2025 17:00:470
Report
KSKumar Shashivardhan
FollowOct 23, 2025 17:00:340
Report
NSNivedita Shukla
FollowOct 23, 2025 16:46:291
Report
VPVinay Pant
FollowOct 23, 2025 16:45:170
Report

0
Report
NSNivedita Shukla
FollowOct 23, 2025 16:32:253
Report
SRSANDEEP RATHORE
FollowOct 23, 2025 16:32:080
Report
AKAtul Kumar Yadav
FollowOct 23, 2025 16:31:450
Report