Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kanpur Nagar208014

महराजपुर में पति ने पत्नी की हत्या कर दी, खुद भी फांसी लगाकर दी जान

PPPraveen Pandey
Oct 06, 2025 14:24:32
Kanpur, Uttar Pradesh
कानपुर महराजपुर में पति ने अपनी ही पत्नी की हत्या करके खुद सुसाइड कर लिया। सूचना पर पहुँची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। सूचना पर फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर घटना से जुड़े साक्ष्य का सैंपल लिया। महाराजपुर थाना क्षेत्र बाबा राम गौतम ने 2018 में सरसौल की रहने वाली 40 साल शांति से दूसरी शादी की। इस दंपती के दो बेटे (अंकुश और अर्पित) और एक बेटी नित्या हैं। महिला किसी और लड़के से फोन से बात करती थी बात मृतक के परिजनों ने बताया- पिछले 2 महीने से शांति किसी लड़के से बात करने लगी थी। 1 दिन बाबूराम ने अपनी पत्नी को फोन पर बात करते हुए सुन लिया। इसके बाद से दोनों के बीच लड़ाई होनी लगी। शांति उसी लड़के से शादी भी करना चाहती थी। बेटी लלי ने पुलिस को बताया- शुक्रवार की शाम मम्मी-पापा के बीच इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। रात को सभी लोग खाना खा करके सो गए। सुबह उठा तो देखा कि मम्मी का शव जमीन पर पड़ा है और पिता का शव दुपट्टे के फंदे से छत की बल्ली से लटका है। बेटियों की रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठे हो गए। जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। महिला के गले पर निशान पाए गए हैं, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि पहले पति ने दुपट्टे से महिला की गला दबाकर हत्या की। इसके बाद उसी दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर खुद भी जान दे दी। बताया जा रहा है कि घटना वाले दिन मृतका के मोबाइल पर उसी अनजान नंबर से कॉल आई थी। पुलिस ने फोन को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। एसीपी चकेरी पूर्वी अभिषेक कुमार पांडेय ने बताया-सोमवार सुबह 112 नंबर पर सूचना मिली थी कि महाराजपुर थाना क्षेत्र के बंबुरिहा गांव में पति-पत्नी ने फांसी लगा ली है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
AKArpan Kaydawala
Oct 06, 2025 17:20:32
0
comment0
Report
AKAshok Kumar
Oct 06, 2025 17:02:50
Junagadh, Gujarat:જૂનાગઢ.... ગૌરક્ષક ની જગ્યામાં તોડફોડ મામલો વસ્ત્રા પથેશ્વરની જગ્યામાં સાધુ સંતોની યોજાઈ બેઠક મેંદરડાના ખાખી મઢીના મહંતનું આક્રોશપૂર્ણ નિવેદન મહંત રામદાસ બાપુ એ વ્યક્ત કર્યો આક્રોશ ગુજરાતમાં દારૂબંધી છે પરંતુ બેફામ વેચાય છે દારૂ પોલીસ સેકસન હપ્તા લે છે અને દારૂની ભઠ્ઠી ધમધારે છે આપણી મા દીકરી બહેનો સુરક્ષિત નથી હવે આવેદનપત્રો આપવાથી ਕुछ સħra નથી થતું તો લોકો નહી જાગે તો આગામી સમયમાં આપણા ઘરમાં ઘૂસી જશે ઘરમાં ઘૂસીને બહેન દીકરીઓને લઇ જવામાં આવશે અત્યારે બધા પોતપોતાના રોટલાઓ શેકવા નીકળી પડ્યા છે ગૌરક્ષકની જગ્યામાં મહંત સોમનાથબાપુની ચીમકી ચાર દિવસમાં આરોપીને પકડવા અલ્ટિમેટમ ચાર દિવસમાં આરોપી નહી પકડાઈ તો કરાશે ઉપવાસ આંદોલન દત્ત ચોકમાં આમરણાંત ઉપવાસ કરવામાં આવશે સાધુ સંતોની બેઠકમાં અપાઈ ચીમકી
2
comment0
Report
SPSANDHI PARVEZ MAYURBHAI
Oct 06, 2025 16:36:48
Mumbai, Maharashtra:સુરેન્દ્રનગર ગેટરોના પાણીથી લોકોના હાલાકી સુરેન્દ્રનગર મહા નગરપાલિકા વિસ્તારમાં આવેલા મૂળચંદ રોડ રમદેવનગર સહિત અંદાજે 30 જેટલી સોસાયટીમાં વરસાદી પાણી અને ગટરોના ગંદા પાણી ઊભરાતા લોકોના બહાર નિકળવુ મુશ્કેલ બન્યું છે અને લોકોના ઘર ઘરે માંદગીના ખાટલા હોઈ તાત્કાલિક મનપા ગંદા પાણી ની નિકાલ કરે તેવી લોકમાંગ ઉઠી છે. વી.ઓ. 1 સુરેન્દ્રનગર મહા નગરપાલિકા બન્યા બાદ શહેરીજનોને આશા હતી કે હવે લોકોના કામ થશે પરંતુ વરસાદ બાદ છેવાડાના એરિયામાં લોકો બંદતર જીંદગી જીવી રહ્યા છે અને લોકોને ઘર સુધી ગંટરોના ગંદા પાણી ભરાયેલા રહેતા ઘરમાંથી બહાર નિકળવુ મુશ્કેલ બન્યુ છે તેથી આ વિસ્તારના લોકોએ જો આ વિસ્તારમાં ગંદા પાણીનો નિકાલ નહિ થાય તો આ વિસ્તારના લોકો ઉગ્ર આંદોલન કરવાની ચીમકી પણ આપી રહ્યા છે. બાઇટઃ 1 મીનાબેન ઠાકોર.....સ્થાનિક રહેશ બાઇટઃ 2 વિનોદભાઈ.....સ્થાનિક આગેવાન વી.ઓ. 2 મુળચંદ રોડ પર આવેલા રામદેવનગર સહિત અનેક સોસાયટીઓમાં ગંદા પાણી ભરાયેલ હોવાથી મચ્છર જન્ય રોગો ઘર-ગીતોમાં પેઠ્યા છે અને લોકોને ઘરમાંથી બહાર નિકળવુ મુશ્કેલ બન્યુ છે અને તંત્ર આ વિસ્તારના લોકોને બીજી વખત સાંભળતી નથી, so પરેશાન છે. બાઇટઃ 3 ઝાલા વનરાજસિંહ....સ્થાનિક રહેવાસી
0
comment0
Report
APASHISH PRAKASH RAJA
Oct 06, 2025 16:36:33
Narayanpur, Jharkhand:गढ़वा जिले के मेराल थाना क्षेत्र के औरैया गांव से एक दिल दहलाने वाली घटना घटी है। यहाँ एक बाप ने अपनी ही अविवाहित बेटी और उसके जन्मे नवजात की निर्मम हत्या कर दफना दिया है। पुलिस को जानकारी मिलते ही मां बनी अविवाहित प्रेमिका और उसके नवजात बच्चे को कब्र से निकालकर अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया गया, साथ ही आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। सूत्रों के अनुसार बीते 3 अक्टूबर को औरैया गांव के अनिल चौधरी ने अपनी अविवाहित मां बनी नाबालिग लड़की और उसके एक दिन के बच्चा की हत्या कर शव को औरैया नदी किनारे दफना दिया था। इससे पहले अनिल चौधरी ने अपनी बेटी के प्रेमिका को नाबालिग बेटी को बहला फुसलाकर विवाह करने का दावा देकर जेल भेजवा दिया था, जो एक सप्ताह पूर्व जेल से छूटकर घर आया था। इधर अनिल की नाबालिग बेटी ने 2 अक्टूबर को एक बच्चे को जन्म दिया। जिसकी जानकारी जेल गए उसके प्रेमी को हो गया था, उसे यह भी गुप्त जानकारी मिल कि उसके बच्चे की हत्या करने की साजिश की जा रही है। जानकारी मिलने पर प्रेमी ने मेराल थाना में लिखित आवेदन दिया। थाना प्रभारी सोमवार को दलबल के साथ गांव पहुंचे और आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया तथा उसके निशानदेही पर नदी किनारे दफन शव को खोदकर निकाल लिया गया। घटना की जानकारी मिलने पर गांव के सैकड़ो लोग मौके पर पहुंच गए और सभी ने घटना की निंदा करते हुए आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे थे। थाना प्रभारी विष्णुकांत ने कहा कि सूचना मिलने पर थाना क्षेत्र के औरैया गांव के अनिल चौधरी ने अपनी नाबालिग बेटी और उसके एक दिन के बच्चे की हत्या कर शव को नदी किनारे दफना दिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, साथ ही मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में शव को कब्र से निकाला गया।
2
comment0
Report
LJLakhani Jaydeep
Oct 06, 2025 16:35:59
Dwarka, Gujarat:ગુજરાતનો પ્રથમ બ્લુ ફ્લેટ શિવરાજપુર સ્થાનિક લોકો માટે ધંધા રોજગારને લઈને હંમેશા વિવાદમાં રહ્યો છે ત્યારે શીવરાજપુર મકનપુર અને મોજપ ગામના સ્થાનિક લોકો ભERGા મળી SDM કચેરી દ્વારકા ખાતે આવેદનપત્ર આપી વહેલી તકે શિવરાજપુર બીજ પર ધંધા રોજગાર શરૂ કરવા માટે અપીલ કરી છે જો તંત્ર દ્વારા બીજ પર ધંધા રોજગાર કરવા દેવામાં આવશે નહીં તો આગામી દિવસોમાં શિવરાજપુર મકનપુર તેમજ મુજબ ગામ દ્વારા sbn કચેરી ખાતે ઉપવાસ આંદોલનની ચીમકી પણ ઉચ્ચારેલ છે મહિલા મંડળની બહેનોનું કહેવું છે કે મહિલા મંડળ માંથી લોન ઉપાડી ધંધા રોજગાર શરૂ કર્યા છે ત્યારે ધંધા રોજગાર બંધ હોવાથી અમારે બેન્ક લોનો તથા ગુજરાન ચલાવવું મુશ્કેલ બની ગયું છે.
0
comment0
Report
DSDeepesh shah
Oct 06, 2025 16:02:20
Vidisha, Madhya Pradesh:- कलयुगी बेटों ने की मां की हत्या - कुल्हाड़ी से शरीर पर किए कई बार - जमीनी विवाद को लेकर की हत्या - 2 बेटों सहित 8 लोगों पर हत्या का मामला दर्ज - 4 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - त्योंदा थाना अंतर्गत ग्राम सुनेटी की घटना विदिशा में कलयुगी बेटों ने जमीनी विवाद को लेकर अपनी मां की नृशंस हत्या कर दी.... दो सगे बेटों ने अन्य लोगों के साथ मिलकर मां पर कुल्हाड़ी से इतने बार किए के पूरा शरीर छलनी हो गया.... पुलिस में पूरे मामले में 8 लोगों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया है जिसमें से 4 लोगों की गिरफ्तारी हो गई है और चार आरोपी अभी भी फरार है... 5 बेटों की मां, 75 साल की मानबाई अपने छोटे बेटे बलवंत चिढ़ार के साथ रहती थी... पूरा विवाद 15 बीघा जमीन को लेकर है जिसमें अन्य बेटे इस जमीन में से हिस्से की मांग कर रहे थे, जबकि यह सभी जमीन छोटा बेटा जोतता था और उसके साथ ही उसकी मां रहती थी....लंबे समय से चले आ रहे इस विवाद ने बीती रात खूनी खेल का रूप ले लिया... मानबाई के दो बेटे महाराज सिंह और रामप्रसाद को यह बात नागबlर गुजरी और देर रात उन्होंने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अपनी ही सगी मां पर कुल्हाड़ी से इतनी बार किए कि पूरा शरीर छलनी छलनी हो गया....दिल दहला देने वाली इस घटना के बाद से गांव में खौफ का माहौल है....हत्या के बाद आरोपियों ने भागने का प्रयास भी किया लेकिन चार लोगों को पुलिस ने धर दबोचा और चार आरोपी अभी भी फरार बताए जा रहे हैं.... घटना की जानकारी लगते ही त्योंदा थाना प्रभारी और एसडीओपी मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया.....पुलिस ने मृतका का पोस्टमार्टम कराकर शव छोटे बेटे को सौंप दिया है... बाइट एएसपी प्रशांत चौबे
2
comment0
Report
SKSATISH KUMAR
Oct 06, 2025 16:01:49
Jaspur, Uttarakhand:रामनगर में हिंदू भेष धारण कर भीख मांग रहा थे आसिफ रिजवी, हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने उसे पकड़ा. उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा हाल ही में शुरू किए गए ऑपरेशन कालनेमि के तहत सनातन धर्म की आड़ में लोगों को ठगने और धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है, नैनीताल जिले के रामनगर क्षेत्र में सोमवार को एक मामला सामने आया. दिवाली पर्व के नजदीक आते ही बाजारों में साधु-संत और बाबा भीख मांगते दिखते हैं, लेकिन रामनगर के मुख्य बाजार में एक व्यक्ति को हिंदू साधु के वेश में भीख मांगते देख लोगों को शक हुआ. हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने उससे पूछताछ की तो मामला कुछ और निकला. कार्यकर्ताओं ने कहा कि वह व्यक्ति आशिफ रिजवी बताकर हिंदू धर्म अपनाने का दावा कर रहा था, पर सिर से लाल अंगोछा हटाने पर मुस्लिम टोपी निकल आई. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. हिंदूवादी संगठन के नेता राजू रावत ने कहा कि ये लोग रामनगर में चार-पाँच लोग हैं जो साधु का भेष धारण कर ठगी कर रहे हैं. कुछ दिन पहले रामनगर के साँवलदे क्षेत्र में भी बाबाओं द्वारा एक महिला से कुंडल निकालने जैसी घटना सामने आई थी. इससे बच्चे को बहकाने या चोरी जैसे अन्य अपराधों के शक भी जताए गए. रामनगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और संबंधित व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया. एसएसआई मोहम्मद यूनुस ने बताया कि दो बाबाओं को लेकर थाने पहुँचे हैं; एक व्यक्ति की पहचान दस्तावेजों से स्पष्ट नहीं हो सकी, जिसकी जांच जारी है. एक व्यक्ति का नाम भूरा है जो रामनगर में किराये पर रहता है और दूसरे व्यक्ति के पते व पहचान की भी पुष्टि की जा रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है कि यह भिक्षा मांगने का मामला़ है या इसके पीछे बड़ा गिरोह हो सकता है.
0
comment0
Report
SSSAPPA SAHIL NAHERUDINBHAI
Oct 06, 2025 15:05:13
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top