Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back

Razdhan Pass पर बर्फबारी, गुरेज-Bandipora सड़क बंद

SHShahzad Hussain Bhat
Nov 05, 2025 12:21:00
Fresh snowfall forces closure of Gurez–Bandipora road; authorities urge travellers to confirm status before journey The Gurez–Bandipora road has been closed for traffic after fresh snowfall at Razdhan Pass rendered the stretch slippery and unsafe for movement. The early winter snowfall, which began late last night, has blanketed the upper reaches of north Kashmir, including Gurez, Tulail, and adjoining mountain areas, marking the first major spell of the season. Officials said that the road has been closed as a precautionary measure due to continuous snowfall and poor visibility along the Razdhan Pass. “The road surface has turned extremely slippery, making vehicular movement risky. Only emergency vehicles are being allowed under strict supervision,” an official from the district administration said. Locals reported that snowfall started around midnight and intensified during early morning hours, cutting off the remote Gurez Valley from the rest of Bandipora district. The administration has advised people and drivers to avoid unnecessary travel until weather conditions improve and road clearance operations are completed.
0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
MMMRITYUNJAI MISHRA
Nov 05, 2025 13:19:26
0
comment0
Report
DMDURGESH MEHTA
Nov 05, 2025 13:18:47
Gandhinagar, Gujarat:ગુજરાત સહિત પાંચ રાજ્યોમાં ડિજીટલ અરેસ્ટના કિસ્સામાં ત્રણ આરોપીની ધરપકડ કરવામાં આવી છે. આરોપીઓએ સીબીઆઈ, ફેમા, ટ્રાઈ જેવી એજન્સીઓના નામે રૂપિયા ૧૧.૪૨ કરોડની છેતરપિંડી આચરી હતી.તમintza૨આરોપીઓ ટેલિગ્રામ જેવા સોશિયલ મીડિયા પ્લેટફોર્મના માધ્યમથી પેમેન્ટ પ્રોસેસ કરતા હતા. ભારત બહારના અન્ય આરોપીઓને ઝડપથી रुपये ૪ કરોડ ટ્રાન્સફર કરવામાં આવ્યા હતા. ધરપકડ થયેલા આરોપીઓ પૈકી ૨.૯૦ કરોડ રૂપિયા ચાઉં કરી ગયા હતા.આરોપીઓએ ઈન્વેસ્ટમેન્ટ સામે ઊંચા વળતર આપવાની લાલચ આપી, તેમજ કેન્દ્ર સરકારની એજન્સીઓના નામે ડિજીટલ અરેસ્ટ અને છેતરપિંડીના ગુના આચર્યા હતા.ડૉ. રાજદીપ સિંહ ઝાલા, એસપી, સાયબર સેન્ટર ઓફ એક્સેલન્સે જણાવ્યું. અધિકારીઓએ વધુ તપાસ હાથ ધરી છે.
0
comment0
Report
DMDURGESH MEHTA
Nov 05, 2025 13:15:52
Gandhinagar, Gujarat:સાયબર સેન્ટર ઓફ એક્સલન્સ દ્વારા આંતરરાષ્ટ્રીય સાઇબર સ્લેવરી મામલે એક આરોપીની ધરપકડ કરવામાં આવી છે. આરોપી વિદેશમાં નોકરીની લાલચ આપી લોકો આ થાઇલેન્ડ લઈ જતો હતો અને પછી તેમના પાસપોર્ટ કબ્જે કરી ચાઈનીઝ ગેંગને સોંપતો હતો. ગુજરાતના 10 થી 12 લોકો આ ગેરકાયદેસર કૃત્યના ભોગ બન્યા છે. આરોપી દ્વારા લોકોને ગેરકાયદેસર રીતે મ્યાનમાર લઈ જવામાં આવતા અને મેઈલ નદી પાર કરાવવામાં આવતી હતી. ત્યારબાદ, તેમને મ્યાનમારના કે કે પાર્ક, મ્યાવાડી વિસ્તારમાંબ્ધક બનાવી ગેરકાયદેસર રીતે કામ કરાવવામાં આવતા હતા. આ આરોપી ક્રિપ્ટો, ફિશિંગ, પોન્ઝી સ્કીમ તથા ડેટિંગ એપ જેવા ગેરકાયદેસર સાયબર ફ્રોડ કરાવતો હતો. ડૉ. રાજદીપ સિંહ ઝાલા, SP, સાઈબર સેન્ટર ઓફ એક્સલન્સે જણાવ્યું, "આ આરોપી વિદેશમાં નોકરીની લાલચ આપીને લોકોને ફસાવતો અને પછી તેમને ગેંગના હવાલે કરી ગેરકાયદેસર પ્રવૃત્તિમાં ધકેલતો હતો." અધિકારીઓએ જણાવ્યું કે ગુજરાતના અનેક યુવાનો આ ગેંગના ભોગ બન્યા છે અને તપાસ આગળ વધી રહી છે.
0
comment0
Report
MKMohammed Khan
Nov 05, 2025 12:22:10
Ajmer, Rajasthan:बॉलीवुड सुपर स्टार अमिताभ बच्चन की मशहूर फिल्म 'शराबी' मे उनका डायलॉग 'मुछे हो तो नत्थू लाल जैसी' बेहद मशहूर हुआ। लेकिन अब ये डायलॉग 'मुछे हो तो इश्हाक खान जैसी' लोगो की ज़ुबान पर है। शाहपुरा के पार्षद डॉक्टर इश्हाक खान अब वो शख्स है जिनकी मुछो के चर्चे भारतीयों के ही नही बल्कि विदेशियों की भी ज़ुबान पर है। पुष्कर फेयर 2025 में नेशनल अवार्ड हासिल करने वाले इश्ख खान राजस्थान के जिला शाहपुरा के रहने वाले है और मुल्क भर में मूछों के मुकाबले में अव्वल भी रहे है। इसी तरह अब गुज़िश्ता 3 सालो से मूछों पर की गई कड़ी मेहनत के बाद पुष्कर फेयर 2025 में अव्वल मकाम हासिल करने में भी कामयाब हो गए है। ऐसे में अब देशी विदेशी सब की ज़ुबान पर सिर्फ एक ही डायलॉग है 'मुछे हो तो इश्हाक खान जैसी'। नेशनल अवार्ड जितने वाले डॉ इश्हाक खान बताते है कि उन्हें राजस्थान के फन और सक़ाफत दिखाने का मौका मिला। गुजिश्ता 7 सालो से पुष्कर के मुछो के मुकाबले में हिस्सा ले चुके है और 3 सालो से सेकेंड नम्बर आ रहे थे। इस बार उन्हें कड़ी मशक्क़त के बाद अव्वल नम्बर पर क़ामयाबी हासिल हुई है और वो बेहद खुश है। खान की ख़्वाहिश है कि अब इंटरनेशनल लेवल पर अपने शहर और रियासत के साथ साथ मुल्क हिंदुस्तान का नाम रोशन करें। इश्हाक ख़ान अपने शहर से लेकर पूरे सूबे राजस्थान में अपनी दाढ़ी और मूछों के नाम पर फेमस है।
0
comment0
Report
MKMohammed Khan
Nov 05, 2025 12:21:49
Ajmer, Rajasthan:बॉलीवुड सुपर स्टार अमिताभ बच्चन की मशहूर फिल्म 'शराबी' मे उनका डायलॉग 'मुछे हो तो नत्थू लाल जैसी' बेहद मशहूर हुआ। लेकिन अब ये डायलॉग 'मुछे हो तो इश्हाक खान जैसी' लोगो की ज़ुबान पर है। शाहपुरा के पार्षद डॉक्टर इश्हाक खान अब वो शख्स है जिनकी मुछो के चर्चे भारतीयों के ही नही बल्कि विदेशियों की भी ज़ुबान पर है। पुष्कर फेयर 2025 में नेशनल अवार्ड हासिल करने वाले इश्हाक खान राजस्थान के जिला शाहपुरा के रहने वाले है और मुल्क भर में मुख़्तलिफ़ मूछों के मुकाबले में अव्वल भी रहे है। इसी तरह अब गुज़िश्ता 3 सालो से मूछों पर की गई कड़ी मेहनत के बाद पुष्कर फेयर 2025 में अव्वल मकाम हासिल करने में भी कामयाब हो गए है। ऐसे में अब देशी विदेशी सब की ज़ुबान पर सिर्फ एक ही डायलॉग है 'मुछे हो तो इश्हाक खान जैसी'। नेशनल अवार्ड जितने वाले डॉ इश्हाक खान बताते है कि उन्हें राजस्थान के फ़न और सक़ाफत दिखाने का मौका मिला। गुजिश्ता 7 सालो से पुष्कर के मुछो के मुकाबले में हिस्सा ले चुके है और 3 सालो से सेकेंड नम्बर आ रहे थे। इस बार उन्हें कड़ी मशक्क़त के बाद अव्वल नम्बर पर क़ामयाबी हासिल हुई है और वो बेहद खुश है। खान की ख़्वाहिश है कि अब इंटरनेशनल लेवल पर अपने शहर और रियासत के साथ साथ मुल्क हिंदुस्तान का नाम रोशन करें। इश्हाक ख़ान अपने शहर से लेकर पूरे सूबे राजस्थान में अपनी दाढ़ी और मूछों के नाम पर फेमस है।
0
comment0
Report
BABASHIR AHMED MIR (Sagar)
Nov 05, 2025 12:20:34
0
comment0
Report
FWFAROOQ WANI
Nov 05, 2025 12:19:46
0
comment0
Report
KHKHALID HUSSAIN
Nov 05, 2025 12:18:07
Gulmarg, :Exclusive Snowfall Ground Report मौसम की पहली बर्फबारी ने कश्मीर में पर्यटकों और स्थानीय लोगों के बीच खुशी का माहौल पैदा कर दिया है, और उम्मीद की जा रही है कि पहलगाम हमले ने जो छीन लिया था, वह पर्यटकों की बीड बर्फबारी से लौट आएगी। गुलमर्ग में पर्यटक मौसम की ताज़ा और मध्यम बर्फबारी का आनंद लेते हुए देखे गए। उनमें उत्साह और भय की कमी देखी गई, जो इस साल की शुरुआत में पहलगाम में हुई घटना के बाद पैदा हुआ था। रात में कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में मध्यम बर्फबारी हुई और विमानों में बारिश हुई। कश्मीर में पर्यटक गुलमर्ग और अन्य पर्यटन स्थलों की ओर जाते देखे गए, जहाँ अच्छी मात्रा में बर्फबारी हुई थी। खुद को भाग्यशाली मान रहे पर्यटकों ने मौसम की पहली बर्फबारी देखने के बाद अपनी खुशी व्यक्त की और इस अनुभव को "जादुई" बताया। हज़ारों पर्यटक गोंडोला केबल कार की सवारी, सेल्फी लेने, स्की राइड और सर्दियों के नज़ारों का आनंद लेने जैसी गतिविधियों में शामिल हुए। उन पर्यटकों ने कहा कि वे पहली बर्फबारी देखकर खुद को भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं और कहा कि वे क Kashmir में सुरक्षित हैं। उन्होंने स्थानीय लोगों के आतिथ्य की प्रशंसा की और दूसरों से इस क्षेत्र के असुरक्षित होने के "मिथकों" पर विश्वास न करने का आग्रह किया। उन्होंने ज़मीनी हकीकत को शांतिपूर्ण बताया। शादी की सालगिरह पर आए एक जोड़े ने कहा कि बर्फ उनके लिए तोहफा है। आयुषी ने कहा, "यह एक शानदार अनुभव है। मैंने दुनिया में कई जगहों की यात्रा की है, लेकिन यह स्वर्ग है, यह मेरी शादी का तोहफा है। मुझे बहुत मज़ा आया। मैंने स्विट्जरलैंड की बजाय कश्मीर को चुना।" उनके पति कहते हैं, "मेरी पत्नी ने कश्मीर चुना और मुझे कोई पछतावा नहीं है। हम भाग्यशाली हैं कि यह बहुत सुरक्षित है और लोगों को दुनिया में जहाँ भी जाना हो, वहाँ आना चाहिए, लेकिन एक बार कश्मीर ज़रूर आएँ।" गुलमर्ग के कोंगडोरी इलाके में बर्फबारी का आनंद लेते पर्यटक, 6-7 और बाइट्स। ताज़ा बर्फबारी को पर्यटन उद्योग के लिए एक संभावित "पुनरुत्थान क्षण" के रूप में देखा जा रहा है, जो अप्रैल में पहलगाम हमले से प्रभावित हुआ था। स्थानीय अधिकारियों और व्यवसायों ने पर्यटकों को आश्वस्त करने के लिए काम किया है और सुरक्षा के कड़े उपाय लागू किए हैं। हालाँकि पहलगाम हमले के कारण कुछ समय के लिए बुकिंग और पर्यटकों की संख्या में उल्लेखनीय गिरावट आई थी, लेकिन बर्फबारी के लिए पर्यटकों की मौजूदा आमद से लोगों में विश्वास की वापसी का संकेत मिलता है। बाइट गुलमर्ग के एक पर्यटक गाइड मोहम्मद सलीम ने कहा, "बर्फ ने आकर्षण ला दिया है और पर्यटक कश्मीर वापस आने लगे हैं। चूंकि दिवाली के कारण बर्फबारी नहीं होने से काफी मदद मिली है, इसलिए हम चाहते हैं कि और अधिक बर्फबारी हो। पहलगाम हमले के बाद हमने सब कुछ खो दिया, अब हम चाहते हैं कि बर्फबारी ज़्यादा से ज़्यादा पर्यटकों को आकर्षित करे।" टूरिस्ट गाइड की एक और बाइट कश्मीर के ऊँचाई वाले इलाकों में ताज़ा बर्फबारी हुई है, जबकि श्रीनगर समेत मैदानी इलाकों में बारिश हुई है। कल तक मौसम में सुधार होने की उम्मीद है। गुलमर्ग के अलावा, सोनमर्ग क्षेत्र में भी इस मौसम की पहली बड़ी बर्फबारी हुई है, जिसने पर्यटकों और स्थानीय लोगों को आकर्षित किया है। खालिद हुसैन कोंगडोरी गुलमर्ग से डब्ल्यूटी राजदान दर्रा, साधना दर्रा, कुपवाड़ा में फ़ार्किन टॉप (लगभग 4-6 इंच) और दूधपथरी जैसे ऊपरी इलाकों में ताज़ा बर्फबारी हुई है। जहाँ विमानों को मुख्य रूप से रुक-रुक कर भारी बारिश का सामना करना पड़ा है, वहीं तेज़ हवाओं ने घाटी में तापमान को काफी कम कर दिया है। श्रीनगर में बारिश और हवा के बाद तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई है। ताज़ा बर्फबारी ने क्षेत्र में सर्दियों के जल्द शुरू होने का संकेत दिया है। अधिकारी अलर्ट पर हैं और बर्फ हटाने वाली टीमें विशेष रूप से राजदान दर्रे जैसे ऊँचाई वाले दर्रों के आसपास, मौसम विभाग तैयार है। बांदीपोरा-गुरेज़ मार्ग जैसी प्रमुख सड़कों पर यातायात अभी सुचारू रूप से चल रहा है, लेकिन फिसलन भरी परिस्थितियों के कारण चालकों को सावधानी बरतने की चेतावनी दी गई है। मौजूदा बारिश का दौर कल देर शाम तक कम होने की उम्मीद है। आईएमडी ने पहले कल से कल तक गरज, बिजली और तेज़ हवाओं की चेतावनी जारी की थी। आज तक बारिश का दौर खत्म होने की उम्मीद है, और उसके बाद लगभग एक हफ्ते तक शुष्क मौसम बना रहने की संभावना है।
0
comment0
Report
VKVijay1 Kumar
Nov 05, 2025 12:17:35
Noida, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश की एकमात्र आईएसओ सर्टिफाइड कमिश्नरी नोएडा में चोरों के हौंसले हुए बुलंद。 नोएडा के सेक्टर 24 थाना क्षेत्र में निरंतर हो रही चोरी की घटनाओं से सहमे स्थानीय लोग。 सेक्टर 24 थाना संभालने में थाना प्रभारी पूरी तरह से हुए फेल。 सूने पड़े घर में घुसकर चोरों ने किया बड़ी चोरी को अंजाम देने का प्रयास。 पड़ोसी महिलाओं की सजगता में चोरों के मंसूबों पर फेरा पानी。 महिलाओं के शोर मचाने पर चोर घटना को अंजाम दिए मौके से हुए रफू चक्कर。 चोरों की सारी वारदात घर में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद。 दिन दहाड़े हुई घटना ने स्थानीय पुलिस पर खड़े किए गंभीर सवाल。 नोएडा के सेक्टर 24 थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर 12 की घटना।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top