Back
दिल्ली लाल किले के पास विस्फोट: फरीदाबाद मॉड्यूल ध्वस्त, आतंकी साजिश उजागर
NKNiraj Kumar Pandey
Nov 12, 2025 04:47:02
Noida, Uttar Pradesh
भारत ने आतंकवाद के विरुद्ध अपने दृढ़ संकल्प को दर्शाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। लाल किला के पास हुए विस्फोट से जुड़े जैश-ए-मुहम्मद मॉड्यूल को ध्वस्त करने के मामले में सख्त तथा त्वरित कार्रवाई करते हुए भारत ने आतंकवाद का कठोरता से जवाब दिया है। यह सफलता हमारी आसूचना एजेंसीयों, सुरक्षा बलों और विधि प्रवर्तन अधिकारियों के अथक समर्पण को दर्शाती है, जो हमारे नागरिकों की सुरक्षा के लिए दिन-रात कार्यरत हैं। लाल किले के पास हुए विस्फोट के तार अंतत: उस घटना से जुड़े हुए हैं, जो कुछ आपत्तिजनक पोस्टर्स, जो जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के नौगाम पुलिस चौकी के क्षेत्र में पाए गए थे, और जिसके उपरांत एक प्राथमिकी 19 अक्टूबर, 2025 को दर्ज की गई थी। इस प्रकरण के अन्वेषण में मौलवी इरफान अहमद वाघे को शोपियां से और ज़मीर अहमद को वाकुरा, गांदरबल से 20 से 27 अक्टूबर, 2025 के बीच गिरफ्तार किया गया। दिनांक 05.11.2025 को डॉक्टर अदील को सहारनपुर से पकड़ा गया और 7 नवंबर, 2025 को एक AK-56 बंदूक और अन्य गोला-बारूद अनंतनाग अस्पताल में ज़ब्त हुआ। दिनांक 08.11.2025 को कुछ और बंदूक, पिस्तौल और बारूद अलफला मेडिकल कॉलेज से ज़ब्त हुआ। इनसे पूछताछ के दौरान, इस मॉड्यूल में अन्य सम्मिलित लोगों के बारे में सूचना मिली जिसके उपरांत फरीदाबाद के अलफला मेडिकल कॉलेज से एक डॉक्टर मुज़म्मिल नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। इन सभी सुरागों के आधार पर, और गिरफ्तारियां भी की गईं एवं बड़ी मात्रा में हथियार और बारूद भी ज़ब्त हुआ। दिनांक 09.11.2025 को फरीदाबाद में ही एक मदरासी नामक व्यक्ति जो धौज, फरीदाबाद का निवासी था, को उसके घर से पकड़ा गया और फिर अगले ही दिन 10.11.2025 विस्फोटों की बड़ी मात्रा की खेप जिसका वजन 2563 किलो था, धेरा कॉलोनी, फरीदाबाद में एक हफीज मोहम्मद इश्तियाक जो मेवात का रहने वाला है और अलफला मस्जिद में बतौर ईमाम कार्यरत है, के घर से ज़ब्त हुआ। छापों के दौरान 358 किलो विस्फोटक सामग्री और डेटोनेटर/टाईमर इत्यादि भी ज़ब्त किये गए। इस प्रकार, इस पूरे मॉड्यूल के पास संग्रहित लगभग 3000 किलो के विस्फोटक पदार्थ और बम बनाने के अन्य उपकरणों को पकड़ा गया। इन सभी कार्रवाईयों के दौरान एक व्यक्ति – डॉक्टर उमर - जो इस मॉड्यूल का अंग था और अलफला मेडिकल कॉलेज में ही कार्यरत था, एजेंसियों की लगातार दबिश के कारण उसने अपना स्थान बदल लिया। लाल किला प्रकरण में जिस गाड़ी में विस्फोट हुआ, वह उसी मॉड्यूल के डॉक्टर उमर द्वारा चलाई जा रही थी, ऐसा सीसीटीवी कैमरों से प्राप्त फुटेज के आधार पर लगभग-लगभग अंतिम रूप से कहा जा सकता है। विस्फोट का कारण भी उसी सामग्री से हुआ है, जिसका संग्रहण फरीदाबाद में किया जा रहा था, जहां से लगभग 3000 किलो की विस्फोटक सामग्री ज़ब्त हुई है। यह विस्फोट या तो पूर्व-नियोजित था, या फिर एक्सीडेंटल था, जो आगे के अन्वेषण में निकल कर आएगा। इस पूरे प्रकरण का सार यह है कि भारत की सुरक्षा एजेंसियों और आसूचना तंत्र ने इस फरीदाबाद मॉड्यूल को ध्वस्त करके, और वृहद मात्रा में विस्फोटक पदार्थ ज़ब्त करके एक बहुत बड़ी साजिश को नाकाम किया है जो भारत में एक बहुत बड़ी क्षति पहुंचाने के उद्देश्य से रची जा रही थी। फरारी उमर एजेंसीयों की बड़ी सफल कार्रवाई के कारण बौखलाकर भागा और उसकी बौखलाहट, घबराहट और विकल्पहीनता, लाल किला के विस्फोट का कारण बनी, यह बाद में विदित होगा कि यह पूर्वनियोजित था या एक्सीडेंटल। हालांकि, यह निश्चित है कि यह उस कड़ी का एक अभिन्न अंग है जिसके दौरान सुरक्षा एजेंसियों और आसूचना तंत्र ने एक बड़े मॉड्यूल का पर्दाफाश किया और बड़ी मात्रा में विस्फोटक पदार्थों को ज़ब्त किया। दिनांक 10.11.2025 को जैसे ही विस्फोट की खबर आई, दिल्ली पुलिस व अन्य सुरक्षा एजेंसीज वहां तत्काल पहुंची, केंद्रीय गृह मंत्री ने NSG, NIA और फॉरेंसिक की टीम को वहां पहुंचने के निर्देश दिए। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल भेजा गया। इस ब्लास्ट में उपयोग की गई कार के स्वामित्व की पुष्टि कर ली गई है। घटनास्थल से आवश्यक डीएनए, विस्फोटक एवं अन्य सैंपल एकत्रित कर, फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिए गए हैं। प्रकरण का अन्वेषण दिनांक 11.11.2025 को ही एनआईए को सौंप दिया गया है, ताकि इस आतंकी मॉड्यूल से संबंधित सभी पहलुओं की जांच की जा सके तथा इस आतंकी मॉड्यूल के वित्त पोषण एवं परिचालन करने वालों को भी उजागर किया जा सके। घटना की विस्तृत टाईमलाइन संलग्न है। 10 नवंबर 2025 6.55 PM - दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास पर ब्लास्ट हुआ 7.15 PM - गृह मंत्री श्री अमित शाह ने दिल्ली कमिश्नर से फोन पर घटना की जानकारी ली 9:00 PM - गृह मंत्री ने मीडिया बाइट देकर घटना की जानकारी दी प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गृह मंत्री से बात कर घटना की जानकारी ली 09:30 PM - गृह मंत्री LNJP अस्पताल पहुंचे 09:35 PM – LNJP अस्पताल में दिल्ली पुलिस कमिश्नर और अन्य अधिकारियों से घटना की जानकारी ली 09:45 PM – LNJP अस्पताल में घायलों से मुलाकात की 09:55 PM – अस्पताल में डॉक्टरों से ब्लास्ट के विक्टिमों के बारे में जानकारी ली 10:10 PM – गृह मंत्री ने अस्पताल से मीडिया को घटना की जानकारी दी 10:20 PM - गृहमंत्री ने दुर्घटना स्थल का दौरा किया 11 नवंबर 2025 11.00 AM – गृह मंत्री ने अधिकारियों के साथ एक के बाद दो बैठकें कीं। पहली बैठक में केन्द्रीय गृह सचिव, IB के निदेशक, NIA के DG, दिल्ली पुलिस कमिश्नर और वर्चुअल माध्यम से जम्मू-कमिश्नर के DG मौजूद थे। दूसरी बैठक में केन्द्रीय गृह सचिव, IB के निदेशक, राष्ट्रीय सुरक्षा गारद के DG, NIA के DG, DFSS के निदेशक, FSL के प्रधान निदेशक व निदेशक मौजूद रहे। 02:30 PM – दिल्ली ब्लास्ट की घटना की जांच एनआईए को सौंपी गयी ।
30
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement
SDShankar Dan
FollowNov 12, 2025 06:36:290
Report
RMRaghuvir Makwana
FollowNov 12, 2025 06:30:460
Report
AKArpan Kaydawala
FollowNov 12, 2025 04:19:070
Report
STSharad Tak
FollowNov 12, 2025 04:04:320
Report
CPCHETAN PATEL
FollowNov 12, 2025 03:32:320
Report
CPCHETAN PATEL
FollowNov 12, 2025 03:32:240
Report
AMAnkit Mittal
FollowNov 12, 2025 03:01:50Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:मुज़फ्फरनगर की पॉश कॉलोनियाँ में बंदर का आतंक
मासूम बच्चों को बनाते हैं बंदर अपना शिकार
आए दिन बंदरों के हमले की बढ़ रही घटनाएं
बंदरों के हमले से कॉलोनीवासी दहशत में
मासूम बच्चों की सुरक्षा को लेकर अभिभावकों में चिंता
थाना नई मंडी कोतवाली की गांधी कॉलोनी की घटना
0
Report
DPDhaval Parekh
FollowNov 12, 2025 02:46:250
Report
DPDhaval Parekh
FollowNov 12, 2025 02:46:110
Report
SSSAPPA SAHIL NAHERUDINBHAI
FollowNov 11, 2025 18:32:0676
Report
SSSAPPA SAHIL NAHERUDINBHAI
FollowNov 11, 2025 18:31:5337
Report
SSSAPPA SAHIL NAHERUDINBHAI
FollowNov 11, 2025 18:31:4529
Report
GPGaurav Patel
FollowNov 11, 2025 18:31:3030
Report
SVSANDEEP VASAVA
FollowNov 11, 2025 17:00:230
Report