Back

मूसलाधार बारिश से गांव बना टापू आम जनजीवन अस्त-व्यस्त।
Ankoda, Uttar Pradesh:
बरखेड़ा विकास खंड की ग्राम पंचायत मूढ़ा सेमनगर उर्फ पड़री चारों तरफ से बाढ़ के पानी से घिर जाने के कारण टापू बन गया है गांव से सुहास जाने वाली सड़क पर चार से पांच फिट पानी चल रहा है गांव से रामनगर जगतपुर जाने वाले सड़क मार्ग पर भी जलभराव के कारण आवागमन बंद हो गया है ग्रामीणों का कहना है कि अगर सुहास जाने वाले सड़क मार्ग पर एक पुलिया निर्माण करा दिया जाए तो जलभराव की समस्या से छुटकारा मिल सकता है फिलहाल ग्रामीण जान जोखिम में डालकर चार फिट पानी में होकर अपना सफर करने पर मजबूर हैं।
13
Report
सड़क सुरक्षा यातायात नियमों का पालन करने को लेकर आम जनता से किसान नेता देवस्वरूप पटेल की अपील।
Ankoda, Uttar Pradesh:
सड़क सुरक्षा यातायात नियमों का पालन करने को लेकर किसान नेता देवस्वरूप पटेल ने आम जनता से अपील करते हुए कहा है कि आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं को लेकर आम जनता को सड़क मार्ग पर यात्रा करते समय यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई है किसान नेता देवस्वरूप पटेल ने कहा कि इस समय तेजी से सड़कों का चौड़ीकरण हो रहा है जगह-जगह पर फोरलेन हाइवे निर्माण कार्य जारी है जिससे वाहनों की गति लगातार बढ़ रही है इसलिए सड़क पर यात्रा करते समय सावधानी बरतें तभी होने वाली दुर्घटना पर अंकुश लगाया जा सकता है सुनिए किसान नेता देवस्वरूप पटेल की अपील।
13
Report
बरखेड़ा जन्माष्टमी मेले के दंगल में मुख्य अतिथि रहे जिला पंचायत सदस्य सेठ मोहम्मद अनस।
Ankoda, Uttar Pradesh:
पीलीभीत।नगर में चल रहे श्री कृष्ण जन्माष्टमी मेले में विशाल दंगल चल रहा है जिसमे व्यापार मंडल बरखेड़ा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सेठ मोहम्मद अनस वरिष्ठ अतिथि के रूप में रहे दंगल का आयोजन विराट दंगल कमेटी के द्वारा कराया जा रहा है ।सेठ अनस ने समस्त कमेटी सदस्यों एवं क्षेत्र वसीयो का आभार व्यक्त किया।कुस्ती में भाग लेने वाले अयोध्या से पहलवान बाबा बजरंगी,बाबा लाठी,देवा शरीफ से सुल्तान भारतीय,चंडीगढ़ से जौला पहलवान इन्ही सभी पहलवानों के बीच में कुस्ती हुई।विशाल दंगल कमेटी के प्रिंस भारद्वाज (बजरंगी) ने बताया कि इस दंगल में पूरे देश एवं विदेश के कोने कोने से पुरुष एवं महिला पहलवान प्रतिभाग करने आ रहे।इसी के साथ महिला पहलवानों के बीच भी कुस्ती कराई गई । यह दंगल 05 सितंबर तक चलेगा।
14
Report
बरेली हरिद्वार हाइवे पर ओवरब्रिज पर गड्ढा होने की सूचना पर जहानाबाद पहुंचे किसान नेता देवस्वरूप पटेल।
Ankoda, Uttar Pradesh:
बरेली हरिद्वार हाईवे के पीलीभीत में जहानाबाद बाईपास पर पुल और सड़क के बीच में सड़क धसने से आवागमन प्रभावित हो रहा था जिससे भविष्य में दुर्घटना भी हो सकती थी जानकारी होने पर किसान नेता देव स्वरूप पटेल ने नेशनल हाईवे के अधिकारियों से वार्ता कर संबंधित फर्म के लोगों को निर्देश कराकर सुबह से ही मरम्मत कार्य तेजी से प्रारंभ करा दिया जो आज शाम तक पूर्ण हो जाएगा हाईवे पर यातायात भी शुरू हो गया है पुल और सड़क के बीच में सड़क के कटने का मुख्य कारण बारिश का पानी के पुल से निकास न होने से हुआ इसके लिए पुल के सभी पानी निकलने वाले सुराग नाली भी वहां पर खुला दी गई है किसान नेता पटेल ने कहा पूरे जनपद में सड़के पुल खराब ना हो इसके लिए पक्की सड़कों पर कहीं पर भी जल भराव हो रहा हो उसके निकासी के लिए संबंधित विभाग के अधिकारी
15
Report
Advertisement
आकाशीय बिजली गिरने से घायल महिला को देखने जिला अस्पताल पहुंचे किसान नेता देवस्वरूप पटेल।
Ankoda, Uttar Pradesh:
पीलीभीत संसदीय क्षेत्र में बरखेड़ा के ग्राम शाहपुर पेट्रोल पंप में सेल्स मैंन की ड्यूटी कर घर लौट रहे ग्राम अमखेड़ा के जितेंद्र कुमार युवक के ऊपर आकाशीय बिजली गिरने से वह गंभीर रूप झुलस गए सूचना मिलने पर उन्हें जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने जांच उपरांत उन्हे मृत् घोषित कर दिया किसान नेता एवं प्रांतीय संरक्षक क्रांतिकारी विचार मंच उत्तर प्रदेश देव स्वरूप पटेल ने दुखद दुर्घटना पर राजस्व पुलिस प्रशासन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से जिला अस्पताल पहुंचकर जितेंद्र कुमार के परिजनों को हर संभव सरकारी आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने को जल्द प्रक्रिया पूर्ण करने को वार्ता की इस दुख की घड़ी में सभी परिजनों से भी वार्ता की भगवंतपुर बझेड़ा ललौरीखेड़ा के श्री ओमकार जी की धर्मपत्नी श्रीमतीसोमवती गंभीर रूप से घायल हो गयी।
14
Report