
Jalaun - कोंच पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में तीन शातिर डकैत घायल अवस्था में गिरफ्तार
कोतवाली कोंच पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में मंगलवार को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी। पुलिस मुठभेड़ के दौरान तीन शातिर अभियुक्त घायल अवस्था में गिरफ्तार किए गए हैं, जिनके कब्जे से हाल ही में कोंच क्षेत्र में ज्वैलर्स की दुकान में हुई डकैती का माल, अवैध असलहे और कारतूस बरामद किए गए हैं। घटना की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक जालौन ने बताया कि अभियुक्तों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि डकैती की वारदात में शामिल बदमाश किसी बड़ी साजिश की फिराक में हैं। जब पुलिस ने उन्हें घेरने की कोशिश की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में तीनों बदमाश घायल हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। बरामद सामान में लूटी गई सोने-चांदी की ज्वैलरी, नकदी, दो तमंचे, एक पिस्तौल और कई कारतूस शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और अन्य साथियों की तलाश जारी है।