कटघोरा में पुलिस और आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध महुआ शराब पर कसा शिकंजा
कटघोरा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर कटघोरा पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने पतरापाली में अवैध महुआ शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जिले के सभी थाना और चौकी प्रभारियों को अवैध शराब और नशे के कारोबार पर सख्त कदम उठाने के आदेश दिए गए थे जिसके तहत यह कार्यवाही की गई।
कटघोरा में गणेश विसर्जन में उमड़ा जनसैलाब, झांकियों और डमरू वादकों ने बटोरी वाहवाही
कोरबा जिले के कटघोरा नगर में गणेश विसर्जन के दौरान हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। कटघोरा का राजा की विसर्जन यात्रा कसनिया अहिरन नदी से शुरू होकर जेल रोड के पास समाप्त हुई। विसर्जन में विभिन्न राज्यों से आई आकर्षक झांकियों और उज्जैन महाकाल से आए डमरू वादकों ने सभी का ध्यान खींचा। शिव, माँ काली, और बजरंगबली की विशाल झांकियों के साथ क्रेन डीजे और धुमाल पर लोग जमकर थिरके। "गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ" के नारों से पूरा नगर गूंज उठा।
छत्तीसगढ़ में तान नदी के तेज बहाव से पोंडी-लेपरा का संपर्क टूटा, सड़क बह गई
कोरबा में तीन दिनों की भारी बारिश के बाद तान नदी उफान पर है, जिससे पोंडी से लेपरा ग्राम की सड़क तेज बहाव के कारण पूरी तरह बह गई है। अब इस मार्ग से पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों को 8 किलोमीटर की दूरी तय कर लेपरा जाना पड़ रहा है। वहीं, हसदेव मिनीमाता बांगों बांध का जलस्तर खतरे के निशान के पास पहुंचने से बांध के 6 गेट खोले गए, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है।
कोरबा के बांगो बांध के 5 गेट खोलने से बढ़ी जलस्तर की चिंता, प्रशासन ने सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए
कोरबा में तीन दिनों की लगातार बारिश के बाद बांगो बांध का जलस्तर काफी बढ़ गया है। इसके चलते हसदेव मिनीमाता बांगों बांध प्रबंधन ने 5 गेट खोल दिए हैं। बीती रात 9 बजे 3 गेट खोले गए और जलभराव बढ़ने के कारण 2 और गेट खोले गए हैं। तीन साल बाद बांध के सभी 5 रेडियल गेट से प्रति सेकंड 24,610 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इस दृश्य को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है, लेकिन सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रशासन ने कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए हैं। निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है।
छत्तीसगढ़ के तेलियामार तालाब में मिला अज्ञात शव, जांच जारी
शुक्रवार को पसान थाना क्षेत्र के तेलियामार तालाब में एक अज्ञात व्यक्ति का शव तैरता हुआ मिला। नहाने गए ग्रामीणों ने शव देखा और सरपंच के माध्यम से पुलिस को सूचित किया। पसान पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम किया और जांच शुरू कर दी है। शव की पहचान और जान जाने के कारणों का पता लगाने के लिए उसे पोड़ी उपरोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह मामला किसी द्वारा जान लेने का है या खुद की जान लेने का।
बिजली कर्मियों से सब स्टेशन में घुसकर दर्जनभर लोगों ने की मारपीट, बांगों थाना में शिकायत हुई दर्ज
कोरबा के पोड़ी उपरोड़ा में बीते रविवार ठीहाई भाठा मोहल्ला निवासियों ने ड्यूटी पर तैनात बिजलीकर्मियों की जमकर पिटाई कर दी। बिजली बार-बार फाल्ट होने से नाराज लोगों ने स्टेशन में घुसकर मारपीट की। मारपीट करने वालों में दर्जनों लोग शामिल थे। ऑपरेटर को फोन पर सूचना मिली कि फाल्ट के कारण आग लग गई है। जब लाइनमैन व ऑपरेटर बिजली को सुधारने की कोशिश कर रहे थे, तभी गोस्वामी मोहल्ले से आई भीड़ ने ऑफिस में घुसकर बिजलीकर्मियों की पिटाई कर वहां से फरार हो गए। घटना की शिकायत बांगो थाने में दर्ज है।
कटघोरा में अपराध समीक्षा बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश
कटघोरा में कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर एडिशनल एसपी नेहा वर्मा और एसडीओपी पंकज ठाकुर ने अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की। इस बैठक में थाना और चौकी प्रभारियों को थाना में दर्ज शिकायतों और लंबित अपराध मामलों को जल्द से जल्द निपटाने के निर्देश दिए गए। साथ हीं जनता के प्रति पुलिस का सद्भाव बनाए रखने और पुलिस कार्यशैली में सुधार लाने जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की गई।
कटघोरा में डॉक्टर की हत्या पर छात्रों ने मोमबत्ती जलाकर दिया श्रद्धांजलि
कटघोरा में कोलकाता के RG मेडिकल कॉलेज में जूनियर महिला डॉक्टर से सामूहिक दुष्कर्म और हत्या की घटना के विरोध में कटघोरा के स्टूडेंट्स व व्यापारियों ने शहीद वीरनारायण चौक के पास एकत्र होकर मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर फांसी देने की मांग की। इस दौरान बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स मौजूद रहे। कटघोरा के स्कूल कालेज स्टूडेंट्स व व्यापारी भी इस निर्ममता का कड़ा विरोध किया हैं।
कटघोरा में यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 68 हजार की पेनाल्टी वसूली
कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने शहर की बदहाल यातायात व्यवस्था को लेकर एक्शन लिया है। त्योहारी सीजन और रक्षाबंधन व गणेश पूजा के दौरान शहर में अवैध पार्किंग से यातायात बाधित हो रहा था। पुलिस ने दो दिनों में 14 भारी वाहनों, तेज रफ्तार बाइकर्स, शराब पीकर वाहन चलाने वालों और अन्य नियम उल्लंघनकर्ताओं पर कार्रवाई की और 68 हजार रुपये की पेनाल्टी वसूली। पुलिस ने नागरिकों से सहयोग की अपील की है।
कटघोरा में किसानों ने जलभराव से परेशान होकर किया चक्काजाम
कटघोरा नगर पालिका क्षेत्र में राइस मिल की बाउंड्रीवाल के कारण भारी बारिश से किसानों के खेतों में जलभराव हो गया है। लगभग 40 एकड़ खेत और बस्ती में पानी घुसने से नाराज किसानों ने बिलासपुर-कटघोरा मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। घण्टों चले चक्काजाम से वाहनों की लंबी कतारे लगीं, विशेषकर बस यात्रियों को कठिनाई हुई। पुलिस के समझाने पर चक्काजाम समाप्त हुआ।
कटघोरा वार्ड 3 का सड़क बना तालाब, वार्डवासियों को आने जाने में हो रही समस्या
कटघोरा नगर पालिका परिषद की कार्यशैली इन दिनों चर्चा में है। जहां वार्ड नं-3 की हालात अत्यंत खराब है। बारिश के समय सड़कों पर जमा हुआ पानी एक तालाब का रूप ले लेता है क्योंकि खेतों का पानी नालियों के बजाय सड़कों पर बह रहा है। इस वजह से निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोगों की शिकायत है कि कुछ दिन पहले महिलाओं ने सड़क पर आंदोलन किया था लेकिन नगर पालिका ने अब तक कोई सुनवाई नहीं की। नपा के CMO की निष्क्रियता के चलते नगरवासियों में गहरी नाराजगी देखी जा रही है।
छत्तीसगढ़ में तेज बहाव में बहते दो बच्चों को ग्रामीण ने बचाया
कोरबा के परेवाठाट प्रेमनगर थाना क्षेत्र में मनासी नदी के तेज बहाव में दो अनजान बच्चे बह रहे थे। मोरगा निवासी एक व्यक्ति ने उन्हें बचाया। बच्चों से पूछताछ करने पर स्पष्ट जानकारी न मिलने के कारण उन्हें मोरगा चौकी लाया गया। पुलिस की मदद से बच्चों के चाचा सुखदेव धनुहार का पता चला और उन्हें बच्चे सौंप दिए गए।
छत्तीसगढ़ के कोरबा लिंक एक्सप्रेस में लगी आग
छत्तीसगढ़ से विशाखापट्टनम जा रही कोरबा लिंक एक्सप्रेस में रविवार सुबह भीषण आग लग गई। स्टेशन के प्लेटफॉर्म 4 पर खड़ी ट्रेन की तीन बोगियों में आग फैल गई। B7 बोगी के शौचालय में शॉर्ट सर्किट से शुरू हुई आग ने B7 को पूरी तरह और B6 व M1 को आंशिक रूप से जला दिया। रेलवे और दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे रहे। स्थानीय पुलिस और रेल अधिकारी मौके पर पहुंचे। ट्रेन को काफी नुकसान हुआ है। घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं।
छत्तीसगढ़ के कोरबा में भारी बारिश के कारण जलभराव से कार बही
कोरबा जिले में पिछले 10 घंटे से लगातार हो रही बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। निगम क्षेत्र में जल निकासी की खराब व्यवस्था के चलते एक कॉलोनी में भारी जलभराव हो गया। तेज बहाव में एक कार माचिस की डिब्बी की तरह बहती नजर आई। मौसम विभाग ने अगले तीन घंटे में भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है।
छत्तीसगढ़ में रेल लाइन और कोयला परिवहन से परेशान दीपका नगर के निवासी
कोरबा जिले के दीपका नगर पालिका वार्ड 7 कृष्णा नगर के निवासियों ने कटघोरा एसडीएम कार्यालय में अपनी समस्याओं का ज्ञापन सौंपा। वार्डवासियों ने बताया कि एसईसीएल द्वारा कोयला परिवहन के लिए नई रेल लाइनें बिछाई जा रही हैं, जबकि पहले से ही दो रेल लाइनें मौजूद हैं। इसके अलावा, भारी वाहनों का आवागमन और कोल वाशरी की स्थापना से क्षेत्र चारों ओर से घिर गया है। इन परिस्थितियों के कारण यहां रहना मुश्किल हो रहा है। निवासियों ने इस समस्या के समाधान की मांग की है।
छत्तीसगढ़ में नशे के सौदागर की गिरफ्तारी से खुले राज
कटघोरा पुलिस ने नशे के एक सौदागर की गिरफ्तारी के बाद 8 और आरोपियों को पकड़ा है। 24 जुलाई को गोपाल यादव उर्फ मलिंगा को 46 हजार रुपये के नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में उसने नशे के अवैध कारोबार और अन्य आरोपियों की जानकारी दी। थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी के नेतृत्व में गठित टीम ने कटघोरा, बांकीमोंगरा, दीपका और कुसमुंडा थाना क्षेत्रों से इन आरोपियों को पकड़ा। सभी आरोपियों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया है।
कोरबा के चोटिया खदान मे 300 आपरेटरों और मजदूरों ने किया धरना प्रदर्शन
कोरबा की चोटिया खदान में 300 ऑपरेटर और मजदूर बालको वेदांता के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर बैठे हैं। बालको वेदांता ने डेको कंपनी (धनसार इंजिनियरिंग) से 3 साल का टेंडर लेकर कोयला उत्खनन करवाया था, लेकिन समय से पहले काम समाप्त कर दिया। इससे मजदूरों की रोजी-रोटी खतरे में पड़ गई है। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि या तो 14 महीने का वेतन दिया जाए या टेंडर अवधि तक काम करवाया जाए। मजदूरों ने कहा कि जल्दबाजी में कोयला निकालने के लिए उन्हें बेरोजगार किया जा रहा है।
कोरबा बंकर में रखे कोयले में लगी भीषण आग, 4 दिनों से खदान से उत्पादन ठप्प
कोरबा में मानवी गलतियों के कारण राष्ट्रीय संपत्ति को दोहन किया जा रहा है। 4 दिनों से बगदेवा खदान में बंकर के नीचे रखे कोयले में भीषण आग लगी है। 4 दिनों से खदान में उत्पादन बाधित हो रहा है। जिसमें SECL प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है। बता दें कि बंकर के समीप ही कोयला खदान का मुहाना है। कोयले के धुंए में कार्बन मोनेआक्साइड होता है जो जहरीला होता है। ऐसे में खदान में गैस घुसने से कर्मियों पर खतरा मंडरा रहा है। कोल स्टॉक में लगी आग को बुझाने ठोस प्रयास नहीं होने से लगातार आग फैलती जा रही है।
कोरबा पुलिस ने नशीली दवाओं के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार
कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के सजग कोरबा अभियान के तहत कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी और उनकी टीम ने नशीली दवाओं के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए कार्रवाई की। मुखबिर की सूचना पर, कटघोरा चकचकवा पहाड़ बायपास में संदिग्ध व्यक्ति के पास से 46 हजार रुपये की नशीली दवाएं बरामद की गईं। आरोपी गोपाल यादव उर्फ मलिंगा को एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
कोरबा में बाढ़ के चलते नदी पार करते युवक की गई जान
कोरबा जिले के पाली ब्लॉक में लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। खौराभांठा नदी में पुल के ऊपर से पानी बह रहा है। एक युवक सड़क पार करते समय तेज बहाव में बह गया और उसकी जान चली गई। स्थानीय गोताखोरों ने रात में शव को बाहर निकाला। कटघोरा-पाली मुख्य मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लगी हैं। यात्री बस, कार, ट्रक और बाइक सवार फंसे हुए हैं और जलस्तर कम होने का इंतजार कर रहे हैं।
लखनपुर में कबाड़ गोदाम में भीषण आग, सरकारी जमीन पर कबाड़ी के गोदाम में सुलग रही विवाद की चिंगारी
कटघोरा थानांतर्गत लखनपुर क्षेत्र में स्थित एक कबाड़ गोदाम में आज सुबह भीषण आग लग गई जिससे वहां रखा कबाड़ जलकर खाक हो गया। यह आग शार्ट सर्किट के कारण लगी या जानबूझकर लगाई गई, यह स्पष्ट नहीं है। लखनपुर में सरकारी जमीन पर कबाड़ गोदाम का संचालन पवन कुमार द्वारा किया जा रहा था। हाल ही में इस गोदाम को लेकर शिकायत मिलने पर पुलिस ने प्रशासन की उपस्थिति में इसे सील कर दिया था। अब छह दिन बाद इस गोदाम में आग लगने से सवाल उठ रहे हैं कि आग का असली कारण क्या था।