Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sharda Prasad Pal
Korba495445

कटघोरा में पुलिस और आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध महुआ शराब पर कसा शिकंजा

Sharda Prasad PalSharda Prasad PalSept 24, 2024 04:33:37
Katghora, Chhattisgarh:

कटघोरा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर कटघोरा पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने पतरापाली में अवैध महुआ शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जिले के सभी थाना और चौकी प्रभारियों को अवैध शराब और नशे के कारोबार पर सख्त कदम उठाने के आदेश दिए गए थे जिसके तहत यह कार्यवाही की गई।

0
comment0
Report
Korba495682

कटघोरा में गणेश विसर्जन में उमड़ा जनसैलाब, झांकियों और डमरू वादकों ने बटोरी वाहवाही

Sharda Prasad PalSharda Prasad PalSept 24, 2024 04:32:18
Korba, Chhattisgarh:

कोरबा जिले के कटघोरा नगर में गणेश विसर्जन के दौरान हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। कटघोरा का राजा की विसर्जन यात्रा कसनिया अहिरन नदी से शुरू होकर जेल रोड के पास समाप्त हुई। विसर्जन में विभिन्न राज्यों से आई आकर्षक झांकियों और उज्जैन महाकाल से आए डमरू वादकों ने सभी का ध्यान खींचा। शिव, माँ काली, और बजरंगबली की विशाल झांकियों के साथ क्रेन डीजे और धुमाल पर लोग जमकर थिरके। "गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ" के नारों से पूरा नगर गूंज उठा।

1
comment0
Report
Korba495445

छत्तीसगढ़ में तान नदी के तेज बहाव से पोंडी-लेपरा का संपर्क टूटा, सड़क बह गई

Sharda Prasad PalSharda Prasad PalAug 26, 2024 08:23:30
Korba, Chhattisgarh:

कोरबा में तीन दिनों की भारी बारिश के बाद तान नदी उफान पर है, जिससे पोंडी से लेपरा ग्राम की सड़क तेज बहाव के कारण पूरी तरह बह गई है। अब इस मार्ग से पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों को 8 किलोमीटर की दूरी तय कर लेपरा जाना पड़ रहा है। वहीं, हसदेव मिनीमाता बांगों बांध का जलस्तर खतरे के निशान के पास पहुंचने से बांध के 6 गेट खोले गए, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है।

0
comment0
Report
Korba495682

कोरबा के बांगो बांध के 5 गेट खोलने से बढ़ी जलस्तर की चिंता, प्रशासन ने सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए

Sharda Prasad PalSharda Prasad PalAug 26, 2024 03:50:19
Korba, Chhattisgarh:

कोरबा में तीन दिनों की लगातार बारिश के बाद बांगो बांध का जलस्तर काफी बढ़ गया है। इसके चलते हसदेव मिनीमाता बांगों बांध प्रबंधन ने 5 गेट खोल दिए हैं। बीती रात 9 बजे 3 गेट खोले गए और जलभराव बढ़ने के कारण 2 और गेट खोले गए हैं। तीन साल बाद बांध के सभी 5 रेडियल गेट से प्रति सेकंड 24,610 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इस दृश्य को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है, लेकिन सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रशासन ने कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए हैं। निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है।

0
comment0
Report
Advertisement
Korba495445

छत्तीसगढ़ के तेलियामार तालाब में मिला अज्ञात शव, जांच जारी

Sharda Prasad PalSharda Prasad PalAug 23, 2024 15:51:35
Katghora, Chhattisgarh:

शुक्रवार को पसान थाना क्षेत्र के तेलियामार तालाब में एक अज्ञात व्यक्ति का शव तैरता हुआ मिला। नहाने गए ग्रामीणों ने शव देखा और सरपंच के माध्यम से पुलिस को सूचित किया। पसान पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम किया और जांच शुरू कर दी है। शव की पहचान और जान जाने के कारणों का पता लगाने के लिए उसे पोड़ी उपरोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह मामला किसी द्वारा जान लेने का है या खुद की जान लेने का।

0
comment0
Report
Advertisement
Back to top