बारिश की झड़ी ने बनाया इतिहास: ग्रामीण क्षेत्रों में अमृत भरी बारिश
कई दिनों से थमी बारिश मंगलवार को नगर बनखेड़ी और ग्रामीण क्षेत्रों में फिर से बारिश शुरू हो गई। नगर में क़रीब 8 घंटे रेगुलर से बारिश की झड़ी लगी हुई है। गर्मी और उमस से लोगों को राहत मिली मौसम में ठंडक खुल गई है। किसानों के मुताबिक यह बारिश फसल के लिए अमृत की तरह है। वर्तमान में धान की खेती के लिए बारिश होना बहुत जरूरी था। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि 10 सितंबर को प्रात:8 बजे तक बनखेड़ी में 12.2 मि. वर्षा दर्ज हुई है। राजोला के एक बड़ा झाड़ हाईवे रोड पर आकर गिर गया जिससे यातायात बाधित रहा।
महगवां में श्मशान तक पक्के रास्ते की कमी से खेतों से ले जाना पड़ा शव
मध्य प्रदेश के बनखेड़ी विकासखंड के महगवां गांव में श्मशान घाट तक पक्के रास्ते के अभाव में ग्रामीणों को शव को खेतों से ले जाने को मजबूर होना पड़ रहा है। एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें लोग अंतिम शव यात्रा को खेतों से ले जाते दिखाई दे रहे हैं। शुक्रवार को 65 वर्षीय महिला की जान जाने के बाद उनके शव को 2 किलोमीटर तक खेतों से होकर श्मशान ले जाया गया। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के मौसम में कच्चे रास्ते पर चलना मुश्किल होता है। स्थानीय लोगों ने पक्का रास्ता बनाने की मांग की है।
बनखेड़ी में एससी-एसटी आरक्षण के विरोध में भारत बंद
एससी-एसटी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में देशव्यापी भारत बंद के समर्थन में नर्मदापुरम जिला और बनखेड़ी मुख्यालय पर भी बंद का असर देखा गया। बनखेड़ी में विभिन्न अनुसूचित जाति और अन्य पिछड़ा समुदाय के संगठनों के कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्ण तरीके से मोर्चा संभाला। सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में शहर के मुख्य मार्गों से नारे लगाते हुए सर्वोच्च न्यायालय के आरक्षण में वर्गीकरण और क्रीमी लेयर लागू करने के निर्णय को निष्प्रभावी कराने के लिए वर्तमान संसद सत्र में विधेयक लाने की मांग की गई।
बनखेड़ी में स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
बनखेड़ी मुख्यालय पर गुरुवार को सुबह से बारिश के बीच 78वें स्वतंत्रता दिवस का समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शासकीय और अशासकीय स्कूलों और कार्यालयों में तिरंगा लहराया गया। रामनगर झंडा चौक पर नगर परिषद और जनपद द्वारा आयोजित समारोह में नगर परिषद अध्यक्ष हरीश मालानी ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद जनपद अध्यक्ष श्रीमती पूनम पटेल ने मुख्यमंत्री का संदेश पढ़ा। समारोह में 10वीं और 12वीं कक्षा में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रशस्ति पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
MP में हर घर तिरंगा अभियान में बनखेड़ी के 3 हजार स्कूली छात्र हुए शामिल
बनखेड़ी में हर घर तिरंगा अभियान के तहत नगर परिषद खेल एवं युवा कल्याण विभाग और पुलिस के संयुक्त प्रयास से एक विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा का समापन कॉन्वेंट स्कूल पर हुआ जहां 3 हजार स्कूली छात्रों और नागरिकों ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के लिए मानव श्रृंखला बनाई। इस दौरान देशभक्ति के नारे लगाते हुए छात्रों ने भारत माता की झांकी निकाली।
बनखेड़ी में नगर की महिलाओं ने हरे वस्त्र पहनकर निकली एक दिवसीय कावड़ यात्रा
बनखेडी में स्कूली छात्र-छात्राओं ने नगर में निकली विशाल साईकिल रैली
बनखेडी में सरकार को देशवासियों में तिरंगा के बारे में जागरूकता उत्पन्न कर देश भक्ति की भावना जागृत करना है। इसको लेकर हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। उक्त आभियान के तहत नगर परिषद बनखेडी के नेतृत्व में सोमवार को स्कूली छात्र-छात्राओं ने साईकिल रैली निकाली गई। रैली को नपाध्यक्ष हरीश मालानी द्वारा हरी झंडी दिखाकर विशाल साईकिल रैली को रवाना किया। उक्त रैली नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए देशभक्ति के नारे लगाते हुए नगर परिषद में रैली का समापन किया गया।
बनखेड़ी में विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया गया
बनखेड़ी क्षेत्र में विश्व आदिवासी दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। बनखेड़ी ब्लॉक के कई गांव आदिवासी समुदाय के हैं। इस मौके पर आदिवासी सांस्कृतिक कार्यक्रम और उद्बोधन कार्यक्रम स्थानीय कृषि उपज मंडी में आयोजित किए गए। कार्यक्रम के बाद एक शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें आदिवासी परिधानों में महिलाएं और पुरुष शामिल हुए। हाथ में तलवार, तीर-धनुष और पारंपरिक शस्त्रों के साथ आदिवासी युवतियां घोड़े पर सवार होकर शोभायात्रा में शामिल हुईं।
नागद्वारी मेले के आठवें दिन भक्तों की भीड़ से पचमढ़ी हुआ भक्तिमय
पचमढ़ी में 10 दिवसीय नागद्वारी मेले के आठवें दिन भी भक्तों की अपार भीड़ उमड़ी, जो "हर भोला हर हर महादेव" के जयकारे लगाते हुए नागद्वार दर्शन के लिए पहुंचे। श्रद्धालुओं के अनुसार, मान्यता है कि पदम शेष वासुकी नाग अपनी देवियों चित्रशाला और चिंतामणी के साथ यहां निवास करते थे। नागद्वार में पदम शेष की पूजा हलवा और नारियल से की जाती है, जबकि अग्नी द्वार और स्वर्गद्वार में नींबू की भेंट दी जाती है। भक्तों का मानना है कि यहां मांगी गई हर मन्नत पूरी होती है।
बनखेड़ी में बढ़ रही डेंगू की भयंकर तेजी, जानें उससे बचने के उपाय
बनखेड़ी में इस मौसमी मॉनसून में लोगों को अपने स्वास्थ्य को लेकर अब और भी ज्यादा सचेत रहने की जरूरत है। बारिश के पानी से मच्छर व जनित बीमारियों के साथ-साथ एक-दूसरे में फैलने वाली कई तरह की बीमारी भी अपने पैर पसार रही है। बता दें कि जिला सहित बनखेड़ी शहर में डेंगू तेजी से पांव पसार रहा है तो वहीं मलेरिया के मरीज भी बढ़े हैं। जिससे डेंगू के बढ़ते मरीजों से लोग काफी दहशत में हैं। जिस कारण मरीज निजी और सरकारी अस्पताल में बड़ी संख्या में उपचार कराने पहुंच रहे हैं।