
Barabanki - रेस्टोरेंट में हुई मारपीट, नौ के खिलाफ केस दर्ज
बाराबंकी के कोतवाली नगर के रेस्टोरेंट में कुछ युवक नशे की हालत में थे, और जब दूसरा युवक उनसे टकराया तो उनमे झड़प हो गई. जिसके बाद विपक्षियों ने युवक के सर पर बंदूक तान दी।
बाराबंकीः मौनी अमावस्या के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक ने यातायात व्यवस्था का किया निरीक्षण
अयोध्या में मौनी अमावस्या के मद्देनजर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने आज विशेष निरीक्षण किया। उन्होंने जनपद के चौपुला और सफदरगंज क्षेत्र में यातायात डायवर्जन और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए और यातायात व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. अखिलेश नारायण सिंह, क्षेत्राधिकारी फतेहपुर जगतराम कन्नौजिया सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे। यह निरीक्षण अयोध्या में होने वाले मौनी अमावस्या के आयोजन को देखते हुए किया गया है जिससे श्रद्धालुओं की आवाजाही के दौरान कोई परेशानी ना हो और यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो सके।
Barabanki - अयोध्या में भारी भीड़ को देखते हुए, वाहनों को किया जा रहा है डाइवर्ट
मौनी अमावस्या के अवसर पर अयोध्या में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है, बाराबंकी, लखनऊ, अयोध्या हाईवे मार्ग पर वाहनों की आवाजाही को रोक दिया गया है, बाराबंकी के एसडीएम जगत साईं ने बताया कि अयोध्या जाने वाले वाहनों को गोंडा-पूर्वांचल की तरफ डायवर्ट किया जा रहा है,क्षेत्राधिकारी कनौजिया के अनुसार, अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या और वाहनों का दबाव बढ़ने के कारण यह निर्णय लिया गया है। मंगलवार को शहर के चौपुला चौराहे पर लगाकर वाहनों को बहराइच हाईवे की तरफ मोड़ा, जिससे वहां भी जाम की स्थिति बन गई।
बाराबंकीः गणतंत्र दिवस के मौके पर जिले में सुरक्षा चाक-चौबंध
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। क्षेत्राधिकारी जगत राम कनौजिया के नेतृत्व में पुलिस टीम और डॉग स्क्वाड ने थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में व्यापक सुरक्षा अभियान चलाया। टीम ने रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, प्रमुख मार्गों और चौराहों पर संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं की गहन चेकिंग की। इस महत्वपूर्ण सुरक्षा अभियान में कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक आलोक मणि त्रिपाठी और महिला थाना की थानाध्यक्ष श्रीमती मुन्नी देवी सहित अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे। यह कार्य गणतंत्र दिवस के मद्देनजर नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए किया गया है।
बाराबंकी-नशे से दूर रहने और अपने आस-पास स्वच्छता बनाए रखने की दिलाई शपथ
बाराबंकी-वेयर हाउस में लाखों का माल उड़ाने वाले 9 अन्तर्जनपदीय चोर गिरफ्तार
बाराबंकीः पेशी पर आए कैदी ने कोर्ट की तीसरी मंजिल से लगाई छलांग, हालत गंभीर
जिला न्यायालय में पेशी पर आया एक कैदी कोर्ट की तीसरी मंजिल से कूद गया। कैदी तस्करी और हत्या के मामले में जेल में बंद था और आज उसकी कोर्ट में पेशी होनी थी। कैदी को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर है। हत्या और एनडीपीएस के कैदी आरोपी मोहम्मद इसरार को जेल से पेशी पर लाया गया था। पेशी होने से पहले ही कैदी कोर्ट की तीसरी मंजिल से नीचे कूद गया। कैदी के कूदने के चलते कोर्ट में हड़कंप मच गया और सभी वकीलों मे अफरा-तफरी मच गई।
बाराबंकीः सीनियर महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता के बीच मधुमक्खियों ने किया हमला, कई लोग घायल
बाराबंकी शहर स्थित केडी सिंह बाबू स्टेडियम में बुधवार को प्रदेश स्तरीय सीनियर महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता के दौरान एक घटना घटी। प्रतियोगिता के बीच अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने स्टेडियम पर हमला कर दिया जिससे खिलाड़ियों, कोचों और दर्शकों में अफरा-तफरी मच गई। हमले में कई खिलाड़ी और कोच घायल हो गए, जिन्हें तत्काल मौके पर पहुंची एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मधुमक्खियों का झुंड अचानक स्टेडियम में आया और चारों ओर से हमला करना शुरू कर दिया।
Barabanki- एचडीएफसी बैंक शाखा में लगी आग, बैंक कर्मचारी और ग्राहकों में मची अफरा-तफरी
बाराबंकी जिले में नगर कोतवाली क्षेत्र के नाका पैसार स्थित एचडीएफसी बैंक में आज दोपहर अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया,बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी.घटना के समय बैंक में ग्राहक और कर्मचारी मौजूद थे जिन्होंने तुरंत परिसर खाली कर दिया.आग लगने के कारण अंदर मौजूद ग्राहकों में भय और हड़बड़ी का माहौल बन गया,लोग अपनी जान बचाने के लिए बैंक से बाहर भागे.इस दौरान कर्मचारियों ने स्थिति को संभालने की कोशिश की और फायर इंस्ट्रूमेंट का इस्तेमाल कर आग बुझाने का प्रयास किया।
Barabanki- चलती ट्रैन के आगे खड़ा हो गया शख्स
बाराबंकी -रेलवे क्रॉसिंग पर एक युवक ने ट्रैन को को रोकना का प्रयास किया,और जैसे ही ट्रैन नजदीक आई युवक ट्रैन की पटरी से साइड हट गया ।
Barabanki- हिन्दू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किये गए कुलदीप मिश्रा
विश्व हिन्दू रक्षा परिषद के प्रदेश कार्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राम द्वारा कुलदीप मिश्रा को राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया गया.इस मौके पर सैकड़ों पदाधिकारियों द्वारा नवनियुक्त राष्ट्रीय महासचिव कुलदीप मिश्रा को मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया.नवनियुक्त राष्ट्रीय महासचिव कुलदीप मिश्रा के जनपद पहुंचने पर सैकड़ो की संख्या में लोगों ने उन्हें फूलमाला से लाद दिया,इस दौरान कुलदीप मिश्रा ने कहा कि सभी हिन्दू भाइयों को एक धागे में पिरोकर चलना होगा।
बाराबंकीः महिला का चेन छिनकर भार रहा था बाइक सवार युवक, ग्रामीणों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले
सफदरगंज थाना क्षेत्र के सुरवाकुटी के पास एक महिला से चेन छिनकर भाग रहा बाइक सवार युवक ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया। बाइक सवार युवक जब महिला से चीन खींच कर भाग रहा था। इस दौरान उसका बैलेंस बिगड़ गया जिससे वह कुछ दूर बाद रोड पर गिर गया। पकड़े जाने के डर से युवक खेतों की ओर भागा। शोर-गुल सुनकर खेतों पर काम कर रहे लोगों ने लुटेरे युवक को दबोच लिया। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस युवक को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है।
बाराबंकीः हेलमेट नहीं पहनने वालों को दिया फूल, पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ
सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के मूल मंत्र के साथ नवंबर माह को यातायात माह के रूप में मनाया जा रहा है. यातायात पुलिस द्वारा वाहन चालकों को जागरूक व लापरवाह वाहन चालकों को दंडित किया जा रहा है, लेकिन इस बीच शुक्रवार को पुलिस ने अपना तरीका थोड़ा बदल दिया. हेलमेट नहीं पहनने वालों और कार की सीट बेल्ट नहीं लगाने वालों को पुलिस ने प्रेम से रोका और गुलाब का फूल भेंट किया. उनसे नियम पालन का अनुरोध किया.
बाराबंकीः डीजीपी की फोटो लगाकर आई कॉल, आपका बेटा रेप केस में फंस गया है...तीस हजार ट्रांसफर कर दो
जिले में साइबर क्राइम का एक मामला सामने आया है। व्यक्ति ने एक व्यापारी को व्हाट्सएप्प कॉल कर खुद को पुलिस अधिकारी बताया। बेटे को दिल्ली से रेप केस में अरेस्ट करने की बात कहते हुए तीस हजार रुपये की मांग की। व्हाट्सएप्प डीपी पर डीजीपी प्रशांत कुमार की फोटो लगी हुई थी। हालांकि जिस व्यापारी को यह व्हाट्सएप्प कॉल आई थी। उनके दोनों बच्चों की उम्र अभी काफी कम है। जिसके चलते वह तुरंत इस फ्राड कॉल को भांप गये और अंजान बनकर ठगों से बातचीत करते रहे। व्यापारी ने पुलिस से पूरे मामले की शिकायत की है।
बाराबंकी में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो एटीएम से टकराई, बड़ा हादसा टला
बाराबंकी जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार रात एक बड़ा हादसा टल गया। एक तेज रफ्तार महिंद्र स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर एटीएम से टकरा गई और सीढ़ियों पर लटक गई। तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और उन्होंने तुरंत नगर कोतवाली पुलिस को सूचना दी। यह हादसा जिलाधिकारी आवास के पास स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम पर हुआ। गनीमत यह रही कि देर रात के कारण वहां कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था अन्यथा हादसा और भी बड़ा हो सकता था क्योंकि दिन में उस स्थान पर भारी भीड़ रहती है।
बाराबंकी में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को कुचला, तीनो की गई जान
बाराबंकी जिले में थाना लोनीकटरा क्षेत्र के अंतर्गत खैराबीरू गाँव के पास शारदा सहायक नहर पटरी पर मंगलवार की देर शाम को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज़ रफ्तार अनियंत्रित कार ने पीछे से बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण टक्कर में बाइक पर सवार दो पुरुष और एक महिला की मौके पर ही जान चली गई।टक्कर के बाद कार चालक अपनी कार छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिवहन विभाग की बाराबंकी डिपो हुई धक्का मार, सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल
उत्तर प्रदेश के परिवहन विभाग की बाराबंकी डिपो धक्का मार हो गयी। कंडक्टर से लगाकर यात्री तक बस को धक्का मारने लगे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यात्रियों से भरी बस ने बाराबंकी शहर के पटेल तिराहा पहुंचने के बाद बंद हो गयी। यात्रियों का कहना है कि बाराबंकी की सभी डिपो का लगभग यही हाल है। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के परिवहन विभाग में सुधार के सारे दावे फेल साबित हो रहे हैं।
बाराबंकी -स्टेडियम में महिला फुटबॉल खिलाड़ियों के साथ बैड टच
केडी सिंह बाबू स्टेडियम में फुटबॉल का प्रशिक्षण ले रही दो प्रशिक्षु खिलाड़ियों ने जिले के प्रभारी क्रीड़ाधिकारी और कोच के खिलाफ छेड़छाड़ व उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। प्रशिक्षु बालिकाओं के इस आरोप को लेकर स्टेडियम में हड़कम्प मचा हुआ है।
पेट में दर्द होने पर बेटी को अस्पताल लेकर पहुंचा पिता,सामने आया हैरान करने वाला मामला
बाराबंकी के एक गांव में नाबालिग किशोरी को शादी का झांसा देकर गांव का एक युवक दुराचार करता रहा। जिससे वह गर्भवती हो गई। घरवालों को पता चला तो उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। किशोरी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसने पुत्री को जन्म दिया।,जिसकी कुछ ही देर बाद मौत हो गई। पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया पूरा मामला कोतवाली फतेहपुर के एक गाँव का है।
प्रभारी मंत्री ने सीएचसी हैदरगढ़ में खोले बंद शौचालय, भाजपा कार्यकर्ताओं ने उठाया था मुद्दा
प्रभारी मंत्री सुरेश राही आज बाराबंकी के सीएचसी हैदरगढ़ पहुंचे जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने अस्पताल की सफाई व्यवस्था पर सवाल उठाए। कार्यकर्ताओं ने मंत्री को बताया कि शौचालय बहुत गंदे हैं और महिला वार्ड के शौचालयों में ताले लगे हुए हैं। इस पर मंत्री ने सीएचसी अधीक्षक से ताले खोलने को कहा। जब अधीक्षक ने कहा कि शौचालय निष्प्रयोज्य हैं तो प्रभारी मंत्री ने ताला खुलवाने का आदेश दिया और सभी शौचालयों का ताला तोड़कर खोला गया।