परिवहन विभाग की बाराबंकी डिपो हुई धक्का मार, सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल
उत्तर प्रदेश के परिवहन विभाग की बाराबंकी डिपो धक्का मार हो गयी। कंडक्टर से लगाकर यात्री तक बस को धक्का मारने लगे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यात्रियों से भरी बस ने बाराबंकी शहर के पटेल तिराहा पहुंचने के बाद बंद हो गयी। यात्रियों का कहना है कि बाराबंकी की सभी डिपो का लगभग यही हाल है। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के परिवहन विभाग में सुधार के सारे दावे फेल साबित हो रहे हैं।
बाराबंकी -स्टेडियम में महिला फुटबॉल खिलाड़ियों के साथ बैड टच
केडी सिंह बाबू स्टेडियम में फुटबॉल का प्रशिक्षण ले रही दो प्रशिक्षु खिलाड़ियों ने जिले के प्रभारी क्रीड़ाधिकारी और कोच के खिलाफ छेड़छाड़ व उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। प्रशिक्षु बालिकाओं के इस आरोप को लेकर स्टेडियम में हड़कम्प मचा हुआ है।
पेट में दर्द होने पर बेटी को अस्पताल लेकर पहुंचा पिता,सामने आया हैरान करने वाला मामला
बाराबंकी के एक गांव में नाबालिग किशोरी को शादी का झांसा देकर गांव का एक युवक दुराचार करता रहा। जिससे वह गर्भवती हो गई। घरवालों को पता चला तो उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। किशोरी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसने पुत्री को जन्म दिया।,जिसकी कुछ ही देर बाद मौत हो गई। पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया पूरा मामला कोतवाली फतेहपुर के एक गाँव का है।
प्रभारी मंत्री ने सीएचसी हैदरगढ़ में खोले बंद शौचालय, भाजपा कार्यकर्ताओं ने उठाया था मुद्दा
प्रभारी मंत्री सुरेश राही आज बाराबंकी के सीएचसी हैदरगढ़ पहुंचे जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने अस्पताल की सफाई व्यवस्था पर सवाल उठाए। कार्यकर्ताओं ने मंत्री को बताया कि शौचालय बहुत गंदे हैं और महिला वार्ड के शौचालयों में ताले लगे हुए हैं। इस पर मंत्री ने सीएचसी अधीक्षक से ताले खोलने को कहा। जब अधीक्षक ने कहा कि शौचालय निष्प्रयोज्य हैं तो प्रभारी मंत्री ने ताला खुलवाने का आदेश दिया और सभी शौचालयों का ताला तोड़कर खोला गया।