
Barabanki - रेस्टोरेंट में हुई मारपीट, नौ के खिलाफ केस दर्ज
बाराबंकी के कोतवाली नगर के रेस्टोरेंट में कुछ युवक नशे की हालत में थे, और जब दूसरा युवक उनसे टकराया तो उनमे झड़प हो गई. जिसके बाद विपक्षियों ने युवक के सर पर बंदूक तान दी।
बाराबंकीः मौनी अमावस्या के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक ने यातायात व्यवस्था का किया निरीक्षण
अयोध्या में मौनी अमावस्या के मद्देनजर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने आज विशेष निरीक्षण किया। उन्होंने जनपद के चौपुला और सफदरगंज क्षेत्र में यातायात डायवर्जन और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए और यातायात व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. अखिलेश नारायण सिंह, क्षेत्राधिकारी फतेहपुर जगतराम कन्नौजिया सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे। यह निरीक्षण अयोध्या में होने वाले मौनी अमावस्या के आयोजन को देखते हुए किया गया है जिससे श्रद्धालुओं की आवाजाही के दौरान कोई परेशानी ना हो और यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो सके।
Barabanki - अयोध्या में भारी भीड़ को देखते हुए, वाहनों को किया जा रहा है डाइवर्ट
मौनी अमावस्या के अवसर पर अयोध्या में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है, बाराबंकी, लखनऊ, अयोध्या हाईवे मार्ग पर वाहनों की आवाजाही को रोक दिया गया है, बाराबंकी के एसडीएम जगत साईं ने बताया कि अयोध्या जाने वाले वाहनों को गोंडा-पूर्वांचल की तरफ डायवर्ट किया जा रहा है,क्षेत्राधिकारी कनौजिया के अनुसार, अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या और वाहनों का दबाव बढ़ने के कारण यह निर्णय लिया गया है। मंगलवार को शहर के चौपुला चौराहे पर लगाकर वाहनों को बहराइच हाईवे की तरफ मोड़ा, जिससे वहां भी जाम की स्थिति बन गई।
बाराबंकीः गणतंत्र दिवस के मौके पर जिले में सुरक्षा चाक-चौबंध
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। क्षेत्राधिकारी जगत राम कनौजिया के नेतृत्व में पुलिस टीम और डॉग स्क्वाड ने थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में व्यापक सुरक्षा अभियान चलाया। टीम ने रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, प्रमुख मार्गों और चौराहों पर संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं की गहन चेकिंग की। इस महत्वपूर्ण सुरक्षा अभियान में कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक आलोक मणि त्रिपाठी और महिला थाना की थानाध्यक्ष श्रीमती मुन्नी देवी सहित अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे। यह कार्य गणतंत्र दिवस के मद्देनजर नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए किया गया है।