Back

सफाई कर्मचारी को वेतन नहीं मिलने से आक्रोश डस्टबिन रोड पर उलट कार्यपालक पदाधिकारी का विरोध किया
Simrahi Bazar, Bihar:
नपं सिमराही के सफाई कर्मचारी ने शनिवार के सुबह सफाई कर्मचारी ने नारेबाजी करते रोड के साइड में लगे डस्टबिन को उल्टा और ईओ के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विभिन्न मार्गों पर नाराजगी कर आक्रोश जताया और कर्मी ने बताया कि आज रक्षा बंधन है और दो महीने से वेतन नहीं मिला है कैसे पर्व मनाएं जिसको लेकर जब तक वेतन नहीं मिलेगा तब तक सफाई कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे
14
Report
सर्पदंश के शिकार मरीज की अस्पताल के बेड पर ही झाड़फूंक शुरू
Simrahi Bazar, Bihar:
सुपौल में सर्पदंश के शिकार मरीज की अस्पताल के बेड पर ही झाड़फूंक किये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।दरअसल राघोपुर प्रखण्ड क्षेत्र के हुलास वार्ड 9 निवासी 50 वर्षीय जगदीश सादा को कल खेत में काम करने के दौरान बिषैले सर्प ने काट लिया। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर द्वारा उसका इलाज शुरू किया गया। चिकित्सक के द्वारा काफी मशक्कत के बाद सर्पदंश के शिकार मरीज की हालत में सुधार हुई। बताया गया कि कल से अब तक 28 एंटीवेनम इंजेक्शन मरीज को लगाया गया। इस मरीज के परिजन को अस्पताल क
15
Report