अमिरथा गांव के पास टूरिस्ट बस ने ट्रक में मारी टक्कर, 6 पर्यटक हुए घायल
कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के अमिरथा गांव के पास मोहनिया की तरफ से आ रही टूरिस्ट बस ने ओवरटेक करते समय खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। इस हादसे में बस में सवार आठ लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरा लाया गया जहां एक व्यक्ति को रेफर कर दिया गया। वाराणसी से 25 लोग बस में सवार होकर गया जा रहे थे, जिनमें आंध्र प्रदेश के हैं रहने वाले।
कैमूर में चोरी की स्कॉर्पियो हुई बरामद वहीं तीन गिरफ्तार
कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र में मई माह में चोरी हुई स्कॉर्पियो को पुलिस ने बरामद कर लिया है। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें चोरी करने वाले और गाड़ी खरीदने वाले शामिल हैं। मोहनिया डीएसपी ने प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
कुदरा में तेज रफ्तार ट्रक, रेलिंग तोड़कर दुकान में घुसा
कुदरा थाना क्षेत्र के सकरी मोड़ पर एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर एनएच 2 की रेलिंग तोड़ते हुए साइड रोड पार कर एक दुकान में घुस गया। रात में घटित इस हादसे में बड़ी दुर्घटना टल गई। घटना के बाद सर्विस सड़क पर आवागमन बाधित हो गया है।
कैमूर में डॉक्टर के बेटे पर जानलेवा हमला
कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के पुसौली में मॉर्निंग वॉक कर रहे डॉक्टर के बेटे पर बाइक सवार दो अपराधियों ने तीन गोलियां चलाईं। घायल को निजी क्लीनिक में इलाज के बाद वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।